Posts

Showing posts from April, 2022

गर्मी का सितम जारी, इस बार गर्मी मानव पर भारी- डॉ एमपी सिंह

Image
चीफ वार्डन सिविल डिफेंस व विषय विशेषज्ञ आपदा प्रबंधन डॉ एमपी सिंह ने सीटीआई पंचकूला में होमगार्ड के जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि आप पुलिस विभाग के साथ सड़क किनारे अपनी ड्यूटी का निर्वाहन करते हो धूप ताप आंधी तूफान को भी नहीं देखते हो इसलिए कड़कती धूप से बचने के लिए तथा अपने स्वास्थ्य को ठीक रखने के लिए निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना होगा  1.पानी पीकर ही घर से बाहर निकलना चाहिए  2.सिर को ढक कर रखना चाहिए  3.धूप से बचाव के चश्मे लगाने चाहिए  4.समय-समय पर ककड़ी ,खीरा, तरबूज, खरबूज आदि खाते रहना चाहिए  5.नारियल पानी ,शिकंजी, नींबू पानी आदि पीते रहना चाहिए ताकि शरीर में पानी की कमी ना हो  6.ग्लूकोस -फ्रुक्टोज आदि भी लेते रहना चाहिए  7.संभव हो सके तो छतरी यानी अंब्रेला का प्रयोग भी करना चाहिए  8.यदि सिर में दर्द होने लगे तो सिर पर पानी डालना चाहिए या रुमाल भिगोकर सिर पर रखना चाहिए  9.मुंह पर पानी के छींटे मारने चाहिए  10.कूलर, पंखा, ऐसी मैं थोड़ी देर के लिए आराम करना चाहिए  11.यदि इसी बीच में 105- 106 बुखार हो जाता है तो तुरंत नजदीकी अस्पताल में ले जाना चाहिए और क्वालिफाइड डॉक्टर से सला

सड़क हादसे से देश की अर्थव्यवस्था पर गहरा असर पड़ता है इसलिए सड़क हादसों को कम करने के लिए अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए -डॉ एमपी सिंह

Image
चीफ वार्डन सिविल डिफेंस व विषय विशेषज्ञ आपदा प्रबंधन डॉ एमपी सिंह ने सड़क हादसों को देखते हुए गहरी चिंता प्रकट की है और कैसे कम किए जाएं उसके बारे में अपने सुझाव दिए हैं  1.वाहनों की फिटनेस टाइम टाइम पर कराते रहना चाहिए  2.सड़क पर लगे चिन्ह और प्रतीकों का संपूर्ण ज्ञान प्राप्त करना चाहिए  3.ड्राइविंग लाइसेंस स्वयं बनवाना चाहिए  4.प्राथमिक सहायता का प्रशिक्षण सही तरीके से प्राप्त करना चाहिए  5.वाहन चलाने का प्रशिक्षण सही तरीके से प्राप्त करना चाहिए  6.नींद की अवस्था में वाहन नहीं चलाना चाहिए  7.नशे की हालत में वाहन नहीं चलाना चाहिए  8.वाहन चलाते समय रेडियो नहीं सुनना चाहिए,टीवी नहीं देखना चाहिए, मोबाइल पर बातें नहीं करनी चाहिए, व्हाट्सएप और फेसबुक नहीं चलानी चाहिए, मेल नहीं करनी चाहिए ,फोन नंबर नहीं मिलाने चाहिए, साथ में बैठे लोगों से भी बातें नहीं करनी चाहिए . 9.पैदल चलते समय हेडफोन का प्रयोग नहीं करना चाहिए  10.पैसेंजर वाहन में सामान नहीं धोना चाहिए  11.मालवाहक वाहन में पैसेंजर नहीं बैठाने चाहिए  12.सड़क पर उपयुक्त मात्रा में चिन्ह और प्रतीक लगे होने चाहिए  13.सड़क का प्रयोग करने वालो

उत्तम और निस्वार्थ सेवा करने पर पहचान प्रशंसा और सम्मान अवश्य मिलता है डॉ एमपी सिंह

