आपदा मित्र की ट्रेनिंग के परिणाम भविष्य में बेहतर होंगे - विजेंद्र राणा

9 जनवरी 2023 उपायुक्त फरीदाबाद विक्रम सिंह आईएएस के दिशा निर्देशानुसार 300 प्रतिभागियों के लिए आपदा मित्र का प्रशिक्षण शिविर चार समूहों में लगाया जाना सुनिश्चित हुआ है जिसमें 12 दिवसीय पहले प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन जिला राजस्व अधिकारी विजेंद्र राणा के द्वारा फरीदाबाद स्थित एमएसएमई के ट्रेनिंग सेंटर में किया गया  जिसमें आईटीआई के 75 प्रतिभागी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं 

इस अवसर पर चीफ वार्डन सिविल डिफेंस व विषय विशेषज्ञ आपदा प्रबंधन डॉ एमपी सिंह प्रोजेक्ट ऑफिसर गुरकरण सिंह एमएसएमई ट्रेनिंग सेंटर के इंचार्ज सुखवंत सिंह कोऑर्डिनेटर नेहा ए डीएफओ सत्यवान साबरीवाल डीटीओ ईशांत कौशिक मुख्य रूप से उपस्थित रहे 
 डी आर ओ राणा ने उद्घाटन सत्र में कहा कि छोटी-छोटी बातों को सही तरीके से लागू करने पर आपदा से बचा जा सकता है और सही प्रशिक्षण के बाद अन्य लोगों की भी मदद की जा सकती है 
 गुरु करण सिंह ने बताया कि यह प्रशिक्षण सुबह 10:00 बजे से शाम को 5:00 बजे तक नियमित चलेगा जिसमें विभिन्न रिसोर्स पर्सन आकर ट्रेनिंग प्रदान करेंगे यहीं पर सुबह 11:00 बजे चाय 1:00 बजे लंच 3:00 बजे चाय देने का प्रावधान है
 इस अवसर पर डॉ एमपी सिंह ने 12 दिन में कबर किए जाने वाले टॉपिक्स के बारे में नटसेल में जानकारी दी और शिविर के नियमों से अवगत कराया तथा आपदा से पहले आपदा के दौरान और आपदा के बाद की तैयारियों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी
 इस अवसर पर फायर अफसर आरके भारद्वाज तथा गिल ने आग के प्रकार आग लगने के तरीके और आग बुझाने के  तरीकों की विस्तार पूर्वक जानकारी दी तथा सेंट जॉन एंबुलेंस के फर्स्ट एड के लेक्चरर दर्शन भाटिया ने प्राथमिक सहायता के बारे में बताया इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों को विभाग की तरफ से एक किट प्रदान की गई

Comments

Popular posts from this blog

तथागत बुद्ध के विचार और उनकी शिक्षा हमेशा हमारा मार्गदर्शन करती है - डॉ एमपी सिंह

डॉ एमपी सिंह ने दिए डेंगू मलेरिया वायरल से बचाव हेतु टिप्स

Information Are reyquired For School Disaster Management Plan- Dr MP Singh