Posts

Showing posts from November, 2022

श्रद्धा के 35 टुकड़े करके दर्दनाक मौत को अंजाम देना शर्मनाक है- डॉ एमपी सिंह

Image
अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष व देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफ़ेसर एमपी सिंह ने श्रद्धा की दर्दनाक मौत को लेकर इस आर्टिकल को जनहित और राष्ट्रहित में प्रकाशित करने का संकल्प लिया है ताकि आने वाली पीढ़ी इससे सबक ले सकें और अपने जीवन को सार्थक और कामयाब बना सकें  डॉ एमपी सिंह का कहना है कि श्रद्धा की तरह अनेकों हमारी बहन बेटियां मौत की बलि चढ़  रही हैं और दरिंदे अमानवीय कृत्य करके समाज को शर्मसार कर रहे हैं इस प्रकार की घटनाओं से समाज के लोग सदमे में आ चुके हैं कि अपनी बहन बेटियों को पढ़ने लिखने के लिए स्कूल कॉलेज में भेजें या नहीं सरकारी और प्राइवेट नौकरियां करने के लिए नारी जाति को भेजा जाए या नहीं यह प्रश्न अब सभी के जेहन में आने लगा है  हर जगह बहन बेटियां अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही है आजकल तो मोबाइल और लैपटॉप के जरिए साइबर क्राइम के एक्सपर्ट झांसा देकर दोस्ती का नाटक कर रहे हैं जिसमें अबोध बालिकाएं फंसती जा रही है  डॉ एमपी सिंह का कहना है कि 12 वर्ष से 20 -22 वर्ष की लड़कियां इस झांसे में आ रही हैं और मां-बाप की नाक काट कर घर से भा

चुनाव जीतने के लिए संगठन बेहद जरूरी है -डॉ एमपी सिंह

Image
अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष व देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफेसर एमपी सिंह का कहना है कि किसी भी चुनाव को जीतने लिए संगठन और प्रबंधन का होना बेहद जरूरी है  डॉ एमपी सिंह ने बताया कि जब तक क्षेत्र के बूथ वाइज कमेटियों का गठन नहीं होता है तब तक चुनावी प्रचार का कोई औचित्य नहीं होता है भले ही कितना भी चुनाव प्रचार कर लें कितनी भी शराब बांट लें कितना भी लालच दे ले लेकिन बेहतर परिणाम नहीं आ सकते हैं  डॉ एमपी सिंह ने अपने पूर्व अनुभव के आधार पर बताया कि प्रत्याशी को अपने रिश्तेदार तथा विश्वास के कार्यकर्ताओं को बूथ की जिम्मेदारी देनी चाहिए और अपनी पार्टी के एजेंडे को घर-घर तक पहुंचाने के लिए पंपलेट डलवाने चाहिए  डॉ एमपी सिंह ने बताया कि अपने वार्ड और अपने क्षेत्र में सरकार अर्थात निर्वाचन आयोग के नियमों की पालना करते हुए होल्डिंग्स लगवाने चाहिए जिसमें अपनी पार्टी के मुखिया का फोटो तथा पार्टी के अध्यक्ष का फोटो अवश्य होना चाहिए नीचे निवेदक में अपना बड़ा फोटो तथा संपर्क सूत्र होना चाहिए  डॉ एमपी सिंह ने बताया की अपने समर्थकों की पांच -5 लोगों की ट

तरुण निकेतन पब्लिक स्कूल में सिविल डिफेंस और आपदा प्रबंधन पर मॉक ड्रिल कराई गई- डॉ एमपी सिंह

