Posts

Showing posts from February, 2022

युद्ध प्रणाली जनहित और राष्ट्रहित में नहीं है डॉ एमपी सिंह

Image
देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफेसर एमपी सिंह का मानना है की युद्ध प्रणाली के द्वारा जन और धन की हानि होती है जिसका प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से बहुत बड़ा कुप्रभाव पड़ता है इसलिए युद्ध प्रणाली को खत्म करना चाहिए  डॉ एमपी सिंह का मानना है कि जितना पैसा हम युद्ध की सामग्री तोप तथा मिसाइलों पर लगाते हैं यदि उतना पैसा शिक्षा स्वास्थ्य और रोजगार पर खर्च करें तो समृद्धि आ सकती है और शिक्षित होकर लोग सभ्यता और अश्लीलता का परिचय नहीं देंगे लड़ाई झगड़े भी कम हो जाएंगे चोरी डकैती भी नहीं करेंगे बहन बेटियों को छेड़ना भी कम हो जाएगा आजकल महंगी पढ़ाई लिखाई होने के बावजूद रोजगार का ना मिलन अत्याचार को बढ़ाता है  डॉ एमपी सिंह का कहना है कि भारतवर्ष के भारतीय हर देश में आजीविका कमाने के लिए गए हैं आजकल रूस और यूक्रेन के युद्ध में भारतीय लोग फंसे हुए हैं जिनके साथ अनैतिक कार्य की भी सूचना मिल रही है अनेकों वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है जिसको देखकर ऐसा लग रहा है कि उनके साथ अनर्थ और अन्याय हो रहा है इसलिए उनको सकुशल भारत वापस बुलाना हम सभी के लिए जरूरी है  डॉ एमपी सिं

सिर्फ बातें ही बातें वास्तविकता कुछ नहीं डॉ एमपी सिंह

Image
देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफ़ेसर एमपी सिंह का कहना है कि अधिकतर लोग सिर्फ बातों का ही खाते हैं उनका कोई काम धंधा नहीं होता है सिर्फ दूसरों को गुमराह करते हैं या इधर की उधर बातों को करने में लगे रहते हैं बड़े ही चापलूस होते हैं बड़े ही मीठे ठग होते हैं इज्जत करने का बहाना करते हैं बड़े सपने दिखाते हैं और अंदर घर तक पहुंच  जाते हैं मासूमियत का फायदा उठाते हैं और बड़ा झटका देकर चले जाते हैं ऐसे लोग बहुत कम लोगों की पहचान में आते हैं कैसे पहचाना जाए इन लोगों को  डॉ एमपी सिंह का कहना है की थोथा चना बाजे घना यह कहावत सत्य है घर में रोटी खाने के लिए नहीं होती हैं लेकिन इधर की टोपी उधर कर के बड़े-बड़े होटलों पर खाना खाते हैं और महंगे वस्त्र पहनते हैं पुलिस के साथ सांठगांठ रखते हैं  डॉ एमपी सिंह का मानना है कि ऐसे लोग बनावटी दुनिया में जीते हैं गलत हथकंडे अपनाकर बैंकों से लोन लेते हैं गलत वार्तालाप करके दिवास्वप्न दिखाकर अपने मित्र रिश्तेदार सगे संबंधियों से पैसा लूट लेते हैं ऐसे लोग बड़े स्थानों पर बड़ी कोठियों में रहते हैं घर में जासूसी कैमरे रखते हैं बड़े-बड़े कुत्

