पीएम की सुरक्षा व्यवस्था के लिए एसपीजी और एनएसजी की जमीन से आसमान तक चप्पे-चप्पे पर नजर - डॉ एमपी सिंह

चीफ वार्डन सिविल डिफेंस व विषय विशेषज्ञ आपदा प्रबंधन डॉ एमपी सिंह ने आगाह करते हुए कहा कि पीएम मोदी के फरीदाबादआगमन को कोई हल्के में ना लें प्रधानमंत्री की रक्षा और सुरक्षा के लिए सीआईएसएफ बीएसएफ सीआरपीएफ आईपीएस एसपीजी और एनएसजी के सैनिक और कमांडो  अस्त्र शस्त्रों के साथ लैस होते हैं और आतंकवादी को नजर झपकते ही ठिकाने लगा देते हैं इसलिए कोई भी शैतानी करने की कोशिश ना करें

 डॉ एमपी सिंह ने कहा कि पीएम के इर्द-गर्द जेड प्लस सिक्योरिटी तथा प्रशिक्षित स्पेशल फोर्स का एक ऐसा घिरा होता है जिसकी इजाजत के बिना कोई भी परिंदा पैर नहीं मार सकता है कुछ वर्दी में होते हैं तथा कुछ सिविल में होते हैं कुछ ने ऐसे चश्मे लगाए होते हैं जिनसे वह आसपास की सभी गतिविधियों को बहुत अच्छी तरीके से देखते रहते हैं और किसी को महसूस भी नहीं होने देते हैं

 डॉ एमपी सिंह का कहना है कि पीएम सुरक्षा के जवानों ने एल्बो गार्ड पहने होते हैं जिसकी वजह से जमीन पर चलते समय  फिसलते नहीं है और हाथों में विशेष प्रकार के दस्ताने पहने होते हैं जिससे कि हथियार चलाते समय हथियार फिसलता नहीं है अधिकतर सभी जवान मार्शल आर्ट में महारत हासिल किए होते हैं जो बिना हथियार के भी दुश्मन को पल भर में धूल चटा देते हैं 

डॉ एमपी सिंह का कहना है कि पीएम के काफिले में बीएमडब्ल्यू लैंड रोवर रेंज रोवर टोयोटा लैंड क्रूजर जैसी गाड़ियां शामिल होती है जोकि सभी बुलेट प्रूफ होती हैं काफिले में जैतमर से लैस गाड़ियां चलती हैं जिन पर अनेकों एंटीना लगे होते हैं जो 100 मीटर की दूरी पर रखे विस्फोटकों को भी डिफ्यूज कर सकते हैं

 डॉ एमपी सिंह का कहना है कि पीएम सुरक्षा मैं जवानों के पास एफएमएस 2000 एसॉल्ट पिस्टल ऑटोमेटिक गन 17m खतरनाक पिस्टल व आधुनिक हथियार होते हैं विशेष सुरक्षा दल के सभी जवान अच्छे निशानेबाज होते हैं जिस वजह से जमीन से आसमान तक सभी पहलुओं पर नजर रखते हुए पीएम की सुरक्षा करने में सक्षम होते हैं हवाई यात्रा की सभी जिम्मेदारियां एयर फोर्स की होती हैं 

डॉ एमपी सिंह का कहना है कि अमृता हॉस्पिटल के आसपास की सुरक्षा व्यवस्था तथा प्रबंधन का कार्य उपायुक्त फरीदाबाद तथा पुलिस कमिश्नर की देखरेख में जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा बखूबी से किया गया है इसलिए कोई भी किसी प्रकार का उपद्रव या दंगा करने की कोशिश ना करें क्योंकि फरीदाबाद में हाई अलर्ट जारी है और सतर्कता बरतने के निर्देश दे दिए गए हैं तथा  संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त फोर्स लगा दी गई है
 खुफिया तंत्र की सभी पर पैनी नजर है 
भड़काऊ भाषण देने वाले दंगा फैलाने वाले लोगों से निबटने के लिए पुलिस मुस्तैद कर दी गई है
 सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर है इसलिए असामाजिक तत्व आंदोलन की आड़ में स्वार्थ सिद्ध करने के लिए किसी प्रकार की भी अफवाह ना फैलाएं शहर की शांति व्यवस्था बनाए रखें
 किसी भी गलत पोस्ट को लाइक और शेयर भी ना करें

 डॉ एमपी सिंह का कहना है कि यह देश आप सब का है देश की रक्षा और सुरक्षा करना हम सब का नैतिक दायित्व है अपने देश के प्रधानमंत्री की रक्षा और सुरक्षा करना भी हम सब का नैतिक दायित्व है इसलिए सच्चा राष्ट्रप्रेम रखें और राष्ट्रभक्ति दिखाएं 
कोई भी ऐसा कार्य ना करें जिसकी वजह से पुलिस और प्रशासन का ध्यान डाइवर्ट हो 
सरकारी संपत्ति को नुकसान ना पहुंचाएं 
कानून व्यवस्था को बनाए रखें 

सुरक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की ट्रेनिंग तथा मॉक ड्रिल के लिए9810566553 पर संपर्क करें यह आर्टिकल जनहित और राष्ट्रहित में जारी कर दिया गया है इसलिए ज्यादा से ज्यादा लाइक और शेयर करें

Comments

Popular posts from this blog

तथागत बुद्ध के विचार और उनकी शिक्षा हमेशा हमारा मार्गदर्शन करती है - डॉ एमपी सिंह

डॉ एमपी सिंह ने दिए डेंगू मलेरिया वायरल से बचाव हेतु टिप्स

Information Are reyquired For School Disaster Management Plan- Dr MP Singh