आपदा मित्र के तीसरे ग्रुप का विस्तार केंद्र में हुआ समापन -डॉ एमपी सिंह

25 फरवरी 2023 प्रोजेक्ट ऑफिसर गुरु करण सिंह ने बताया कि हरियाणा सरकार के आदेशानुसार 300 आपदा मित्रों को फरीदाबाद में डीडीएमए के द्वारा प्रशिक्षित किया जा रहा है जिसके तहत तीसरे ग्रुप का समापन समारोह विस्तार केंद्र फरीदाबाद में संपन्न हुआ अब तक 225 प्रतिभागियों को डॉ एमपी सिंह के नेतृत्व में प्रशिक्षित किया जा चुका है इनको एसडीआरएफ हरियाणा, फायर ब्रिगेड फरीदाबाद, सिविल डिफेंस फरीदाबाद तथा सैंट जॉन एम्बुलेंस एसोसिएशन इंडिया के प्रशिक्षकों के द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है
 गुरुकरण सिंह ने बताया की 12 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में डॉ एमपी सिंह ने आपदा के प्रकार, आपदा से पहले की तैयारियां, आपदा के दौरान क्या करना चाहिए क्या नहीं करना चाहिए, आपदा के बाद क्या करना चाहिए क्या नहीं करना चाहिए, औधोगिक सुरक्षा, बाढ़ सुरक्षा, भूकंप ,जैविक आपदा, न्यूक्लियर रास्ता, केमिकल आपदा, सूखा पड़ना, लू लगना आदि के बारे में विस्तार पूर्वक प्रशिक्षण दिया तथा प्रैक्टिकल कराएं और सुदर्शन भाटिया ने प्राथमिक सहायता तथा सीपीआर का प्रशिक्षण देकर प्रैक्टिकल कराएं
 फायर ऑफिसर आरडी भारद्वाज तथा रिटायर्ड फायर ऑफिसर जगदीश ने आग के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देकर फायर सेफ्टी पर मॉकड्रिल कराई चीफ वार्डन सिविल डिफेंस विषय विशेषज्ञ आपदा प्रबंधन डॉ एमपी सिंह तथा डॉ मनोज ने सिविल डिफेंस की बारीकियों को समझा कर रस्सीयों में गांठ लगाकर रस्सी के द्वारा राहत कार्य करना सिखाया तथा डॉ एमपी सिंह ने ब्लैंकेट लिफ्ट, कंबल का स्ट्रेचर, साइकिल का स्ट्रेचर, रस्सी का स्ट्रेचर आदि बनाकर अस्पताल तक पहुंचाने के आसान तरीकों से अवगत कराया तथा बाढ़ सुरक्षा से बचने के लिए इंप्रोवाइज नाव बनाने के तरीके बताएं तथा साइकिल और मोटरसाइकिल की ट्यूब पानी की बोतलों कनस्तर केले के पेड़ और बांस का उपयोग करके बहते हुए पानी से बाहर कैसे जाया जा सकता है इसकी विस्तृत जानकारी दी तथा एपिडेमिक और पेनडेमिक के बारे में विस्तार पूर्वक बताया 
एसडीआरएफ हरियाणा के जवानों के द्वारा बोट तथा संबंधित यंत्रों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया तथा डूबे हुए व्यक्ति को बचाने के तरीके बताएं दूसरे दिन भूकंप के दौरान धराशाई होने वाले मकानों मैं फंसने वाले लोगों को निकालने के तरीके तथा उपयोग में लाए जाने वाले यंत्रों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी
 समापन समारोह पर कोमल की टीम ने आए हुए अतिथियों का स्वागत गीत के द्वारा स्वागत किया तथा हरलीन और ज्योति ने कैंप रिपोर्ट पढ़कर सुनाई सभी विद्यार्थियों ने मिलकर मॉकड्रिल की और बेहतर प्रदर्शन करके प्रशंसा पत्र प्राप्त किए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के द्वारा कार्यक्रम की सराहना की गई है उक्त कार्यक्रम में सीटीआर के इंचार्ज विभांशु तथा ट्रेनिंग की कोऑर्डिनेटर नेहा सोनी की सराहनीय भूमिका रही

Comments

Popular posts from this blog

तथागत बुद्ध के विचार और उनकी शिक्षा हमेशा हमारा मार्गदर्शन करती है - डॉ एमपी सिंह

मंगलसेन बस पोर्ट होगा नया नाम एनआईटी बस अड्डे का -मुख्यमंत्री हरियाणा

Respect To Every Woman -Dr MP Singh