Posts

Showing posts from May, 2023

एकलव्य इंस्टिट्यूट में विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया -डॉ एमपी सिंह

Image
31 मई 2023 अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट ने एकलव्य इंस्टिट्यूट में विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जिसमें देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफेसर एमपी सिंह ने कहा कि सिगरेट बनाने वाली कंपनियां आपका फेफड़ा जलाकर करोड़ों रुपए कमा रही हैं सिगरेट पीने की वजह से मुंह और गले का कैंसर हो रहा है जिसकी वजह से 13 लाख लोग हर साल अपनी जान गवा रहे हैं कुछ लोगों को परिवार के सदस्य बचाना चाहते हैं जिसमें उनके मकान दुकान बिक जाते हैं लेकिन फिर भी बचाने में असमर्थ रहते हैं इसलिए हम सब का नैतिक दायित्व बनता है कि जागरूक इंसान को अन्य लोगों को भी जागरूक करना चाहिए और सिगरेट का सेवन करने वालों की लत को छुड़ाने में अपना भरसक प्रयत्न करना चाहिए  डॉ एमपी सिंह ने कहा कि सिगरेट के तंबाकू में निकोटिन नाम का नशीला पदार्थ होता है जो डोपामाइन नाम के हार्मोन को रिलीज करता है जिससे थोड़ी देर के लिए दिमाग रिलैक्स हो जाता है इसी वजह से अधिकतर लोग सिगरेट को नहीं छोड़ पाते हैं लेकिन जब शारीरिक दुख और तकलीफ सहन नहीं होता हैं और दुनियादारी की बातें सुनने को मिलती है तब बीड़ी सिगरेट की तरफ हाथ भी नहीं जात

प्रेरणास्पद कहानियां

Image
प्रेरक कहानियों से सभी को प्रेरणा और सीख मिलती है इन कहानियों से व्यावहारिक सीख मिलती है विनम्रता आती है वचनबद्धता और निपुणता आती है प्रेरणास्पद कहानियों से बड़ों का आदर सम्मान करना बहन बेटियों की इज्जत करना माता पिता और गुरु का सम्मान करना समय पर अपने कार्य को करना सच बोलना जीवो पर दया करना अहिंसा वादी हो ना बुरी संगति से बचना लक्ष्य की प्राप्ति करना बुद्धि और विवेक से काम देना आलस्य ना करना चरित्र निर्माण करना अपने कार्य को ईमानदारी से करना भ्रमित ना होना भ्रम जाल में ना फंसना झूठ बोलकर अपना प्रभाव ना दिखाना किसी के साथ ठगी ना करना षड्यंत्र के तहत किसी को नुकसान ना पहुंचाना वफादार बनना नैतिक मूल्य पर कार्य करना आदि की सीख मिलती है लेकिन कुछ कहानियां अध्यापकों के द्वारा कक्षा में पढ़ाई जाते हैं और कुछ कहानियां दादा दादी की गोदी में सीखी जाती है कुछ प्रेरक कहानी सफल लोगों के मुखारविंद से सुनी जाती हैं तो कुछ ग्राम बस्ती के बड़े बूढ़े सम्मानित लोगों के मुखारविंद से सुनी जाती हैं कहानियों के माध्यम से अधिकतर समस्याओं का समाधान हो जाता है और तर्क करने की शक्ति भी आ जाती है अपने पूर्वजों क