सुख-दुख की कहानी -डॉ एमपी सिंह

Image
देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफेसर एमपी सिंह का कहना है कि सभी के जीवन में सुख दुख चलता रहता है यह बड़ा ही अजूबा खेल है जो कि किसी की समझ में नहीं आता है तेरा- मेरा,धर्म- अधर्म, झूठ -सच ,अपना- पराया, ऊंच-नीच, हार -जीत, सूखा- गीला, बूढ़ा- जवान, स्वस्थ - अस्वस्थ, आघात -प्रतिघात, प्रत्यक्ष -अप्रत्यक्ष,  जीवन- मरण, यश- अपयश, गरीबी- अमीरी ,सफलता -असफलता, जवानी -बुढ़ापा, बुरा- भला, अपना- पराया, हार- जीत, राग- द्वेष, पाप- पुण्य, ज्ञान -अज्ञान ,स्त्री -पुरुष,, अंदर-बाहर, ऊपर-नीचे, जड़- चेतन, अंधेरा -उजाला ,धरती- आकाश, नर्क- स्वर्ग ,बड़ा- छोटा, काला- गोरा, हिंदू- मुसलमान आदि में अधिकतर लोग फसे रहते हैं  डॉ एमपी सिंह का कहना है कि जीवन में कुछ लोग आकर सुख दे जाते हैं तो कुछ लोग अनायास दुख दे जाते हैं उनको दुख देना ही अच्छा लगता है चाहे भले ही किसी की जान निकल जाए या कोई फांसी के फंदे पर चढ़ जाए या सुसाइड कर ले लेकिन उन पर कोई फर्क नहीं पड़ता है सुख देने वाले या किसी के आंखों के आंसू पोछने वाले बहुत कम मात्रा में होते हैं अधिकतर अधिकारी लोग इस भाग का हिस्सा होत

विशिष्ट बच्चा अपनी असमर्थता से जूझता हुआ अपनी जिंदगी से हार जाता है डॉ एमपी सिंह

Image
 ग्रेटर फरीदाबाद स्थित नामी-गिरामी स्कूल का विद्यार्थी 15 वी  मंजिल से कूदकर जान दे देता है आखिर क्यों कौन दोषी है और भविष्य में क्या होना चाहिए समय रहते यदि समस्या का समाधान हो जाता तो बच्चा बच सकता था उक्त समस्या पर विचार करते हुए देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफ़ेसर एमपी सिंह ने इस आर्टिकल को जनहित और राष्ट्रहित में प्रकाशित किया है डॉ एमपी सिंह का कहना है कि कक्षा में पढ़ने वाले विद्यार्थी विभिन्न प्रकार के हो सकते हैं कुछ की श्रवण शक्ति कम हो सकती है कुछ दृश्य हीन हो सकते हैं या आंखों पर चश्मा कम उम्र में ही लग जाता है कुछ की बोली और भाषा भिन्न भिन्न हो सकती है कुछ अधिक बुद्धिमान हो सकते हैं कुछ की लिखने की गति बहुत धीमी हो सकती है कुछ की समझने की शक्ति कम होती है कुछ कुशाग्र बुद्धि के होते हैं कुछ शांत स्वभाव के तो कुछ शरारती होते हैं कुछ खेलकूद में तो कुछ संगीत में रुचि रखते हैं अनेकों विद्यार्थी आर्थिक व सामाजिक रुप से कमजोर होते हैं कुछ कुशाग्र बुद्धि के तो कुछ मंदबुद्धि के होते हैं कुछ बच्चों का उच्चारण ठीक नहीं होता है कुछ बच्चों का सामान रवैया नहीं हो

पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय मैं मनाया गया सड़क सुरक्षा सप्ताह डॉ एमपी सिंह

Image
पुलिस आयुक्त फरीदाबाद के आदेशानुसार सड़क सुरक्षा के नोडल अधिकारी संदीप मोर एसीपी हेड क्वार्टर के दिशा निर्देशानुसार डॉ एमपी सिंह ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतिम दिन एक सेमिनार का आयोजन सेक्टर 16 स्थित पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय महाविद्यालय में किया जिसमें 433 विद्यार्थियों ने भाग लिया  साप्ताहिक कार्यक्रम में निबंध प्रतियोगिता में सिद्धू प्रथम अनुज द्वितीय आंसू तृतीय रहे वाद विवाद प्रतियोगिता में पूजा प्रथम रमन द्वितीय अनुज तृतीय रहे क्विज प्रतियोगिता में भावना प्रथम सपना द्वितीय रहे पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में अंजली वर्मा प्रथम साहिल द्वितीय राजकुमार तृतीय रहे इस अवसर पर डॉ एमपी सिंह ने सड़क पर लगे चिन्ह और प्रतीकों के बारे में तथा यातायात के नियमों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी तथा दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु टिप्स दिए   इस अवसर पर सेक्टर 17 के थाना अध्यक्ष सतीश कुमार ने भी संबोधित किया मंच का संचालन डॉ दुर्गेश ने बहुत बखूबी से किया महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ महेंद्र कुमार  तथा वाइस प्रिंसिपल डॉ राजपाल ने सभी अतिथियों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया  इस अवसर पर राजकीय महावि

