राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भूपानी में वर्ल्ड रेड क्रॉस डे मनाया गया -विकास कुमार

रेड क्रॉस सोसायटी फरीदाबाद के सचिव विकास कुमार के दिशा निर्देशानुसार रेड क्रॉस सोसाइटी के आजीवन सदस्य तथा फर्स्ट एड और होम नर्सिंग के अधिकृत लेक्चरर डॉ एमपी सिंह ने भूपानी स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मैं वर्ल्ड रेड क्रॉस डे मनाया
 डॉ एमपी सिंह ने विद्यार्थियों और अध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा कि 1859 में सल्फरीनो और इटली का युद्ध हो रहा था उसी समय स्विच नागरिक हेनरी  डीयूना वहां से गुजर रहे थे उन्होंने देखा कि लगभग 40 हजार लोग घायल अवस्था में पड़े हुए हैं उनकी कोई देखरेख करने वाला नहीं है उनको भाग्य के भरोसे छोड़ा हुआ है उनकी खराब हालत को देखकर हेनरी ड्यूना ने अपनी यात्रा स्थगित कर दी और राहत समिति का गठन किया ताकि बीमार और घायलों का इलाज हो सके जब वह अपने ग्रह नगर जेनेवा लौटे तब उन्होंने मेमोरी ऑफ सल्फरीनो नामक पुस्तक लिखी इस पुस्तक में ईमानदारी से युद्ध का चित्रण किया इसमें उन्होंने अपने सुझाव भी लिखें कि सभी देशों में राहत समितियां होनी चाहिए ताकि चिकित्सा सेवा दे सकें तथा एक अंतरराष्ट्रीय कानून भी बनाया जाना चाहिए ताकि घायल मरीजों और योद्धाओं का बचाव किया जा सके यह पुस्तक 1862 में प्रकाशित हुई और 18 63 में जेनेवा में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन हुआ जिसमें 14 राष्ट्रों ने भाग लिया और हेनरी ड्यूना के प्रस्तावों पर विचार किया गया इसके 1 साल बाद ही 12 राष्ट्रों ने अगस्त 18 64 में जिनेवा में बैठक की यह बैठक जेनेवा सम्मेलन तथा मदर कन्वेंशन के नाम से जानी जाती है और उक्त प्रस्ताव को इस बैठक में पास कर दिया गया 
इस अवसर पर डॉ एमपी सिंह ने रेड क्रॉस के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए कहा कि रेड क्रॉस एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है यह संगठन युद्ध में घायल होने वाले सैनिकों के लिए बनाया गया था इसका उद्देश्य मानव जीवन की रक्षा करना है 
इसकी स्थापना 1807 में स्विट्जरलैंड के जेनेवा में हुई थी 1901, 1917, 1944 ,1963 में इस संस्था को नोबेल शांति पुरस्कार मिल चुका है
 डॉ एमपी सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि किसी भी देश में जब कोई मुसीबत या आपदा आती है तो रेडक्रॉस के स्वयंसेवक सहायता करने में सबसे आगे रहते हैं और रेस्क्यू करके  तथा प्राथमिक सहायता देकर लोगों की जान को बचाते हैं 
यह संस्था लोगों के खाने-पीने , उठने -बैठने, रहने -सहने, आने -जाने की संपूर्ण व्यवस्था करती है 
18 63 में हेनरी ड्यूना ने रेड क्रॉस की स्थापना की थी और 1920 में पार्लियामेंट एक्ट के तहत भारत में स्थापना हुई थी
 रेड क्रॉस 7 सिद्धांतों पर कार्य करती है मानवता, निष्पक्षता, तटस्थता, स्वतंत्रता, स्वैच्छिक सेवा, एकता, और सार्वभौमिकता 
डॉ एमपी सिंह ने बताया कि रेडक्रॉस के जन्मदाता हेनरी ड्यूना  का जन्म 8 मई 1828 को तथा देहावसान 30 अक्टूबर 1910 को  बताया जाता है 
डॉ एमपी सिंह ने रेडक्रॉस के सिद्धांत हेल्थ, सर्विस, फ्रेंडशिप पर भी गंभीर चर्चा की तथा ब्लड डोनेशन कैंप, हेल्थ चेक अप कैंप, आई कैंप ,रोड सेफ्टी अवेयरनेस कैंप, फर्स्ट एड कैंप ,एचआईवी एड्स अवेयरनेस कैंप, टीवी अवेयरनेस कैंप, मतदान अवेयरनेस कैंप, फायर सेफ्टी कैंप आदि के बारे में भी विस्तार पूर्वक जानकारी दी है
इस अवसर पर गणित की प्रवक्ता रेखा चहल ने मंच का संचालन किया तथा अनीता चुग, नीतू सिंह, कुसुम, अमित, प्रदीप बढ़ाना मुख्य रूप से उपस्थित रहे उक्त कार्यक्रम में लगभग 500 विद्यार्थियों ने भाग लिया

Comments

Popular posts from this blog

तथागत बुद्ध के विचार और उनकी शिक्षा हमेशा हमारा मार्गदर्शन करती है - डॉ एमपी सिंह

डॉ एमपी सिंह ने दिए डेंगू मलेरिया वायरल से बचाव हेतु टिप्स

Information Are reyquired For School Disaster Management Plan- Dr MP Singh