शाहजहांपुर के सरकारी स्कूल में जल के महत्व पर सेमिनार का आयोजन - डॉ एमपी सिंह

अंबाला जिले के शाहजहांपुर स्थित राजकीय बालिका वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मैं जल के महत्व पर सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफ़ेसर एमपी सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि जमीन में जल की कमी आ चुकी है और उद्योग धंधों की वजह से जल प्रदूषित हो चुका है पीने के लिए भी जल खरीदना पड़ रहा है इसलिए हम सभी को जागरूकता का परिचय देना है तथा अन्य लोगों को जल बचाने के लिए जागरूक करना है

 डॉ एमपी सिंह ने कहा कि हमें अपने घर के फर्श को पाइप से धुलाई करके साफ नहीं करना चाहिए बल्कि एक बाल्टी में पानी लेकर पोछा भिगोकर और निचोड़कर फर्श की सफाई करनी चाहिए अपने वाहनों की धुलाई भी गली में पाइप लगाकर नहीं करनी चाहिए बल्कि गीला कपड़ा करके वाहन को पोछना चाहिए कोलगेट करते समय नल चलता हुआ नहीं छोड़ना चाहिए हाथ धोते समय टूटी चलती नहीं रहनी चाहिए नहाते समय अब्बारे का प्रयोग नहीं करना चाहिए   बाल्टी में पानी लेकर छोटा मग या गिलास से अपने शरीर पर पानी डालकर स्नान करना चाहिए कपड़े धोने के बाद बचे हुए पानी का प्रयोग बागवानी के लिए करना चाहिए बर्तन धोते समय टेप को चलता हुआ नहीं छोड़ना चाहिए यदि टूटी का वारसर  खराब हो गया है तो तुरंत उसको बदल देना चाहिए 

डॉ एमपी सिंह ने कहा कि कई बार सार्वजनिक स्थानों पर  भारी वाहनों की वजह से पानी की लाइन टूट जाती है और उसमें से पानी निकलता रहता है यदि ऐसा कहीं पर नजर आता है तो संबंधित नगर निगम के ऑफिस को फोन करके या मेल डाल कर सूचित करना चाहिए यदि सार्वजनिक स्थानों के टॉयलेट और बाथरूम में टूटी का पानी चल रहा है तो उसे बंद कर देना चाहिए और बार-बार फ्लैश का प्रयोग नहीं करना चाहिए बरसात के पानी को इकट्ठा करके उसका सदुपयोग करना चाहिए पोखर तथा तालाबों के पानी में कूड़ा कचरा नहीं डालना चाहिए क्योंकि गांव के पशु उसमें स्नान करते हैं और जीव जंतु जल ग्रहण करते हैं हमें सभी जीव-जंतुओं का ध्यान रखना चाहिए

 इस अवसर पर डॉ एमपी सिंह ने सभी विद्यार्थियों और अध्यापकों को शपथ दिलाई कि आज के बाद हम जल का सदुपयोग करेंगे और जल की बर्बादी को रोकने मैं अपनी अहम भूमिका अदा करेंगे तथा  आस-पड़ोस के लोगों को जागरूक करेंगे 

डॉ एमपी सिंह ने कहा कि जल की एक-एक बूंद बहुत ही महत्वपूर्ण है यदि हम इसी प्रकार से जल की बर्बादी करते रहे तो भविष्य में जल पीने के लिए भी नहीं मिल पाएगा और आने वाली पीढ़ी हम लोगों को माफ नहीं कर पाएगी इसलिए जल पर बहुत ज्यादा कार्य करने की जरूरत है जल बचाने और जल की बर्बादी को रोकने की जिम्मेदारी सरकार की ही नहीं बल्कि हम सभी की है

Comments

Popular posts from this blog

तथागत बुद्ध के विचार और उनकी शिक्षा हमेशा हमारा मार्गदर्शन करती है - डॉ एमपी सिंह

डॉ एमपी सिंह ने दिए डेंगू मलेरिया वायरल से बचाव हेतु टिप्स

Information Are reyquired For School Disaster Management Plan- Dr MP Singh