Image
चीफ वार्डन सिविल डिफेंस व विषय विशेषज्ञ आपदा प्रबंधन डॉ एमपी सिंह ने पल्ला स्थित तरुण निकेतन पब्लिक स्कूल मैं नागरिक सुरक्षा और आपदा प्रबंधन तथा प्राथमिक सहायता पर एक कार्यशाला और मॉक ड्रिल का आयोजन किया जिसमें 1040 विद्यार्थियों और 80 अध्यापकों ने हिस्सा लिया  इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती रंजना सोबती ने डॉ एमपी सिंह का गुलदस्ता देकर स्वागत किया  इस अवसर पर डॉ एमपी सिंह ने  आम नागरिक की सुरक्षा आम नागरिक के द्वारा करने के टिप्स दिए तथा भारी बरसात हो जाने पर जलभराव की स्थिति में बचाव के तरीके बताएं आसमानी बिजली से होने वाले नुकसान से बचने के तरीके बताएं दुश्मनों के द्वारा गिराए जाने वाले बम से बचाव के तरीके बताएं  इस अवसर पर डॉ एमपी सिंह ने स्कूल सेफ्टी, चिल्ड्रन सेफ्टी, रोड सेफ्टी ,फायर सेफ्टी आदि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दें तथा भूकंप के आने से पहले क्या तैयारियां रखनी चाहिए और भूकंप के दौरान क्या करना चाहिए तथा भूकंप के बाद किन बातों का ध्यान रखना चाहिए उक्त सभी पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी तथा विद्यार्थियों और अध्यापकों को साथ लेकर मॉक ड्रिल कराई  इस अवसर पर

डीएवी इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट में वोटर अवेयरनेस कैंपेन चलाया गया - डॉ एमपी सिंह

Image
 अपराजिता आईएएस अतिरिक्त उपायुक्त फरीदाबाद के दिशा निर्देशानुसार स्वीप के कोऑर्डिनेटर डॉ एमपी सिंह ने डीएवी इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट में वोटर जागरूकता कार्यक्रम चलाया जिसमें लगभग 585 विद्यार्थियों ने भाग लिया और विषय से संबंधित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया  डॉ एमपी सिंह ने बताया कि निबंध प्रतियोगिता में बीएससी ऑनर्स की छात्रा विशाखा प्रथम एमसी की छात्रा ब्यूटी द्वितीय बीसीए की छात्रा चयन तृतीय रही पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में बीबीए जी से हर्षिता प्रथम एमबीएसए जैस्मीन द्वितीय बीबीए से नेहा और एमसीसी दीप्ति तृतीय रही भाषण प्रतियोगिता में बीबीए से विकास प्रथम बीबीएसए कमल होती है तथा बीबीए से गौरव त्यागी तृतीय रहे  इस अवसर पर प्रिंसिपल डायरेक्टर डॉ सतीश आहूजा डॉ एमपी सिंह का स्वागत तथा वाइस प्रिंसिपल डॉ ऋतु गांधी ने धन्यवाद किया  इस अवसर पर डॉ  एमपी सिंह ने सभी विद्यार्थियों से अपील की कि जिन छात्र-छात्राओं की उम्र 18 साल हो गई है वह निर्वाचन आयोग की साइट पर जाकर अपनी वोट बना लें वोट बनवाने के लिए किसी ऑफिस के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है मोबाइल या लैपटॉप

मुरारीलाल ग्लोबल स्कूल में सिविल डिफेंस और आपदा प्रबंधन पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया -डॉ एमपी सिंह

Image
चीफ वार्डन सिविल डिफेंस व विषय विशेषज्ञ आपदा प्रबंधन डॉ एमपी सिंह ने हरकेश नगर स्थित मुरारीलाल ग्लोबल स्कूल में सिविल डिफेंस और आपदा प्रबंधन पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया जिसमें लगभग 400 विद्यार्थियों और अध्यापकों ने भाग लिया  इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन विजेंद्र चौहान ने डॉ एमपी सिंह का गुलदस्ता देकर स्वागत किया तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य जतिन तवर ने धन्यवाद किया  डॉ एमपी सिंह ने बताया कि दिल्ली एनसीआर डिजास्टर प्रोन एरिया है इसलिए यहां के सभी निवासियों को आपदा से बचाव के तरीकों का ज्ञान होना चाहिए  इसी सोच को मद्देनजर रखते हुए आज विद्यार्थियों और अध्यापकों को डक, कबर , होल्ड का प्रशिक्षण दिया गया तथा आगजनी घटनाएं हो जाने पर आग को बुझाने के तरीके और आग से बचाव के तरीकों की विस्तृत जानकारी दी  इस अवसर पर डॉ एमपी सिंह ने विद्यालय में फायर सेफ्टी टीम, फर्स्ट एड टीम, सर्च एंड रेस्क्यू टीम का गठन किया तथा उनके दायित्व/ जिम्मेदारियों को बताया सभी ने बहुत अच्छे तरीके से अपने अपने कार्यों का बखूबी से प्रदर्शन किया 

