जैतपुर स्थित शिव विद्या निकेतन में आपदा प्रबंधन की मॉक ड्रिल- डॉ एमपी सिंह
शिव विद्या निकेतन के चेयरमैन नितिन भड़ाना के मार्गदर्शन में विद्यालय की प्रधानाचार्य रश्मि भारती ने बाढ़ भूकंप आपदा पर मॉकड्रिल का आयोजन किया जिसमें 600 विद्यार्थियों और 23 अध्यापकों ने भाग लिया इस अवसर पर चीफ वार्डन सिविल डिफेंस व विषय विशेषज्ञ आपदा प्रबंधन डॉ एमपी सिंह ने सूखा बाढ़ सुनामी भूकंप तथा फायर सेफ्टी के बारे में विस्तार पूर्वक बताया तथा प्राथमिक सहायता टीम फायर सेफ्टी टीम सर्च एंड रेस्क्यू टीम का गठन किया उक्त टीमों के माध्यम से मॉकड्रिल का आयोजन किया गया जिसमें सभी अध्यापकों और विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया इस मॉकड्रिल में कोई भी हताहत नहीं हुआ तथा 30 कैजुअल्टी को सुरक्षित स्कूल के कमरों से निकाल लिया गया और बिजली की तारों में स्पार्किंग होने से लगी आग पर भी काबू पा लिया गया डॉ एमपी सिंह ने बताया की जागरूकता ही हर समस्या का समाधान है जागरूक इंसान अपने आप को बचा लेता है और अन्य लोगों को बचाने में भी मदद कर देता है जो विद्यार्थी स्कूल में मॉकड्रिल करके सीख लेते हैं वह अपने आसपास के लोगों को घर पर जाकर बताते हैं जिससे माउथ टू माउथ लोगों तक जानकारी पहुंच जाती है और आपातकालीन स्थितियों से निबटने के लिए पहले ही मानसिक तौर पर तैयार हो जाते हैं इस अवसर पर डॉ एमपी सिंह ने डक कवर होल्ड का पूर्वाभ्यास कराया तथा स्कूल में रखी सेंड बैग और सेंड बकेट से आग पर काबू पाया गया बाद में पानी से आग को शांत किया गया इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन नितिन भड़ाना ने डॉ एमपी सिंह का आभार व्यक्त किया और आश्वस्त किया कि हमारे विद्यालय के बच्चे संगठित होकर सरकार का साथ और सहयोग करेंगे
Comments
Post a Comment