Posts

Showing posts from March, 2022

अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड क्राफ्ट मेला में आपदा प्रबंधन पर मॉक ड्रिल के माध्यम से लिया गया तैयारियों का जायजा -डॉ एमपी सिंह

Image
उपायुक्त फरीदाबाद जितेंद्र यादव आईएएस के दिशा निर्देशानुसार जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड क्राफ्ट मेला मैं आपदा प्रबंधन पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया जिसमें हरियाणा पुलिस की टीम एसडीआरएफ की टीम फायर विभाग की टीम सिविल डिफेंस की टीम नागरिक अस्पताल की टीम रेड क्रॉस की टीम बिजली विभाग की टीम ने भाग लिया उक्त मॉक ड्रिल चीफ वार्डन सिविल डिफेंस व विषय विशेषज्ञ आपदा प्रबंधन डॉ एमपी सिंह के नेतृत्व में की गई उक्त मॉक ड्रिल की विधिवत शुरुआत कुरुक्षेत्र के नगराधीश तथा सूरजकुंड मेला के नोडल अधिकारी राजेश जून के द्वारा की गई इस अवसर पर एसीपी सुखबीर सिंह एडीएफओ सत्यवान सावरीबाल डीडीएमए के प्रोजेक्ट ऑफिसर गुरकरण सिंह सिविल डिफेंस के अधीक्षक अनिल कुमार सीडीआई ईश्वर सिंह सिविल हॉस्पिटल से डॉ परीक्षित डॉ पाराशर डॉ जतिन रेडक्रॉस से अरविंद कुमार बिजली विभाग के जेई तथा एसडीओ मुख्य रूप से उपस्थित रहे डॉ एमपी सिंह ने बताया कि सभी विभागों की क्यू आर टी टीमों ने अपनी जिम्मेदारियों को निभाते हुए बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश की 15 घायलों को सर्च एंड रेस्क्यू के दौरान निकाला गया

शिक्षा सभ्यता और संस्कार में मेरे जमाने का सफर बेहतर था -डॉ एमपी सिंह

Image
देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफ़ेसर एमपी सिंह ने अपना उदाहरण देते हुए अपने जीवन का सफरनामा इस आर्टिकल में प्रकाशित किया है मेरा जन्म उत्तर प्रदेश के जिला अलीगढ़ में श्यारोल गांव में निर्धन परिवार में हुआ था  जब मैं 2 वर्ष का था तभी पिता का देहांत हो गया था हम चार भाई और दो बहन थे माता जी के सामने बहुत बड़ी चुनौती थी खेती क्यारी नहीं थी पक्का मकान दुकान भी नहीं था  लेकिन फिर भी माताजी ने हमको पढ़ाने की हिम्मत की जब हम प्राइमरी स्कूल में पढ़ने जाया करते थे तो फटे पुराने कपड़े का थैला उसमें एक कायदा, कलम, बुद्धका, पट्टी ,गोटा ,लाइन खींचने के लिए धागा, बैठने के लिए बोरी, साथ लेकर जाया करते थे और नीचे बैठने में आनंद आया करता था  स्कूल की छुट्टी से पहले गिनती पहाड़े बोले जाते थे उसमें सबसे पहला नाम मेरा होता था उस समय 40 तक पहाड़े याद थे ढांचा, पहुंचा ,सवैया ,देवड़ा,  तोला, रत्ती मासा आदि का विशेष ज्ञान था  उस समय जो बाल  सभाएं  हुआ करती थी उनमें भी प्रमुखता से मेरा नाम शामिल होता था उन बाल सभाओं में नैतिक व व्यावहारिक तथा सामाजिक शिक्षाएं दी जाती थी  घर आने के बाद घर

Admissions In All Central University After Common Entrance Test in 2022 -Dr MP Singh

