मैं पिछले 15 सालों से चीफ वार्डन सिविल डिफेंस हूं और जिला प्रशासन को अवैतनिक सेवाएं दे रहा हूं जिसके लिए अनेकों बार जिला स्तर पर सम्मान मिल चुका है मैंने दरौली पटौदी गढ़ी हरसरू दिल्ली कैंट रोहिणी सफदरजंग एनक्लेव गाजियाबाद रोहतक पंचकूला आदि स्थानों पर एनसीसी के चल रहे नेशनल इंटीग्रेटेड कैंपों में प्राथमिक सहायता नागरिक सुरक्षा तथा डिजास्टर मैनेजमेंट का प्रशिक्षण दिया है जिसके लिए संजीव कुमार एसएसओ कमांडेंट सीटीआई होम गार्ड्स एंड सिविल डिफेंस हरियाणा पंचकूला  ग्रुप कमांडर जाट रेजीमेंट कर्नल  सुनील धींगरा कैंप कमांडर कर्नल जेके शर्मा एक्स एडीजे कर्नल जेआर कौशिक कमांडेंट सीटीआई डीएस रावत कर्नल सुखबीर सिंह कर्नल अरुण कुमार कर्नल हरिंदर सिंह आदि ने सम्मानित कर रखा है मैंने नारनौल जेल पलवल जेल फरीदाबाद जेल आदि में जेल के कर्मचारियों को कर्तव्य और जिम्मेदारियों के बारे में तथा जेल का अनुशासन और प्रबंधन बनाए रखने के लिए प्रशिक्षण दिया है जेल में बंदियों को भी जीवन जीने की राह सिखाई है तथा तनाव मुक्त रहकर अच्छा इंसान बनने के लिए प्रेरित किया है
मैंने कोऑर्डिनेटर कोविड-19 बतौर जिला प्रशासन को अवैतनिक सेवाएं दी और 24 घंटे कंट्रोल रूम चलाया जिसके माध्यम से लाखों लोगों को खाने के पैकेट सूखा राशन दवाई पीपी कैट सैनिटाइजर मास्क आदि वितरित किए गए तथा परामर्श के माध्यम से हजारों लोगों की जिंदगियों को बचाया तथा अनेकों यात्रियों को ट्रांसपोर्ट की सुविधा मुहैया कराकर उनके जन्म स्थानों पर भिजवाया है तथा पानी चप्पल जूते और कपड़े की मदद की है जिसके लिए सराहनीय प्रशंसनीय कार्य करने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार के पास मेरा नाम भेजा गया
 मैंने कोरोना काल में कोरोना से जंग तथा होम आइसोलेशन नामक पुस्तक लिखकर हजारों लोगों को निशुल्क वितरित की जो कि नेट पर भी उपलब्ध है 
उक्त कार्यों के लिए डीसी फरीदाबाद जितेंद्र यादव आईएएस एसडीएम फरीदाबाद परमजीत चहल एसडीएम बल्लभगढ़ त्रिलोकचंद एसडीएम भ डकल पंकज सेतिया एसडीएम बहादुरगढ़ भूपेंद्र सिंह ज्वाइंट कमिश्नर बल्लभगढ़ प्रशांत अटकान की तरफ से पदम श्री के लिए रिकमेंडेशन भेजी जा रही है
 सर्वोत्कृष्ट सामाजिक कार्यों को देखते हुए परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा चेयरमैन नैनपाल रावत विधायक सीमा त्रिखा विधायक राजेश नागर विधायक टेकचंद शर्मा विधायक नगेंद्र भड़ाना मेयर सुमन वाला चेयरमैन विनोद चौधरी पार्षद मनोज नाश्वा पार्षद कविंद्र चौधरी आदि ने भी सरकार को सिफारिश भेजी है 
मैं अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट का राष्ट्रीय अध्यक्ष हूं इसलिए जनहित और राष्ट्रहित में हमारी एनजीओ भी कार्य करती रहती है

Comments

Popular posts from this blog

तथागत बुद्ध के विचार और उनकी शिक्षा हमेशा हमारा मार्गदर्शन करती है - डॉ एमपी सिंह

मंगलसेन बस पोर्ट होगा नया नाम एनआईटी बस अड्डे का -मुख्यमंत्री हरियाणा

Respect To Every Woman -Dr MP Singh