धरती हिली तो कैसे करें बचाव पर बीएमआर स्कूल में कराई मॉक ड्रिल- डॉ एमपी सिंह

Image
सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन व विषय विशेषज्ञ आपदा प्रबंधन डॉ एमपी सिंह ने बीएमआर सीनियर सेकेंडरी स्कूल फरीदाबाद में आपदा प्रबंधन पर पूर्वाभ्यास कराया  इस अवसर पर डॉ एमपी सिंह ने विद्यार्थियों और अध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा कि फरीदाबाद एनसीआर  सेस्मिक जौन 4 में आता है इसलिए यहां पर बार-बार भूकंप के झटके आते रहते हैं जिससे पृथ्वी हिलती रहती है और अनेकों बार स्कूल तथा मकान भी गिर चुके हैं जिसमें जान और माल की हानि हो चुकी है उसी को मध्य नजर रखते हुए पृथ्वी हिले तो कैसे बचे पर सेमिनार और मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया  डॉ एमपी सिंह ने डक कवर होल्ड का प्रशिक्षण देते हुए प्रशिक्षण रूम में बचाव करने के तरीके बताएं जिसमें 150 विद्यार्थियों और 15 अध्यापकों ने भाग लिया इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मनीष शर्मा ने डॉ एमपी सिंह का स्वागत करते हुए धन्यवाद किया और आश्वस्त किया कि हमारे विद्यालय के बच्चे किसी भी आपदा से निपटने के लिए हमेशा तैयार रहेंगे तथा शासन और प्रशासन का साथ और सहयोग करेंगे

पहले से ही मातृशक्ति को पहले रखा जाता है और कन्या पूजन होता हैै- डॉ एमपी सिंह

Image
अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष व देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफेसर एमपी सिंह का कहना है कि भारतवर्ष में अधिकतर लोग महिलाओं के लिए बराबरी का दर्जा मांगते हैं सिर्फ सुनी सुनाई बातों को करते हैं पूर्वजों के इतिहास का अध्ययन नहीं करते हैं जबकि पूर्व इतिहास बताता है की महिलाएं अर्थात मातृशक्ति बराबर नहीं बल्कि पहले आती हैं जैसे सीताराम, लक्ष्मी नारायण, गौरीशंकर, राधे कृष्ण ,माता पिता आदि . डॉ एमपी सिंह बताते हैं कि उक्त सभी में मातृशक्ति का नाम पहले लिया गया है इसका मतलब है कि मातृशक्ति पहले से ही पूजनीय वंदनीय और प्रार्थनीय रही है  डॉ एमपी सिंह बताते हैं कि पहले भी मैत्री और गार्गी कॉलेज रहे हैं जिनका इतिहास के पन्नों में उल्लेख है महर्षि याज्ञवल्क्य से शास्त्रार्थ करने वाली गार्गी थी अर्थात पहले भी पढ़ी-लिखी और सशक्त महिलाएं थी  डॉ एमपी सिंह बताते हैं कि राजनीति में भी महिलाएं पीछे नहीं रही गुप्त वंश में प्रभावती ने शासन किया था और बाद में अहिल्याबाई होलकर, दुर्गावती, झांसी की रानी अनेकों सशक्त मात्रशक्तियों ने शासन और प्रशासन किया  डॉ एमपी सि

केंद्रीय विद्यालय नंबर 3 में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया - डॉ एमपी सिंह