Image
देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफ़ेसर एमपी सिंह ने बताया कि अब सभी सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में कॉमन एंट्रेंस टेस्ट लेकर दाखिला प्राप्त किया जा सकता है दिल्ली विश्वविद्यालय मैं दाखिला प्राप्त करने के लिए बड़ी ही मारामारी रहती थी जो कि अब आसान हो गई है  डॉ एमपी सिंह ने बताया कि अंडर ग्रैजुएट कोर्स में दाखिला पाने के लिए सीयू सेट के माध्यम से प्रवेश परीक्षा ली जाएगी  जो कि  12वीं में पढ़े गए विषयों के आधार पर होगी इसमें सभी प्रश्न एनसीईआरटी की पुस्तकों से  पूछे जाएंगे इसलिए ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है एनसीआरटी पुस्तकों का अध्ययन मनसे करना है  डॉ एमपी सिंह ने बताया कि पहले दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिला के लिए कट लिस्ट बहुत हाई जाती थी जिसकी वजह से अनेकों विद्यार्थी प्रवेश प्राप्त नहीं कर पाते थे लेकिन अब भारत सरकार ने इस प्रक्रिया को आसान बना दिया है अब देश के किसी भी कोने से कोई भी विद्यार्थी प्रवेश पाने के लिए अप्लाई कर सकता है और प्रतियोगी परीक्षा के परिणाम स्वरुप उसको दाखिला दिया जाएगा  डॉ एमपी सिंह ने बताया कि पहले अंको की आपाधापी होने की वजह से अनेकों विद्यार्

रक्तदान शिविर लगाकर मनाया गया वीर सपूत भगत सिंह जी का शहीदी दिवस -डॉ एमपी सिंह

Image
देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफेसर एमपी सिंह ने बताया कि आजादी के 75 में अमृत महोत्सव में पूरे देश में जगह-जगह अनेकों प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं इसी कड़ी में आज इंद्रप्रस्थ कॉलोनी मैं रक्तदान शिविर और स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया  उक्त कार्यक्रम पंजाबी सभा और सर्व सेवा समिति के अध्यक्ष हरीश कोहली के द्वारा किया गया जिसकी संरक्षिका तथा महिला मोर्चा की अध्यक्ष मीना पांडे ने भी रक्त दाताओं की हौसला अफजाई की  इस अवसर पर बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष अनिल नागर आरडब्लूए अपार्टमेंट्स के प्रधान अमित धर पीएस आनंद कर्नल दास सीएए एस पटवा विजेंदर तोमर अमित वर्मा सीमा शर्मा तथा संस्था के जनरल सेक्रेटरी नवीन अग्रवाल और विकास मेहता व अन्य गणमान्य लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे  डॉ एमपी सिंह ने बताया कि उक्त कार्यक्रम की शुरुआत अंकुर कोहली अंशु कोहली और अंकित कोहली ने रक्तदान करके की जिनको देखकर अनेकों पति और पत्नी के जोड़े ने भी रक्तदान किया इस प्रकार 42 रक्त दाताओं ने रक्तदान करके पुण्य कमाया  डॉ एमपी सिंह ने ब

