अति शीघ्र सूचना मिलने पर बचाई जा सकती है जान - डॉ एमपी सिंह

8 जनवरी 2023 चीफ वार्डन सिविल डिफेंस व विषय विशेषज्ञ आपदा प्रबंधन डॉ एमपी सिंह ने बताया कि खेड़ी पुल के अंतर्गत आगरा नहर आती है जिसमें नहर पार का रहने वाला 17 वर्षीय विजय पुत्र महेंद्र घरेलू विवाद के कारण आगरा नहर में कूद गया उक्त सूचना प्रबंधक अफसर थाना खेड़ी पुल के द्वारा प्राप्त हुई 

उक्त सूचना के आधार पर चीफ वार्डन सिविल डिफेंस अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और डूबे हुए बच्चे की तलाश की लेकिन वह बच्चा नहीं मिल पाया जिसमें अगले दिन एसडीआरएफ हरियाणा को बुलाने के लिए पत्र लिखा गया लेकिन एसडीआरएफ 5 तारीख को उपलब्ध नहीं हो पाई 6 और 7 जनवरी 2023 को एसडीआरएफ ने फरीदाबाद से 52 किलोमीटर आगे तक आगरा नहर में वोट डालकर तथा परिजनों को साथ लेकर बच्चे की तलाश की लेकिन सफलता नहीं मिल पाई 

डॉ एमपी सिंह ने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया और परिवारी जनों की काउंसलिंग की डॉ एमपी सिंह ने कहा कि सर्दी का समय है इसलिए बॉडी को फूलकर ऊपर आने में समय लग सकता है जिस किसी को भी आगरा नहर में बॉडी तैरती हुई दिखाई पड़ जाए तो 98105 66553 या  टोल फ्री नंबर 112 पर सूचना दे दे ताकि पीड़ित परिवार को क्रिया कर्म करने के लिए बच्चा मिल जाए और अन्य जनमानस से भी अपील की कि मानव जीवन अमूल्य है इसलिए गुस्सा, नाराजगी और नफरत में नदी तालाब नहर आदि में कूदकर जान ना दें फांसी का फंदा ना लगाएं रेल से कटकर ना मरे आग की चपेट में ना आए इससे परिवार टूट  जाता है मरने वाला तो मर जाता है लेकिन परिवारी जनों को संभलने में बहुत समय लग जाता है

बताया जा रहा है कि परिवार के कुछ सदस्य मौके पर उपस्थित थे लेकिन फिर भी उस बच्चे की जान को नहीं बचा पाए पूछने पर पता चला कि उनको आपातकालीन नंबरों के बारे में ज्ञान ही नहीं था इसलिए काफी समय बर्बाद हो गया यदि समय रहते टोल फ्री नंबर 112 पर कॉल कर दिया जाता तो पुलिस की टीम पहुंच जाती या 101 नंबर पर सूचना दी जाती तो फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच जाती और बच्चे को सकुशल आगरा नहर से निकाल लिया जाता लेकिन जागरूकता के अभाव में ऐसे अनेकों बच्चों की जान जा रही है इसलिए डॉ एमपी सिंह ने सभी से अपील की है कि जागरूक बने और अपनी जागरूकता का परिचय देकर लोगों की मदद करें

Comments

Popular posts from this blog

तथागत बुद्ध के विचार और उनकी शिक्षा हमेशा हमारा मार्गदर्शन करती है - डॉ एमपी सिंह

डॉ एमपी सिंह ने दिए डेंगू मलेरिया वायरल से बचाव हेतु टिप्स

Information Are reyquired For School Disaster Management Plan- Dr MP Singh