आदर्श नगर में लगाई संस्था की पाठशाला -डॉ एमपी सिंह

अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के द्वारा आदर्श नगर में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 75 सप्ताह 75 संस्कार की पाठशाला के अंतर्गत संस्कार की पाठशाला लगाई गई जिसमें देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफ़ेसर एम पी सिंह ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि माता सबसे पहली शिक्षक होती है वह जैसे संस्कार बच्चे में डाल देती है वही आगे भविष्य में दिखाई पड़ते हैं इसलिए बचपन में माताओं को विशेष ध्यान रखना चाहिए 
उन्होंने कहा कि जब बच्चे की उम्र 1 साल से 5 साल तक की हो तब तक उसे गहरी नींद सोने देना चाहिए ऊंची आवाज में उसके साथ बात नहीं करनी चाहिए बात-बात पर डांटना फटकार ना नहीं चाहिए उसकी इच्छा के आधार पर दूध व अन्य खाद्य पदार्थ देना चाहिए मोबाइल देकर उसको बहलाना नहीं चाहिए गली  मैं स्थित दुकानों पर नहीं लेकर जाना चाहिए कोल्ड ड्रिंक जैसे पेय पदार्थ से दूर रखना चाहिए तथा पिज्जा बर्गर चौमिन व अन्य फास्ट फूड नहीं खिलाना चाहिए स्नान कराते समय विशेष ध्यान कर रखना चाहिए तथा उचित समय पर मालिश करनी चाहिए जगह जगह घुमाने के लिए उस बच्चे को नहीं लेकर जाना चाहिए भूत आदि का डर नहीं देना चाहिए अभिवादन करना सिखाना चाहिए अच्छी अच्छी कहानी सुनानी चाहिए पैर छूने की आदत डालनी चाहिए छोटे-छोटे कार्य उससे कराने चाहिए उस बच्चे के सामने अभद्र भाषा का प्रयोग नहीं करना चाहिए तथा अश्लील हरकतें नहीं करनी चाहिए 
डॉ एमपी सिंह ने कहा कि बड़े होने पर विद्यालय का चयन करते समय विशेष ध्यान रखना चाहिए ट्यूशन आदि पर नहीं डालना चाहिए अधिक कीमती कपड़े व आभूषण नहीं पहन आने चाहिए गुरुओं का सम्मान करना सिखाना चाहिए दिनचर्या अच्छी रखनी चाहिए अच्छी किताब पढ़ने के लिए देना चाहिए प्रेरक कहानियां सुनानी चाहिए किसी के प्रति भड़काना नहीं चाहिए द्वेष भाव की स्थिति पैदा नहीं करनी चाहिए बाहरी आडंबरो से दूर रखना चाहिए

Comments

Popular posts from this blog

तथागत बुद्ध के विचार और उनकी शिक्षा हमेशा हमारा मार्गदर्शन करती है - डॉ एमपी सिंह

डॉ भीमराव अंबेडकर मेमोरियल स्कूल में सड़क सुरक्षा और आपदा प्रबंधन पर कार्यक्रम किया गया -डॉ एमपी सिंह

मंगलसेन बस पोर्ट होगा नया नाम एनआईटी बस अड्डे का -मुख्यमंत्री हरियाणा