जागरूक इंसान एसिड अटैक वालों को पहुंचा सकता है जेल और दिला सकता है न्याय - डॉ एमपी सिंह

16 जनवरी 2023 अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट ने एकलव्य इंस्टिट्यूट में एसिड अटैक की जागरूकता के लिए एक सेमिनार का आयोजन किया जिसमें सैकड़ों विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया

 इस अवसर पर देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफ़ेसर एमपी सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि  हमारी अज्ञानता की वजह से एसिड अटैक हो जाते हैं यदि हमें थोड़ा सा भी अंदेशा हो जाए तो अपने बचाव पक्ष में कार्य करना चाहिए अचानक कभी एसिड अटैक नहीं होता है हमेशा बदले की भावना से एसिड अटैक किया जाता है जब हम किसी के काबू में नहीं आते हैं या कोई अपनी बात को मनवाने में असफल रहता है तब वह है एसिड अटैक करता है

 डॉ एमपी सिंह का कहना है कि यदि कोई एसिड अटैक कर देता है तो 326a और 326b के तहत उस को 10 साल की सजा का प्रावधान है और आजीवन कारावास भी हो सकता है यदि पुलिस अपना कार्य ठीक करती है तो कोई भी क्रिमिनल को नहीं बचा सकता है लेकिन अधिकतर पुलिस के ढीले ढाले रवैया की वजह से एसिड अटैक करने वालों के हौसले बुलंद हो जाते हैं और वह बच जाते हैं

  डॉ एमपी सिंह का कहना है कि अधिकतर छोटे कस्बों में यह घटनाएं ज्यादा देखने को मिलती हैं और ऐसी घटनाओं को जन्म देने वाले सीसीटीवी कैमरे की भी परवाह नहीं करते हैं क्योंकि वह चेहरे पर घाटा लगा लेते हैं और सीसीटीवी कैमरे में उनका स्पष्ट चेहरा नहीं आता है जिसकी वजह से पुलिस अपना पल्ला झाड़ जाती है की चेहरे की पहचान नहीं हो पा रही है 

डॉ एमपी सिंह ने जागरूकता के लिए कहा कि एसिड अटैक होने के बाद चेहरा खराब हो जाता है जिसके लिए सुप्रीम कोर्ट ने कंपनसेशन देने का प्रावधान किया है एसिड अटैक के 15 दिन के अंदर ₹100000 और 1 महीने के अंदर ₹200000 एसिड अटैककर्ता  या उसके परिवार वालों  को पीड़ित को देने होते हैं यदि कोई इलाज कराने में या पैसा देने में आनाकानी करता है तो 166b के तहत उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाती है यदि कोई पुलिसकर्मी एफ आई आर नहीं लिखता है तो उसके लिए भी धारा 166 के तहत 2 साल की सजा का प्रावधान है इसलिए हमें घबराना नहीं चाहिए और डटकर मुकाबला करना चाहिए यदि कहीं कोई सुनवाई नहीं होती है तो उच्च अधिकारियों के दरवाजे खटखटाने चाहिए 

डॉ एमपी सिंह का कहना है की कंपनसेशन देने से भरपाई तो नहीं होती है लेकिन जो कष्ट हुआ है उसका इलाज तो कराया जा सकता है

Comments

Popular posts from this blog

तथागत बुद्ध के विचार और उनकी शिक्षा हमेशा हमारा मार्गदर्शन करती है - डॉ एमपी सिंह

डॉ भीमराव अंबेडकर मेमोरियल स्कूल में सड़क सुरक्षा और आपदा प्रबंधन पर कार्यक्रम किया गया -डॉ एमपी सिंह

मंगलसेन बस पोर्ट होगा नया नाम एनआईटी बस अड्डे का -मुख्यमंत्री हरियाणा