संस्कार की पाठशाला के तहत डॉ एमपी सिंह ने सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा का पाठ पढ़ाया

5 फरवरी 2023 अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष व देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफ़ेसर एमपी सिंह ने ऊंचे गांव के नजदीक सड़क पर ही संस्कार की पाठशाला का आयोजन किया जिसमें सड़क का प्रयोग करने वाले यात्री पुलिसकर्मी  आसपास में अपना रोजगार करने वाले लोग तथा बच्चे सैकड़ों की संख्या में शामिल हुए

 इस अवसर पर डॉ एमपी सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि जिन बच्चों में बचपन में ही संस्कार पढ़  जाते हैं वह नियमों की पालना करते हैं तथा अधिकारियों और कर्मचारियों का सम्मान करते हैं और लड़ाई झगड़े में विश्वास नहीं रखते हैं इसलिए हम सभी को अपने व्यस्ततम समय में से कुछ समय अपने परिवार के सदस्यों के साथ अवश्य बैठना चाहिए और अच्छी बातों तथा अच्छे लोगों की चर्चा करनी चाहिए इसके अनेकों फायदे होते हैं

 डॉ एमपी सिंह ने कहा कि जो लोग सड़क पर जल्दबाजी करते हैं वह अधिकतर ऊपर पहुंच जाते हैं और अधूरे स्वप्न छोड़ जाते हैं जल्दबाजी हमें किसी भी कार्य को नहीं करनी चाहिए तथा शराब पीकर वाहन नहीं चलाना चाहिए टू व्हीलर का प्रयोग करते समय हेलमेट अवश्य लगाना चाहिए फोर व्हीलर में सीट बेल्ट अवश्य लगानी चाहिए मोबाइल पर बातें करते हुए गाड़ी नहीं चलानी चाहिए सड़क पर पैदल चलते हुए मोबाइल पर गाने नहीं सुनने चाहिए और व्हाट्सएप नहीं देखना चाहिए टू व्हीलर को सामान लादने का साधन नहीं बनाना चाहिए अधिकतर ग्रामीण लोग टू व्हीलर पर ही  पशुओं के लिए चारा लेकर आते हैं और 2 के स्थान पर 4-5 बैठकर जाते हैं चौराहे पर लाल बत्ती पर रुकना चाहिए लाल बत्ती को जंप करते समय अनेकों बड़ी दुर्घटनाएं देखी गई हैं इसलिए दुर्घटना को जन्म नहीं देना चाहिए गति सीमा से अधिक गति में अपने वाहन को नहीं चलाना चाहिए और अपनी लाइन में रहकर ही वाहन चलाना चाहिए सामान ले जाने वाले वाहनों में सवारियों को नहीं ले जाना चाहिए ऑटो रिक्शा चालकों को विशेष हिदायत देते हुए कहा की सवारी के चक्कर में कहीं पर भी ब्रेक लगाया लगा देते हैं और किसी तरह भी मोड़ देते हैं जिसकी वजह से अनेकों निर्दोष मारे जाते हैं 

हम सभी को भगवान को साक्षी मानते हुए शपथ लेनी चाहिए कि हमारी वजह से किसी की दुर्घटना ना हो क्योंकि दुर्घटना में अकाल और असमय मृत्यु असहनीय होती है जिसकी कोई भी भरपाई नहीं कर पाता है इसलिए दुर्घटना से देर भली घर पर कोई आपका इंतजार कर रहा है उक्त पंक्तियों को ध्यान में रखें और सतर्क व सचेत रहकर अपने वाहन को चलाएं

Comments

Popular posts from this blog

तथागत बुद्ध के विचार और उनकी शिक्षा हमेशा हमारा मार्गदर्शन करती है - डॉ एमपी सिंह

मंगलसेन बस पोर्ट होगा नया नाम एनआईटी बस अड्डे का -मुख्यमंत्री हरियाणा

Respect To Every Woman -Dr MP Singh