Posts

Showing posts from April, 2023

एत्मादपुर में संस्कार की पाठशाला लगाई गई -डॉ एमपी सिंह

Image
आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट ने एत्मादपुर में संस्कार की पाठशाला लगाई  जिसमें देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफ़ेसर एमपी सिंह ने कहा कि जो विद्यार्थी सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठकर पृथ्वी माता को नमन करते हैं और अपने माता-पिता तथा बड़ों की चरण वंदना करके अपनी दिनचर्या शुरू करते हैं वह उत्तम व्यक्तित्व के धनी होते हैं जो विद्यार्थी आज का काम कल पर नहीं छोड़ते हैं और सभी से विनम्रता पूर्वक बातें करते हैं अपने शब्दों में अश्लीलता और असभ्यता नहीं लाते हैं चोरी नहीं करते हैं झूठ नहीं बोलते हैं वह एक दिन घर और परिवार का गौरव बनते हैं डॉ एमपी सिंह ने कहा कि बच्चा जो बनना चाहे वह बन सकता है यदि उसका लक्ष्य निर्धारित है और उसको प्राप्त करने के लिए सतत सही दिशा में प्रयत्न कर रहा है इसलिए हमें आजकल सोशल मीडिया फेसबुक इंस्टाग्राम लिंकडइन व्हाट्सएप स्नैपचैट आदि से दूर रहना चाहिए क्योंकि इस सर्वर क्राइम की दुनिया में अनेकों बच्चे शोषण का शिकार हो चुके हैं तथा सरकार के द्वारा बनाए गए नियमों की पालना करनी चाहिए सड़क पर यातायात के नियमों की पाल

फत्तूपुरा मे संस्कार की पाठशाला का आयोजन किया गया -डॉ एमपी सिंह

Image
अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के द्वारा हर इतवार को आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में विभिन्न स्थानों पर संस्कार की पाठशाला लगाई जा रही है जिसके तहत यह पाठशाला फत्तू पुरा के आंगनवाड़ी सेंटर में लगाई गई  इस अवसर पर देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफ़ेसर एमपी सिंह ने विद्यार्थियों अभिभावकों और समाजसेवियों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे हमारी राष्ट्रीय धरोहर होते हैं जैसा बच्चों को संस्कार दिया जाता है वैसा ही भविष्य में देखने को मिलता है यदि बच्चा बचपन में सेवाभाव सीख लेता है और बड़े छोटे का सम्मान करना सीख लेता है सच और झूठ में अंतर समझ लेता लेता है तो वह बड़ा होकर असभ्य और अश्लील नहीं बनता है नशे का व्यापार नहीं करता है नशे का सेवन नहीं करता है चोरी डकैती में शामिल नहीं होता है बहन बेटियों की अश्मित से नहीं खेलता है अपने  माता पिता को वृद्ध आश्रम में नहीं पहुंचाता है घर में एक बड़े बूढ़े की ही चलती है सभी लोग उसके आदेशों की पालना करते हैं और उसी की बात से सहमत रहते हैं  डॉ एमपी सिंह ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि आज के छोटे-छोटे बच्चे अपराध की दुनिया में प्रवे

चार धाम के पहले दिन ही हार्ट अटैक से तीर्थयात्री की मौत- डॉ एमपी सिंह

Image
चीफ वार्डन सिविल डिफेंस व विषय विशेषज्ञ आपदा प्रबंधन डॉ एमपी सिंह ने बताया कि कनक सिंह पुत्र सोहन सिंह उम्र 62 वर्ष निवासी गुजरात से चार धाम की तीर्थ यात्रा पर जा रहे थे जहां पर जानवी मिट्टी से हमने तीन धाम की तरफ जाते समय लघु शंका हुई वह लघुशंका के लिए उतरे और सीने में दर्द के कारण बेहोश हो गए जिसके लिए जानकी चड्डी अस्पताल पहुंचाया गया वहां पर उनको मृत घोषित कर दिया जोकि परिवार के सदस्यों के लिए अत्यंत दुखद और असहनीय समाचार है   डॉ एमपी सिंह का कहना है कि उक्त व्यक्ति को बचाया जा सकता था यदि वहां पर लोगों को प्राथमिक सहायता का ज्ञान होता जब भी हर्ट अटैक होता है सीने में दर्द होता है बाजू में चींटी सी काटते हैं दांतों में दर्द होने लगता है ऐसी स्थिति में ऑक्सीजन का स्तर गिर जाता है जिसके लिए तुरंत ऑक्सीजन देनी होती है यदि तत्काल उपचार नहीं दिया गया तो रोगी की मौत हो सकती है  इसलिए भीड़भाड़ को रोगी के पास नहीं लगने देना चाहिए  टाइट कपड़ों को लूज कर देना चाहिए  हवा देनी चाहिए  रोगी को आरामदायक अवस्था में लेटा कर पैरों को ह्रदय से ऊंचा कर देना चाहिए  डॉ एमपी सिंह ने आपातकालीन स्थिति में ज