दिल्ली पब्लिक स्कूल में मनाया गया सड़क सुरक्षा सप्ताह - एमपी सिंह

Image
24 फरवरी 2022 को पुलिस आयुक्त फरीदाबाद के आदेशानुसार तथा सड़क सुरक्षा के नोडल अधिकारी संदीप मोर एसीपी हेड क्वार्टर के दिशा निर्देशानुसार डॉ एमपी सिंह ने ग्रेटर फरीदाबाद सेक्टर 98 स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतिम दिन एक सेमिनार का आयोजन किया जिसमें 320 विद्यार्थी लाभान्वित हुए यह कार्यक्रम 19 फरवरी से 25 फरवरी 2022 तक मनाया गया जिसमें सड़क पर लगे चिन्ह और प्रतीकों तथा यातायात के नियमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता रंगोली प्रतियोगिता नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता और क्विज प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया रोड साइन प्रतियोगिता में पहली कक्षा से अमय पांडे हर्षिता अनीश प्रथम द्वितीय व तृतीय रहे पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में कक्षा 5 से हर्षिता प्रथम ऐश्वर्या पालीवाल द्वितीय तथा पूर्व शर्मा तृतीय रहे क्विज प्रतियोगिता में चौथी कक्षा के विद्यार्थी प्रथम तीसरी कक्षा के विद्यार्थी द्वितीय और पहली कक्षा के विद्यार्थी तृतीय रहे नाटक प्रतियोगिता में नवी  कक्षा के विद्यार्थी प्रथम छठी से आठवीं कक्षा के विद्यार्थी द्वितीय और पहली से पांचवी के विद्या

आइडियल पब्लिक स्कूल रोशन नगर में सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया गया डॉ एमपी सिंह

Image
23 फरवरी 2022 को पुलिस आयुक्त फरीदाबाद के आदेश अनुसार सड़क सुरक्षा के नोडल अधिकारी संदीप मोर एसीपी हेड क्वार्टर के दिशा निर्देशानुसार डॉ एमपी सिंह ने आइडियल पब्लिक स्कूल में सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा पर एक सेमिनार का आयोजन किया इस कार्यक्रम में नवीन नगर की चौकी के इंचार्ज फूल कुमार तथा सब इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहे विद्यालय की प्रधानाचार्य रश्मि भारती ने सभी अतिथियों को गुलदस्ता देकर स्वागत किया तथा विद्यालय के चेयरमैन राकेशभड़ाना  ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया उक्त कार्यक्रम में 3 97 विद्यार्थी तथा 30 अध्यापक लाभान्वित हुए गत सप्ताह में चलाई गई प्रतियोगिताओं में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता की कैटेगरी वन में पूर्वी शर्मा प्रथम साक्षी रावत द्वितीय अंशु भारद्वाज तृतीय रहे कैटेगरी टू में निखिल तिवारी प्रथम रेशमी द्वितीय शुभ सिंह तृतीय रहे स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता की कैटेगरी-1 में माधव प्रथम ऋषभ तिवारी दुतीय साक्षी रावत तृतीय रहे कैटेगरी टू में रजनी कुमारी प्रथम सृष्टि द्वितीय सिया शर्मा तृतीय रहे निबंध प्रतियोगिता मैं पूजा मिश्रा प्रथम मोनिका द्वितीय रिया प्रजापति त

