यमुना नदी आगरा नहर और गुड़गांव केनाल मैं डूबने वाले लोगों को बचाने का प्रयास करने हेतु 2022 में किए गए डॉ एमपी सिंह के कार्य

2022 में आगरा नहर गुरुग्राम नहर यमुना नदी मे गिरने व डूबने वाले लोगों को निकालने व ढूंढने में की गई सहायता सूचीबद्ध तथा पीड़ित पक्ष को हिम्मत और सहारा देने के लिए काउंसलिंग की गई और पुलिस की इमदाद की गई और पुलिस को भी तनाव मुक्त रहकर कार्य करने के टिप्स दिए गए जिसकी प्रबंधक थाना अफसर व चौकी इंचार्ज की रिपोर्ट निम्न प्रकार है 

12 दिसंबर 2022 को एसआई कृष्ण गोपाल पुलिस पोस्ट संजय कॉलोनी सेक्टर 23 फरीदाबाद की रिपोर्ट- समय 1:00 बजे दर्ज है कि इस समय डॉ एमपी सिंह चीफ वार्डन सिविल डिफेंस सब्जेक्ट एक्सपर्ट डिजास्टर मैनेजमेंट तालुका अभियोग संख्या 692 / 22 v/s 363 आईपीसी थाना मुझे स्वर में दिनांक 9/ 11/22 के पत्र Ndrf  टीम जिला उपायुक्त फरीदाबाद के अनुरोध पत्र के माध्यम से मंगवाने बारे पत्राचार किया गया जिस संबंध में एसडीआरएफ की टीम दिनांक10/11/ 22 व 11/ 11/ 22 को चौकी क्षेत्र में आई तथा चौकी क्षेत्र में से गुजरने वाली नहर गु़डगामा केनाल में जाकर एसडीआरएफ की टीम ने नियमानुसार आकर मुकदमा में गुम हुआ बच्चा किशन उम्र 13 वर्ष के नहर में तलाश किया भरसक प्रयास बाद भी बच्चा किशन जिंदा या मुर्दा नहर में नहीं मिला जो एसटीआरएफ की टीम ने बड़ा अच्छा काम भी ड्यूटी की है जो सराहनीय है जो यह ड्यूटी एसडीआरएफ की टीम ने डॉ एमपी सिंह के नेतृत्व में अच्छा कार्य किया है जिस संबंध में आज रपट दर्ज रोजनामचा करके नकल रपट की प्रति दी गई है

08/12/22- इंस्पेक्टर क्राइम ब्रांच मुख्यालय सेक्टर 30 फरीदाबाद की रिपोर्ट समय 2:40 पर दर्ज है कि इस समय डॉ एमपी सिंह चीफ वार्डन सिविल डिफेंस व सब्जेक्ट एक्सपर्ट डिजास्टर मैनेजमेंट मुकदमा नंबर 692/22 v/s 363, 365, 302 आईपीसी पुलिस स्टेशन मुजेसर में आरोपी नितिन उपरोक्त से बात करके सुबह 10:00 बजे से काउंसलिंग शुरू की रपट नंबर 6 से खाता आइंदा का होता है 

23 नवंबर 2022. प्रबंधक अफसर थाना पल्ला फरीदाबाद की रिपोर्ट-
 प्रमाणित किया जाता है कि पत्र क्रमांक नंबर 884 -5a दिनांक 30/ 10/22 के तहत दिनांक 30/ 10/22 व 31/10/ 22 को छठ पूजा के लिए डॉ एमपी सिंह चीफ वार्डन सिविल डिफेंस और सब्जेक्ट एक्सपर्ट डिजास्टर मैनेजमेंट को गोताखोर की टीम उपलब्ध कराने बारे पत्र लिखा गया था जो भीड़ को देखते हुए समय पर गोताखोर की टीम उपलब्ध करवाई गई जिस कारण कोई भी दुर्घटना नहीं हुई और पूरा कार्यक्रम डॉ एमपी सिंह की निगरानी में हुआ जिससे कार्यक्रम में कोई बाधा नहीं आई और पूरा कार्य शांतिपूर्वक हुआ उक्त कार्य के लिए हम डॉ एमपी सिंह का धन्यवाद करते हैं पहले भी डॉ एमपी सिंह हमारे साथ मिलकर कार्यक्रम करते रहे हैं

