विद्या भवन स्कूल मे आपदा प्रबंधन तथा जल प्रबंधन पर सेमिनार किया गया -डॉ एमपी सिंह

प्रबंधन पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया जिसमें सिविल डिफेंस फायर सेफ्टी सड़क सुरक्षा तथा प्राथमिक सहायता पर भी विस्तृत जानकारी दी गई
 इस अवसर पर डॉ एमपी सिंह ने कहा कि जागरूकता में ही सबकी भलाई है भूकंप बाढ़ सुनामी कभी भी कहीं पर भी आ सकते हैं भूकंप आने के दौरान डक कवर होल्ड  से अपनी सुरक्षा कर लेनी चाहिए तथा लिफ्ट का प्रयोग नहीं करना चाहिए और बहुमंजिला इमारत से उतरते समय सीडीयों का ही प्रयोग करना चाहिए आग लगने के दौरान पानी और मिट्टी से आग को बुझा देना चाहिए घायलों को प्राथमिक उपचार देकर अति शीघ्र नजदीकी अस्पताल को पहुंचा देना चाहिए
 डॉ एमपी सिंह ने कहा कि आजकल जल का अकाल पड़ रहा है स्वच्छ  मीठा पानी पीने के लिए नहीं मिल पा रहा है इसलिए बरसात के पानी का संरक्षण करना चाहिए और सभी विद्यार्थियों को जल बचाने के लिए अपने पास पड़ोस के लोगों को जागरूक करना चाहिए पशुओं को नहलाने के लिए फर्श धोने के लिए गाड़ी धोने के लिए पाइप का प्रयोग नहीं करना चाहिए इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन बीडी शर्मा ने डॉ एमपी सिंह को गुलदस्ता देकर स्वागत किया उक्त कार्यक्रम में 656 विद्यार्थियों और 24 अध्यापकों ने भाग लिया

Comments

Popular posts from this blog

तथागत बुद्ध के विचार और उनकी शिक्षा हमेशा हमारा मार्गदर्शन करती है - डॉ एमपी सिंह

मंगलसेन बस पोर्ट होगा नया नाम एनआईटी बस अड्डे का -मुख्यमंत्री हरियाणा

Respect To Every Woman -Dr MP Singh