सदकर्म से सदमार्ग मिलता है डॉ एमपी सिंह

Image
देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफेसर एमपी सिंह का कहना है कि इस संसार में पुण्य और पाप तथा अच्छाई और बुराई दोनों है यहां ना कोई वस्तु सुख देने वाली है और ना ही कोई वस्तु दुख देने वाली है जो आज इस जगत में अच्छा दिखाई दे रहा है वह कल बुरा दिखाई पड़ेगा और जो आज बुरा दिखाई दे रहा है वह कल अच्छा दिखाई पड़ेगा  अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एमपी सिंह ने एक उदाहरण के माध्यम से  समझाया है कि अग्नि किसी भी वस्तु को जलाकर राख कर देती है लेकिन बिना अग्नि के भोजन तैयार नहीं किया जा सकता है एक तरफ अग्नि दुखदाई है और दूसरी तरफ सुखदाई है अग्नि के अर्थ अनेकों प्रकार से समझे जा सकते हैं यह मानव के अंदर की गर्मी भी हो सकती है और बाहर की गर्मी भी  डॉ एमपी सिंह का कहना है कि कीचड़ को कभी कीचड़ से नहीं धोया जा सकता है कीचड़ को साफ करने के लिए पानी की जरूरत होती है यहां पर कीचड़ यानी बुरा कर्म पानी यानी अच्छा कर्म  डॉ एमपी सिंह का कहना है कि जलती हुई आग को बुझाने के लिए पानी की जरूरत होती है यानी जलती हुई आग अहंकार और पानी ज्ञान है ज्ञान के द्वारा ही अहम और बहन

विज्ञान विकास भी कर सकता है और विनाश भी - डॉ एमपी सिंह

Image
देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफेसर एमपी सिंह ने कहा कि पहले घोड़ा बाज कबूतर तोता तथा चिट्ठी पत्री के माध्यम से संदेश दिया जाता था और अखबारों के माध्यम से देश और दुनिया की खबरों का पता चलता था लेकिन आज टेलीग्राम वायरलेस कॉर्डलेस फोन मोबाइल ईमेल सोशल मीडिया और इंटरनेट का जमाना आ गया है जिससे दुनिया में संचार क्रांति आ चुकी है जिसका परिणाम आप सभी देख और भुगत रहे हो अधिकतर अखबारों मैं और न्यूज़ चैनलों पर अपराध नारी अपमान हत्या और आतंक की खबरें देखने को मिलती है ताकि चैनलों की टीआरपी बढ़ सके सच्चाई को ना के बराबर दिखाया जा रहा है और नमक मिर्च लगाकर अत्यंत खबरों को परोसा जा रहा है इससे राष्ट्रहित होगा या नहीं  डॉ एमपी सिंह का कहना है कि ऐसी नकारात्मक विनाशकारी भ्रम पूर्ण खबरें पढ़कर इंसान तनाव ग्रस्त होकर परेशान हो जाता है लोग अशांत हो जाते हैं खबरें के ऐसे ढेर में अक्सर अच्छाई वाली प्रेरक समाज सेवा और राष्ट्र की खबरें दब जाती है बल्कि आज मानव की ऐसी प्रवृत्ति हो गई है कि अच्छी बात  अच्छी प्रेरणा और अच्छी समाजसेवा के कार्यों के लिए उसके पास समय ही नहीं है  डॉ एमपी सिं

पंडित अमरनाथ हाई स्कूल में मनाया गया सड़क सुरक्षा सप्ताह डॉ एमपी सिंह

Image
पुलिस आयुक्त फरीदाबाद के दिशा निर्देशानुसार 11 फरवरी से 18 फरवरी 2022 तक पंडित अमरनाथ हाई स्कूल में सड़क सुरक्षा सप्ताह डॉ एमपी सिंह के नेतृत्व में मनाया गया जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया गया निबंध प्रतियोगिता में रोशनी प्रथम साहिबा द्वितीय सत्यम तृतीय रहे भाषण प्रतियोगिता में सानिया प्रथम रही पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में राजू प्रथम डिंपल द्वितीय ततीय रहे गाना प्रतियोगिता में शिवानी प्रथम वर्षा की टीम द्वितीय प्रियांशु तृतीय रहे नाटक प्रतियोगिता में शिवानी की टीम प्रथम रंगोली प्रतियोगिता में तमन्ना की टीम प्रथम रिया की टीम द्वितीय नैना की टीम तृतीय रहे क्विज प्रतियोगिता में अवधेश प्रथम अभय द्वितीय अल्तमस तृतीय रहे निर्णायक मंडल में प्रियंका वानखड़े और आशा मलिक की अहम भूमिका रही 18 फरवरी को सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें 387 विद्यार्थी लाभान्वित हुए इस अवसर पर संस्था के महासचिव राजन सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे

