एकलव्य इंस्टिट्यूट मे मनाया गया सड़क सुरक्षा सप्ताह - डॉ एमपी सिंह

17 जनवरी 2023 अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट ने एकलव्य इंस्टिट्यूट में सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया इस अवसर पर देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफ़ेसर एमपी सिंह ने बताया कि  11 जनवरी से 17 जनवरी तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है जिसमें यातायात के नियमों की जानकारी दी जा रही है और उनको पालना करने की अपील भी की जा रही है

 इस अवसर पर डॉ एमपी सिंह ने कहा कि स्कूल और कॉलेज जाने वाले विद्यार्थी अधिकतर नियमों की अवहेलना करते हैं मोबाइल पर बात करते हुए कार में टीवी देखते हुए और अल्कोहल ड्रिंक करते हुए चलते हैं गलत तरीके से अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवा लेते हैं और बिना कागजात के गाड़ियों को सरपट दौड़ाते हैं लाल बत्ती की परवाह ही नहीं करते हैं  बिना हेलमेट पहने और बिना सीट बेल्ट लगाएं अपने वाहनों को चलाते हैं यातायात के नियमों की धज्जियां उड़ाने में अपना बड़प्पन समझते हैं जिसकी वजह से अधिकतर दुर्घटनाएं हो जाती हैं 

इस अवसर पर डॉ एमपी सिंह ने सचेत करते हुए सभी विद्यार्थियों से शपथ ली की आज के बाद सड़क पर चलते समय यातायात के सभी नियमों की पालना करेंगे मादक पदार्थों का सेवन करके अपने वाहन को नहीं चलाएंगे नींद की स्थिति में अपना वाहन नहीं चलाएंगे मोबाइल पर बात करते समय गाड़ी ड्राइव नहीं करेंगे निर्धारित गति सीमा से अधिक गति में अपना वाहन नहीं चलाएंगे सड़क किनारे लगे सभी चिन्ह और संकेतों की पूर्ण जानकारी लेकर उनका पालन करेंगे वाहन संबंधी सभी कागजात को अपने पास रखेंगे तथा ट्रैफिक पुलिस के मांगने पर शालीनता से अपने कागज चेक कराएंगे सड़क पर हुड़दंग नहीं करेंगे एंबुलेंस को रास्ता पहले देंगे सड़क पर पड़े घायल को नजदीकी अस्पताल पहुंचाने में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे

Comments

Popular posts from this blog

तथागत बुद्ध के विचार और उनकी शिक्षा हमेशा हमारा मार्गदर्शन करती है - डॉ एमपी सिंह

डॉ भीमराव अंबेडकर मेमोरियल स्कूल में सड़क सुरक्षा और आपदा प्रबंधन पर कार्यक्रम किया गया -डॉ एमपी सिंह

मंगलसेन बस पोर्ट होगा नया नाम एनआईटी बस अड्डे का -मुख्यमंत्री हरियाणा