देश आगे बढ़ाने और नंबर वन लाने के टिप्स -डॉ एमपी सिंह

अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष व देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफ़ेसर एमपी सिंह ने अपने गहन चिंतन मंथन और अध्ययन के आधार पर देश को आगे बढ़ाने और देश को नंबर वन लाने के टिप्स इस आर्टिकल के माध्यम से प्रकाशित किए हैं 

डॉ एमपी सिंह ने बताया है कि अधिकतर सभी विकसित और विकासशील देशों का यदि चिंतन और मंथन किया जाता है तो आप पाएंगे कि वहां की शिक्षा गुणवत्ता पूर्ण है और सभी के लिए समान तथा निशुल्क है इसलिए इस नीति को भारतवर्ष में अपनाना चाहिए 

डॉ एमपी सिंह ने बताया कि अधिकतर मजबूत और समृद्धसाली देशों में सभी नागरिकों के लिए निशुल्क चिकित्सा मुहैया कराई जा रही है ताकि सभी देशवासी स्वस्थ रहें यह नीति बेहद अच्छी है इसलिए भारतवर्ष को भी इसे अपनाना चाहिए 

डॉ एमपी सिंह ने बताया कि सामूहिक बलात्कार करने वाले, सुपारी लेकर मर्डर करने वाले तथा भ्रष्टाचारियों को अति शीघ्र दंड देना चाहिए ताकि समाज के अन्य लोगों की आंख खुल सके और भविष्य में उक्त कार्यों को करने की कोई हिम्मत  ना कर सके कानून में लचीलापन होने की वजह से और आकाओं के आशीर्वाद की वजह से दोषी बच जाते हैं और निर्दोष फस जाते हैं यह नीति अच्छी नहीं है इसको समाप्त करना चाहिए

 डॉ एमपी सिंह ने बताया कि भाषण बाजी से कुछ नहीं होता है देश की एकता अखंडता और समृद्धि के लिए योजना बनाकर उनका इंप्लीमेंटेशन होना चाहिए यदि कोई कर्मचारी, अधिकारी या जनप्रतिनिधि उसका दुरुपयोग करता है या देशवासियों का शोषण करता है तो तुरंत उस को सस्पेंड और टर्मिनेट कर देना चाहिए तथा सीबीआई और ईडी के हवाले कर देना चाहिए ज्यादा दिनों तक छापेमारी या जांच पड़ताल करने की जरूरत नहीं है बल्कि शीघ्रता से कार्य करके गिरफ्तार करने में भलाई है 

डॉ एमपी सिंह का कहना है कि राज्य सरकार के मंत्री और केंद्र सरकार के मंत्री , मुख्यमंत्री तथा प्रधानमंत्री को अपनी गरिमा बनाए रखनी चाहिए तथा मर्यादा में रहकर संविधान को मानते हुए फैसले लेने चाहिए क्योंकि इन के साथ चलने वाला लाव लश्कर सरकारी होता है जिसमें  जेड सिक्योरिटी के जवान, सीआईएसफ ,स्थानीय पुलिस, स्थानीय प्रशासन ,स्थानीय नेता भी शामिल होते हैं जिनकी बहुत मोटी तनख्वाह होती है यदि इसका आकलन किया जाए तो करोड़ों में खर्चा जाता है जिससे देश की आर्थिक स्थिति और कमजोर होती है यदि इसी पैसे को विकास के कार्यों में लगा दिया जाए तो देश विकसित और विकासशील अति शीघ्र बन जाएगा

 डॉ एमपी सिंह का कहना है कि भारतवर्ष के अधिकतम आईआईटी और आई आई एम से पढ़ें विद्यार्थी भारतवर्ष छोड़कर अन्य देशों में कार्य करने के लिए चले जाते हैं जिसकी वजह से वह देश तो मजबूत हो जाते हैं और भारत कमजोर हो जाता है इसलिए भारतवर्ष के होनहार युवाओं को मौका दें और अपने वैज्ञानिकों पर भरोसा करें हर नई टेक्नोलॉजी को हम भारतवर्ष में दे सकते हैं जिससे भारत को मजबूती मिलेगी

 डॉ एमपी सिंह का कहना है कि भारतवर्ष विविधताओं मैं एकता का देश है इसमें अनेकों धर्म के लोग रहते हैं जिसकी जिसमें आस्था हो उसे उसकी पूजा करने दें उस पर प्रतिबंध लगाना ठीक नहीं है भारत में रहने वाला हर इंसान भारतीय है उसे जाति और धर्म मैं ना बांटे बल्कि व्यावसायिक शिक्षा के द्वारा आत्मनिर्भर बनाने का कार्य करें 

डॉ एमपी सिंह का कहना है कि हर क्षेत्र में भारतवर्ष में अनेकों प्रतिभाएं हैं उनकी प्रतिभाओं के आधार पर सबको इकट्ठा करें और उनसे गरीबी उन्मूलन तथा देश की समृद्धि के लिए योजना बनवाएं व जिम्मेदारी देकर कार्य करवाएं आज भी देश में अनेकों लोग गरीब असहाय दिव्यांग बेरोजगार लोगों को निशुल्क शिक्षा देकर एमबीबीएस व इंजीनियरिंग में दाखिला करा रहे हैं 

मेरे जैसे सरकार तथा प्रशासन को अवैतनिक सेवाएं देकर आमजन को लाभ पहुंचा रहे हैं तथा जन जागरण के माध्यम से लोगों को जगाने का कार्य कर रहे हैं

 डॉ एमपी सिंह ने बताया कि देश कैसे आगे बढ़ेगा देश नंबर वन कैसे होगा इस विषय पर यह मेरा तीसरा आर्टिकल है भविष्य में भी इस विषय पर आर्टिकल आते रहेंगे कृपया जनहित और राष्ट्रहित में इसे आगे बढ़ाते रहें ताकि अन्य लोग भी लाभान्वित होते रहे मेरा संपर्क सूत्र9810566553 है विशेष जानकारी के लिए आप संपर्क कर सकते हैं निशुल्क सलाह दी जाती है

Comments

Popular posts from this blog

तथागत बुद्ध के विचार और उनकी शिक्षा हमेशा हमारा मार्गदर्शन करती है - डॉ एमपी सिंह

डॉ एमपी सिंह ने दिए डेंगू मलेरिया वायरल से बचाव हेतु टिप्स

Information Are reyquired For School Disaster Management Plan- Dr MP Singh