19/10/22. प्रबंधक अफसर थाना भूपानी फरीदाबाद की रिपोर्ट थाना हजा निवासी मकान नंबर 731 राजा गार्डन ओल्ड फरीदाबाद हाजिर थाना आए जो डॉ साहब बहुत से सामाजिक कार्य करते रहे हैं हमारे थाना के अंतर्गत यमुना नदी आती है जिसमें आने को बाहर जाने अनजाने में लोग घर जाते हैं जिसमें डॉ एमपी सिंह उनको निकालने व ढूंढने में हमारी मदद करते हुए रेस्क्यू टीम को उपलब्ध कराते हैं
 दिनांक 5 अगस्त 2022 को संजीत पुत्र मनोज पासवान निवासी धीरज नगर फरीदाबाद व उम्र 24 वर्ष अपने साथियों के साथ दुर्गा पूजा के अवसर पर मूर्ति विसर्जन के लिए फरीदाबाद गया था जहां पर गांव किरावली के पास यमुना नदी में मूर्ति विसर्जन के लिए गए थे जहां पर मूर्ति विसर्जन करते समय पैर फिसलने के कारण संजीत उम्र 24 वर्ष यमुना नदी में डूब गया उसकी तलाश हेतु डॉ एमपी सिंह जी ने बिना देरी के रेस्क्यू टीम मौके पर भेजकर संजीत पुत्र मनोज पासवान की काफी तलाश की वह पुलिस की इमदाद की गई जो काफी भरसक प्रयत्न के बाद दिनांक 19 अगस्त 2022 को संजीत पुत्र मनोज पासवान की डेड बॉडी को अन्य टीमों में गांव के बच्चों की इमदाद से यमुना नदी से बाहर निकाला गया संजीत पुत्र मनोज पासवान के माता-पिता व पड़ोसियों की इस दुख की घड़ी में संयम रखने बारे काउंसलिंग की 
 
19/10/22 को हाजिर थाना आकर थाना में तैनात सभी कर्मचारियों को तनाव मुक्त रहकर अपनी ड्यूटी ईमानदारी से करने के लिए काउंसलिंग की गई 
 मैं प्रबंधक अफसर थाना भूपानी फरीदाबाद व्यक्तिगत तौर पर डॉ एमपी सिंह को जानता हूं उनका व्यक्तिगत अति उत्तम है तथा चाल चलन ठीक है यह सरकार की गतिविधियों को जन-जन तक पहुंचाने में अपना अहम योगदान दे रहे हैं आपदा चाहे किसी भी प्रकार की हो समय रहते वहां पहुंचते हैं और राहत कार्य करते हैं तथा इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं 

