स्कूल डिजास्टर मैनेजमेंट प्लान से बचा जा सकता है संभावित नुकसान से - डॉ एमपी सिंह

8 जनवरी 2023 चीफ वार्डन सिविल डिफेंस व विषय विशेषज्ञ आपदा प्रबंधन डॉ एमपी सिंह का कहना है कि आज इन आपदाओं से निबटने की जरूरत है क्योंकि जागरूकता की कमी से अनेकों हादसे हो रहे हैं विकासशील देशों में बहुमंजिला विद्यालय कागज व शीशे के महल की तरह बन रहे हैं जो सुरक्षा की दृष्टि से ठीक नहीं है इन विद्यालयों में अनेकों परिवारों के बच्चे पढ़ते हैं यदि कोई अनहोनी हो गई तो कौन जिम्मेदार होगा इसलिए मानकों को पूरा करना बेहद जरूरी है और आपातकालीन प्रबंधन योजना का बनाना अति अनिवार्य है इसमें हम सभी का भला है 

डॉ एमपी सिंह का कहना है कि विद्यालय महत्वपूर्ण संस्था है जहां पर कोई भी आपदा विद्यालय के आसपास के क्षेत्र को प्रभावित कर सकती है जिसमें विद्यालय का नुकसान सुनिश्चित है इसलिए संभावित नुकसान से बचने के लिए स्कूल डिजास्टर मैनेजमेंट प्लान पर कार्य करना बेहद जरूरी है विद्यालय में देश का भविष्य पड़ता है और देश के निर्माता पढ़ाते हैं विद्यार्थी देश का भविष्य होता है और शिक्षक दिवस के निर्माता होते हैं इसलिए विद्यार्थी और शिक्षक में से किसी को भी किसी प्रकार का शारीरिक मानसिक और आर्थिक नुकसान नहीं होना चाहिए 

डॉ एमपी सिंह ने बताया कि हाल ही में भारत के विद्यालयों में कई ऐसी भयंकर घटनाएं घटित हुई है जिसमें अनेकों विद्यार्थी और शिक्षक मारे गए हैं और अनेकों घायल हो गए हैं अनेकों अपंग और दिव्यांग हो गए हैं उक्त सभी का जो मूल आधार है वह विद्यालय की इमारत का कमजोर होना विद्यालय की इमारत का पुराना होना और विद्यालय की इमारत का मानकों पर निर्माण ना होना

 डॉ एमपी सिंह का कहना है कि अधिकतर विद्यालय विधायक, सांसद, जनप्रतिनिधि या प्रॉपर्टी डीलरों के हैं जिन्होंने ब्लैक को वाइट करने के लिए यह आधार बना रखा है इसलिए इनके सभी कार्य पैसे के लेनदेन से घर बैठे ही हो जाते हैं कोई भी अधिकारी मानकों को देखने के लिए नहीं आता है और सभी मानक कागजों मे पूरे हो जाते हैं इसीलिए इस प्रकार के विद्यालय किसी भी आपदा का शिकार हो जाते हैं

 डॉ एमपी सिंह का कहना है यदि हम सभी थोड़े जागरूक हो जाएं और किसी भी इमारत का निर्माण करते समय नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की गाइडलाइन को फॉलो कर ले तो ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है लेकिन आने वाली पीढ़ी के लिए हम बहुत कुछ अच्छा देकर जाते हैं यदि इमारत को डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट 2005 के तहत बनाया जाता है तो किसी भी प्रकार की कोई भी आपदा किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं कर सकती है और हम बेहतर शिक्षा का प्रचार और प्रसार कर सकते हैं तथा देश के भविष्य को भी सुरक्षित रखने में अपनी अहम भूमिका अदा कर सकते हैं

Comments

Popular posts from this blog

तथागत बुद्ध के विचार और उनकी शिक्षा हमेशा हमारा मार्गदर्शन करती है - डॉ एमपी सिंह

डॉ एमपी सिंह ने दिए डेंगू मलेरिया वायरल से बचाव हेतु टिप्स

Information Are reyquired For School Disaster Management Plan- Dr MP Singh