Image
बल्लभगढ़ स्थित अग्रवाल महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफ़ेसर डॉ एमपी सिंह समाजसेवी रोटेरियन एचएल भूटानी और इंपीरियल ऑटो कंपनी के संस्थापक व समाजसेवी जगजीत लांबा को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड उपायुक्त फरीदाबाद जितेंद्र  यादव आईएएस फरीदाबाद सिविल अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विपिन गुप्ता अग्रवाल शिक्षा प्रचारिणी सभा के उपाध्यक्ष दिनेश गुप्ता अग्रवाल महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ कृष्ण कांत गुप्ता आई एम ए यानी इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के प्रेसिडेंट तथा रोटेरियन सीए तरुण गुप्ता के द्वारा दिया गया उपायुक्त फरीदाबाद ने कहा कि ईमानदारी और समर्पण भाव से काम करने वाले इंसान  सभी लोग कद्र करते हैं जिनमें डॉ एमपी सिंह एक ऐसा नाम  है जिन से हर किसी को सीख लेनी चाहिए डॉ एमपी सिंह सभी जिम्मेदारियों को बहुत ही बखूबी से ईमानदारी के साथ निभाते हैं जिसके लिए सभी लोग इनका सम्मान करते हैं हमें गर्व है कि फरीदाबाद प्रशासन को डॉ एमपी सिंह एक महान व्यक्तित्व का साथ और सहयोग मिल रहा है डॉ कृष्ण कांत गुप्ता ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किय

ड्राइविंग को खेल न समझें ,छोटी-छोटी गलतियां बड़े हादसों की वजह बनती है -डॉ एमपी सिंह

Image
चीफ वार्डन सिविल डिफेंस व विषय विशेषज्ञ आपदा प्रबंधन डॉ एमपी सिंह ने बढ़ते हुए सड़क हादसों को देखकर यह आर्टिकल जनहित और राष्ट्रहित में लिखा है इसमें सड़क हादसों के 45 कारणों को बताया गया है  1.नींद और नशा  2.वाहनों की खराब फिटनेस  3.मोड़ पर गति कम ना करना  4.बदहाल सड़कें  5.अनियंत्रित गति  6.व्याप्त भ्रष्टाचार  7.प्रभावी दंड का ना मिलना  8.सड़क के गड्ढे  9.स्पीड ब्रेकर  10.दिशा संकेतों का ना होना  11.वाहन चालकों के धैर्य की कमी  12.असुरक्षित वाहन  13.खराब मौसम  14.सिग्नल तोड़ना  15.हेडफोन का इस्तेमाल करना  16.स्वास्थ्य का ठीक ना होना  17.बिना आराम किए लगातार वाहन चलाना  18.रास्ते का ज्ञान ना होना  19.यातायात नियमों का उल्लंघन करना  20.नियमों की ठीक जानकारी ना होना  21.पैदल चलने वालों की लापरवाही  22.नौसिखिया चालक  23.रेडियो सुनना  24.मोबाइल पर बातें करना  25.सड़क पर लगे चिन्ह और प्रतीकों का ज्ञान होना  26.पैदल चलने वालों द्वारा भूमिगत तथा पैदल पारपथ का उपयोग ना करना  27.गाड़ी चलाते समय सतर्क ना रहना  28 .सवारियों व साथियों से बातें करते रहना  29. वाहन की समय अनुसार देखभाल

जागरूकता, प्रशिक्षण और संसाधन आगजनी घटनाओं को रोकने में सहायक हो सकते हैं -डॉ एमपी सिंह

Image
हाल ही में राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एन आई  टी 5 के स्कूल में आग लग जाने पर चीफ वार्डन सिविल डिफेंस व विषय विशेषज्ञ आपदा प्रबंधन डॉ एमपी सिंह ने इस आर्टिकल को जनहित में प्रकाशित किया है  डॉ एमपी सिंह ने बताया कि जब भी कहीं पर आग लगती है तो शुरुआती दौर में ही उस आग पर पानी डालकर, मिट्टी डालकर या पैर से कुचल कर बुझाया जा सकता है लेकिन अधिकतर लोग अपनी जागरूकता का परिचय नहीं देते हैं और यह सोच लेते हैं कि इसमें हमारा कोई इंटरेस्ट नहीं है जरा सी ही तो आग है अपने आप बुझ जाएगी यही सोचना बड़ी आग को जन्म देना होता है यदि आप आग बुझाने में सक्षम नहीं है तो किसी को सूचित अवश्य करें ताकि प्राथमिक स्तर पर ही आग पर काबू पाया जा सके  डॉ एमपी सिंह का कहना है कि अनेकों बार घर में महिलाओं की लापरवाही से आग लग जाती है घर के मंदिर में पूजा करते समय दीपक को प्रज्वलित करके तीली को वही डाल देते हैं या अगरबत्ती और धूपबत्ती वहीं पर जलती हुई छोड़ देते हैं जिसके कारण मंदिर में बिछा हुआ कपड़ा व पाठ पूजा की रखी किताबें धीमे धीमे सुलगने लगती  हैं यदि किसी का ध्यान उस सुलगती हुई आग पर नहीं गया तो बड़ी आग का