Image
फरीदाबाद की अतिरिक्त उपायुक्त अपराजिता आईएएस के दिशानिर्देशानुसार स्वीप के कोऑर्डिनेटर डॉ एमपी सिंह ने केंद्रीय विद्यालय नंबर 3 में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया  डॉ एमपी सिंह ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में लगभग 480 विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमें पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में आठवीं बी की छात्रा दृष्टि अग्रवाल ने प्रथम स्थान आठवीं बी की छात्रा अनुष्का नागर ने द्वितीय स्थान और आठवीं से छात्र सचिन ने तृतीय स्थान हासिल किया  निबंध प्रतियोगिता में आठवीं बी से सृष्टि मोरिया प्रथम आठवीं ए से अक्षरा द्वितीय आठवीं  से हर्षिता तृतीय रहे  भाषण प्रतियोगिता में आठवीं ऐ से मानसी प्रथम सातवीं बी से पहला द्वितीय सातवीं बी से गीतिका पंथ तृतीय रहे  नवी से 12वीं के ग्रुप में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में नवमी बी से लक्ष्य प्रथम नवमी ए से युविका द्वितीय नवमी बी से हर्षिता तृतीय रहे  निबंध प्रतियोगिता में नवमी बी से हिमांशी प्रथम दसवीं ऐ से सानिया द्वितीय दसवीं ऐ से भूमिका तृतीय रहे  भाषण प्रतियोगिता में नवमी बी से अविनाश कुमार गुप्ता प्रथम नवमी ऐ

राष्ट्रीय प्रेस दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए प्रेस को बेहद महत्वपूर्ण बताया -डॉ एमपी सिंह

Image
अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष व देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफेसर एमपी सिंह ने राष्ट्रीय प्रेस दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रेस लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और यह स्वतंत्र और जिम्मेदार प्रेस की उपस्थिति का प्रतीक है पत्रकारिता की नैतिकता तथा प्रेस की स्वतंत्रता की रक्षा के लिए प्रेस की आजादी बेहद जरूरी है  डॉ एमपी सिंह का कहना है कि समाचार पत्र एक उत्तर पुस्तिका के समान हैं जिसमें लाखों परीक्षक निरीक्षक और समीक्षक होते हैं परंतु पत्रकारों की कमी की वजह से पत्रकारिता के क्षेत्र में काफी त्रासदी और गिरावट तथा मिलावट आ चुकी है समाचारों में विचारों को मिश्रित किया जा रहा है समाचारों का संपादकीय करण होने लगा है विचारों पर आधारित समाचारों की संख्या बढ़ गई है इससे पत्रकारिता में अस्वास्थ्यकर प्रवृत्ति विकसित होने लगी है विचारों पर आधारित समाचार अभिशाप बन चुका है  डॉ एमपी सिंह का कहना है कि आजादी से पहले पत्रकारिता मिशन थी लेकिन आज प्रोडक्शन बन चुकी है पहले पत्रकार सच्चाई से अवगत कराया करते थे और खोजी पत्रकारिता का नाम दिया जाता था ले

न्यायालय, न्याय का मंदिर नहीं अन्याय का मंदिर है- डॉ एमपी सिंह

Image
अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष व देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफ़ेसर एमपी सिंह का कहना है कि मेरे नए मकान में  दो महीने के अंदर लगातार तीन बार चोरी हो जाने पर पुलिस की कार्यवाही नगण्य रही जबकि मीडिया के साथियों ने खबर को अखबार में प्रकाशित किया  डॉ एमपी सिंह का कहना है कि मैं सरकारी विभागों के साथ मिलकर पिछले 30 साल से अवैतनिक और निस्वार्थ सेवाएं दे रहा जब मैंने चोरों के खिलाफ कार्यवाही और तलाश करने के लिए तथा एफ आई आर करने के लिए कहा तब मुझे ही कह दिया कि आपने सीसीटीवी कैमरे नहीं लगा रखे हैं आपने कोई चौकीदार नहीं छोड़ा हुआ है इसमें आपकी ही गलती है सुनकर बहुत बुरा लगा लेकिन पढ़ा पढ़ा-लिखा सामाजिक प्राणी होने के नाते से मैंने पुलिस के साथ तर्क और बहस नहीं की  मैं अपनी बात को उच्च अधकारियों के संज्ञान में लेकर आया तब तीसरी बार की चोरी की एफ आई आर दर्ज हुई लेकिन 2 महीने तक कोई सामान बरामद नहीं हुआ अंत में जिला न्यायालय फरीदाबाद से गौरव खटाना की कोर्ट से नोटिस आया मैं  समयानुसार वहां पहुंच गया 2 घंटे तक इंतजार करता रहा बाद में कहा गया कि दूसरे प

प्लास्टिक का प्रयोग और व्यावसायिक गतिविधियों के कारण फैल रहा है प्रदूषण -डॉ एमपी सिंह