प्रेम ही ईश्वर का रूप है और वही सृष्टि का आधार है - डॉ एमपी सिंह

Image
देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफ़ेसर एमपी सिंह का कहना है कि प्रेम बस मर्यादा पुरुषोत्तम राम भीलनी के घर चले गए थे और झूठे बेर खाकर भी आनंद की अनुभूति की थी प्रेम में मीरा गिरधर गोपाल की दीवानी हो गई थी प्रेम भाव में सावित्री सत्यवान के प्राणों को यमराज से भी वापस ले आई थी प्रेम में बहुत बड़ी ताकत होती है  डॉ एमपी सिंह का कहना है कि प्रेम जन्मजात प्रवृत्ति होती है इसकी कहीं न्यूनतम तो कहीं अधिकतम मात्रा देखी जाती है विषैले से विषैले सर्प भी एक विशेष नस्ल से प्रेम करते हैं खूंखार शेर पिंजरे में बंद होने पर भी अपने रक्षक अथवा भोजन देने वाले से प्रेम करने लगते हैं उसके सामने बिल्ली जैसा बनकर प्रेम बस उसे चाटने लगते हैं  असीमित बलशाली हाथी अपने महावत से प्रेम बस उसके  दिए हुए भोजन को बड़े ही प्रेम से खाता है उसके हल्के से इशारे पर चलता है प्रेमबस  बंदर और बंदरिया मदारी के इशारे पर नाचते हैं कुत्ता अपने मालिक से प्रेम करता है और खतरनाक परिस्थितियों में अपनी जान की बाजी लगाकर भी अपने मालिक की रक्षा करता है बंदरिया अपने बच्चे से इतना प्रेम करती है कि उसके मर जाने पर उसे

धर्म और मजहब के नाम पर मानवता को हिंसा की आग में झोंकना उचित नहीं है - डॉ एमपी सिंह

Image
देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्रीय दार्शनिक प्रोफ़ेसर एमपी सिंह का कहना है कि हिंदू मुसलमान सिख ईसाई पारसी यहूदी आदि होने से पहले हम मानव है फिर हमारा वास्तविक धर्म क्या है इसको हम सभी को जानना और समझना चाहिए  डॉ एमपी सिंह का कहना है कि धर्म और मजहब के नाम पर जिहाद धर्म युद्ध और संघर्ष का आवाहन करने वाले मानवता के दुश्मन हैं और मानवता को कलंकित कर रहे हैं ऐसे लोग धर्म के सबसे बड़े दुश्मन होते हैं हमें वास्तविकता को सामने लाना चाहिए और मानवता की रक्षा करनी चाहिए  डॉ एमपी सिंह ने कहा कि जिस प्रकार जल को घड़ा बांधकर रखता है उसी प्रकार धर्म सब को एक सूत्र में बांधकर रखता है धर्म और मजहब कोई मूली गाजर जैसी चीज नहीं है जिसे उखाड़ कर फेंका जा सके या जिसका अस्तित्व खतरे में पड़ सके या फिर कोई वस्त्र और आभूषण जैसी भी चीज नहीं है जिसे जब चाहा पहना और जब चाहा उतार कर रख दिया वास्तव में धर्म उस परम सत्ता का नाम है जो संपूर्ण सृष्टि को बांध कर रखती है और उसका संचालन करती है वही सत्ता हमारे स्वयं के अस्तित्व का भी आधार है फिर हम चाहे किसी भी धर्म मजहब या मत के मानने वाले हो उसी एक परम सत्ता क

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 15 में सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा पर सेमिनार

Image
17 फरवरी 2022 को पुलिस आयुक्त फरीदाबाद के दिशा निर्देशानुसार डॉ एमपी सिंह ने सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा पर एक सेमिनार का आयोजन किया जिसमें 850 विद्यार्थी लाभान्वित हुए डॉ एमपी सिंह ने बताया कि इस विद्यालय में 14 फरवरी से 18 फरवरी 2022 तक विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया गया जिसमें भाषण प्रतियोगिता में दसवीं कक्षा के कमलेंद्र प्रथम प्रतिमा द्वितीय आठवीं कक्षा से प्राची तृतीय रहे क्विज प्रतियोगिता में आठवीं कक्षा की छात्रा प्राची प्रथम प्रिया द्वितीय सातवीं कक्षा से धर्मेंदर तृतीय रहे पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में आठवीं  से चंदन प्रथम 7 वी से हिमालय द्वितीय और कुमकुम तृतीय रहे क्विज प्रतियोगिता में 12वीं बी से करिश्मा प्रथम 12वीं सी से अमन सैनी द्वितीय 12वीं बी से पूजा कुमारी तृतीय रहे पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में 11वीं बी से चंदन प्रथम 11वीं सी से मुन्ना द्वितीय 11वीं बी से कुलदीप तृतीय रहे नाटक प्रतियोगिता में सोनिया स्नेहा अंजलि शबाना रीना साक्षी की टीम प्रथम रही विद्यालय की तरफ से कार्यक्रम को संपन्न कराने के लिए गिर्राज सिंह अंग्रेजी प्रवक्ता तथा मीनाक्षी को लगाया गया विद्यालय के

