रेहडी पटरी ठेला लगाने वालों को आत्मनिर्भर बनाने का दिया प्रशिक्षण -डॉ एमपी सिंह

5 अप्रैल 2023 को सीएलसी के मैनेजर डालचंद ने रेड क्रॉस भवन में रेहड़ी पटरी लगाने वालों के लिए दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफ़ेसर एमपी सिंह ने मां भारती के चरणों मैं नमन करते हुए तथा मां भारती के चित्र पर पुष्प अर्पित करके दीप प्रज्वलित करते हुए  कार्यक्रम की शुरुआत की इस अवसर पर डालचंद अनिल कुमार वह उनके अन्य साथियों ने डॉ एमपी सिंह का फूल माला पहनाकर गुलदस्ता देकर तथा शॉल उड़कर स्वागत किया और शील्ड देकर सम्मानित किया इस अवसर पर डॉ एमपी सिंह ने व्यापार की बारीकियों को बताते हुए कहा कि छोटे काम से ही इंसान बड़ा काम करने के काबिल बन सकता है कोई भी काम छोटा और बड़ा नहीं होता है जब भी हम किसी काम को ईमानदारी से समर्पण भाव के साथ करते हैं तो उसमें अवश्य फायदा मिलता है लेकिन जब कोई भी इंसान कर्म को पूजा नहीं समझता है दिन में भी दारू पीकर कर्म क्षेत्र पर बैठता है अपशब्दों का प्रयोग करता है व्यवहार में असभ्यता और अश्लीलता लाता है तो भरा पूरा व्यापार चलता हुआ चौपाट हो जाता है इस अवसर पर डालचंद ने रजिस्ट्रेशन और सर्टिफिकेशन की प्रक्रिया की गंभीरता से चर्चा की तथा अनिल कुमार ने दुकान सामान और व्यक्तिगत बीमा के बारे में बताया अन्य साथियों ने लोन की प्रक्रिया को समझाया उक्त कार्यक्रम में लगभग 400 व्यापारियों ने भाग लिया 

Comments

Popular posts from this blog

तथागत बुद्ध के विचार और उनकी शिक्षा हमेशा हमारा मार्गदर्शन करती है - डॉ एमपी सिंह

डॉ एमपी सिंह ने दिए डेंगू मलेरिया वायरल से बचाव हेतु टिप्स

Information Are reyquired For School Disaster Management Plan- Dr MP Singh