क्रोध करने की वजह से डॉक्टर और वकील के पास जाना पड़ता है - डॉ एमपी सिंह

लाइफ कोच मोटिवेशनल स्पीकर डॉ एमपी सिंह का मानना है कि डॉक्टर की दुकान तभी चलती है जब आम आदमी अधिक क्रोध करने लगता है क्योंकि क्रोध करने से तनाव होता है बीपी हाई होता है डायबिटीज हो जाती है जिसके लिए डॉक्टर से कंसल्ट करना होता है है 

डॉ एमपी सिंह का कहना है कि क्रोध में कोई भी इंसान अपना आपा खो बैठता है और अनाप-शनाप गाली गलौज करने लगता है या अन्य लोगों को मारने पीटने लगता है व घरेलू वस्तुओं को तोड़ने लगता है जिसका प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से नुकसान उठाना पड़ता है कई लोग उसकी शिकायत पुलिस से कर देते हैं जब समझौता नहीं होता है तो वह केस किसी वकील के पास चला जाता है और खाकी वर्दी व कालाकोट दोनों मिलकर सबक सिखाने की भारी-भरकम रकम खींच लेते हैं 

डॉ एमपी सिंह का कहना है कि जब सफेद कोट खाकी वर्दी और काले कोट से पेश नहीं पड़ती है तो वह इंसान आत्मघात कर लेता है या तो वह रेल के नीचे आकर कटकर मर जाता है या फांसी के फंदे पर झूल जाता है या नहर मैं जाकर छलांग लगा देता है या मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा लेता है जिसकी वजह से पूरा परिवार तबाह हो जाता है और घर घेर सब कुछ बिक जाता है 

डॉ एमपी सिंह का कहना है कि उक्त नुकसान से बचना है तो गुस्से को काबू में करना है गुस्सा करना अच्छी बात नहीं है गुस्सा करने से रिश्ते भी टूट जाते हैं यदि हल्का-फुल्का कहीं गुस्सा आ भी जाता है तो एकांत में शांत चित्त होकर आसन लगाकर बैठ जाना चाहिए या ठंडा पानी पी लेना चाहिए या उल्टी गिनती गिननी शुरू कर देनी चाहिए 

डॉ एमपी सिंह का कहना है यदि अनायास आप अपने नौकर पर गुस्सा करते हो तो नौकर नौकरी छोड़कर जा सकता है यदि आप अपनी जबान बच्चों पर गुस्सा करते हो तो वह घर छोड़कर जा सकते हैं या आपके सामने सीना चौड़ा कर मुंह तोड़ जवाब दे सकते हैं यदि आप अपनी पत्नी पर अनायास गुस्सा करते हो तो वह अपने पीहर जा सकती है या थाने चौकी में  आप के खिलाफ शिकायत दर्ज करा सकती है यदि आप अपने विद्यार्थी पर गुस्सा करते हो तो उनके माता-पिता और अभिभावक आप के खिलाफ शिकायत दर्ज करा सकते हैं जिससे आपको अपमानित होना पड़ सकता है इसलिए आपको सोचना होगा कि कब गुस्सा करना चाहिए कितना गुस्सा करना चाहिए किस पर गुस्सा करना चाहिए और क्यों गुस्सा करना चाहिए यदि यह आप सीख गए तो सम्मानित जिंदगी जी सकते हो अन्यथा गुस्से के नुकसान ही नुकसान हैं

किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए,  कैरियर काउंसलिंग के लिए, जीवन में परिवर्तन लाने के लिए, देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफ़ेसर एमपी सिंह से 9810566553 पर संपर्क कर सकते हैं

Comments

Popular posts from this blog

तथागत बुद्ध के विचार और उनकी शिक्षा हमेशा हमारा मार्गदर्शन करती है - डॉ एमपी सिंह

डॉ एमपी सिंह ने दिए डेंगू मलेरिया वायरल से बचाव हेतु टिप्स

Information Are reyquired For School Disaster Management Plan- Dr MP Singh