सेवा ,समर्पण और विनम्रता में डॉ एमपी सिंह का मुकाबला नहीं - विकास कुमार
रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव विकास कुमार और उप अधीक्षक पुरुषोत्तम सैनी ने नववर्ष पर डॉ एमपी सिंह को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया रेड क्रॉस तथा सेंट जॉन के सचिव विकास कुमार ने सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सेवा समर्पण और विनम्रता में डॉ एमपी सिंह का कोई मुकाबला नहीं है डॉ एमपी सिंह रेड क्रॉस सोसाइटी के साथ कदम से कदम मिलाकर चलते हैं और रेड क्रॉस की गतिविधियों को जन-जन तक पहुंचाने में अपना अहम योगदान देते हैं डॉ एमपी सिंह रेड क्रॉस सोसाइटी और सेंट जॉन एंबुलेंस इंडिया के आजीवन सदस्य हैं तथा फर्स्टएड तथा नर्सिंग के ऑथराइज लेक्चरर है डॉ एमपी सिंह 2019 से कोरोना के कंट्रोल रूम को संभाल रहे हैं और दिन-रात अवैतनिक सेवाएं देकर प्रशासन को कृतार्थ कर रहे हैं उप अधीक्षक पुरुषोत्तम सैनी ने बताया कि डॉ एमपी सिंह की सरलता सहजता उदारता करुणा दया अनुकरणीय है सैनी ने बताया कि मेरी जब से नौकरी रेडक्रॉस में लगी है तभी से डॉ एमपी सिंह को रेड क्रॉस और सेंट जॉन में अपनी अवैतनिक सेवाएं देते हुए देखा है डॉ एमपी सिंह हमेशा इमानदारी से अपनी नैतिक जिम्मेदारी को निभाया है तथा पूर्व जिला प्रशिक्षण अ