Posts

Showing posts from June, 2022

घोटाले ,मर्डर और बलात्कार के मामले सरकारी व्यवस्था पर आधारित होते हैं -डॉ एमपी सिंह

Image
अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष व देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफेसर एमपी सिंह का कहना है कि घोटाले मर्डर और बलात्कार के मामले व्यवस्था पर आधारित होते हैं यदि पुलिस विभाग चाहे तो कोई भी बड़े से बड़ा अपराधी अपराध नहीं कर सकता है यदि समय रहते पुलिस के अधिकारी और कर्मचारी उस बात पर गौर कर ले तो बड़ा हादसा होने से टल सकता है लेकिन सुनने और समझने के लिए कोई भी तैयार नहीं है इसीलिए आज फरीदाबाद में दीपक का मर्डर सरेआम कर दिया गया और उसके परिजन डेड बॉडी को लेकर सड़क पर बैठे न्याय की गुहार कर रहे हैं यह समस्या सिर्फ दीपक के परिवार वालों की नहीं प्रतिदिन कोई ना कोई घटना दुर्घटना फरीदाबाद में देखने को मिल रही है हाल ही में एक व्यक्ति डबुआ कॉलोनी के थाना अध्यक्ष और उनके कर्मचारियों पर सरेआम दोषारोपण कर रहा है अनेकों वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते देखी जा रही है लेकिन फिर भी सुधार नहीं आ रहा है  डॉ एमपी सिंह का कहना है कि कई दिनों से नगर निगम का 200 करोड़ का घोटाला सोशल मीडिया पर चल रहा है जिसमें नगर निगम के चीफ डीआर भास्कर, एससी रमन कुमार, एसडीओ दीपक,

शॉर्ट टर्म कोर्स से भी मिल सकती है अच्छी नौकरी -डॉ एमपी सिंह

Image
आज फरीदाबाद के सेक्टर 20 बी के प्लॉट नंबर 21 मैं एपारल ट्रेंनिंग एंड डिजाइन सेंटर में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफेसर एमपी सिंह ने अपने संबोधन में कहा  कि शॉर्ट टर्म कोर्स में भी शानदार कैरियर बनाया जा सकता है शॉर्ट टर्म कोर्स की अवधि 3 माह, 6 माह, 9 माह और 1 वर्ष की प्रतिभागी अपनी रूचि के अनुसार चुन सकता है और अपनी योग्यता के आधार पर अपना कैरियर बना सकता है  डॉ एमपी सिंह ने कहा कि आजकल स्किल बेस्ड जॉब का चलन बढ़ गया है और अधिकतर विद्यार्थी शॉर्ट टर्म कोर्स करके धन कमा रहे हैं तथा अधिकतर प्रतिभागियों ने अपने व्यापार भी स्थापित कर लिए हैं और दूसरे लोगों को रोजगार भी दे रहे हैं  डॉ एमपी सिंह का मानना है कि शार्ट टर्म कोर्स करने से ही देश के युवाओं की बेरोजगारी दूर हो सकती है अधिकतर घरों में आर्थिक तंगी के कारण अधिकतर विद्यार्थी अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ देते हैं जिसके कारण नौकरी भी नहीं मिलती है यदि ऐसे विद्यार्थी एटीडीसी सेंटर या आईटीआई से शॉर्ट टर्म कुछ कर लेते हैं तो चार 6 महीने के बाद ही 10 - 15 हजार की नौकरी शत प्रतिश