भ्रष्टाचार मुक्त शिक्षा ही स्वतंत्रता और समानता ला सकती है -डॉ एमपी सिंह

Image
देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफ़ेसर एमपी सिंह अत्यंत गहन चिंतन के बाद इस लेख को जनहित और राष्ट्रहित में प्रकाशित कर रहे हैं  डॉ एमपी सिंह का कहना है की एक गरीब का बच्चा नंगे पैर रहकर फटे पुराने वस्त्र पहन कर भूखा रहकर मजदूरी करके अभावों में रहकर पढ़ना चाहता है लेकिन उसके लिए पढ़ाई के दरवाजे बंद हो जाते हैं उसका दाखिला नहीं हो पाता है यदि दाखिला हो जाता है तो उसे असमानता व गुलामी मैं रहना पड़ता है वह बहुत होशियार होता है लेकिन पक्षपात के चलते कमजोर और निकम्मा घोषित कर दिया जाता है उसका परीक्षा परिणाम बेहतर हो सकता है लेकिन अमीरों के शहजादे जो प्राइवेट स्कूलों में अध्ययन कर रहे होते हैं अनेकों अध्यापकों से ट्यूशन पढ़ रहे होते हैं और समय आने पर प्रश्न पत्र की उचित कीमत देकर प्रश्न पत्र को खरीद लेते हैं तथा परीक्षा ड्यूटी के दौरान सुपरवाइजर और सुप्रिडेंट को भी खरीद लेते हैं जिस से उन विद्यार्थियों के अंक सौ फ़ीसदी आ जाते हैं और संघर्ष करने वाला विद्यार्थी पीछे रह जाता है  डॉ एमपी सिंह का कहना है कि शिक्षा गुणवत्ता पूर्ण होनी चाहिए शिक्षा सभी के लिए निशुल्क होनी चाहि

प्यार दुख का कारण है -डॉ एमपी सिंह

Image
देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफेसर एमपी सिंह ने अनेकों रिसर्च के आधार पर इस लेख को प्रकाशित किया है  डॉ एमपी सिंह ने चिंतन के आधार पर बताया है कि प्यार दुख का कारण होता है अधिकतर बच्चे स्कूल और कॉलेज में प्यार के दीवाने हो जाते हैं और विवाह शादी तक रूप स्वरूप दे देते हैं लेकिन कई बार माता-पिता मानते नहीं हैं जिसकी वजह से कुछ बच्चे अपनी नसों को काट लेते हैं या फांसी के फंदे पर झूल जाते हैं या रेल की पटरी के सामने कूदकर कट जाते हैं या किसी नहर तालाब में डूब जाते हैं वह समय माता पिता के लिए अत्यंत दुखदाई होता है और उसके बाद जो पुलिस केस होता है पंच पंचायत होती हैं कोर्ट कचहरी चलती हैं उसमें घर और खेत सब बिक जाते हैं वह अत्यंत दुख का कारण होता है जब अधिकतर माता पिता यही कहते हैं कि इससे तो औलाद नहीं होती तो अच्छा था  डॉ एमपी सिंह का कहना है कि विवाह शादी करने के बाद जब बच्चे माता पिता को छोड़कर अलग हो जाते हैं और उनको स्वयं कमा कर खाना पड़ता है  बीमारी में कोई देखने वाला नहीं होता है तब अत्यंत दुख होता है और यही मन से निकलता है कि क्या फायदा ऐसी औलाद का लेकिन जब वही

नई शिक्षा नीति को केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी -डॉ एमपी सिंह

Image
देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफेसर एमपी सिंह ने शिक्षा नीति में हुए परिवर्तन को बताया कि  5 साल तक फंडामेंटल तैयारी होगी जिसमें  4 साल का बच्चा नर्सरी में  5 साल का जूनियर केजी  6 साल का सीनियर केजी  7 साल का पहली  8साल का दूसरी कक्षा में दाखिला प्राप्त कर सकता है  3 साल का प्रीपेटरी तैयारी होगी जिसमें  9 साल का बच्चा तीसरी  10 साल का चौथी  11 साल का पांचवी कक्षा में प्रवेश प्राप्त कर सकता है 3 साल का कार्यकाल मिडिल का रहेगा जिसमें  12 साल का बच्चा छठी में  13 साल का सातवी  14 साल का आठवीं कक्षा में प्रवेश प्राप्त कर सकता है  4 साल का कार्यकाल सेकेंडरी का रहेगा जिसमें  15 साल का विद्यार्थी नवी  16 साल का एसएससी  17 साल का ऐफवाईजेसी  18 साल का एसवाईजेसी में प्रवेश प्राप्त कर सकता है खास बातें कुछ इस प्रकार हैं  केवल 12वीं कक्षा में ही बोर्ड परीक्षा होगी  एमफिल बंद होगा  कॉलेज की डिग्री 4 साल में होगी  5 + 3 + 3 + 4 का फार्मूला होगा लागू  अब पांचवी तक के विद्यार्थियों को मातृभाषा, स्थानीय भाषा और राष्ट्रभाषा में भी पढ़ाया जाएगा  नौवीं से बारहवीं तक सेमेस्टर के रूप