अग्रवाल महाविद्यालय बल्लभगढ़ मैं सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया गया डॉ एमपी सिंह

Image
14 फरवरी 2022 को अग्रवाल महाविद्यालय बल्लभगढ़ में पुलिस कमिश्नरेट फरीदाबाद के सहयोग से पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा आईपीएस के आदेशानुसार 8 फरवरी 2022 से 14 फरवरी 2022 तक सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा सप्ताह मनाया गया अग्रवाल महाविद्यालय प्राचार्य डॉ कृष्णकांत के संरक्षण में साप्ताहिक कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताएं नारा लेखन कविता पाठ संभाषण प्रश्नोत्तरी निबंध लेखन पोस्टर निर्माण नुक्कड़ नाटक आयोजित किए गए जिसमें लगभग 1200 स्टेशन हुए और 500 विद्यार्थियों ने भाग लिया इस अवसर पर एसीपी हेड क्वार्टर संदीप मोर मुख्य अतिथि तथा कार्यक्रम के समन्वयक डॉ एमपी सिंह विशिष्ट अतिथि बतौर उपस्थित रहे अग्रवाल महाविद्यालय के संयोजक डॉ प्रवीण गुप्ता तथा सह संयोजक डॉ संजीव गुप्ता ने बताया की पोस्टर मेकिंग में बीकॉम ऑनर्स थर्ड ईयर से शिवानी कौशिक प्रथम बीएससी मैथ ऑनर्स थर्ड ईयर से हेमलता भाटी द्वितीय एमएससी मैथ सेकंड ईयर से मीनाक्षी तृतीय रहे स्लोगन राइटिंग कंपटीशन में बीएससी केमिस्ट्री ऑनर्स द्वितीय वर्ष वंदना वत्स एमएससी मैथ्स द्वितीय वर्ष सोनिया द्वितीय बीकॉम सीए फर्स्ट ईयर साक्षी यादव तृतीय रहे वाद विवाद प्

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ऊंचा गांव बल्लभगढ़ सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया गया डॉ एमपी सिंह

Image
पुलिस आयुक्त के आदेशानुसार डॉ एमपी सिंह ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ऊंचा गांव मैं भाषण प्रतियोगिता कविता पाठ नाटक प्रतियोगिता पोस्टर मेकिंग व निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जिसमें 985 विद्यार्थियों ने भाग लिया इन प्रतियोगिताओं में सीआरसी साहूपुरा व चंदावली विद्यालय के विद्यार्थियों ने भी भाग लिया निबंध लेखन मैं रोशनी गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल ऊंचा गांव प्रथम प्रियंका गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल साहूपुरा द्वितीय नेहा गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल ऊंचा गांव तृतीय रहे नाटक प्रतियोगिता में गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी ऊंचा गांव सीनियर विंग प्रथम और गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल ऊंचा गांव जूनियर विंग द्वितीय रहे कविता पाठ में गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल ऊंचा गांव से मानसी द्वितीय और गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल चंदावली से कशिश प्रथम रहे भाषण प्रतियोगिता में गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल से मनोज प्रथम नवीन द्वितीय और गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल साहू पुरा से योगेश तृतीय रहा पोस्टर मेकिंग में गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल शाहपुरा से भ

seminar and competitions on road safety at Raja Jet Singh Government Polytechnic tigaon Road NeemKa Faridabad

