अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट ने बडोली मे संस्कार की पाठशाला लगाई - डॉ एमपी सिंह
12 फरवरी 2023 अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट ने बडोली में गरीब बेसहारा तथा स्लम बस्ती में रहने वाले विद्यार्थियों के लिए संस्कार की पाठशाला का आयोजन किया तथा पाठ्य सामग्री वितरित की
इस अवसर पर देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्रीय दार्शनिक प्रोफ़ेसर एमपी सिंह ने सभी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही अपने जीवन को बदला जा सकता है इसलिए हम सभी को मन लगाकर पढ़ाई करनी चाहिए तथा अपने माता-पिता और गुरुओं का सम्मान करना चाहिए
डॉ एमपी सिंह ने कहा कि सुबह जल्दी उठना चाहिए उठकर अपने दोनों हाथों को देखना चाहिए, पृथ्वी माता को नमस्ते करना चाहिए, माता पिता के चरण स्पर्श घर के दिन की शुरुआत करनी चाहिए, सोच तथा स्नान करके मेडिटेशन करना चाहिए और कोई भी अच्छी पुस्तक का एक पाठ पढ़ना चाहिए या किसी अच्छे स्पीकर की बात को टेलीविजन या मोबाइल पर सुनना चाहिए ,साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए ,अपने घर की साफ सफाई रखनी चाहिए और साफ-सुथरे कपड़े पहनने चाहिए, ताजा भोजन करना चाहिए ,चोरी नहीं करनी चाहिए ,झूठ नहीं बोलना चाहिए चिल्लाकर और झुंझलाकर नहीं बोलना चाहिए
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने डॉ एमपी सिंह को आश्वस्त किया कि हम उक्त सभी बातों को अपने आचरण में लेकर आएंगे और चरित्र निर्माण पर आवश्यक कार्य करेंगे ,अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखेंगे और आस-पड़ोस की साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान रखेंगे, पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए पेड़ पौधे भी लगाएंगे और लोगों को जागरूक भी करेंगे
Comments
Post a Comment