दीपावली पर आगजनी घटनाओं से बचने के लिए करें निम्न उपाय - डॉ एम पी सिंह

फरीदाबाद स्थिति चौहान कॉलोनी के अमर पब्लिक स्कूल के अध्यापकों और विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए चीफ वार्डन सिविल डिफेंस व विषय विशेषज्ञ आपदा प्रबंधन डॉ एमपी सिंह ने कहा कि
 पटाखे चलाते समय किसी को भी ढीले कपड़े नहीं पहने चाहिए 
बम पटाखे जेब में रखकर नहीं चलना चाहिए 
रॉकेट हमेशा ऊपर की तरफ ही छोड़ने चाहिए
 एक समय पर एक ही व्यक्ति  को पटाखा चलाना चाहिए
 पटाखा चलाते समय दुपट्टा व साड़ी का विशेष ध्यान रखना चाहिए 
आंखों में चश्मा और पैरों में जूते पहन कर ही पटाखे चलाने चाहिए 
पटाखा चलाने के लिए लंबी फुलझड़ी या अगरबत्ती का इस्तेमाल करना चाहिए
 ज्वलनशील पदार्थों को पटाखों से दूर रखना चाहिए
 पटाखे चलाते समय अपने पास फर्स्ट एड किट रखनी चाहिए और बर्फ की पर्याप्त मात्रा भी होनी चाहिए
 पटाखा चलाते समय एक बाल्टी में पानी अपने पास अवश्य रखना चाहिए
 पटाखा जलाने के बाद अगर नहीं चलता है तो तुरंत उसके पास नहीं जाना चाहिए 
पेट्रोल और डीजल के वाहनों से दूर पटाखा चलाना चाहिए
 झुग्गी झोपड़ी के पास पटाखे नहीं चलाने चाहिए
 बीमार व्यक्ति के घर के सामने पटाखे नहीं जलाने चाहिए 
छोटे बच्चों को कभी भी एकदम पटाखे नहीं जलाने देना चाहिए बड़ों की सुपर विजन में ही छोटे बच्चों को पटाखे चलाने चाहिए
हाथ में लेकर पटाखे नहीं जलाने चाहिए 
बाल्टी या कांच के बर्तन से ढक कर भी पटाखे नहीं जलाने चाहिए
 पटाखे चलाने को खेल ना समझो
 बहुत ध्यान पूर्वक और सोच समझकर पटाखे चलाने का फैसला ले क्योंकि इनमें अनेकों हानिकारक गैस होती है जो कि आंख नाक कान गले त्वचा तथा फेफड़ों पर बहुत गहरा प्रभाव डालते हैं 
यदि बम पटाखे चलाते समय हाथ  पैर जल जाते है तो तुरंत जले भाग को पानी में डाल दे
 जले भाग पर किसी प्रकार का लोशन मरहम या क्रीम नहीं लगाना चाहिए 
अति शीघ्र क्वालिफाइड डॉ से संपर्क करना चाहिए
 यदि किसी व्यक्ति के कपड़ों में आग लग जाती है तो उसे भागने नहीं देना चाहिए उसके चारों तरफ टाट पट्टी लपेटकर कपड़ों की लगी आग को बुझा देना चाहिए 
यदि पटाखों की वजह से किसी मकान दुकान झुग्गी झोपड़ी घास फूस खेत खलिहान में आग लग जाती है तो प्रारंभिक स्थिति में ही पानी डालकर काबू कर लेना चाहिए
 फायर ब्रिगेड एंबुलेंस तथा पुलिस कंट्रोल रूम के संपर्क सूत्र सभी को याद हमें चाहिए
 किसी भी अप्रिय घटना या आपदा से निपटने के लिए अपने नजदीकी अस्पतालों के संपर्क सूत्र के साथ स्थानीय चौकी और थाने तथा जनप्रतिनिधियों के संपर्क सूत्र अपने पास रखने चाहिए 
किसी भी आपातकालीन स्थिति व आपदा से निबटने की मॉक ड्रिल के लिए चीफ वार्डन सिविल डिफेंस व विषय विशेषज्ञ आपदा प्रबंधन डॉ एमपी सिंह से 98105 66553 पर संपर्क कर सकते हैं

Comments

Popular posts from this blog

तथागत बुद्ध के विचार और उनकी शिक्षा हमेशा हमारा मार्गदर्शन करती है - डॉ एमपी सिंह

डॉ एमपी सिंह ने दिए डेंगू मलेरिया वायरल से बचाव हेतु टिप्स

Information Are reyquired For School Disaster Management Plan- Dr MP Singh