समस्या राजनीति है तो समाधान भी राजनीति है -डॉ एमपी सिंह

Image
अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष व देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफ़ेसर एमपी सिंह का कहना है कि यदि राजनीति समस्या है तो समाधान भी राजनीति ही है  डॉ एमपी सिंह ने कहा कि अनेकों लोग सरकार को कोसते रहते हैं और राजनेताओं पर उंगली उठाते रहते हैं लेकिन यह भूल जाते हैं कि सदन में भेजने वाले आप ही लोग होते हैं आप लोग लालच में ऐसे लोगों को देश का संरक्षक बना देते हैं जो देश की संपदा को लूटने का कार्य करते हैं और अपने जैसे लोगों को फायदा पहुंचाते हैं इसमें उन राजनेताओं का दोष नहीं है जिनकी सरकार में भागीदारी है इसमें आम पब्लिक दोषी है जब वोट डालने का समय होता है तब अधिकतर लोग शराब के नशे में चूर हो जाते हैं कुछ महिलाएं धोती साड़ी लेकर अपनी वक्त की जरूरत पूरी कर लेती है कुछ महीने 2 महीने का राशन अपने घर में भर लेते हैं कुछ स्वर और सुंदरियों के अधीन होकर अपना धर्म और ईमान बेच देते हैं फिर दुख का कारण क्या है क्यों दुखी होते हो  डॉ एमपी सिंह का कहना है कि जब तक आप अपनी गलतियों मैं सुधार नहीं लेकर आएंगे तब तक आपको पछताना ही पड़ेगा इस देश में एक से एक गुणवान

नेता जागरूक, प्रभावशाली, साहसी, व्यावहारिक, सामाजिक, नैतिक, वफादार तथा अनुशासित होना चाहिए- डॉ एमपी सिंह

Image
अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष व देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफ़ेसर एमपी सिंह ने नेता के गुणों को 51 सूत्रीय कार्यक्रम मैं समाहित किया है तथा बताया है कि नेता में कौन-कौन से गुण होने चाहिए और नेता कैसा होना चाहिए 1-नेता को अन्य लोगों के विचारों और भावनाओं की कद्र करनी चाहिए तथा अपनी अभिव्यक्ति लोगों को देखकर प्रकट करनी चाहिए दूसरों की आवश्यकताऔ के प्रति सचेत और जागरूक रहना चाहिए  2-समाज के उत्थान और विकास के प्रति सजग रहना चाहिए  3-बुराइयों को दूर करने के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए तथा हिंसा नहीं फैलानी चाहिए लोगों को नहीं भड़काना चाहिए  4-चापलूसी से दूर रहना चाहिए  5-सच्चाई को मानने के लिए तत्पर रहना चाहिए  6-सही समय पर सही सलाह देने वाले विद्वानों का सम्मान करना चाहिए रोजगार परक तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर अधिक बल देना चाहिए  7-राजनेता को शारीरिक व मानसिक तौर पर स्वस्थ होना चाहिए तथा निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करानी चाहिए  8-उ नेता को हर हाल में शांति व्यवस्था बनाए रखना चाहिए तथा उपद्रवियों को जेल भेजना चाहिए 9-शहर में का

देश- दुनिया और कारोबार चलाने के लिए प्रबंधन बहुत जरूरी है- डॉ एमपी सिंह

Image
अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष व देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफ़ेसर एमपी सिंह का कहना है कि देश-दुनिया और कारोबार चलाने के लिए प्रबंधन बहुत जरूरी है बिना प्रबंधन के अनेकों प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है और नकारात्मक परिणाम भी देखने को मिलते हैं  मैनेजमेंट गुरु डॉ एमपी सिंह ने कहा कि आधुनिक युग में मानवीय आवश्यकताएं दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही हैं जिन को पूरा करना असंभव सा लग रहा है ऐसी स्थिति में हम सभी को सामूहिक प्रयास करने की जरूरत है  डॉ एमपी सिंह का कहना है कि जब तक मानव समूह के स्पष्ट उद्देश्य निर्धारित नहीं किए जाएंगे और उनके लिए योजनाएं नहीं बनाई जाएंगी तथा कार्य का बंटवारा नहीं किया जाएग तब तक शांति व्यवस्था बनाए रखना बहुत मुश्किल है  डॉ एमपी सिंह का कहना है कि शीर्ष नेतृत्व को अधिकार और दायित्व की भी स्पष्ट व्याख्या करनी चाहिए तथा उनमें समन्वय स्थापित करना चाहिए उन सभी  क्रियाओं को निर्देशित एवं नियंत्रित करने की योजना भी बनाई जानी चाहिए तभी सफलतापूर्वक कार्य निष्पादित हो सकता है इसी सिद्धांत के आधार पर जटिल से जटिल समस्

