जैसा बोओगे वैसा काटोगे -डॉ एमपी सिंह

31 मार्च 2023 अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष व देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफेसर एमपी सिंह ने चिंता जाहिर करते हुए समाज के आम लोगों को जागरूक करते हुए कहा है कि अपने माता-पिता को दुख और तकलीफ पहुंचाने पर आप कभी सुखी नहीं रह सकते हो क्योंकि जो किसान जमीन में बोता है उसी का फल वह काटता है आज दैनिक जागरण में एक माता-पिता की दुख भरी कहानी पढ़कर मन अत्यंत विदीर्ण हो गया उस अखबार में लिखा था की हरियाणा कैडर का एक आईएएस प्रशासनिक अधिकारी  है हरियाणा में ही पोस्टेड है उसका छोटा भाई डीएसपी लगा हुआ है दोनों भाइयों के पास 30 करोड़ की प्रॉपर्टी बताई गई है लेकिन दोनों के पास माता पिता को दो वक्त की रोटी देने के लिए नहीं थी इसी कारण उन दोनों पति पत्नी ने सुसाइड नोट लिख दिया और सारी बातों की विस्तृत जानकारी दे दी ताकि उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सके और अपने बैंक में जमा पूंजी को आर्य समाज मंदिर को देने के लिए लिख दिया तथा सुसाइड करके अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली यह समाचार हम सबके लिए बेहद दुखद है इस प्रकार की घटनाएं समाज में घटित नहीं होनी चाहिए बाद में किंतु परंतु तो होती रहती हैं लेकिन माता-पिता से बड़ा कोई देवी देवता नहीं होता है और माता पिता से बड़ा कोई पद और प्रतिष्ठा भी नहीं होती है इसलिए बड़े दुख के साथ यह आर्टिकल जनहित और राष्ट्रहित में लिखा जा रहा है ताकि आने वाली पीढ़ी इस आर्टिकल से सबक ले सकें कि  एक दिन इस दुनिया को आपको भी छोड़कर जाना होगा जो आज आप औरों के लिए कर रहे हैं वह आपके लिए भी तैयार है इसलिए नेक और नियत पर चलना चाहिए सद्विचार होने चाहिए माता पिता की सेवा मन से करनी चाहिए बड़ी उम्मीदों के साथ माता-पिता अपनी औलाद की परवरिश करते हैं उसकी पढ़ाई लिखाई कराते हैं विवाह शादी करते हैं लेकिन जब ऐसा एपिसोड देखने को मिलता है तो मन कुंद हो जाता है और जीने की इच्छा नहीं रहती है लेखक पुन्ह सभी से करबद्ध निवेदन करते हैं कि अपना जीवन कामयाब करना चाहते हो तो अपने माता-पिता को इस प्रकार की दुख तकलीफ मत दो वह तो पूजनीय वंदनीय और प्रार्थनीय है उनकी जितनी सेवा की जा सकती है सेवा करो और आशीर्वाद प्राप्त करो

Comments

Popular posts from this blog

तथागत बुद्ध के विचार और उनकी शिक्षा हमेशा हमारा मार्गदर्शन करती है - डॉ एमपी सिंह

डॉ भीमराव अंबेडकर मेमोरियल स्कूल में सड़क सुरक्षा और आपदा प्रबंधन पर कार्यक्रम किया गया -डॉ एमपी सिंह

मंगलसेन बस पोर्ट होगा नया नाम एनआईटी बस अड्डे का -मुख्यमंत्री हरियाणा