व्यावसायिक इमारत में भीषण आग, 27 की मौत -डॉ एमपी सिंह

चीफ वार्डन सिविल डिफेंस व विषय विशेषज्ञ आपदा प्रबंधन डॉ एमपी सिंह ने अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि 13 मई 2022 दिन शुक्रवार को शाम 4:00 बजे दिल्ली में मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास बहुमजिला व्यावसायिक इमारत में आग लग गई जिसकी वजह से 27 लोगों की मौत हो गई और 12 बुरी तरह झुलस गए तथा 50 से अधिक लोगों को बचा लिया गया है
 इस बचाव कार्य में दमकल, पुलिस और एनडीआरएफ के जवान शामिल है आग लगने वाली इमारत 4 मंजिला है जिसमें अनेकों कंपनियों के गोदाम है आग लगने का कारण जनरेटर की तारों का शार्ट सर्किट बताया जा रहा है यह जनरेटर निकास के पास रखा हुआ था जिसकी वजह से आग का धुआं सारा बिल्डिंग के अंदर चला गया और इमारत में कार्य करने वाले सभी कर्मचारी और अधिकारियों के लिए परेशानी बन गई 
डॉ एमपी सिंह ने बताया कि इमारत का एक निकास होने की वजह से लोग बाहर निकलने में असमर्थ हो गए और अपनी जान नहीं बचा पाए जो लोग जागरूक थे उन्होंने अपने दरवाजे बंद कर लिए और कुछ दरवाजा तोड़कर बाहर खुले मैदान में जान की परवाह किए बिना कूद गए 
डॉ  एमपी सिंह ने बताया कि प्रारंभिक स्थिति में आग पर काबू पाया जा सकता है लेकिन अधिकतर लोग तो दूसरों का नुकसान देख कर खुश होते हैं और आग बुझाने की बजाय आग लगाने में अत्यधिक प्रफुल्लित होते हैं जो कि उचित नहीं है नुकसान तो नुकसान होता है चाहे भले ही किसी का क्यों ना हो इससे राष्ट्रीय क्षति होती है इसलिए सभी को शपथ लेनी चाहिए कि जहां पर भी आग की चिंगारी सुलगती दिखाई देगी वहीं पर उसे मिट्टी या पानी से  बुझाने की कोशिश करेंगे तथा बेकाबू होने की स्थिति में फायर ब्रिगेड व पुलिस को सूचना देकर देशभक्ति का परिचय देंगे 
डॉ एमपी सिंह ने बताया कि जब किसी मॉल या व्यावसायिक स्थल में आग लग जाती है तो बिजली की लाइन को काट देना चाहिए और अपना बचाव करते हुए दूसरों का बचाव करना चाहिए
  कमरे के दरवाजे तथा खिड़कियों को बंद कर लेना चाहिए 
कमरे से बाहर बरामदे में नहीं आना चाहिए 
गीले कपड़ों के टुकड़ों से या कागज से खिड़की तथा दरवाजे के गैप को बंद कर देना चाहिए
  गरम फर्श पर नंगे पैर खड़ा नहीं रहना चाहिए कमरे में कोई भी कुर्सी मेज या बेड रखा हो तो उसके ऊपर बैठ जाना चाहिए या खड़े हो जाना चाहिए 
बचाव पक्ष के लिए जोर-जोर से शोर मचाना चाहिए और अपने सगे संबंधियों और तथा मित्रों को सूचना देनी चाहिए 
डॉ एमपी सिंह ने कहा कि आगजनी घटना से बचने के लिए पूर्वाभ्यास कर लेना चाहिए ताकि आपातकालीन स्थिति में आगजनी घटनाओं पर काबू पाया जा सके
 डॉ एमपी सिंह ने कहा कि सुलगती आग को खुले मैदान में नहीं रखना चाहिए
 पुरानी तारों को बदलवा देना चाहिए
 बीड़ी सिगरेट पीकर  जलता हुआ हिस्सा  हवा में नहीं फेंकना चाहिए 
आपातकालीन नंबर जगह-जगह पर प्रकाशित होने चाहिए
 जली अवस्था में विक्टिम को भागने नहीं देना चाहिए तथा जमीन पर लेटकर रोल होने के लिए कहना चाहिए ताकि कपड़ों की आग बुझ सके 
बिना डॉक्टर की सलाह के कोई भी लोशन या क्रीम जली हुई जगह पर नहीं लगाना चाहिए
 किसी भी प्रकार के सेमिनार और जागरूकता कार्यक्रम तथा मॉक ड्रिल के लिए डॉ एमपी सिंह से 9810566553 पर संपर्क कर सकते हैं 
डॉ एमपी सिंह के द्वारा लिखित कुछ मुख्य पुस्तक इस प्रकार हैं जैसे सड़क सुरक्षा, नागरिक सुरक्षा, प्राथमिक सहायता, ग्रह परिचर्या ,आपदा प्रबंधन, गणित जल्दी कैसे सीखे ,कोरोना से जंग , होम आइसोलेशन, घर पर रोगी की देखभाल कैसे करें  तथा यूट्यूब चैनल पर सेफ्टी, प्राथमिक सहायता ,आपदा प्रबंधन पर अनेकों वीडियो उपलब्ध है

Comments

Popular posts from this blog

तथागत बुद्ध के विचार और उनकी शिक्षा हमेशा हमारा मार्गदर्शन करती है - डॉ एमपी सिंह

डॉ भीमराव अंबेडकर मेमोरियल स्कूल में सड़क सुरक्षा और आपदा प्रबंधन पर कार्यक्रम किया गया -डॉ एमपी सिंह

मंगलसेन बस पोर्ट होगा नया नाम एनआईटी बस अड्डे का -मुख्यमंत्री हरियाणा