उत्तम स्वास्थ्य के लिए तंबाकू छोड़ना बेहतर है -डॉ एमपी सिंह

अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट ने फरीदाबाद स्थित एकलव्य इंस्टिट्यूट में विश्व निषेध तंबाकू दिवस मनाया जिसमें बस कंडक्टर, ड्राइवर, चपरासी ,अध्यापक और प्राध्यापकों ने भाग लिया इस अवसर पर देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफ़ेसर एमपी सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि अपने संबोधन में कहा कि 31 मई को प्रतिवर्ष विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है क्योंकि लगभग 80 लाख लोग प्रतिवर्ष इसका सेवन करने से मर जाते हैं और एक लाख से अधिक लोग वह व्यक्ति मर जाते हैं जो इनके आसपास रहते हैं
 डॉ एमपी सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य जोखिम के प्रति जागरूक करने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन यानि डब्ल्यूएचओ प्रतिवर्ष विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाता है इसीलिए इस दिन विद्यालय, महाविद्यालय और विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को जागरूक करने हेतु अनेकों प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाता है ताकि विद्यार्थी तंबाकू से होने वाले नुकसान के बारे में समझ सके 
डॉ एमपी सिंह ने बताया कि तंबाकू के सेवन से अनेकों जानलेवा बीमारियां हो सकती हैं जैसे  गाल ब्लैडर, किडनी ,खाने की नली तथा मुंह का कैंसर
 इसके सेवन करने से फेफड़े खराब हो जाते हैं तथा रेस्पिरेट्री सिस्टम फेलियर हो जाता है इसके सेवन से तपेदिक की बीमारी भी हो जाती है किसी भी प्रकार का तंबाकू सेवन करने से फेफड़ों की क्षमता कम हो जाती है और सांस लेने में दिक्कत हो जाती है तथा सीओपीडी को जाने से रोगी की मौत भी हो जाती है तंबाकू चबाने वालों के दांत भी खराब हो जाते हैं और जगह-जगह थूक कर सार्वजनिक स्थानों को भी खराब कर देते हैं
 डॉ एमपी सिंह ने बताया कि बीड़ी सिगरेट पीने से पर्यावरण भी प्रदूषित होता है बीड़ी सिगरेट का धुआं शुद्ध ऑक्सीजन को दूषित कर देता है जिसकी वजह से अधिकतर लोगों को अस्थमा की शिकायत हो जाती है और अस्थमा का कोई सटीक इलाज नहीं है तथा कैंसर का बहुत महंगा इलाज है जिसमें अधिकतर लोग मकान दुकान खेत खलिहान सोना चांदी बेचने में के बाद में रोगी को ठीक नहीं करा पाते हैं
 डॉ एमपी सिंह ने कहा कि तत्काल धूम्रपान छोड़ने से दीर्घकालिक स्वास्थ्य लाभ मिल सकता है इसलिए धूम्रपान को तुरंत ही छोड़ देना चाहिए उन्होंने कहा कि तंबाकू के धुएं में आप सिर्फ अपना जीवन ही नष्ट नहीं करते हो बल्कि अपने चाहने वालों का भी जीवन नष्ट कर देते हो जो लोग तंबाकू को गले लगाते हैं वह अपनी मौत को न्योता देते हैं इसलिए तंबाकू का सेवन छोड़ने में ही हमारी भलाई है और विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर हम सभी को शपथ लेनी चाहिए कि आज के बाद हम प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से तंबाकू का सेवन नहीं करेंगे

Comments

Popular posts from this blog

तथागत बुद्ध के विचार और उनकी शिक्षा हमेशा हमारा मार्गदर्शन करती है - डॉ एमपी सिंह

डॉ एमपी सिंह ने दिए डेंगू मलेरिया वायरल से बचाव हेतु टिप्स

Information Are reyquired For School Disaster Management Plan- Dr MP Singh