रघुपुरा में लगाई गई संस्कार की पाठशाला -डॉ एमपी सिंह

19 फरवरी 2023 अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के द्वारा रघुपुरा में संस्कार की पाठशाला का आयोजन किया गया जिसमें देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफ़ेसर एमपी सिंह ने अपने विचार रखते हुए कहा कि देश को यदि सशक्त बनाना है तो आगामी पीढ़ियों को संस्कार देने होंगे आज संस्कार ना होने की वजह से अधिकतर विद्यार्थी टेलीफोन, लैपटॉप, स्नैपचैट, गूगल, सोशल मीडिया, लिंकडइन, इंस्टाग्राम आदि पर लगे रहते हैं जिसकी वजह से उनके पास घर का और पढ़ाई का काम करने के लिए समय ही नहीं बचता है तथा वह किसी की बहन बेटियों का सम्मान भी नहीं कर पाते हैं वह माता-पिता और गुरुओं का सम्मान करने में भी कतराते हैं यही वजह है कि बचपन में ही अधिकतर युवा बूढ़े दिखाई पड़ रहे हैं और अधिकतर युवाओं का वैवाहिक जीवन टूट रहा है 

डॉ एमपी सिंह ने अपनी चिंता जाहिर करते हुए सभी ग्राम वासियों से निवेदन किया की प्रतिदिन अपने बच्चों के साथ घंटे 2 घंटे बैठकर पूरे दिन की हर खबर रखनी चाहिए सुबह से शाम तक की दिनचर्या के बारे में पूछताछ अवश्य करनी चाहिए तथा टेढ़ी नजर भी रखनी चाहिए कहां जा रहा है कहां से आ रहा है कौन इसका मित्र है कैसा वार्तालाप कर रहा है घर में व्यवहार कैसा है स्कूल में व्यवहार कैसा है परिजनों के साथ बोली भाषा कैसी है उक्त सभी बातों से विद्यार्थी के आचरण का पता चल जाता है उसकी कुसंगति और सुसंगती के बारे में भी पता चल जाता है 

डॉ एमपी सिंह ने सभी अभिभावकों से निवेदन करते हुए कहा की बच्चे की जांच पड़ताल के लिए अध्यापकों से अलग से मिलना चाहिए तथा अध्यापकों के द्वारा बताएं गई बातों पर गौर करना चाहिए मारना पीटना किसी समस्या का समाधान नहीं है बल्कि प्यार से समझाना चाहिए और ट्रैक पर से हटे विद्यार्थी को ट्रैक पर लाने के लिए प्रयत्न करना चाहिए हिम्मत नहीं हारी चाहिए सब कुछ विद्यार्थी के भाग्य पर नहीं छोड़ देना चाहिए कुछ सतर्कता से फैसले भी लेनी चाहिए
 उक्त कार्यक्रम को सभी प्रतिभागियों के द्वारा सराहा गया और भविष्य में दोबारा भी संस्कार की पाठशाला लगाने का निवेदन भी किया

Comments

Popular posts from this blog

तथागत बुद्ध के विचार और उनकी शिक्षा हमेशा हमारा मार्गदर्शन करती है - डॉ एमपी सिंह

मंगलसेन बस पोर्ट होगा नया नाम एनआईटी बस अड्डे का -मुख्यमंत्री हरियाणा

Respect To Every Woman -Dr MP Singh