एकलव्य इंस्टिट्यूट में विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया -डॉ एमपी सिंह

31 मई 2023 अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट ने एकलव्य इंस्टिट्यूट में विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जिसमें देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफेसर एमपी सिंह ने कहा कि सिगरेट बनाने वाली कंपनियां आपका फेफड़ा जलाकर करोड़ों रुपए कमा रही हैं सिगरेट पीने की वजह से मुंह और गले का कैंसर हो रहा है जिसकी वजह से 13 लाख लोग हर साल अपनी जान गवा रहे हैं कुछ लोगों को परिवार के सदस्य बचाना चाहते हैं जिसमें उनके मकान दुकान बिक जाते हैं लेकिन फिर भी बचाने में असमर्थ रहते हैं इसलिए हम सब का नैतिक दायित्व बनता है कि जागरूक इंसान को अन्य लोगों को भी जागरूक करना चाहिए और सिगरेट का सेवन करने वालों की लत को छुड़ाने में अपना भरसक प्रयत्न करना चाहिए 
डॉ एमपी सिंह ने कहा कि सिगरेट के तंबाकू में निकोटिन नाम का नशीला पदार्थ होता है जो डोपामाइन नाम के हार्मोन को रिलीज करता है जिससे थोड़ी देर के लिए दिमाग रिलैक्स हो जाता है इसी वजह से अधिकतर लोग सिगरेट को नहीं छोड़ पाते हैं लेकिन जब शारीरिक दुख और तकलीफ सहन नहीं होता हैं और दुनियादारी की बातें सुनने को मिलती है तब बीड़ी सिगरेट की तरफ हाथ भी नहीं जाता है  सिगरेट पीने से दिल संबंधी बीमारियां हो जाती हैं डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर, दिमागी दौरा, स्ट्रोक और हार्टअटैक का जोखिम  बढ़ जाता है 
डॉ एमपी सिंह ने बताया कि इनिशियल स्टेज पर कुछ लोग फैशन में पीते हैं तो कुछ दूसरों को दिखावा करने के लिए कुछ गम भुलाने के लिए पीते हैं तो कुछ इंप्रेशन जमाने के लिए लेकिन यह सब कुछ गलत है आप सभी को समझ में आना चाहिए कि 1968 में ललित मोदी ने गॉडफ्रे फिलिप्स कंपनी को खरीदा था जिसके तहत 4 स्क्वायर, केवेंटर्स, रेड एंड वाइट, स्टेलर, नॉर्थ पोल, पान विलास आदि नाम से प्रोडक्ट बेचने शुरू किए थे आज ऐसी अनेकों कंपनियां विल्स क्लासिक, गोल्ड फ्लैक, इंडिया किंग्स, वेस्टर्न, सिल्क कट अपने प्रोडक्ट को विभिन्न नामों से बाजार में बेच रही हैं जबकि सभी भली-भांति जानते हैं कि यह स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है सरकार कोटपा एक्ट के तहत बीड़ी सिगरेट पीने वालों पर सो ₹200 का जुर्माना लगाकर कार्यवाही कर रही है लेकिन इन कंपनियों को बंद नहीं कर रही है 
अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के संस्थापक हिरदेश कुमार ने बताया कि हमारी संस्था समय-समय पर तंबाकू के सेवन पर रोकथाम लगाने के लिए अभियान चला रही है जिसके तहत विभिन्न स्कूलों कॉलेजों मैं भाषण प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता और बाद विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन करा रही है जिसमें विजेता विद्यार्थियों को अपनी संस्था के प्रशंसा पत्र  दे कर हौसला अफजाई कर रही है
 उक्त कार्य में सभी को अपनी भागीदारी दर्ज करानी चाहिए क्योंकि लगभग हर घर में कोई ना कोई सिगरेट पीने वाला होता ही है जिससे घर के कई लोग उस व्यक्ति से नफरत भी करते हैं और कई लोग उसे पसंद भी नहीं करते हैं जिसकी वजह से घर में लड़ाई झगड़ा भी होता रहता है घर की शांति के लिए हमें आपस में एक दूसरे को समझना चाहिए तथा मोटिवेट करना चाहिए ताकि वह सामाजिक बुराई को छोड़ सके इस अवसर पर इंस्टिट्यूट के निदेशक डॉ शिवकुमार बर्मा ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया और धन्यवाद किया

Comments

Popular posts from this blog

तथागत बुद्ध के विचार और उनकी शिक्षा हमेशा हमारा मार्गदर्शन करती है - डॉ एमपी सिंह

डॉ एमपी सिंह ने दिए डेंगू मलेरिया वायरल से बचाव हेतु टिप्स

Information Are reyquired For School Disaster Management Plan- Dr MP Singh