फरीदपुर में संस्कार की पाठशाला हुई संपन्न- डॉ एमपी सिंह

Image
आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर 75 सप्ताह 75 संस्कार की पाठशालाओं के तहत अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट ने फरीदपुर में संस्कार की पाठशाला लगाई जिसमें देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफ़ेसर एमपी सिंह बतौर मुख्य वक्ता उपस्थित रहे  डॉ एमपी सिंह ने कहा कि देश की उन्नति और समृद्धि के लिए आम नागरिक को जागरूक होना बेहद जरूरी है समाज में नशा एक बुराई के रूप में अभिशाप बनकर उभर रहा है जिससे मुक्ति दिलाना हम सभी की जिम्मेदारी है सर्वप्रथम हमारे घर में नशा करने वाले लोगों को नशे की बुराइयों के बारे में बता कर उनके व्यवहार में परिवर्तन करना चाहिए तथा स्वास्थ्यवर्धक भोजन देना चाहिए गंदी संगति से बचाना चाहिए अधिकतम उनको व्यस्त रखना चाहिए उनको प्यार देना चाहिए उनका तिरस्कार नहीं करना चाहिए  इस अवसर पर डॉ एमपी सिंह ने बुजुर्गों और नन्हे-मुन्ने बच्चों को को ही देवी देवता की संज्ञा में रखा और निवेदन किया कि कहीं पर भी अपने बच्चों को लेकर जब आप यात्रा करने निकलते हैं और अपने बीमार बूढ़े असहाय दिव्यांग माता-पिता को उनके हाल पर छोड़ कर चले जाते हैं तो उनकी पूजा पूरी नहीं होती है क्यों

डॉ एमपी सिंह की उपदेश, ज्ञान और मानव अधिकार की महत्वपूर्ण बातें

अधिकतर अल्प ज्ञानी एक ही प्रश्न करते हैं कि भगवान कहां रहते हैं उनका जवाब देते हुए डॉ एमपी सिंह ने कहा कि एक बोतल में गंगा जी का पानी और दूसरी बोतल में पोखर का पानी भरकर रख दो कुछ समय के बाद आप देखेंगे कि पोखर का पानी खराब हो जाता है बदबू मारने लगती है कीड़े पड़ जाते हैं लेकिन गंगा जी के पानी में ऐसा कुछ भी नहीं होता है  दूसरा उदाहरण देते हुए डॉ एमपी सिंह ने कहा कि एक पत्थर को तोड़ने पर उसमें से जीव निकलता है वह जीव कुछ पत्थर में कैसे गया और किस प्रकार से उसे भोजन की प्राप्ति हो रही है कौन उसको जीवन दे रहा है  तीसरा उदाहरण देते हुए डॉ एमपी सिंह ने कहा कि एक भ्रूण मां के गर्भ में कहां से आता है उसकी देखभाल और खाने पीने की व्यवस्था कौन करता है  चौथा उदाहरण देते हुए डॉ एमपी सिंह ने कहा की जमीन में जब कुछ भी डालते हैं तो कुछ समय के बाद वह अंकुरित हो जाता है और पौधा का रूप धारण कर लेता है लेकिन खाद पानी देकर कुछ समय के बाद देखते हैं कि उस पर फल और फूल आने लगते हैं यह सब किसके द्वारा किया जा रहा है  डॉ एमपी सिंह ने बताया कि मनुष्य की संरचना कैसी है और किसने बनाई है क्या ऐसी संरचना अन्य कोई ब

book of civil defense

                       भूमिका  यह पुस्तक इसलिए प्रकाशित की जा रही है कि आम आदमी के लिए मददगार सिद्ध होगी आजकल अधिकतर लोगों का वास्तविक जीवन अव्यवस्थित हो चुका है जिसकी वजह से आपातकालीन स्थितियां पैदा होती रहती है  पहले दुश्मन बदला लेने के लिए बम गिराया करते थे लेकिन आज स्थिति बदल चुकी है आज अपने ही अपनों को मार रहे हैं और प्रकृति भी नुकसान पहुंचा रही है  आज बाढ़ भूकंप सुनामी का अधिक बोलबाला है आज कहीं सूखा पड़ रही है तो कहीं आगजनी घटना हो रही है कहीं सड़क दुर्घटना हो रही है तो कहीं पर रेल और हवाई दुर्घटना हो रही है कहीं लोगों मे लाठियां चल रही है तो कहीं लोग बंदूकों से लोगों की जान ले रहे हैं  उक्त सभी से बचाव के लिए पास पड़ोसी काम आते हैं और आम आदमी ही मददगार सिद्ध  होते हैं जब तक शासन प्रशासन का अमला पहुंचता है तब तक तो बहुत नुकसान हो सकता है इसलिए आम आदमी को आम आदमी की मदद के लिए साथ खड़े हो जाना चाहिए ताकि किसी की जान ना जाए और आर्थिक नुकसान को कम से कम किया जा सके इसमें हम सभी की भलाई है ऐसा करने से देश को मजबूती मिलेगी यदि हम एक दूसरे से नफरत और घृणा करते रहे और एक दूसरे को नुकसा