19 1022 प्रबंधक अफसर थाना भूपानी थाना हाजा में डॉ एमपी सिंह पुत्र श्री प्रेम सिंह चीफ वार्डन सिविल डिफेंस विषय विशेषज्ञ आपदा प्रबंधन निवासी मकान नंबर 731 राजा गार्डन ओल्ड फरीदाबाद हाजिर थाना आए हैं जो डॉ साहब बहुत से सामाजिक कार्य करते रहे हैं हमारे थाना के अंतर्गत यमुना नदी आती है जिसमें अनेकों बार जाने अनजाने में लोग घर जाते हैं जिसमें डॉ एमपी सिंह उनको निकालने में ढूंढने में हमारी मदद करते हुए रेस्क्यू टीम को उपलब्ध कराते हैं 
दिनांक 17 अगस्त 2022 को उत्तम पुत्र ब्रजवीर निवासी सूर्य विहार पार्ट 3 सेहतपुर फरीदाबाद हुआ उम्र 20 वर्ष अपने साथियों के साथ दुर्गा पूजा के अवसर पर मूर्ति विसर्जन के लिए फरीदाबाद गया था जहां पर गांव किडाबली के पास यमुना नदी में मूर्ति विसर्जन के लिए गए थे जहां पर मूर्ति विसर्जित करते समय पैर फिसलने के कारण उत्तम पुत्र उम्र 20 वर्ष यमुना नदी में डूब गया उसकी तलाशी डॉ एमपी सिंह जी ने बिना देरी के रेस्क्यू टीम गोताखोर व नाव मौका पर भेजकर उत्तम पुत्र ब्रजवीर की काफी तलाश की पुलिस की इमदाद की जो काफी भरसक प्रयत्न के बाद दिनांक 19 अगस्त 22 को उत्तम पुत्र ब्रजवीर की डेड बॉडी को अन्य गांव के बच्चों की यमुना नदी से बाहर निकाला गय उत्तम पुत्री के माता-पिता व पड़ोसियों की इस दुख की घड़ी में संयम रखने की गई दिनांक 19 अगस्त 22 को थाना आकर थाना में सभी कर्मचारियों को तनाव मुक्त रहने तथा अपनी ड्यूटी ईमानदारी से करने के लिए काउंसलिंग की व प्रबंधक अफसर थाना भूपानी फरीदाबाद व्यक्तिगत तौर पर जानता है इनका व्यक्तित्व अति उत्तम है तथा चाल चलन ठीक है यह सरकार की गतिविधियों को जन जन तक पहुंचाने में अपना योगदान दे रहे है आपदा चाहे किसी प्रकार की हो समय रहते वहां पहुंचते हैं और राहत कार्य करते हैं तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं 

28/9/2022 प्रबंधक अफसर थाना मुजेसर फरीदाबाद की रिपोर्ट-
 थाना मुजेसर फरीदाबाद में डॉ एमपी सिंह पुत्र श्री प्रेम सिंह चीफ वार्डन सिविल डिफेंस व सब्जेक्ट एक्सपर्ट डिजास्टर मैनेजमेंट  निवासी  फरीदाबाद सामाजिक कार्य करते रहते हैं हमारी थाने के अंतर्गत गुरुग्राम केनाल आती है जिसमें जाने अनजाने में लोग गिर जाते हैं जिसमें डॉ एमपी सिंह उनको निकालने ढूंढने में हमारी मदद करते हुए रेस्क्यू टीम को उपलब्ध कराते हैं
 दिनांक 20/09/22 को समय करीब सुबह 8 बजे  विक्की कुमार पुत्र अजय पासवान निवासी आजाद नगर चौकी सेक्टर 24 फरीदाबाद उम्र 11 साल जो नहर में गिर गया था जो उपायुक्त साहब को गुरुग्राम केनाल का पानी बंद कराने एसटीआरएफ सूचना दी गई  
 आज दिनांक 20/09/22 को मौका पर आ गए नाव में बैठकर  टीम के साथ कैजुअल्टी की खोजबीन की गई तथा परिजनों को इस दुख की घड़ी में संयम रखने के लिए काउंसलिंग की गई जो अत्यंत सराहनीय व प्रशंसनीय है 
यह सरकार को अवैतनिक सेवाएं दे रहे हैं तथा समय-समय पर थाना में कर्मचारियों को भी तनाव मुक्त रहने के लिए टिप्स देते रहते हैं 
निरीक्षक प्रबंधक थाना मुजेसर फरीदाबाद व्यक्तिगत तौर पर डॉ एमपी सिंह को जानते हैं इनका व्यक्तित्व उत्तम है चाल चलन ठीक है यह सरकार की गतिविधियों को जन-जन तक पहुंचाने में अपना अहम योगदान दे रहे हैं आपदा चाहे किसी प्रकार की हो समय रहते वहां पहुंचते हैं और राहत कार्य करते हैं कोरोना काल में भी इनका अत्यंत सराहनीय और प्रशंसनीय कार्य रहा हम इनके उज्जवल भविष्य की हम कामना करते हैं

