उचित और सही वार्तालाप में है सभी समस्याओं का समाधान -डॉ एमपी सिंह

अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष व देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक  प्रोफेसर एमपी सिंह ने  कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि सभी समस्याओं का निदान वार्तालाप से किया जा सकता है यदि हम अपनी बात को सही तरीके से दूसरों के सामने सम्मान पूर्वक रखते हैं और दूसरे भी उस बात को सम्मान पूर्वक सुनते हैं तो किसी प्रकार का मतभेद और मनभेद पैदा नहीं होता है और आपस का प्यार बना रहता है लेकिन जब हम दूसरों में कमी निकालने की सोचते हैं और तेज बोलते हैं उसे अपमानित और जलील करने की योजना बनाते हैं या किसी दबाव और प्रभाव में उसको नीचा दिखाते हैं तो कभी भी आपस में तालमेल नहीं बन सकता है बल्कि बदले की भावना से दूसरा व्यक्ति भी वैसा ही करने की कोशिश करता है जैसा सामने वाले की प्रस्तुति होती है इसलिए कर्म क्षेत्र पर हमें उक्त बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए सीनियर और जूनियर के प्रोटोकॉल को मेंटेन करके रखना चाहिए कम बोलना चाहिए और मतलब से ही बात करनी चाहिए अनावश्यक बात नहीं करनी चाहिए शब्दों में असभ्यता और अश्लीलता नहीं होनी चाहिए

 डॉ एमपी सिंह ने कहा कि बोलने से पहले अपने दिल में उस बात को तोल लेना चाहिए क्या  मेरे कान उस बात को सुनने के लिए तैयार हैं जो मैं दूसरों के साथ बोल रहा हूं यदि ऐसा है तो आपस की मित्रता बनी रहेगी और किसी प्रकार का मतभेद भी पैदा नहीं होगा मतभेद पैदा जब भी होता है जब हम छोटी-छोटी बातों पर किसी को डांटना या फटकारना शुरू कर देते हैं या जाति और धर्म को अपने बीच में ले आते हैं या हमारे मन में उसे सिखाने और समझाने की बात नहीं होती है लेकिन यह जीवन बहुत छोटा है जैसा हम बोलते हैं वैसा ही काटते हैं यदि हम किसी की बेइज्जती कर रहे हैं तो हमारी भी कोई बेइज्जती अवश्य करेगा हम किसी को प्यार और सम्मान दे रहे हैं तो हमें भी प्यार और सम्मान अवश्य मिलेगा इसलिए अपने वार्तालाप को बहुत सारगर्भित तथा मधुर रखना चाहिए अपने वार्तालाप से किसी को पीड़ा नहीं देनी चाहिए किसी को आहत नहीं करना चाहिए किसी को इतना परेशान मत करो कि वह नौकरी छोड़कर चला जाए या सुसाइड कर ले या आपके बारे में अनेकों लोगों से कहता फिरे

Comments

Popular posts from this blog

तथागत बुद्ध के विचार और उनकी शिक्षा हमेशा हमारा मार्गदर्शन करती है - डॉ एमपी सिंह

डॉ भीमराव अंबेडकर मेमोरियल स्कूल में सड़क सुरक्षा और आपदा प्रबंधन पर कार्यक्रम किया गया -डॉ एमपी सिंह

मंगलसेन बस पोर्ट होगा नया नाम एनआईटी बस अड्डे का -मुख्यमंत्री हरियाणा