सफाई कर्मचारियों का सम्मान करना चाहिए - एमपी सिंह
. निगमायुक्त यशपाल यादव तथा एडीशनल कमिश्नर एमसीएफ फरीदाबाद इंद्रजीत कुलहाडिया के कुशल नेतृत्व में मास्टर ट्रेनर डॉ एमपी सिंह ने वार्ड नंबर 30 के राजा गार्डन में स्वच्छता अभियान से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम चलाया जिसमें इको ग्रीन के कर्मचारी व अधिकारी साथ रहे डॉ एमपी सिंह ने कहा कि हमें सफाई कर्मचारियों का सम्मान करना चाहिए यह आप सभी के घर की गंदगी को उठाकर डंपिंग यार्ड पर डालते हैं आपके घर का गंदा सड़ा बुशा खाद्य व पेय पदार्थ उठाकर अपनी इको ग्रीन गाड़ी में रखते हैं और आपको इंफेक्शन व मक्खी मच्छर से बचाते हैं यदि सफाई करमचारी समय पर आपका कूड़ा ना उठाएं तो घर में रहना मुश्किल हो जाता है आपकी गली की सफाई समय पर ना हो तो निकलना दूभर हो जाता है आपके सीवर की सफाई समय पर ना हो तो बीमारी फैल जाती है फिर समझिए कि आप सभी के लिए सफाई कर्मचारी कितने महत्वपूर्ण है फिर भी हमें इनको ₹50 देने में तकलीफ होती है साथ ही उनका कार्य बहुत मुश्किल और जोखिम से भरा होता है लेकिन फिर भी पेट के कारण उनको करना पड़ता है हम लोग इस कार्य को नहीं कर पाते हैं यहां तक की घर की टॉयलेट और बाथरूम भी साफ नहीं कर पाते हैं