  25/9 /22 एसआई चमन लाल पुलिस चौकी इंचार्ज पुलिस चौकी चावला कॉलोनी बल्लभगढ़ की रिपोर्ट- चौकी चावला कॉलोनी बल्लभगढ़ में डॉ एमपी सिंह पुत्र श्री प्रेम सिंह चीफ वार्डन सिविल डिफेंस सब्जेक्ट एक्सपर्ट डिजास्टर मैनेजमेंट हाजिर चौकी आए जो थाना बल्लभगढ़ के अंतर्गत आती है डॉ साहब बहुत से सामाजिक कार्य करते रहते हैं हमारी चौकी के अंतर्गत गुरुग्राम केनाल आती है जिसमें अनेकों बार जाने अनजाने में लोग गिर जाते हैं जिसमें डॉ एमपी सिंह उनको निकालने में ढूंढने में हमारी मदद करते हुए उनकी काउंसलिंग करते हैं 
दिनांक 24/09/ 22 को समय करीब 11 बजे रात को दीपक कुमार पांडे पुत्र चंद्रशेखर पांडे निवासी सीही फरीदाबाद उम्र 36 साल जो बल्लभगढ़ से सीसी की तरफ गुड़गांव  नहर के रास्ते अपनी गाड़ी से घर जा रहा था जिस ने शराब पी रखी थी जो सेक्टर 4 पुल थोड़ा आगे अपनी गाड़ी को साइड में लगा कर पेशाब करने के लिए गया जो नहर की बाउंड्री के ऊपर खड़ा होकर पेशाब करने लगा जो नशा ज्यादा होने व वजन ज्यादा होने के कारण अपना बैलेंस नहीं बना पाया और गुरु ग्राम कैनाल में गिर गया 
जो उपायुक्त साहब को गुरुग्राम केनाल  का पानी बंद करने तथा एसडीआरएफ टीम उपलब्ध कराने की सूचना दी गई 
 आज दिनांक 25/09/22 को सुबह टीम के साथ कैजुअल्टी की तलाश की गई आई तथा दीपक कुमार पांडे की माताजी बड़े भाई को इस दुख की घड़ी में संयम रखने हेतु काउंसलिंग की गई जो अत्यंत सराहनीय रही डॉ एमपी सिंह सरकार को अवैतनिक सेवा दे रहे हैं तथा समय-समय पर चौकी में कर्मचारियों को भी तनाव मुक्त रहने के लिए टिप्स देते रहते हैं 
चावला कॉलोनी चौकी व्यक्तिगत तौर पर जानते हैं इनका व्यक्तित्व चाल चलन अति उत्तम है यह सरकार की गतिविधियों को जन जन तक पहुंचाने में अपना योगदान दे रहे हैं आपदा चाहे किसी प्रकार की हो समय रहते वहां पहुंचते हैं और राहत कार्य करते हैं कोरोना काल में भी इनका कार्य सराहनीय और प्रशंसनीय रहा है हम इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं 

21/9/ 22 प्रबंधक अफसर थाना खेड़ी पुल फरीदाबाद की रिपोर्ट -
थाना में डॉ एमपी सिंह पुत्र श्री प्रेम सिंह चीफ वार्डन सिविल डिफेंस व सब्जेक्ट एक्सपर्ट डिजास्टर मैनेजमेंट अनेकों सामाजिक कार्य करते रहे हैं हमारे थाने के अंतर्गत आगरा नहर आती है जिसमें आनेको बार जाने अनजाने में लोग गिर जाते हैं जिसमें डॉ एमपी सिंह उनको निकालने तथा ढूंढने  में हमारी मदद करते हैं  दिनांक 21/9/22 को अग्नि पुत्र श्री महेश चंद गांव जटपुरा फर्रुखाबाद यूपी हाल किराएदार हरजीत निवासी गली नंबर 3 नियर सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल इंदिरा कंपलेक्स फरीदाबाद नेहा अग्रवाल द्वारा घरेलू पति पत्नी के झगड़े के कारण आगरा कैनाल नहर में कूद गया जिनकी तलाश के लिए डॉ एमपी सिंह ने के गोताखोर भेजकर सराहनीय कार्य किया तथा किरण कुमार की किरण कुमार की पत्नी भाई रिश्तेदार पड़ोसियों की इस दुख की घड़ी में संयम रखने बारे काउंसलिंग की  
आज दिनांक 21/09/22 को हाजिर थाना आकर थाने में तैनात सभी कर्मचारियों को तनाव मुक्त रहकर अपनी ड्यूटी ईमानदारी से करने के टिप्स दिए जो अत्यंत सराहनीय और प्रशंसनीय रहा है 
मैं प्रबंधक अफसर थाना खेड़ी पुल फरीदाबाद व्यक्तिगत तौर पर डॉ एमपी सिंह को जानता हूं उनका व्यक्तित्व अति उत्तम है चाल चलन ठीक है यह सरकार की गतिविधियों को जनता तक पहुंचाने में अपना अहम योगदान दे रहे हैं आपदा चाहे किसी प्रकार की हो समय रहते वहां पहुंचते हैं और राहत कार्य करते हैं कोरोना काल में इन्होंने अनेकों लोगों की काउंसलिंग करके बीमारी मुक्त किया तथा कोरोना से जंग नामक पुस्तक जनहित में जारी करके सर्वश्रेष्ठ कार्य किया है हम इनके आभारी हैं और उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं 