निजी स्कूल में लगाई गई संस्कार की पाठशाला- डॉ एमपी सिंह

Image
अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष व देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफ़ेसर एमपी ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत निजी स्कूल में संस्कार की पाठशाला लगाइ जिसमें लगभग 700 विद्यार्थियों ने भाग लिया इस अवसर पर डॉ एमपी सिंह ने कहा कि मोबाइल लैपटॉप बहुत अच्छा हो सकता है यदि जरूरत के अनुसार इनका प्रयोग किया जाए लेकिन अधिकतर विद्यार्थी बिना जरूरत के इन का प्रयोग कर रहे हैं और अपना जीवन बर्बाद कर रहे अनेकों विद्यार्थी सोशल मीडिया इंस्टाग्राम फेसबुक लिंकडइन के माध्यम से दूसरे की कठपुतली बनकर डर का जीवन गुजार रहे हैं और किसी को उसके बारे में नहीं बता रहे हैं अनेकों बालिकाएं गलत आईडी के तहत फस चुकी हैं और अनेकों यूथ सुसाइड कर चुके उक्त सभी से बचने के लिए डॉ एमपी सिंह ने टिप्स देते हुए कहा कि अपने माता-पिता भाई-बहन तथा अध्यापकों से कुछ भी नहीं छुपाना चाहिए यदि कहीं पर संदेह होता है तो अपनों को बताकर उस समस्या से निजात पाई जा सकती है डॉ एमपी सिंह ने कहा कि माता पिता और गुरु सबसे अच्छे हितैषी होते हैं उनसे बड़ा हित चाहने वाला संसार में कोई नहीं होता है इसलिए माता

उचित और सही वार्तालाप में है सभी समस्याओं का समाधान -डॉ एमपी सिंह

Image
अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष व देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक  प्रोफेसर एमपी सिंह ने  कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि सभी समस्याओं का निदान वार्तालाप से किया जा सकता है यदि हम अपनी बात को सही तरीके से दूसरों के सामने सम्मान पूर्वक रखते हैं और दूसरे भी उस बात को सम्मान पूर्वक सुनते हैं तो किसी प्रकार का मतभेद और मनभेद पैदा नहीं होता है और आपस का प्यार बना रहता है लेकिन जब हम दूसरों में कमी निकालने की सोचते हैं और तेज बोलते हैं उसे अपमानित और जलील करने की योजना बनाते हैं या किसी दबाव और प्रभाव में उसको नीचा दिखाते हैं तो कभी भी आपस में तालमेल नहीं बन सकता है बल्कि बदले की भावना से दूसरा व्यक्ति भी वैसा ही करने की कोशिश करता है जैसा सामने वाले की प्रस्तुति होती है इसलिए कर्म क्षेत्र पर हमें उक्त बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए सीनियर और जूनियर के प्रोटोकॉल को मेंटेन करके रखना चाहिए कम बोलना चाहिए और मतलब से ही बात करनी चाहिए अनावश्यक बात नहीं करनी चाहिए शब्दों में असभ्यता और अश्लीलता नहीं होनी चाहिए  डॉ एमपी सिंह ने कहा कि बोलने से प