Image
प्लास्टिक का प्रयोग और व्यावसायिक गतिविधियों के कारण फैल रहा है प्रदूषण -डॉ एमपी सिंह देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफ़ेसर एमपी सिंह का कहना है कि  सकारात्मक बदलाव लाने हेतु पर्यावरण दिवस प्रतिवर्ष 5 जून को मनाया जाता है प्रदूषण और ग्लोबल वार्मिंग युक्त वातावरण को शुद्ध करने हेतु तथा लोगों को जागरूक करने के लिए पर्यावरण दिवस मनाया जाता है  डॉ एमपी सिंह ने कहा कि प्रदूषण कम करने के लिए हमें अपने आसपास मकान, दुकान, स्कूल ,कॉलेज, नगर, कस्बे ,शहर सार्वजनिक स्थानों की साफ सफाई रखनी चाहिए तथा अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाकर उसकी देखभाल यानी परवरिश करनी चाहिए ताकि उनकी शुद्ध हवा आम आदमी को मिल सके   कोरोनाकॉल में शुद्ध हवा प्राप्त करने के लिए लाखों रुपए खर्च करने पड़े हैं लेकिन फिर भी मानव जीवन को नहीं बचाया जा सका है  डॉ एमपी सिंह ने कहा कि दूषित पर्यावरणीय स्थितियों को देखते हुए पर्यावरण दिवस मनाने की शुरुआत 1972 में की गई थी ताकि जागरूकता के द्वारा बढ़ते दुष्प्रभाव को रोका जा सके और संस्थाओं और व्यक्तियों की साझेदारी से प्रदूषण की समस्या पर काबू पाया जा सके  इस दिवस को

पहले के जमाने में बड़ी नौकरी नहीं थी लेकिन सभी प्रकार के सुख थे -डॉ एमपी सिंह

Image
अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष व देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफ़ेसर एमपी सिंह ने अपने वास्तविक जीवन के आधार पर पहले के समय  का वर्णन करते हुए इस आर्टिकल को प्रकाशित किया है  डॉ एमपी सिंह का कहना है कि मैं गरीब घर में  पैदा हुआ जब मैं 2 वर्ष का था तभी पिता जी का देहावसान हो गया घर में कमाने वाला कोई नहीं था लेकिन मां के जज्बात और हौसले बुलंद थे  मां ने मेहनत मजदूरी करके अपने बच्चों की परवरिश की उनको शिक्षित किया और अच्छे संस्कार दिए जिसकी वजह से सभी गांव के लोग बेहद प्यार करते थे और किसी चीज का अभाव भी नहीं होने देते थे  जब मेरी पढ़ाई के लिए पैसे नहीं होते थे तो स्कूल के प्रधानाचार्य फीस भरकर पढ़ाते थे मैं पढ़ाई में अत्यधिक निपुण था इसलिए स्कॉलरशिप भी मिला करती थी  लाइब्रेरी से पुस्तकें  मिल जाया करती थी उन पुस्तकों पर कबर चढ़ाकर व सिलाई करके  नई बना लिया करते थे और पूरे साल अध्ययन करने के बाद लाइब्रेरी में वापस लौटा दिया करते थे  सुबह 4:00 बजे उठकर अपनी माता जी के साथ काम में हाथ बटाया करते थे पशुओं का चारा इत्यादि किया करते थे सर्दियों के

what to do in your car on fire &how to prevent a car fire -Dr MP Singh

Image
Chief warden civil defense and subject expert disaster management Dr MP Singh said that - What to do in your car on fire?  Pull over as quickly as it is safe to do so, be sure to use your signal as you make your way a safe location of the road as rest stop.  Once you have stopped.  Turn off the engine.  Get everyone out of the car.  Never return to burning car.  Move at least 100 feet from the burning car.  Reasons of car fire  Machenical and electrical  Smoking  Flames  Bad crash  How to prevent a car fire?  Have your car service regularly by professionally trained mechanic.  If you spot leaks, your car is not running properly, get it checked.  A well maintained car is less likely to have a fire.  If you must transport gasoline, transport only small amount in a certified gas can that is sealed.  Keep a window open for ventilation.  Gas cans and propane cylinder should never be transported in the passenger compartment.  Never park a car where flammable,  Drive safely to avoid an accide

