फत्तूपुरा मे संस्कार की पाठशाला का आयोजन किया गया -डॉ एमपी सिंह

अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के द्वारा हर इतवार को आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में विभिन्न स्थानों पर संस्कार की पाठशाला लगाई जा रही है जिसके तहत यह पाठशाला फत्तू पुरा के आंगनवाड़ी सेंटर में लगाई गई 
इस अवसर पर देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफ़ेसर एमपी सिंह ने विद्यार्थियों अभिभावकों और समाजसेवियों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे हमारी राष्ट्रीय धरोहर होते हैं जैसा बच्चों को संस्कार दिया जाता है वैसा ही भविष्य में देखने को मिलता है यदि बच्चा बचपन में सेवाभाव सीख लेता है और बड़े छोटे का सम्मान करना सीख लेता है सच और झूठ में अंतर समझ लेता लेता है तो वह बड़ा होकर असभ्य और अश्लील नहीं बनता है नशे का व्यापार नहीं करता है नशे का सेवन नहीं करता है चोरी डकैती में शामिल नहीं होता है बहन बेटियों की अश्मित से नहीं खेलता है अपने  माता पिता को वृद्ध आश्रम में नहीं पहुंचाता है घर में एक बड़े बूढ़े की ही चलती है सभी लोग उसके आदेशों की पालना करते हैं और उसी की बात से सहमत रहते हैं
 डॉ एमपी सिंह ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि आज के छोटे-छोटे बच्चे अपराध की दुनिया में प्रवेश कर गए हैं प्रायमरी क्लास में पढ़ने वाले बच्चे नशा का व्यापार कर रहे हैं नशा का सेवन कर रहे हैं न अपराधियों शराबियों जुआरियों का साथ दे रहे हैं बहन बेटियों को छेड़ रहे हैं माता-पिता को गाली गलौज दे रहे हैं अध्यापकों के साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं इस प्रकार के विद्यार्थी  देश को खोखला बना सकते हैं देश की मजबूती के लिए चरित्रवान विद्यार्थी का होना बहुत जरूरी है जो सरकार की संपत्ति को प्यार करता हो अनैतिक कार्य ना करता हो मां-बाप गुरुओं का सम्मान करता हो सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठता हो अपने हर रोज के कार्य को हर रोज करता हो और साफ सफाई का विशेष ध्यान रखता हो अपने देश से प्यार करता हो जरूरतमंद की मदद करता हो
इस अवसर पर गांव के सरपंच ने डॉ एमपी सिंह का स्वागत किया तथा आंगनबाड़ी शिक्षिका ने धन्यवाद किया उक्त कार्यक्रम में लगभग 35 महिला 20 बच्चे 15 बुजर्ग तथा 15 शिक्षक मौजूद रहे कार्यक्रम को सभी ने अत्यंत सराहा

Comments

Popular posts from this blog

तथागत बुद्ध के विचार और उनकी शिक्षा हमेशा हमारा मार्गदर्शन करती है - डॉ एमपी सिंह

डॉ भीमराव अंबेडकर मेमोरियल स्कूल में सड़क सुरक्षा और आपदा प्रबंधन पर कार्यक्रम किया गया -डॉ एमपी सिंह

मंगलसेन बस पोर्ट होगा नया नाम एनआईटी बस अड्डे का -मुख्यमंत्री हरियाणा