इंदिरा नगर में लगाई गई संस्कार की पाठशाला- डॉ एमपी सिंह

अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एमपी सिंह ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में 75 संस्कार की पाठशालाओं का आयोजन अलग-अलग स्थानों पर हर रविवार को किया जा रहा है जिसके अंतर्गत इस बार फरीदाबाद स्थित इंदिरा नगर की स्लम बस्ती के  विद्यार्थियों और अभिभावकों के लिए इस पाठशाला का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 300 प्रतिभागियों ने भाग लिया यहां पर अधिकतर लोग झुग्ग्गी और झोपड़ी बनाकर या टीन गाटर पत्थर डालकर छोटे-छोटे मकानों में गुजर बसर करते हैं पानी की निकासी नहीं है सीवर लाइन नहीं है पेयजल व्यवस्था नहीं है बिजली की उचित व्यवस्था नहीं है अनेकों परेशानियों का अंबार लगा हुआ है

 डॉ एमपी सिंह ने ऐसे स्थान को इसलिए चुना क्योंकि यहां के बच्चे अधिकतर विद्यालय नहीं जाते हैं क्योंकि छोटे-छोटे बच्चे नशा तस्करी चोरी बेलदारी आदि करते हैं या रेहड़ी पटरी पर अपने माता पिता के साथ सहयोग करते हैं या कोठियों में काम करते हैं जिनकी उम्र अभी पढ़ने लिखने और खेलने कूदने की होती है वह अपने माता-पिता की भरण पोषण वह बीमारी के लिए दवाई गोली का कार्य कर रहे होते हैं 

इस अवसर पर डॉ एमपी सिंह ने संस्कार की पाठशाला के तहत साफ-सफाई का पाठ पढ़ाया तथा जीना सिखाया और स्वस्थ तथा सुखी रहने के टिप्स दिए

 डॉ एमपी सिंह ने कहा कि भोजन करने से पहले अच्छे तरीके से हाथों को साफ कर लेना चाहिए अपने आसपास के क्षेत्र को हमेशा साफ सुथरा रखना चाहिए थाली में झूठा भोजन नहीं छोड़ना चाहिए तथा अपने बर्तनों को साफ करने के बाद कपड़े से अवश्य साफ करना चाहिए पुराने वस्त्र भले ही हो लेकिन धुलाई करने के बाद पहनने चाहिए वस्तुओं को उनके उचित स्थान पर रखना चाहिए माता पिता के पैर छूने चाहिए नशा नहीं करना चाहिए लड़ाई झगड़ा नहीं करना चाहिए यातायात के नियमों की पालना करनी चाहिए अनावश्यक बिजली नहीं जलाने चाहिए अनावश्यक पानी का नुकसान नहीं करना चाहिए किसी का अपमान नहीं करना चाहिए गंदी चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए बासी और बसी हुई चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए यदि आप कामकाजी हैं तो छुट्टी के बाद अवश्य पढ़ाई करनी चाहिए पढ़ाई ही आपको रोजगार दिला सकती है आपकी गरीबी को दूर करने को मदद कर सकती है आपको अच्छा इंसान बना सकती है इसलिए हर किसी को पढ़ाई पर विशेष जोर देना चाहिए इस अवसर पर सुरेश कुमार दिनेश सूर्यवंशी महेश यदुवंशी गीता शर्मा अनीता सुनीता सिंह बबीता साबीरा गुलबदन मुख्य रूप से उपस्थित रहे

Comments

Popular posts from this blog

तथागत बुद्ध के विचार और उनकी शिक्षा हमेशा हमारा मार्गदर्शन करती है - डॉ एमपी सिंह

डॉ एमपी सिंह ने दिए डेंगू मलेरिया वायरल से बचाव हेतु टिप्स

Information Are reyquired For School Disaster Management Plan- Dr MP Singh