महिला की समझ और नासमझ दोनों के उदाहरण- डॉ एमपी सिंह

Image
देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफ़ेसर एमपी सिंह के द्वारा दिए गए दोनों उदाहरण वास्तविक है इसलिए उनके नाम और पते नहीं दिए जा रहे हैं  एक किराए के मकान में पति और पत्नी दोनों रहते थे पति कुछ कर्ताधर्ता नहीं था और पत्नी के गहने आभूषण बेचकर शराब पीता रहता था उसके विरोध करने पर उसे मारता पीटता था पत्नी कहीं नौकरी कर करती थी  जो पैसा लाती थी उससे अपना गुजर-बसर करती थी लेकिन एक दिन भी सुख और शांति रोटी नहीं मिलती थी कई बार भूखा सोना पड़ता था इस बारे में शिकायत दूसरी किराएदार ने पुलिस को कर दी और मारते पीटते समय पुलिस मौके पर पहुंच गई पुलिस ने उसके पति को डराया धमकाया और थाने ले जाने के लिए कहा तभी उसकी पत्नी ने हाथ जोड़कर विनती की कि आप इसे थाने ना ले जाएं जेल ना भिजवाए क्योंकि इसका मेरे सिवा कोई नहीं है पुलिस इंस्पेक्टर ने कहा कि इतना प्रताड़ित करने पर शराब पीकर मारने पर 3 साल की सजा हो जाती है मैं इसको सजा दिला कर ही रहूंगा लेकिन पत्नी ने  विनती की कि आप इनको माफ कर दीजिए यह हमारे पति और पत्नी का मसला है मैं आपको शिकायत नहीं देना चाहती हूं भले ही यह मुझे  ज

स्कूल डिजास्टर मैनेजमेंट प्लान मे लगने वाले महत्वपूर्ण कागजात

महत्वपूर्ण संपर्क सूत्र 1.  इलेक्ट्रिशियन  2. प्लंबर  3. लोहार  4. बढ़ाई  5. सिकलीगर  6. ट्रक    7. ट्रैक्टर 8.  क्रेन  9. जेसीबी   10. नजदीकी गुरुद्वारा 11.  नजदीकी धर्मशाला  12. नजदीकी मंदिर  13. नजदीकी मस्जिद  14. नजदीकी चर्च  15. नजदीकी चौकी का नंबर  15. नजदीकी थाने का नंबर  17. पुलिस के कंट्रोल रूम का नंबर 18. पानी सप्लाई वाला  19. गैस सप्लाई वाला  20.राशन डिपो वाला  21. हलवाई  22. इमारत तोड़ने वाला  23. मरे पशुओं को उठाने वाला  24. मलबा उठाने वाला  25. सफाई कर्मचारी  26. सीवर मैन  27. राशन की दुकान वाला  28. एंबुलेंस  29. फायर ब्रिगेड  30. प्राइवेट एंबुलेंस   31. बिजली विभाग के जेई का नंबर  32. नगर निगम के एरिया इंस्पेक्टर का नंबर  33. एसडीएम  34. निगम कमिश्नर  35. पुलिस कमिश्नर  36. डिप्टी कमिश्नर  37. पार्षद  38. विधायक  39. सोशल वर्कर  40.वन विभाग का नंबर  41. साइबर पुलिस स्टेशन का नंबर  42. विधिक सेवा का हेल्पलाइन नंबर  43. सिविल डिफेंस विभाग का नंबर  44. पीडब्ल्यूडी विभाग का नंबर  45. स्वास्थ्य विभाग का नंबर  46. फूड एंड सप्लाई विभाग का नंबर 47. ब्लड बैंक का नंबर  48. रेड क्