विद्यार्थी जीवन की भाग्य और भविष्य निर्माण करने की निर्णायक भूमिका अदा करता है -डॉ एमपी सिंह

Image
देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफेसर एमपी सिंह ने गहन चिंतन के बाद इस आर्टिकल को जनहित में प्रकाशित किया है  डॉ एमपी सिंह का कहना है कि विद्यार्थी जीवन में सही ज्ञान ना होने की वजह से गलत मित्रों का चयन कर लेते हैं या माता-पिता के प्यार के अभाव में गलत साथ चुन लेते हैं जिससे कुसंगति के शिकार हो जाते हैं युवावस्था में मित्रों का आकर्षण अपनी चरम सीमा पर होता है अच्छे साथी मिल जाए तो विकास और प्रसन्नता की वृद्धि होती है इसलिए हर विद्यार्थी को समझदारी का परिचय देना चाहिए और मित्रों का चुनाव करते समय एक हजार बार सोचना चाहिए सचरित्र मित्र श्रेष्ठ पुस्तक का संग ही उत्तम भविष्य का निर्माण करता है  डॉ एमपी सिंह का कहना है कि सद विचारों को हमेशा अपनी नोटबुक पर लिखना चाहिए जब भी कोई अच्छी बात सुनने या पढ़ने के लिए मिले तो उसको अवश्य नोट करें और समय-समय पर दोहराते रहे तथा आदर्श व सफल व्यक्तियों का ध्यान अवश्य करें और उनके चरित्र का चिंतन मनन करें  डॉ एमपी सिंह का कहना है कि स्वास्थ्य संरक्षण के लिए विद्यार्थी जीवन ही उपयुक्त समय होता है इसलिए प्राकृतिक नियमों को जानना चाहिए स

सोशल मीडिया, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप, फेसबुक आदि के माध्यम से ली जा रही है अबोध बच्चों की जान- डॉ एमपी सिंह

Image
देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक  प्रोफ़ेसर एमपी सिंह का कहना है कि पढ़ाई के नाम पर अधिकतर बच्चे अपना अधिकतर समय सोशल मीडिया इंस्टाग्राम व्हाट्सएप और फेसबुक पर गुजार रहे हैं कुछ समझदार बच्चे इसके माध्यम से अपनी जिंदगी बना रहे हैं लेकिन कुछ अपनी जिंदगी को बर्बाद कर रहे हैं  डॉ एमपी सिंह का कहना है कि गलत मानसिकता के लोग आजकल अबोध बालिकाओं को किसी न किसी तरीके से अपने चंगुल में फंसा रहे हैं मोबाइल, फेसबुक, इंस्टाग्राम ,व्हाट्सएप पर अपनी नकली आईडी बनाकर पहले हाय हेलो के संदेश भेजते हैं जब उसका जवाब उन्हें मिल जाता है तो मीठी-मीठी बातें करते हैं और अनैतिक तथा अश्लील कार्य के लिए उत्साहित कर लेते हैं अबोध बच्चे तो क्या बड़े भी उनके झांसे में आ जाते हैं वार्तालाप करते हुए ही वह फोटो खींच लेते हैं और अश्लील वीडियो बना लेते हैं  अब ब्लैक मेलिंग का खेल शुरू हो जाता है कुछ बच्चे इस गिरफ्त में आ जाते हैं और उनके पास बाहर निकलने का कोई उपाय भी नहीं होता है क्योंकि वह अपने मन की बात अपने माता पिता गुरु को नहीं बताते हैं यदि समय रहते बच्चे किसी बड़े से मार्गदर्शन ले ले तो शायद बचाव