अकाउंट में पैसे डालने के नाम पर फ्रॉड से बचे -डॉ एमपी सिंह

Image
अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष व देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफ़ेसर एमपी सिंह का कहना है कि अधिकतर लोग अकाउंट में पैसे डालने के नाम पर ठगे जा रहे हैं इससे बचना बहुत आसान है जब भी कोई कॉल आपके मोबाइल पर आती है कि आपकी एलआईसी  मैच्योर या परिपक्व हो गई है जिसके पैसे आपके अकाउंट में ट्रांसफर करने हैं या कोई आपसे फोन पर कहता है कि आपके पापा ने आपके अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने के लिए कहा है तो आप एक ही बात करें कि कर दो इसमें पूछने या बात करने की क्या जरूरत है  डॉ एमपी सिंह का कहना है कि जिनको पैसे ट्रांसफर करने होते हैं वह बिना पूछे ही ट्रांसफर कर देता है जो आपसे बात कर रहा है या अपनी बातों में उलझा रखा है या मोबाइल में कुछ करने के लिए कह रहा है तो समझ जाना कि आपके साथ ठगी करने जा रहा है  डॉ एम पी सिंह का कहना है कि ऐसे लोगों की सिम और नंबर फर्जी होते हैं ऐसे नंबर ट्रेस नहीं होते हैं इसलिए इस भ्रम में कभी ना रहे कि उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही कराकर जेल भिजवा सकते हैं इसके लिए तो आपको ही सचेत होना पड़ेगा और जागरूकता का परिचय देना पड़ेगा यदि आप

एकलव्य इंस्टिट्यूट में आईएएस पीसीएस के विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण का पढ़ाया पाठ- डॉ एमपी सिंह

Image
अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष व देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफ़ेसर एमपी सिंह ने एकलव्य इंस्टिट्ट में आईएएस और पीसीएस के विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें प्रदूषण को रोकने के लिए अनेकों महत्वपूर्ण टिप्स दिए हैं डॉ एमपी सिंह ने आईएएस और पीसीएस के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी प्रशासनिक अधिकारी बनकर समाज की सेवा करने में अपना अहम योगदान निभाएंगे आप से ही सभी को आशा और उम्मीद होगी आप ही कुरीतियों को समाप्त करने में सक्षम होंगे यदि आपने प्रकृति के बारे में थोड़ी सी भी जिम्मेदारी निभाई तो पर्यावरण प्रदूषण से आसानी से निजात मिल जाएगी   डॉ एमपी सिंह ने बताया कि फरीदाबाद, गुड़गांव, दिल्ली, गाजियाबाद प्रदूषण के मामले में अत्यधिक आगे हैं और फरीदाबाद तो विश्व के सबसे प्रदूषित शहरों में से एक है शहर की आबोहवा प्रदूषित हो चुकी है दिन प्रतिदिन भूमि में प्रदूषण बढ़ता जा रहा है पानी पीने योग्य नहीं रहा है हवा में जहर घुल चुका है जिस कारण अनेकों जानलेवा बीमारियां पनप रही हैं  डॉ एमपी सिंह ने ब

दिल्ली एनसीआर में बनी बहुमंजिला इमारतें नहीं झेल सकती हैं भूकंप के झटके- डॉ एमपी सिंह

Image
सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन व विषय विशेषज्ञ आपदा प्रबंधन डॉ एमपी सिंह ने बताया कि 9 नवंबर को देर रात एक बजकर 57 मिनट पर भूकंप के झटके फरीदाबाद में महसूस किए गए जिसकी वजह से अनेकों मकानों में दरार आ  गई  डॉ एमपी सिंह ने बताया कि दिल्ली एनसीआर यानी दिल्ली गाजियाबाद नोएडा गुड़गांव फरीदाबाद  सेस्मिक जोन  4 में आता है जिसकी वजह से बार- बाहर यहां भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं  डॉ एमपी सिंह ने बताया कि अधिकतर इमारतों में खराब माल का इस्तेमाल करके कमजोर बनाया जा रहा है और सरकार के नियमों को ताक पर रखा जा रहा है जिसकी वजह से 300 बहुमंजिला इमारतें सरकार ने भूकंप की दृष्टि से असुरक्षित बताई हैं जिस दिन सिक्स पॉइंट फाइव से अधिक तीव्रता का भूकंप आया उस दिन तबाही मच जाएगी अनेकों लोग घर से बेघर हो जाएंगे  डॉ एमपी सिंह ने बताया कि 9 नवंबर 2022 को नेपाल में भूकंप ने तबाही मचा दे जिसमें अनेकों लोगों की जान चली गई और अनेकों घर धराशाही हो गए की  उस खतरे को ध्यान में रखते हुए सरकार ने निर्माण स्थलों को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी है जिसमें पुरानी इमारतों के मालिकों को स्ट्रक्चर इंजीनियर से सर्टिफिकेट लेना अ

