52 सप्ताह 52 पाठशाला के तहत किया गया कार्यक्रम- डॉ एमपी सिंह
12 मार्च 2023 अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आज सीटीआर मे संस्कार की पाठशाला का आयोजन किया अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष व देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफ़ेसर एमपी सिंह ने बताया की हर रविवार को किसी ना किसी जगह 52 सप्ताह और 52 संस्कार की पाठशाला के तहत कार्यक्रम किया जाता है जिसमें पढ़ने वाले विद्यार्थियों पढ़ाने वाले अध्यापकों व अभिभावकों को संस्कार की बातों से अवगत कराया जाता है आज सीटीआर में अध्ययन करने वाले छात्र-छात्राओं और अध्यापकों को संस्कारों के बारे में शिक्षा देते हुए कहा कि स्वास्थ्य शरीर में स्वस्थ विचार पैदा होते हैं इसलिए शरीर को स्वस्थ रखने के लिए योग और मेडिटेशन करना चाहिए संतुलित आहार लेना चाहिए समय पर ताजा भोजन करना चाहिए समय पर नींद लेनी चाहिए तली और बासी चीजों से दूर होना चाहिए तामसी भोजन नहीं करना चाहिए मीट मास अंडा बीड़ी सिगरेट तंबाकू का सेवन नहीं करना चाहिए अनावश्यक सोशल मीडिया पर नहीं रहना चाहिए जरूरत पड़ने पर सोशल मीडिया से को गुरु मानते हुए अपनी समस्याओं का समाधान कर लेना चाहिए ब्रह्मचर्य जीवन का पालन करना चाहिए कक्षा के दौरान चैटिंग नहीं करनी चाहिए या पोर्न वीडियो और पोर्न फोटो नहीं भेजना चाहिए अनेकों बच्चे आईटी का थोड़ा भी काम जानते हैं वह गूगल से नंबर उठा लेते हैं और उसी से अबोध बालिकाओं के पास अश्लील मैसेज भेजते हैं जिससे वह कई बार पकड़ में नहीं आते हैं और बेटियों के लिए बहुत बड़ी परेशानी खड़ी कर देते हैं जोकि एक बहुत बड़ी सामाजिक बुराई है ऐसा करने वाले पुलिस की गिरफ्त में भी नहीं आते और परिवार के सदस्यों को भी नहीं मिल पाते हैं इसलिए बेटियों को समझाते हुए डॉ एमपी सिंह ने कहा कि यदि ऐसा कोई नंबर आपके पास आता है तो उसे ब्लॉक कर देना चाहिए और उसका कोई जवाब नहीं देना चाहिए तथा अपने माता पिता और गुरु को बता देना चाहिए डॉ एमपी सिंह ने तनाव मुक्त रहने के तरीकों के साथ-साथ जीवन जीने की कला भी सिखाई और मन को शांत करने के लिए पृथ्वी पर आसन लगाकर आंख बंद करके बैठने का अभ्यास भी कराया
Comments
Post a Comment