Performa of school disaster management
1. विद्यालय आपदा सुरक्षा कार्यक्रम विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को विभिन्न आपदाओं से निपटने एवं बचाव के तरीकों से अवगत एवं प्रशिक्षित कराना
2. विद्यालय को बच्चे के लिए सुरक्षित बनाना है
3. पदाधिकारियों की क्षमता संवर्धन को बढ़ावा देना एवं संरचनात्मक तथा गैर संरचनात्मक विधि को लागू करना 4. विद्यालय के बच्चों के लिए सुरक्षित स्थान मुहैया कराना
योजना का उद्देश्य
1. सुरक्षित विद्यालय परिसर को सुनिश्चित करने के लिए नीति स्तर पर परिवर्तन करना
2. आपदा से निबटने के लिए तैयारी एवं सुरक्षा के उपायों पर विद्यालय अधिकारियों ,कर्मचारियों ,शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को जागरूक करना एवं क्षमता निर्माण करना
3. विद्यालय में सूचना शिक्षा एवं संचार आईईसी कार्यकलापों को बढ़ावा देना
4. संरचनात्मक एवं गैर संरचनात्मक न्यूनीकरण उपायों का क्रियान्वयन करना
5. स्टेकहोल्डर्स का कार्य कलाप में सीधी भागीदारी को बढ़ावा देना
लक्ष्य समूह
1. विद्यालय के छात्र छत्राएं विद्यालय के शिक्षक कर्मचारी स्टेकहोल्डर्स आपदा प्रबंधन से बचाव एवं न्यूनीकरण हेतु गतिविधियां
2. आपदा जोखिम एवं असुरक्षा का आकलन करना
3. आपदा से निपटने की तैयारी करना
4. आपदा कार्यवाही योजना बनाना
5. आपदा जोखिम व सुरक्षा का आकलन
संरचनात्मक आकलन तथा गैर संरचनात्मक आकलन 1. विद्यालय परिसर के अंदर आपदा सुरक्षा को चिन्हित करना
2. पूर्व की आपदा जिसने विद्यालय को प्रभावित किया है की सूची तैयार करना
3. आपदा असुरक्षा की पहचान करने के लिए नागरिक सुरक्षा के अधिकारी ,स्वास्थ्य केंद्र के अधिकारी, फायर स्टेशन के अधिकारी को शामिल करना
4. निकटतम थाने चौकी के अधिकारी ,पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर, नगर निकाय, निगम, जिला परिषद के सदस्य तथा विद्यालय प्रशासन के उच्च अधिकारियों को शामिल करना
विद्यालय आपदा प्रबंधन समिति का गठन
1. अध्यक्ष प्रधानाचार्य व प्रधानाचार्य
2. शिक्षा अधिकारी व उप शिक्षा अधिकारी
3. एनसीसी एनएसएस के हेड बॉय और हेड गर्ल
4. राजस्व आपदा प्रबंधन विभाग, जिला प्रशासन, नगर निकाय, नागरिक सुरक्षा, स्वास्थ्य विभाग ,अग्निशमन, पुलिस विभाग के प्रतिनिधि
उप समितियों का गठन
1. सुरक्षित निकाह टीम
2. प्राथमिक उपचार टीम
3. सूचना प्रचार-प्रसार टीम
4. खोज एवं बचाव टीम
5. यातायात टीम
6. चेतावनी टीम
7. अग्नि सुरक्षा टीम
8. जागरूकता टीम
विद्यालय की विभिन्न संसाधनों की सूची तैयार करना 1. 1. विद्यालय परिसर के अंदर उपलब्ध संसाधनों की सूची बनाना
2. विद्यालय परिसर के बाहर उपलब्ध संसाधनों की सूची तैयार करना
3. निकटतम स्वास्थ्य केंद्र
4. निकटतम पुलिस चौकी और थाने
5. निकटतम फायर स्टेशन
6. महत्वपूर्ण दूरभाष नंबरों की सूची
