हवाई हमले से बचाव के लिए प्रशिक्षण लेना बेहद जरूरी है -डॉ एमपी सिंह

चीफ वार्डन सिविल डिफेंस व विषय विशेषज्ञ आपदा प्रबंधन डॉ एमपी सिंह का कहना है कि किसी भी प्रकार की प्राकृतिक और अप्राकृतिक घटना से हमेशा नुकसान ही होता है इनसे बचने के लिए प्रशिक्षण लेना बेहद जरूरी होता है 
डॉ एमपी सिंह ने बताया कि हवाई हमले से होने वाला नुकसान कुछ ज्यादा होता है और उस नुकसान की भरपाई करना संभव नहीं होता है बल्कि उस स्थिति को संभालने में अनेकों वर्ष लग जाते हैं 
डॉ एमपी सिंह ने बताया कि आजकल तो हवाई हमले हवाई जहाज या ड्रोन के द्वारा किए जाते हैं इन हमलों में लक्षित स्थानों पर बम गिराए जाते हैं ताकि भारी मात्रा में इमारतें धराशाई हो सके और उसमें रहने वाले आम नागरिकों की जान खतरे में पड़ सके
 डॉ एमपी सिंह ने बताया कि हवाई हमले के नुकसान सुनामी और भूकंप से भी ज्यादा भयंकर होते हैं और हमलावर रात के समय में ही हमला करते हैं ताकि वह पकड़ में ना आए
 डॉ एमपी सिंह ने बताया कि -
1-हवाई हमले से बचने के लिए हमें ऐसी जगहों की पहचान कर लेनी चाहिए जहां पर आम आदमी सुरक्षित रह सके जैसे बेसमेंट अंडर ग्राउंड रिस्ट्रिक्शन चट्टानों की सुरंग में गुफाए आदि 
2-हवाई हमले के दौरान घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए
 3-इमरजेंसी फूड फर्स्ट एड किट तथा जरूरी चीजों का प्रबंध कर लेना चाहिए
 4-जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के द्वारा बनाए गए नियमों की पालना करनी चाहिए
 5-सिविल डिफेंस ऑफिस में पूरे शहर का डाटा गली वाइज होना चाहिए
 6-सिविल डिफेंस के स्वयंसेवकों को ईमानदारी से डाटा इकट्ठा करना चाहिए
 7-सिविल डिफेंस के स्वयं सेवकों के साथ साथ गैर सरकारी संस्थानों के सदस्य, नेहरू युवा केंद्र के सदस्य, रेड क्रॉस के सदस्य, एनसीसी और एनएसएस के स्वयंसेवक प्रशिक्षित होने चाहिए
 8-कम्युनिकेशन के लिए वायरलेस सिस्टम ठीक होने चाहिए
 9-उपायुक्त कार्यालय मैं होटलाइन होनी चाहिए
 10-सिविल डिफेंस के सायरन वर्किंग में होने चाहिए
 11-हवाई हमले से बचाव के लिए पूर्वाभ्यास कर लेना चाहिए
 12-किराएदार और उद्योग धंधों में कार्य करने वाले कर्मचारियों की पुलिस वेरिफिकेशन करा लेनी चाहिए
 13-पास पड़ोस में रहने वाले संदिग्ध व्यक्ति की सूचना जिला प्रशासन को देनी चाहिए
 14-रिक्शा चलाने वाले, ऑटो रिक्शा चलाने वाले, रेहड़ी लगाने वाले, बाहर से आकर सड़क किनारे कार्य करने वालों की जांच पड़ताल ठीक तरीके से कर लेनी चाहिए
 और कंप्लीट डाटा सिविल डिफेंस के पास होना चाहिए 15-चेतावनी के लिए नागरिक सुरक्षा के सायरन का उपयोग करना चाहिए तथा पहले उसका पूर्वाभ्यास कर लेना चाहिए

Comments

Popular posts from this blog

तथागत बुद्ध के विचार और उनकी शिक्षा हमेशा हमारा मार्गदर्शन करती है - डॉ एमपी सिंह

डॉ भीमराव अंबेडकर मेमोरियल स्कूल में सड़क सुरक्षा और आपदा प्रबंधन पर कार्यक्रम किया गया -डॉ एमपी सिंह

मंगलसेन बस पोर्ट होगा नया नाम एनआईटी बस अड्डे का -मुख्यमंत्री हरियाणा