25/8/ 22 प्रबंधक अफसर थाना भुपानी फरीदाबाद की रिपोर्ट -
थाना हज हाजिर थाना आए जो डॉ साहब अनेकों सामाजिक कार्य करते रहते हैं हमारे थाना के अंतर्गत यमुना नदी आती है जिसमें अनेकों बार जाने अनजाने में लोग गिर जाते हैं जिसमें डॉ एमपी सिंह उनको निकालने व ढूंढने में हमारी मदद करते हुए रेस्क्यू टीम को उपलब्ध कराते हैं 
दिनांक 20/08/22 को अनिकेत पुत्र श्री विजय दास सपोत्र स्वर्गीय श्री लक्ष्मीकांत दत्त निवासी  जैतपुर एक्सटेंशन पार्ट वन नई दिल्ली 44 अपने साथियों के साथ जन्माष्टमी के अवसर पर मूर्ति विसर्जन के लिए फरीदाबाद गया था जहां पर किरावली के पास यमुना नदी में मूर्ति विसर्जन के लिए गए थे जहां पर मूर्ति विसर्जित करते समय पैर फिसलने के कारण अनिकेत उम्र 19 वर्ष यमुना नदी में डूब गया जो काफी कोशिश करने के बाद नहीं मिला 
जो काफी भरसक प्रयत्न के बाद दिनांक 21/08/ 22 को अनिकेत की डेड बॉडी को डॉ एमपी सिंह की अन्य टीमों की मदद से यमुना नदी से बाहर निकाला गया अनिकेत पुत्र श्री विजय दत्त के माता-पिता व पड़ोसियों की इस दुख की घड़ी में संयम रखने बारे डॉ एमपी सिंह ने काउंसलिंग की
 दिनांक21/ 8/22 को थाना में तैनात सभी कर्मचारियों को तनाव मुक्त रहकर अपनी ड्यूटी ईमानदारी से करने के लिए की काउंसलिंग की गई तथा दूसरों की मदद के लिए प्रेरित किया गया पहले भी कोविड-19 महामारी में पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों से बचाव के लिए कार्यशाला का आयोजन किया है जो अत्यंत सराहनीय रहा है बीमार व्यक्तियों के लिए खाना भी है
 मैं प्रबंधक थाना फरीदाबाद व्यक्तिगत तौर पर जानता हूं इनका व्यक्तित्व अति उत्तम और चाल चलन ठीक है यह सरकार की गतिविधियों को जन-जन तक पहुंचाने में अपना अहम योगदान दे रहे हैं आपदा चाहे किसी प्रकार की हो यह समय रहते वहां पहुंचते हैं और राहत कार्य करते हैं  हम इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं  