इंदिरा नगर में लगाई गई संस्कार की पाठशाला- डॉ एमपी सिंह

Image
अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एमपी सिंह ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में 75 संस्कार की पाठशालाओं का आयोजन अलग-अलग स्थानों पर हर रविवार को किया जा रहा है जिसके अंतर्गत इस बार फरीदाबाद स्थित इंदिरा नगर की स्लम बस्ती के  विद्यार्थियों और अभिभावकों के लिए इस पाठशाला का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 300 प्रतिभागियों ने भाग लिया यहां पर अधिकतर लोग झुग्ग्गी और झोपड़ी बनाकर या टीन गाटर पत्थर डालकर छोटे-छोटे मकानों में गुजर बसर करते हैं पानी की निकासी नहीं है सीवर लाइन नहीं है पेयजल व्यवस्था नहीं है बिजली की उचित व्यवस्था नहीं है अनेकों परेशानियों का अंबार लगा हुआ है  डॉ एमपी सिंह ने ऐसे स्थान को इसलिए चुना क्योंकि यहां के बच्चे अधिकतर विद्यालय नहीं जाते हैं क्योंकि छोटे-छोटे बच्चे नशा तस्करी चोरी बेलदारी आदि करते हैं या रेहड़ी पटरी पर अपने माता पिता के साथ सहयोग करते हैं या कोठियों में काम करते हैं जिनकी उम्र अभी पढ़ने लिखने और खेलने कूदने की होती है वह अपने माता-पिता की भरण पोषण वह बीमारी के लिए दवाई गोली का कार्य कर रहे होते हैं  इस अवसर पर डॉ

कई जगह ना कहना उचित होता है- डॉ एमपी सिंह

Image
देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफेसर एमपी सिंह का कहना है कि यदि आपका मकान बाजार में है और चारों तरफ दुकान बनी हुई है वहां पर कोई शौचालय नहीं है आपकी उदारता के कारण यदि कोई एक दिन बाथरूम या लैट्रिन करने आता है और आप अनुमति दे देते हो तो आगे से वह उसके लिए रास्ता बन जाता है और प्रतिदिन स्वयं भी बाथरूम करता है और आने वाले लोगों को भी बाथरूम करवाता है जिसके कारण कई बार घर की प्राइवेसी खत्म हो जाती है और कई बार भारी भरकम नुकसान भी उठाना पड़ जाता है इसलिए ऐसी स्थिति में ना करना एक बार उचित रहता है   अनेकों बार ऐसा देखा गया है कि दुकान किसी और की है किराया कोई और ले रहा है और बाथरूम और लैट्रिन के लिए आपके मकान का प्रयोग किया जा रहा है जो कि उचित नहीं है ऐसे व्यक्ति हल्की सी नमस्ते करके आपसे फायदा उठाने की कोशिश करते हैं आपके घर से बर्तन मंगाना आपके घर से पानी मंगाना आपके घर से कोई अन्य उपयोगी वस्तुएं मगाना आपके फ्रिज में कुछ खाद्य व पेय पदार्थ रखकर बार-बार घर में आने का बहाना बनाना शायद वह अपना अधिकार समझने लगते हैं और आपके ना करने पर मुंह चढ़ाने लगते हैं ऐसे लोग भविष्य

रेहडी पटरी ठेला लगाने वालों को आत्मनिर्भर बनाने का दिया प्रशिक्षण -डॉ एमपी सिंह

Image
5 अप्रैल 2023 को सीएलसी के मैनेजर डालचंद ने रेड क्रॉस भवन में रेहड़ी पटरी लगाने वालों के लिए दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफ़ेसर एमपी सिंह ने मां भारती के चरणों मैं नमन करते हुए तथा मां भारती के चित्र पर पुष्प अर्पित करके दीप प्रज्वलित करते हुए  कार्यक्रम की शुरुआत की इस अवसर पर डालचंद अनिल कुमार वह उनके अन्य साथियों ने डॉ एमपी सिंह का फूल माला पहनाकर गुलदस्ता देकर तथा शॉल उड़कर स्वागत किया और शील्ड देकर सम्मानित किया इस अवसर पर डॉ एमपी सिंह ने व्यापार की बारीकियों को बताते हुए कहा कि छोटे काम से ही इंसान बड़ा काम करने के काबिल बन सकता है कोई भी काम छोटा और बड़ा नहीं होता है जब भी हम किसी काम को ईमानदारी से समर्पण भाव के साथ करते हैं तो उसमें अवश्य फायदा मिलता है लेकिन जब कोई भी इंसान कर्म को पूजा नहीं समझता है दिन में भी दारू पीकर कर्म क्षेत्र पर बैठता है अपशब्दों का प्रयोग करता है व्यवहार में असभ्यता और अश्लीलता लाता है तो भरा पूरा व्यापार चलता हुआ चौपाट हो जाता है इस अवसर पर डालचंद ने रजिस्ट्रेशन और सर्टिफ