7. विद्यालय के बच्चों के पहचान पत्र
8. स्वास्थ्य संबंधी जानकारी
9. ब्लड ग्रुप
10. अभिभावकों के नंबर
11. सुरक्षित स्थानों की सूची
12. विद्यालय के नक्शा को विद्यालय में दर्शना
13. आपदा से निपटने एवं तैयारियों के बारे में गतिविधियों का वार्षिक कैलेंडर तैयार करना
14. आपदा कैलेंडर के साथ-साथ क्षमता निर्णय प्रशिक्षण एवं जागरूकता श्रजन कार्य का भी वार्षिक कैलेंडर तैयार करना
15. कृत्रिम अभ्यास एवं संचालन हेतु वार्षिक कैलेंडर तैयार करना
16. आपदा कार्यवाही योजना आपदा के दौरान अध्यापक, गैर अध्यापक स्टाफ एवं छात्रों की विभिन्न भूमिका एवं जिम्मेदारियों की सूची तैयार करना
17. भूकंप ,आग ,बाढ़, चक्रवात, भगदड़ व विद्यार्थियों के स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के दौरान आपातकालीन स्थिति में उठाए जाने वाले कदम की स्पष्ट जानकारी योजना में सुनिश्चित करना
18. आपदा प्रभावित स्थल से बच्चों की सुरक्षित निकाल के बारे में उनके अध्यापकों को सौंपने तक के कार्य को योजना में सुनिश्चित करना
19. आपदा के दौरान तथा बाद में शिक्षा जारी रखने का वैकल्पिक तरीका सुनिश्चित करना
20. विद्यालय में किसी आपदा के दौरान एवं बाद बिजली, पानी ,भोजन ,प्राथमिक उपचार जैसी अनिवार्य सेवाओं की आपूर्ति सुनिश्चित करना
21. पेयजल अनिवार्य रूप से शामिल करना
संरचनात्मक आपदा संबंध एवं रोकथाम के उपाय 1. विद्यालय की इमारतों को इंजीनियर के द्वारा मानक जांच सूची के आधार पर जांच किया जाना चाहिए
2. कमजोर दीवार तथा छात्रों की मरम्मत होनी चाहिए
3. संरचनात्मक मरम्मत के महत्व पर विद्यार्थियों शिक्षकों एवं समुदाय के लोगों से अनुमति लेना 4. कार्यों के पर्यवेक्षण एवं निष्पादन के अनुभव समिति का गठन कर समय-समय अनुभव किया जाना चाहिए
गैस संरचनात्मक आपदा एवं रोकथाम के उपाय 1. विद्यालय वज्रपात बचाव जागरूकता योजना 2.विद्यालय भूकंप बचाव सह जागरूकता योजना
3. विद्यालय अग्नि बचाओ सहभागिता योजना
4. चेतावनी के लिए अलार्म
5. सुरक्षित निकासी
6. अग्निशमन यंत्रों की व्यवस्था
7. सीलिंग पंखा को सही तरीके से ठीक स्थानों पर लगाना
8. अलमारियों को दीवार के साथ सही से रखना
9. एसी कूलर को उचित स्थान पर लगाना
10. बिजली की खुली तार नहीं छोड़ना
11. रसायन प्रयोगशाला का उचित रखरखाव तथा 12.विस्फोट से बचाव के उपाय सुरक्षित करना
13.भौतिक प्रयोगशाला में कांच और शीशा टूटने पर बचाव के उपाय करना
14. जीव विज्ञान प्रयोगशाला में प्रैक्टिकल के दौरान होने वाले हादसों से बचाव करना
15. कंप्यूटर लैब एवं किचन में होने वाले हादसों से बचाव करना
सेफ्टी ऑडिट
1. पीने के पानी की शुद्धता की जांच
2. मिड डे मील की गुणवत्ता की जांच
3. रसोई और शौचालय में साफ-सफाई की जांच
4. ज्वलनशील पदार्थों की जांच
5. बिजली के पावर स्टेशन तथा फिटिंग की जांच
Comments
Post a Comment