ज्ञान, जागरूकता, सर्जन और दक्षता से जोखिम पर काबू पाया जा सकता है -डॉ एमपी सिंह

1 फरवरी 2023 एमएसएमई के प्रशिक्षण केंद्र में आपदा मित्र के स्वयंसेवकों को चीफ वार्डन सिविल डिफेंस व विषय विशेषज्ञ आपदा प्रबंधन डॉ एमपी सिंह ने आपदा प्रबंधन चक्र के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए कहा कि मानवीय आपदा या प्राकृतिक आपदा दोनों में ज्ञान जागरूकता श्रजन और दक्षता से जोखिम पर काबू पाया जा सकता है 

इस अवसर पर डॉ एमपी सिंह ने कहा कि आपदा से निपटने के लिए हमें पूर्व की तैयारियां कर देनी चाहिए जैसे बाढ़ को रोकने के लिए नदियों के किनारों पर बांध बना लेने चाहिए भूस्खलन की घटनाओं  को रोकने के लिए अधिकतर पेड़ पौधे लगाने चाहिए और डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट 2005 के तहत भूकंप रोधी संरचनाओं का निर्माण करना चाहिए

 डॉ एमपी सिंह ने कहा कि आपदा में हमेशा अवांछनीय तथा दिल दहलाने वाले परिणाम  आते हैं इसमें मानव जीवन और संपत्ति को भारी भरकम खतरा होता है और सामान्य जीवन में बड़े पैमाने पर बांधने बांधाएं आती हैं यदि जोखिम प्रबंधन की तकनीकों को अपना लिया जाए तो इनका न्यूनीकरण हो सकता है यदि नजदीकी क्षेत्र के लोग या स्वैच्छिक संगठनों और स्थानीय निकायों के लोग त्वरित तत्काल मदद के लिए पहुंच जाएं और पर्याप्त संसाधनों से बेहतर सहभागिता प्रदान करें और आपदा के समय शीघ्र और सही प्रतिक्रिया दे तो काफी राहत मिल सकती है

Comments

Popular posts from this blog

तथागत बुद्ध के विचार और उनकी शिक्षा हमेशा हमारा मार्गदर्शन करती है - डॉ एमपी सिंह

मंगलसेन बस पोर्ट होगा नया नाम एनआईटी बस अड्डे का -मुख्यमंत्री हरियाणा

Respect To Every Woman -Dr MP Singh