Flood Introduction, Types of flood, Effect of flood, Flood preparedness, before, after or during - Dr MP Singh
What is flood?
Flood is natural disaster and occur when over flow of water.
What are causes of flood ?
1. Heavy rain fall
2. Rapid snow melt
3. Storm
What are effect of flood ?
1. Loss of lives
2. Property damage
3. Plants roads and bridges damages
4. Communication towers damages
What are preparation before flood?
Prepare emergency kit in which dry ration, nessasary medicine, phone charger, rubber boots, gloves, torch, blanket etc
Humanity
बाढ़ क्या है ?
बाढ़ एक प्राकृतिक आपदा है जिसके परिणाम स्वरूप जान माल का नुकसान हो सकता है
बाढ़ आने के कारण क्या है ?
1. भारी बरसात और तूफान
2. बांध या तटबंध का टूटना
3. बादलों का फटना
4. वनों की कटाई
5. मानव निर्मित अवरोध
6. वर्षों से नदियों की सफाई का ना होना
बाढ़ आने से क्या नुकसान हो सकते हैं ?
1. बुनियादी ढांचे टूट सकते हैं
2. संपत्ति नष्ट हो सकती है
3. बच्चे बूढ़े जानवर बिछड़ सकते हैं
4. जो लोग रोगी होते हैं चलने फिरने में असमर्थ होते हैं वह बाढ़ की चपेट में आकर मर सकते हैं
5. प्रकृति को भारी नुकसान हो सकता है
बाढ़ से बचने के लिए क्या जरूरी है ?
1. नागरिकों को बचाव का प्रशिक्षण देना चाहिए
2. मानसून आने से पहले बचाव के तैयारियां कर लेनी
चाहिए
3. अतीत की घटनाओं से सीखना चाहिए
4. रहन सहन की आदतों में परिवर्तन करना चाहिए
5. जीवनशैली में सुधार संबंधी मानकों को अपनाना चाहिए
6. भारी वर्षा जल की निकासी व्यवस्था में सुधार करना चाहिए
7. बाढ़ प्रकृति के अनुसार एनडीआरएफ और एसडी आरएफ को प्रशिक्षण देना चाहिए
8. आश्रय और घरों का निर्माण डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के आधार पर होना चाहिए
9. कटाव रोकने के लिए जल निकास तंत्र का सुदृढ़ीकरण होना चाहिए
10. भूमि कटाव के स्थाई नुकसान को रोकने के लिए तटबंध होकर निर्माण करना चाहिए
11. प्राकृतिक जल निकासी का विशेष ध्यान रखना चाहिए
बाढ़ से क्या लाभ हो सकते हैं ?
1. मैदानी इलाकों में उपजाऊ मिट्टी की परत बन जाती है जिससे वहां की उर्वरक क्षमता शक्ति बढ़ जाती है और फसल काफी अच्छी हो जाती है
2. ऐसी नदी नाले साफ हो जाते हैं
बाढ़ के दौरान क्या विशेष ध्यान रखना चाहिए ?
1. दूषित पानी नहीं पीना चाहिए
2. पानी में क्लोरीन डालकर प्रयोग करना चाहिए या 3.पानी को गर्म करके पीना चाहिए
4. साफ सफाई का विशेष ध्यान रखनाचाहिए
5. मौसम विभाग के अलर्ट पर हमेशा ध्यान देना चाहिए
6. अफवाहों से बचना चाहिए
स्थिर पानी में तैरना आसान होता है लेकिन बाढ़ के दौरान पानी का बहाव बहुत तेज होता है इसलिए यह जोखिम भरा हो सकता है
अगर बाढ़ वाले पानी में आप जाना चाहते हैं तो लाइफ ब्वॉय, लाइफ जैकेट या मोटा रस्स के साथ जा सकते हैं
बाढ़ से पहले की क्या तैयारियां होनी चाहिए ?
1. आपातकालीन बाढ़ किट तैयार करनी चाहिए जिसमें सूखा राशन, दाल चावल, चना ,बिस्कुट ,पानी की बोतल, टॉर्च, जरूरी दवाई आदि होनी चाहिए
2. अपने घर का सामान पैक करके सुरक्षित स्थान पर पहुंचा देना चाहिए
3. घर की जमीन के कागज पढ़ाई लिखाई के कागजात तथा जेवरात कहीं उचित स्थान पर या उचित व्यक्ति के पास पहुंचा देने चाहिए
4. पानी से बचाव के लिए ड्रम, बांस और बोतलों का इंप्रोवाइज मेथड से पानी से बाहर जाने के लिए इंस्ट्रूमेंट तैयार कर लेनी चाहिए
बाढ़ के बाद की क्या तैयारियां होनी चाहिए ?
1. बाढ़ के बाद काफी दिनों तक पानी नहीं सूखता है पानी सूखने के बाद ही मकान दुकान की मरम्मत करनी चाहिए
2. लिपाई पुताई करनी चाहिए
3. सुरक्षा की दृष्टि से दी ठीक है तब शिफ्ट करना चाहिए
Comments
Post a Comment