नेपाल में 6.3 तीव्रता का भूकंप 6 की मौत - डॉ एमपी सिंह

Image
चीफ वार्डन सिविल डिफेंस व विषय विशेषज्ञ आपदा प्रबंधन डॉ एमपी सिंह ने बताया कि नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार 9 नवंबर को रात 1:57 मिनट पर नेपाल में भूकंप आया जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई जहां पर राहत कार्य में सेना जुटी हुई है  डॉ एमपी सिंह ने बताया कि नेपाल के अलावा दिल्ली यूपी समेत पांच राज्यों में भी भूकंप के झटके देखे गए जहां पर लोग दहशत की वजह से अपने घरों से बाहर निकल आए लेकिन अन्य जगह पर जान माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है  डॉ एमपी सिंह ने बताया कि 6बजकर27 मिनट पर 4. 3 तीव्रता का भूकंप पिथौरागढ़ में देखा गया  1 बजकर 57 मिनट पर जयपुर ,भरतपुर, अलवर में देखा गया   8 बजकर52 मिनट पर 4. 9 हेक्टेयर तीव्रता वाला भूकंप, मेरठ, मुरादाबाद, लखनऊ आदि में देखा गया  डॉ एमपी सिंह फरीदाबाद के रहने वाले हैं उन्होंने भी रात के 1:57 पर भूकंप के झटके महसूस हुए और घरवालों को तथा पड़ोसियों को इसके बारे में सूचना देकर सचेत किया लेकिन किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं देखा गया

कौन बड़ा है के भ्रम को जाने -डॉ एमपी सिंह

Image
अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष व देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफ़ेसर एमपी सिंह ने अपने चिंतन के आधार पर लोगों को जागरूक करने के लिए इस लेख को पढ़कर प्रकाशित किया है अधिकतर लोग मंदिर मस्जिद गुरुद्वारे चर्च आदि में पूजा करने के लिए जाते हैं और उसे बड़ा मानते हैं लेकिन वह सभी पृथ्वी पर स्थित हैं इसलिए पृथ्वी माता बड़ी बताई गई है  लेकिन पृथ्वी माता भी गौमाता के सीग पर तथा शेषनाग के फन पर खड़ी बताई जाती है इसलिए पृथ्वी माता भी बड़ी नहीं है इस तथ्य के आधार पर शेषनाग और गौ माता बड़ी है  लेकिन शेषनाग भगवान शिव के गले में पड़ा है इसलिए भगवान शिव बड़े बताए जाते हैं  लेकिन भगवान शिव का स्थान पहाड़ पर है इसलिए पहाड़ बड़ा बताया जाता है  लेकिन पहाड़ को उठाकर हनुमान जी लेकर आए थे इसलिए हनुमान जी को बड़ा बताया जाता है  लेकिन हनुमान जी भगवान राम के चरणों में पढ़े थे इसलिए भगवान राम को बड़ा बताया जाता है  लेकिन भगवान राम रावण का अंत करने के लिए साम दाम दंड भद की नीति अपना रहे थे  इसलिए रावण को बड़ा बताया जाता है  लेकिन लगता है कि संसार में कोई बड़ा नहीं है जो

