Introduction of cloud brust, Effects of cloud brust, Introduction of thundering or lighting, what to do or what not to do during thundering and lightning - Dr MP Singh

Chief warden civil defense and subject expert disaster management Dr MP Singh is explaining the topic of cloud brust and thundering or lighting. 

Introduction of cloud brust -
It is major natural disaster 
It brings flash flood and land slide. 
Maximum amount of water in small duration or sudden heavy rain fall. 

Effects of cloud brust -
Loss of lives of human being and animals. 
Loss of building and property. 
Loss of forests. 
Loss of crops and fruits. 
Loss of Flyover and bridges. 
Loss of cultivative lands. 

बादल फटना 
बारिश का एक चरम रूप है इसमें कभी-कभी गरज के साथ ओले भी पढ़ते हैं और मूसलाधार वर्षा भी होती है इस दौरान इतना पानी बरसता है कि बाढ़ की स्थिति पैदा हो जाती है 

कारण
 जलवायु परिवर्तन

 पूर्वानुमान 
रेडार के माध्यम से बादल फटने की संभावना का पता लगाया जा सकता है 

 आकाशीय बिजली 
विशेषज्ञों का मानना है कि आकाश में मौजूद बादलों के घर्षण से बिजली उत्पन्न होती है इससे नकारात्मक चार्ज उत्पन्न होता है वही पृथ्वी में पहले से पॉजिटिव चार्ज होता है इसलिए धरती और आकाश नेगेटिव और पॉजिटिव चार्ज एक दूसरे को आकर्षित करते हैं ऐसी स्थिति में इन दोनों के बीच कोई कंडक्टर आ जाता है इससे इलेक्ट्रिक डिस्चार्ज हो जाता है जिससे आकाशीय बिजली गिर जाती है

 इससे बचने के लिए क्या करना चाहिए 
1. इससे बचने के लिए पक्की छत के नीचे चले जाना चाहिए 
2. लोहे के हैंडल से दूर रहना चाहिए 
3. टीन की छत के नीचे नहीं जाना चाहिए
 4. खिड़की के कांच के पास नहीं जाना चाहिए
5.  गीले समान से दूर रहना चाहिए
6.  अगर इस दौरान आप खुली जगह पर है तो कान पर हाथ रखकर एड़ीयो को आपस में मिलाकर जमीन पर बैठ जाना चाहिए
 7. यदि इस दौरान आप सफर कर रहे हैं तो गाड़ी के शीशे चढ़ा कर रखने चाहिए और गाड़ी की छत मजबूत होनी चाहिए 
 
क्या नहीं करना चाहिए 
1. खुली छत वाली कार में यात्रा नहीं करनी चाहिए
 2. दीवार के सहारे टेक लगाकर नहीं खड़े होना चाहिए
3.  बिजली के खंभे के पास नहीं जाना चाहिए
 4. खुले मैदान में नहीं जाना चाहिए
5.  पेड़ के नीचे नहीं खड़ा होना चाहिए
6.  बिजली उपकरणों से दूर रहना चाहिए
7.  टेलीफोन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए
 8. टेलीफोन और पानी की लाइन से दूर रहना चाहिए क्योंकि इन में विद्युत प्रभाव हो सकता है

1. वज्रपात से घायल व्यक्ति प्राथमिक सहायता कर सकते हैं उससे कोई झटका नहीं लगता है 
2. वज्रपात से घायल व्यक्ति  सहायता के लिए एंबुलेंस और पुलिस को बुलाना चाहिए
3.  यह घटना है हिमालई क्षेत्र में अधिकतम देखी जाती हैं 

Comments

Popular posts from this blog

तथागत बुद्ध के विचार और उनकी शिक्षा हमेशा हमारा मार्गदर्शन करती है - डॉ एमपी सिंह

डॉ एमपी सिंह ने दिए डेंगू मलेरिया वायरल से बचाव हेतु टिप्स

Information Are reyquired For School Disaster Management Plan- Dr MP Singh