घायलों को प्राथमिक सहायता देकर बचाया जा सकता है जीवन- डॉ एमपी से
4 फरवरी 2023 जिला उपायुक्त फरीदाबाद के दिशा निर्देशानुसार सीटीआर प्रशिक्षण केंद्र में आपदा मित्र का 12 दिवसीय प्रशिक्षण चल रहा है जिसके तहत चीफ वार्डन सिविल डिफेंस व विषय विशेषज्ञ आपदा प्रबंधन डॉ एमपी सिंह तथा प्राथमिक सहायता के ट्रेनर दर्शन भाटिया ने घायलों को प्राथमिक सहायता देकर अस्पताल पहुंचाने के तरीकों से अवगत कराया
इस अवसर पर डॉ एमपी सिंह ने कहा की गोल्डन आवर में किसी भी घायल को यदि प्राथमिक चिकित्सा दे दी जाती है तो उसका जीवन बच जाता है विलंब होने पर जीवन को खतरा हो सकता है और अधूरे ज्ञान से भी किसी की जान जा सकती है इसलिए कभी डॉक्टर बनने की कोशिश नहीं करनी चाहिए और कभी भविष्यवाणी भी नहीं करनी चाहिए हमें मानवीय गुणों को अपनाना चाहिए और दूसरे के दुख को अपना दुख समझ कर उसके दुख को कम करने की कोशिश करनी चाहिए
इस अवसर पर दर्शन भाटिया ने सिर की पट्टी जबड़े टूट के पट्टी पसली टूट की पट्टी कंधा टूट की पट्टी का प्रशिक्षण देकर अभ्यास कराया तथा हृदयाघात ब्रेन स्ट्रोक मिर्गी का दौरा बेहोशी सदमा हड्डी टूट खून रोकने के तरीके खून के प्रकार आदि के बारे में विस्तार पूर्वक बताया उक्त कार्य में सनी सिंह तथा विभांशु का अहम योगदान रहा
Comments
Post a Comment