जागरूकता और जिम्मेदारी ही बचा सकती है कोविड-19 की चौथी लहर से -डॉ एमपी सिंह

Image
कोविड-19 के कोऑर्डिनेटर व चीफ वार्डन सिविल डिफेंस तथा विषय विशेषज्ञ आपदा प्रबंधन डॉ एमपी सिंह का कहना है कि कोरोना पाबंदियों के चलते लगभग 2 साल से सभी स्कूल बंद थे लेकिन अब खुल गए हैं 2 साल के बाद बच्चों ने स्कूल जाना शुरू कर दिया है वह अपने मित्रों से मिलकर बेहद प्रसन्नता महसूस कर रहे हैं  डॉ एमपी सिंह ने बताया कि 2 साल से बच्चे ऑनलाइन प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे थे अब स्कूल खुलने पर माता-पिता और अभिभावक सभी बेहद प्रसन्न है अधिकतर बच्चे स्कूल जाने के लिए बहुत ही आतुर व उत्साहित हैं लेकिन हमें भूलना नहीं चाहिए कि अभी कोरोना गया नहीं है दिन प्रतिदिन कोरोना के केस दिल्ली एनसीआर में बढ़ते नजर आ रहे हैं लेकिन घबराए नहीं हतोत्साहित भी ना हो कोरोना से बचाव हेतु भारत सरकार के दिशा निर्देशों की पालना करते रहे I  डॉ एमपी सिंह ने बताया कि अगर आपके बच्चे को जुखाम बुखार कॉमन कोल्ड व अन्य संक्रामक रोग है तो बिल्कुल अपने बच्चे को स्कूल ना भेजें क्योंकि दूसरे विद्यार्थी भी संक्रमित हो सकते हैं  डॉ एमपी सिंह ने बताया कि कोरोना से जुड़े कुछ संक्रमण दिखाई पड़ सकते हैं जैसे बुखार आना, लगातार खांसी रहना, छात

गर्ल्स साइबर क्राइम ले सकता है जान आम आदमी की -डॉ एमपी सिंह

Image
हकीकत का बयां करते हुए देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री  दार्शनिक प्रोफ़ेसर एमपी सिंह ने जनहित और राष्ट्रहित में यह संदेश दिया है  डॉ एमपी सिंह का कहना है कि लंबे समय से अधिकतर लड़कियां गलत आईडी बनाकर हाय और हेलो लिख कर भेजती हैं जिसका जवाब मानवता के नाते से सभी को देना होता है लेकिन जवाब देना कई बार भारी पड़ जाता है  डॉ एमपी सिंह का कहना है कि कुछ लड़कियां असभ्य और अश्लील होती हैं जिनका प्रोफेशन लोगों को ब्लैकमेल करना और धन ऐठना होता है अपना नंगा शरीर दिखा कर उस व्यक्ति को नंगा करने के लिए मजबूर कर देती हैं जो कि आम आदमी की सोच से परे होता है जब तक समझ आता है तब तक सब कुछ लुट चुका होता है इसलिए सभी युवाओं और वयस्कों से अनुरोध है कि अनजान व्हाट्सएप कॉलिंग पर जवाब ना दें और फंसे नहीं  उक्त विषय पर डॉ एमपी सिंह ने काफी रिसर्च की है पुलिस विभाग, प्रशासन के अधिकारी, समाजसेवी, किसान, मजदूर ,जबान , युवा ,पढ़े- लिखे, अनपढ़, ग्रामीण, शहरी छोटे- बड़े , अमीर- गरीब सभी इसके शिकार हो रहे हैं लेकिन कुछ लोग बुद्धि और विवेक के कारण बच जाते हैं और कुछ पैसे देकर अनुभव हासिल करते हैं

बाबा साहब मार्गदर्शक, प्रेरणा स्रोत और अतुलनीय है -डॉ एमपी सिंह

Image
13 अप्रैल 2022 को रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव विकास कुमार के दिशा निर्देशानुसार गुरुग्राम स्थित रेड क्रॉस सोसाइटी के ऑफिस में भीमराव अंबेडकर जयंती बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ में मनाई गई इस अवसर पर नरेश कुमार जिला राजस्व अधिकारी पंचकूला ने बतौर मुख्य अतिथि कहा कि बाबा साहब के विचारों को आत्मसात करना चाहिए और उनके विचारों का प्रचार और प्रसार करना चाहिए उक्त कार्यक्रम में देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफ़ेसर एमपी सिंह बतौर विशेष अतिथि उपस्थित रहे  डॉ एमपी सिंह ने कहा कि भीमराव अंबेडकर के जन्मदिन के उपलक्ष में 14 अप्रैल को प्रतिवर्ष भारत रत्न बाबा साहब की जयंती इसलिए मनाई जाती है ताकि उनके जीवन के बारे में आमजन को पता चल सके डॉ एमपी सिंह ने बताया कि इनका जन्म दलित निर्धन परिवार मैं हुआ था अनेकों प्रकार की परेशानियों को इन्होंने झेला था लेकिन फिर भी हिम्मत नहीं हारी थी और भारत की जाति व्यवस्था तथा असमानता के खिलाफ लंबी लड़ाई लड़ी थी  डॉ एमपी सिंह ने बताया कि बाबा साहब शिक्षाविद न्यायविद अर्थशास्त्री समाजशास्त्री कुशल राजनीतिज्ञ तथा संविधान निर्माता  थे उनको आज भी लाख