13/08/ 22 प्रबंधक अफसर थाना खेड़ी पुल फरीदाबाद की रिपोर्ट -
थाना हाजा में डॉ एमपी सिंह पुत्र श्री प्रेम सिंह चीफ वार्डन सिविल डिफेंस  सब्जेक्ट एक्सपर्ट डिजास्टर मैनेजमेंट हाजिर थाना आया जो डॉ साहब बहुत से सामाजिक कार्य करते रहते हैं हमारे थाने के अंतर्गत आगरा नहर आती है जिसमें अनेकों बार जाने अनजाने में लोग जाते हैं जिसमें डॉ एमपी सिंह उनको निकालने में ढूंढने में हमारी मदद करते हुए रेस्क्यू टीम को उपलब्ध कराते हैं
 दिनांक 10 /08/22 को रोहित पुत्र बाबूलाल निवासी प्रेम नगर बाईपास रोड सेक्टर 17 फरीदाबाद उम्र करीब 14 वर्ष आगरा कैनाल नहर में अपने दोस्तों के साथ नहाते समय पैर फिसलने के कारण डूबने पर उसकी तलाश हेतु डॉ एमपी सिंह जी ने बिना देरी के रेस्क्यू टीम गोताखोर व नाव मौका पर भेजकर बालक रोहित की 11/08/ 22 और 12 /08/22 को तलाश कराई तथा बालक रोहित के माता-पिता व पड़ोसियों की इस दुख की घड़ी में संयम रखने बारे काउंसलिंग की
 आज दिनांक 13 /08/22 को हाजिर थाना आकर थाने में तैनात सभी कर्मचारियों को तनाव मुक्त रहकर अपनी ड्यूटी ईमानदारी से करने के लिए कौन सी लेंगे वे को व्हाट्सएप बसने वे दूसरों की मदद के लिए भी प्रेरित किया पहले भी कोरोनावायरस भी पुलिस अधिकारी व कर्मचारी व समाजसेवियों को कोरोना से बचाव के लिए कई बार कार्यशाला का आयोजन किया है जो अत्यंत सराहनीय व प्रशंसनीय रहा है इन्होंने बीमार व्यक्तियों के लिए खाना विदाई की व्यवस्था करवाई है
 मैं प्रबंधक अफसर थाना खेड़ी पुल फरीदाबाद व्यक्तिगत तौर पर डॉ एमपी सिंह को जानता हूं इनका व्यक्तित्व उत्तम है तथा चाल चलन ठीक है यह सरकार की गतिविधियों को जन-जन तक पहुंचाने में अपना अहम योगदान दे रहे हैं आप चाहे किसी प्रकार की हो समय रहते वहां पहुंचते हैं और राहत कार्य करते हैं और उन्होंने अनेकों लोग कॉल करके बीमारी मुक्त किया है तथा कोरोना से जंग नामक पुस्तक जनहित में जारी करके कार्य किया है हम इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं 

10/08/ 21 प्रबंधक थाना पल्ला फरीदाबाद की रिपोर्ट -समय 9:40 पर दर्ज है कि दिनांक 10 /08/21 को सूचना प्राप्त हुई थी कि हरकेश नगर आगरा कैनाल नहर लोहा पुल के पास जयप्रकाश गुप्ता पुत्र इंद्रासन गुप्ता निवासी मकान नंबर 1265 बाईपास रोड नजदीक रविदास मंदिर संतोष नगर सेक्टर 35 फरीदाबाद ने अपने लड़के रविशंकर को पढ़ाई लिखाई के लिए कहा था जो लड़के रविशंकर ने गुस्से में आकर नहर में छलांग लगा दी जो काफी तलाश करने के बाद रवि शंकर का कोई सुराग नहीं चला जो मौके पर एनडीआरएफ टीम बुलाकर तलाश की गई और मौके पर डॉ एमपी सिंह चीफ वार्डन सिविल डिफेंस मौके पर आए और तलाश करने में काफी मदद की है परिजनों को सहानुभूति प्रदान की गई जो अभी तक रविशंकर के बारे में कोई सुराग नहीं चल सका है जो रपट ब्रदर्स रोजनामचा की गई है 

