नेपाल में हवाई दुर्घटना होने पर डॉ एमपी सिंह ने अपनी संवेदनाएं प्रकट करते हुए कहा हवाई यात्रा बनी काल

चीफ वार्डन सिविल डिफेंस व विषय विशेषज्ञ आपदा प्रबंधन डॉ एमपी सिंह ने नेपाल में हवाई विमान हादसे पर खेद प्रकट करते हुए कहा है कि यह किसी के हाथ में नहीं है यह तकनीकी खराबी के कारण दुर्घटना बताई जा रही है जबकि उड़ान से पहले भी इस विमान की जांच पड़ताल कर ली गई थी 

डॉ एमपी सिंह ने बताया की 1 जनवरी 2023 को नेपाल में पोखर एयरपोर्ट का उद्घाटन किया गया था उस समय इसी विमान से डेमोंसट्रेशन दिया गया था इसमें सेवंती यात्री बैठने की क्षमता है और दो इंजन लगे हुए हैं लेकिन विधाता की रचना कि इसमें आज 3 बच्चे 3 नवजात शिशु  पांच भारतीय समेत 68 लोगों की मौत हवाई दुर्घटना की वजह से हो गई 

डॉ एमपी सिंह ने बताया कि इस प्रकार के दर्दनाक हादसे मौसम खराबी व तकनीकी खराबी की वजह से पहले भी होते रहे हैं लेकिन इसका कोई हल दूर-दूर तक नजर नहीं आता है इससे बचाव के लिए मौसम खराब होने पर सरकार उड़ान बंद कर देती है तकनीकी खराबी से बचने के लिए उड़ान से पहले जांच पड़ताल की जाती है लेकिन फिर भी दोनों वजह से हादसे देखने को मिली जाते हैं जिसकी भरपाई किसी भी कीमत पर नहीं हो सकती है

डॉ एमपी सिंह ने बताया कि तुर्की में 2018 में विमान हादसा हुआ जिसमें 168 यात्री मारे गए मॉस्को में नवंबर 2016 में हादसा हुआ जिसमें 72 लोग मारे गए ताइवान में 2015 में तकनीकी खराबी की वजह से हादसा हुआ जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई और 27 लोगों को बचा लिया गया लागोस में  खराब मौसम की वजह से विमान हादसा हुआ जिसमें 150 यात्रियों की मौत हो गई जापान में तकनीकी खराबी की वजह से हादसा हुआ जिसमें 264 लोगों की मौत हो गई इसलिए हमें खराब मौसम में अपनी फ्लाइट रद्द कर देनी चाहिए और हवाई यात्रा करने से पहले हवाई जहाज की जांच पड़ताल का सर्टिफिकेट ले लेना चाहिए

Comments

Popular posts from this blog

तथागत बुद्ध के विचार और उनकी शिक्षा हमेशा हमारा मार्गदर्शन करती है - डॉ एमपी सिंह

डॉ एमपी सिंह ने दिए डेंगू मलेरिया वायरल से बचाव हेतु टिप्स

Information Are reyquired For School Disaster Management Plan- Dr MP Singh