अग्निपथ और अग्निवीर की संपूर्ण जानकारी बना सकती है बेहतर भारत -डॉ एमपी सिंह

Image
अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफ़ेसर एमपी सिंह का कहना है कि हमारा जन्म भारत वर्ष में हुआ है इसलिए भारतवर्ष की एकता अखंडता और समृद्धि के लिए कार्य करना हमारा नैतिक दायित्व बनता है सबसे पहले भारत वर्ष का ही हमारे ऊपर अधिकार है इसलिए भारतवर्ष में लागू संविधान तथा भारतवर्ष में बनने वाली नीतियो का सम्मान करना चाहिए  डॉ एमपी सिंह ने कहा कि गांव में जन्म होने के बाद यदि गांव पर किसी प्रकार की विपत्ति आती है तो गली मोहल्ले के रहने वाले सभी लोगों की रात को ड्यूटी लगाई जाती है और सभी बारी बारी से पहरा देकर अपनी ड्यूटी को निभाते हैं और चोर डकैत तथा उपद्रवियों से होने वाले नुकसान से बचाते हैं जबकि उसके बदले उनको कुछ नहीं मिलता है और कई बार अपनी जान को भी जोखिम में डालना पड़ता है लेकिन फिर भी अपना नैतिक धर्म निभाते हैं   डॉ एमपी सिंह ने कहा कि इस समय भारतवर्ष के हालात नाजुक चल रहे हैं इसलिए भारतवर्ष की रक्षा सुरक्षा के साथ अपनी भी रक्षा सुरक्षा करने के लिए हथियार रखने और चलाने का ज्ञान होना चाहिए जब हमें आर्म्स लाइसेंस

देश की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने में देश का ही नुकसान है -डॉ एमपी सिंह

Image
अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष व देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफेसर एमपी सिंह का कहना है कि भारत वासियों को देश की संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहिए, रेलगाड़ियों को जलाना, सरकारी बसों में आग लगाना, सरकारी इमारतों को आग के हवाले करना या उनको क्षति पहुंचाना उचित नहीं है  डॉ एमपी सिंह का कहना है कि किसी भी प्रकार का विरोध प्रदर्शन शांति पूर्वक किया जा सकता है,  धरना प्रदर्शन करके अपनी बात को शीर्ष नेतृत्व तक पहुंचाया जा सकता है,  जगह जगह जिलाधीश को ज्ञापन देकर अपनी बात को राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री तक पहुंचाया जा सकता है,  मारकाट करना पुलिस विभाग की गाड़ियों को क्षति पहुंचाना, पुलिस के दफ्तरों में आग लगाना, बाजार को बंद करना, बाजार में खड़ी गाड़ियों में आग लगाना, उचित नहीं है  डॉ एमपी सिंह ने अपील की है कि जो लोग अग्निपथ से सहमत नहीं है वह शांतिपूर्वक अपनी बात को सरकार के सम्मुख रखें लेकिन आगजनी घटनाओं को जन्म ना दें क्योंकि जो नुकसान होता है वह प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष हम सभी देशवासियों के कंधों पर ही पड़ता है तथा अन्य देशवासी इन घटनाओं को द