Image
A road safety awareness Campion was conducted for the student of Raja Jait Singh Government Polytechnic neemka on Friday 11 February 2022. It was organised by commissionerate of Police, Faridabad. The Campion emphasized the need to make the the youth aware of road safety rules and regulations for driving safe. Dr MP Singh chief Warden civil defence and coordinator covid-19 conducted here many competitions. A lot of competitions were organised at RJ GP campus more than 500 student participated in various  competitions. Where  Keshav first, Aastha second and Samay third in poster making. Respectively Nukkad Natak on the theme road safety by CSE 2nd year students drama by mechanical first year students stood second on drama. Rohit Chauhan ECE 1st year group song by mechanical 1st year student Shreya ECE first year student first second and third in singing respectively. Vanshika Ed second year  Anmol  civil 1st year Harsh civil first year is to first second and third in essay writing respe

सड़क सुरक्षा- जीवन रक्षा पर तिगांव के राजकीय महाविद्यालय में अनेकों प्रतियोगिता का आयोजन -डॉ एमपी सिंह

Image
पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा के आदेशानुसार शहीद स्मारक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 8 फरवरी 2021 को सड़क सुरक्षा क्लब के अंतर्गत एक विचार गोष्ठी का सफल आयोजन डॉ एमपी सिंह चीफ वार्डन सिविल डिफेंस व कोविड-19 के कोऑर्डिनेटर के द्वारा किया गया जिसमें क्लब की संचालिका श्रीमती दीप्ति कालरा के द्वारा सड़क सुरक्षा के ऊपर पोस्टर मेकिंग  भाषण प्रतियोगिता निबंध प्रतियोगिता कविता पाठ आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया गया जिसमें लगभग 12 सो विद्यार्थियों ने भाग लिया पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में बीएससी की छात्रा मोनिका प्रथम बीकॉम प्रथम वर्ष की छात्रा शालू द्वितीय बीए प्रथम वर्ष की छात्रा तनीषा तृतीय रही भाषण प्रतियोगिता में b.a. प्रथम वर्ष की छात्रा तनिषा प्रथम b.a. तृतीय वर्ष का छात्र प्रकाश द्वितीय निबंध प्रतियोगिता में b.a. प्रथम वर्ष की छात्रा तनिषा प्रथम b.a. प्रथम वर्ष की छात्रा संजना द्वितीय और बीए प्रथम वर्ष की छात्रा दिव्या तृतीय रही कविता पाठ में एम ए प्रथम वर्ष की छात्रा खुशबू प्रथम और बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा पायल द्वितीय रहे उक्त कार्यक्रम में तिगांव के थाना अध्यक्ष सतपाल कॉलेज के

ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली के लिए सुझाव और सावधानियां डॉ एमपी सिंह

देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफ़ेसर एमपी सिंह का कहना है कि डिजिटल शिक्षा खतरे से खाली नहीं है वर्तमान समय में माता-पिता बच्चे के लिए एकमात्र सहायता प्रणाली है इसके लिए माता-पिता को इन्नोवेटिव तरीकों को सीखना और अपनाना चाहिए  डिजिटल प्रणाली का सही सदुपयोग करने पर डिजिटल शिक्षा अति उत्तम है लेकिन आजकल उक्त प्रणाली का दुरुपयोग अधिक हो रहा है इसके लिए हर माता-पिता को सचेत रहना चाहिए  अधिकतर बच्चे माता पिता के व्यवहार और उनकी आदतों को ही अपनाते हैं इसलिए हमें दूरदर्शिता पर कार्य करना चाहिए  आप बच्चों के आस-पास हो तो डिजिटल उपकरणों का बहुत अधिक उपयोग न करें  बच्चों की इस बात पर ध्यान दें कि वह आपको क्या बताना चाहते हैं  बच्चों के साथ होने पर उनसे परस्पर संवाद करें   खाने का समय खेलने का समय ड्राइविंग के समय डिजिटल फ्री रहे  संवाद के लिए डिजिटल माध्यम का प्रयोग करते समय नम्रता और शिष्टाचार अपनाएं  जब बच्चे आपसे  डिजिटल तकलीफों के बारे में बात करने की कोशिश करें तो उन्हें सुने बिना किसी आलोचनात्मक या एक तरफा निर्णय के उनकी बातों का सम्मान करें  संभावित समाधान पर पहुंचे