सड़क किनारे लगे स्टोन को देखकर सड़क की पहचान करना- डॉ एमपी सिंह

Image
सड़क सुरक्षा प्रतियोगिता के नोडल अधिकारी डॉ एमपी सिंह ने बताया कि सड़क पर लगे हरे पीले लाल सफेद काले पत्थर लगे होते हैं जिनके बारे में अधिकतर लोगों को ज्ञान नहीं होता है लेकिन इनका बहुत महत्वपूर्ण मतलब होता है  डॉ एमपी सिंह ने बताया कि जिन पत्थरों ऊपरी भाग पर पीला पेंट होता है वह नेशनल हाईवे होता है जिन पत्थरों के ऊपर भाग पर हरा पेंट होता है वह स्टेट हाईवे होता है जिन पत्थरों के ऊपरी सिरे पर ऑरेंज कलर होता है वह प्रधानमंत्री योजना के तहत सड़क होती है जिन पत्थरों का ऊपरी सिरा सफेद होता है वह ग्रामीण रोड होती है और जिन पत्थरों का ऊपरी रंग काला होता है वह सिटी रोड होती है  

भ्रष्टाचार मुक्त भारत के बाद ही विकसित भारत का निर्माण हो सकता है -डॉ एमपी सिंह

Image
अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष व देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफ़ेसर एमपी सिंह का कहना है कि किसी भी कार्य को व्यक्ति कम से कम समय में बिना कष्ट उठाए करना चाहता है इसलिए वह लेनदेन की प्रक्रिया को अपनाता है और नियमों के विरुद्ध जाकर कार्य करवाता है  डॉ एमपी सिंह का कहना है कि भ्रष्ट आचरण और अवैध तरीकों से धन अर्जित करना, देश की प्रजा का शोषण करना, चुनाव में धांधली करना, पैसे देकर वोट लेना, वोट के लिए पैसा और शराब का बांटना, पैसे देकर अखबार को गलत समाचार प्रकाशित करवाना ,झूठी गवाही देना, झूठा मुकदमा दायर करवाना, परीक्षा में नकल करवाना, टैक्स चोरी करना, किसी को ब्लैकमेल करना, कालाबाजारी करना, हफ्ता वसूली करना, कठिन कार्य के बदले कम वेतन देना, कार्यों को कर पाने के लिए आने से कौन से साधनों का प्रयोग करना, सस्ता सामान लाकर महंगा भेजना आदि भ्रष्टाचार है  डॉ एमपी सिंह ने अपनी चिंता जाहिर करते हुए कहा कि 30% से अधिक विधायकों के अपराधिक मामले कोर्ट में लंबित हैं और वही कानून तोड़ने वाले कानून का निर्माण कर रहे हैं राजनीतिक सत्ता का दुरुपयोग कर रहे है

पंचायत चुनाव के नामांकन के दौरान ईमानदारी के साथ समर्पण भाव से काम करें- अपराजिता

Image
फरीदाबाद की अतिरिक्त उपायुक्त अपराजिता आईएएस की अध्यक्षता में सेक्टर 12 स्थित लघु सचिवालय के कॉन्फ्रेंस रूम में प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें टीम एक और टीम दो के सभी कर्मचारियों और अधिकारियों के अलावा रिटर्निंग ऑफिसर और सहायक रिटर्निंग ऑफिसर ने भाग लिया  उक्त कार्यशाला को संबोधित करते हुए अतिरिक्त उपायुक्त अपराजिता ने कहा कि 5 नवंबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी जिसमें पंच और सरपंच के प्रत्याशी अपना नामांकन भरने के लिए निर्धारित स्थानों पर निर्धारित समय पर पहुंचेंगे आप सभी ने उनके द्वारा भरे गए नामांकन पत्र की जांच करनी है उसमें कोई भी कॉलम खाली नहीं होना चाहिए तथा शैक्षणिक योग्यता और जाति प्रमाण पत्र तथा आधार कार्ड की बारीकी से जांच पड़ताल करनी होगी ताकि किसी प्रकार की कोई कमी न रह जाए  उक्त कार्यशाला में डीडीपीओ राकेश मोर ने पीपीटी के माध्यम से बताया कि 5 नवंबर 2022 से 11 नवंबर 2022 तक नॉमिनेशन फॉर्म भरे जाएंगे  जिसमें प्रत्याशी के द्वारा घोषणा पत्र का एफिडेविट देना होगा 12 नवंबर 2022 को नामांकन पत्रों की छंटनी की जाएगी और 14 नवंबर 2022 को प्रत्याशी फॉर्म वापसी कर