शिखंडी किन्नर होते हुए भी राजा थे लेकिन आज किन्नर क्या है -डॉ एमपी सिंह

Image
अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष व देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफ़ेसर एमपी सिंह ने चिंता जाहिर करते हुए इस लेख को लिखा है और अपील की है कि इस लेख पर अवश्य विचार करें  डॉ एमपी सिंह का कहना है कि भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के द्वारा लिखित संविधान में लिखा है कि हम भारत के नागरिक हैं हम सब भारतवासी हैं हम सब भारतीय हैं हम हिंदुस्तानी हैं हम हिंदू मुसलमान सिख ईसाई नहीं है हम सभी को अपनी बात कहने का अधिकार है हम सभी स्वतंत्र हैं  डॉ एमपी सिंह ने सभी भारतवासियों से प्रश्न किया है कि यदि भारतवर्ष के नागरिक मेल और फीमेल है तो थर्ड जेंडर क्या है क्या थर्ड जेंडर को भी मेल और फीमेल के अधिकार प्राप्त हैं  डॉ एमपी सिंह ने अपने गहन अध्ययन के बाद चिंता जाहिर की है कि जब थर्ड जेंडर बीमार हो जाते हैं तो सरकारी अस्पताल में उनका इलाज नहीं किया जाता है जब थर्ड जेंडर सड़क पर भीख मांग रहे होते हैं तो लोग अपने गाड़ियों के शीशे ऊपर कर लेते हैं और अनाप-शनाप बोलना शुरू कर देते हैं थर्ड जेंडर के लोगों को किसी भी कार्यालय में नौकरी नहीं दी जाती है क्या कभी कोई स

एक भी बच्चा छूट गया तो सुरक्षा चक्र टूट जाएगा -डॉ एमपी सिंह

Image
उपायुक्त फरीदाबाद जितेंद्र यादव आईएएस के आदेशानुसार डिप्टी सीएमओ डॉ रचना और मेडिकल ऑफिसर डॉ संगीता ने एनसीसी, एनएसएस, सिविल डिफेंस की वॉलिंटियर्स के लिए डीएवी कॉलेज फरीदाबाद में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जिसमें डॉ रचना ने फॉर्म भरने की बारीकियों से अवगत कराया तथा टीम बनाकर टीम की जिम्मेदारियों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया तथा डॉ संगीता ने पोलियो डोज तथा पी और एक्स के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी  इस अवसर पर चीफ वार्डन सिविल डिफेंस व विषय विशेषज्ञ आपदा प्रबंधन डॉ एमपी सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने पोलियो उन्मूलन के लिए टीकाकरण कार्यक्रम आरंभ कर रखा है जिसके तहत 19 से 21 जून 2022 तक सुबह 9 बजे से 4 बजे तक फरीदाबाद के सभी क्षेत्रों में 5 वर्ष से कम उम्र वाले बच्चों को पोलियो डोज पिलाई जाएगी  डॉ एमपी सिंह ने बताया कि यह एक संक्रामक रोग है जो वायरस से उत्पन्न होता है और गले तथा हाथ में रहता है यह आमतौर से एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में मल के माध्यम से फैलता है यह नाक और मुंह के  स्त्राव से भी फैलता है यह मुख्यतः 5 वर्ष तक के बच्चों को ही प्

psychology and education of exceptional children विशिष्ट बालकों का मनोविज्ञान और शिक्षा-By Dr MP Singh phycolosist and trainer

Image
अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष व देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफ़ेसर एमपी सिंह ने वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए विशिष्ट बालकों का मनोविज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर के माध्यम से समझाया है  डॉ एमपी सिंह का कहना है कि कुछ बच्चे जन्म से ही रोगी होते हैं तथा कुछ  दुर्घटना का शिकार होकर रोग ग्रसित हो जाते हैं कुछ को दृष्टि दोष होता है तो कुछ बोल नहीं पाते हैं कुछ समझ नहीं पाते हैं तो कुछ चल नहीं पाते हैं अनेकों प्रकार की परेशानियां हो सकती हैं लेकिन सभी बच्चों में प्रतिभा होती है हमें उनको हीन भावना से नहीं देखना चाहिए और और सही व्यवहार रखना चाहिए डॉ एमपी सिंह का कहना है कि आजकल भौतिकवाद की दुनिया में अधिकतर माता-पिता अपने बच्चों को समय नहीं दे पा रहे हैं जिसकी वजह से अधिकतर समय बच्चे अपने मोबाइल या लैपटॉप पर गुजार रहे हैं अपनी दैनिक दिनचर्या भी भूल गए हैं ना उनका उठने का समय है और ना ही उनका खेलने का क्योंकि उनको कंट्रोल और कमांड करने वाला पिता नहीं है उनको प्यार देने वाली माता नहीं है उनको दादी और नानी की कहानी सुनने के लिए नहीं मिल रही हैं