10/0 8/21 प्रबंधक अफसर सराय ख्वाजा की रिपोर्ट- थाना हाजा में डॉ एमपी सिंह पुत्र श्री प्रेम सिंह निवासी मकान नंबर 731 राजा गार्डन ओल्ड फरीदाबाद हाजिर थाना आई जो डॉ साहब बहुत से सामाजिक कार्य करते रहे हैं जैसे आगरा नहर में कई बार व्यक्ति पानी में डूबे हुए को निकालने व ढूंढने के लिए रेस्क्यू टीम को मौका पर तुरंत भेजते हैं तथा उनकी मदद करते रहे हैं वह कोरोना महामारी में भी समाज की सेवा में बढ़-चढ़कर भाग लिया  बीमार व्यक्तियों के लिए खाना व दवाई की व्यवस्था करवाना गरीब बच्चों की मदद करना आदि
 जो डॉ साहब ने थाना हाजा में भी मानव को  व्हाट्सएप क्राइम से बचने व दूसरों की मदद के लिए प्रेरित किया है  प्रबंधक अफसर थाना सराय ख्वाजा व मार्केट कमेटी के सदस्यों और समाज के मौज व्यक्तियों को भी डॉ एमपी सिंह जी ने समाज में रहने वाले जरूरतमंदों की मदद करने के लिए प्रेरित किया है 
मैं व्यक्तिगत तौर पर डॉ एमपी सिंह को जानता हूं उनका व्यक्तित्व अति उत्तम और चाल चलन ठीक है यह सरकार की गतिविधियों को जन-जन तक पहुंचाने में अपना अहम योगदान दे रहे हैं आपका चाहे किसी प्रकार की हो समय रहते वहां पहुंचते हैं और समय कार्य राहत कार्य करते हैं हम इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं

  10/08/21 प्रबंधक थाना अवसर पल्ला फरीदाबाद की रिपोर्ट-
 थाना हाजा में डॉ एमपी सिंह पुत्र श्री प्रेम सिंह निवासी मकान नंबर 731 राजा गार्डन ओल्ड फरीदाबाद हाजिर थाना आए हैं जो डॉ साहब बहुत से सामाजिक कार्य करते रहे हैं हमारे थाने के अंतर्गत आगरा नहर आती है जिसमें अनेकों बार जाने अनजाने में लोग गिर जाते हैं जिसमें डॉ एमपी सिंह उनको निकालने व ढूंढने में हमारी मदद करते हैं तथा रेस्क्यू टीम को उपलब्ध कराते हैं व  कोरोना काल में भी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों तथा समाजसेवियों को कोरोना से बचाव के लिए कई बार कार्यशाला का आयोजन किया है जो अत्यंत सराहनीय व प्रशंसनीय रहा है इन्होंने बीमार व्यक्तियों के लिए खाना व दवाई की व्यवस्था करवाई है
 जो डॉक्टर साहब ने थाना हजा में तनाव मुक्त रहकर कार्य करने  व दूसरों की मदद के लिए भी प्रेरित किया है व प्रबंधक अफसर थाना पल्ला व मार्केट कमेटी के सदस्य और समाज के व्यक्तियों को भी डॉ एमपी सिंह जी ने समाज में रहने वाले जरूरतमंदों की मदद करने के लिए प्रेरित किया है 
मैं व्यक्तिगत तौर पर डॉ एमपी सिंह को जानता हूं इनका व्यक्तित्व अति उत्तम है तथा चाल चलन ठीक है यह सरकार की गतिविधियों को जन-जन तक पहुंचाने में अपना अहम योगदान दे रहे हैं आपदा चाहे किसी भी प्रकार की हो समय रहते वहां पहुंचते हैं और राहत कार्य करते हैं कोरोना काल में इन्होंने अनेकों लोगों की काउंसलिंग करके बीमारी मुक्त किया है तथा कोरोना से जंग नामक पुस्तक जनहित में लिखकर सर्वश्रेष्ठ कार्य किया है हम इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं

Comments

Popular posts from this blog

तथागत बुद्ध के विचार और उनकी शिक्षा हमेशा हमारा मार्गदर्शन करती है - डॉ एमपी सिंह

डॉ एमपी सिंह ने दिए डेंगू मलेरिया वायरल से बचाव हेतु टिप्स

Information Are reyquired For School Disaster Management Plan- Dr MP Singh