कैसे बढ़ेगा इंडिया का दूसरा एपिसोड- डॉ एमपी सिंह

Image
अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष व देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफ़ेसर एमपी सिंह ने यह दूसरा एपिसोड प्रकाशित किया है ताकि पता चल सके कि देश के बढ़ने में कहां कमी हो रही है   डॉ एमपी सिंह का कहना है कि आज कल देशवासी एक दूसरे की टांग खींचने व नीचा दिखाने में लगे रहते हैं या कुछ लोग ताश खेलकर अपना समय पास करते रहते हैं कुछ लोग जुआ खेलकर मनोरंजन करते हैं कुछ अय्याशी में ही मस्त रहते हैं सोचते हैं कि यही जीवन है कुछ छीना झपटी करके अपना घर भर लेते हैं कुछ कब्जा करके ताकतवर घोषित करते हैं कुछ निर्दोषों को मौत के घाट उतार कर बदमाशी करते हैं कुछ अनायास किसी पर दबाव और प्रभाव डाल कर अपने अधीन करके अपना काम निकलबातें रहते हैं और अपने आप को बड़ा समझने लगते हैं कुछ लोग व्यर्थ में ही राजनेताओं की चर्चा करते रहते हैं जबकि उसका कोई अर्थ नहीं होता है और आपस में झगड़ा भी कर लेते हैं उपर्युक्त सभी गलत हैं  उपर्युक्त से देश का भला नहीं होता है अपना अपना भला करने में अधिकतर लोग लगे हुए हैं  देश मजबूत जब होगा जब सभी अपनी जिम्मेदारियों को समझें और अपने कार्य को पूर्

कैसे बढ़ेगा इंडिया जाने डॉ एमपी सिंह के स्वतंत्र विचार

Image
अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष व देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद, समाजशास्त्री, दार्शनिक प्रोफेसर एमपी सिंह का कहना है कि निम्नलिखित 40 सूत्रों/ टिप्सों पर अमल करने से इंडिया आगे बढ़ सकता है - 1.अपने प्रिय जनों के अलावा अपने देश के बारे में सोचना चाहिए  2.अन्याय और अधर्म के खिलाफ लड़ाई लड़नी चाहिए  3.प्रकृति को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहिए  4.जनकल्याण के हित में कार्य करने के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए  5.मातृभूमि की रक्षा के लिए अंतिम सांस तक लड़ना चाहिए  6.भेदभाव ,ऊंच- नीच, अस्पृश्यता  तथा छुआछूत के चक्कर में नहीं पड़ना  चाहिए  7.शिक्षा व स्वास्थ्य को महत्व देना चाहिए  8.गुणवत्तापूर्ण तथा रोजगार परक शिक्षा होनी चाहिए  9.आपसी भाईचारे को बनाकर रखना चाहिए  10.कर्म के मार्ग पर अग्रिम रहना चाहिए  11.अपने समय को बेकार की बातों में बर्बाद नहीं करना चाहि 12.समय का सदुपयोग करना चाहिए  13.किसी की चुगली और निंदा नहीं करनी चाहिए  14.षड्यंत्र रच कर किसी का नुकसान नहीं करना चाहिए  15.अपनी जिम्मेदारियों को निभाना चाहिए  16.अपने कार्य को पूर्ण निष्ठा और लगन के साथ ईमानदारी