स्वीप नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त फरीदाबाद ने प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए किया आवाहन -डॉ एमपी सिंह

Image
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी फरीदाबाद के आदेशानुसार मुख्यालय के पत्र क्रमांक 112sveep/elec-2022/1ae-1215 दिनांक 22:03 2022 के द्वारा सूचित किया जाता है कि मुख्य निर्वाचन आयोग ने प्रतियोगिता में  भाग लेने तथा प्रविष्टियां जमा कराने की अंतिम तारीख 31 मार्च 2022 कर दी है इसलिए सभी बीएलओ ,सुपरवाइजर, आंगनवाड़ी वर्कर, स्वास्थ्य कार्यकर्ता सभी स्थानीय संस्थानों की सभी स्थानीय कर्मचारी जैसे बैंक, डाकघर, अस्पताल, रेलवे, शिक्षण व प्रशिक्षण संस्थान के कर्मचारी और स्कूलों ,कॉलेजों, विश्वविद्यालय व अन्य संस्थानों -प्रतिष्ठानों के छात्रों द्वारा अपना पंजीकरण कराने के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया जाए  मुख्य निर्वाचन अधिकारी महोदय ने यह निर्देश दिए हैं कि संबंधित जिला स्वीप नोडल अधिकारी एडीसी व स्वीप के कोऑर्डिनेटर सकारात्मक रूप से कार्यों का संज्ञान लेकर दैनिक प्रगति रिपोर्ट निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में भिजवाए   अतिरिक्त उपायुक्त के आदेशानुसार इलेक्शन तहसीलदार ने सभी को सूचित किया है कि क्विज प्रतियोगिता, वीडियो मेकिंगप्रतियोगिता ,पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, गाना प्रतियोगिता और स्लोगन प्रतियोगित

डीएवी स्कूल एनआईटी में किया गया सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन- डॉ एमपी सिंह

Image
पुलिस आयुक्त फरीदाबाद के आदेशानुसार एसीपी हेड क्वार्टर के दिशा निर्देशानुसार डॉ एमपी सिंह ने डीएवी स्कूल एनआईटी 3 में सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जिसके तहत अनेकों प्रकार की प्रतियोगिताएं  कराई गई तथा 22 मार्च 2022 को एक सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें 415 विद्यार्थियों ने भाग लिया उपरोक्त कार्यक्रम के माध्यम से भारत सरकार परिवहन मंत्रालय द्वारा जारी दिशा निर्देशों की पालना कराने हेतु दिशा निर्देश दिए गए तथा सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को अविलंब गोल्डन आवर  के दौरान जनहित में नजदीकी अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराए जाने बारे जागरूक किया गया और सेमिनार के दौरान यह भी अवगत कराया कि घायल व्यक्तियों के संबंध में पुलिस या डॉक्टर द्वारा आपसे अनावश्यक प्रश्न नहीं पूछे जाएंगे  इस अवसर पर डॉ एमपी सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि मानव जीवन अमूल्य है इसलिए हमें इस जीवन को सड़क हादसे में नहीं गुजारना चाहिए बल्कि इससे नेक और पुनीत कार्य करने चाहिए हमें चोरी छुपे  घरेलू वाहनों को सड़क पर नहीं निकालना चाहिए क्योंकि दुर्घटना कभी भी कहीं भी किसी क

सही प्रबंधन मे ही जल समस्या का समाधान है -डॉ एमपी सिंह

Image
जल दिवस पर जानिए देश में कितना पानी है और हम कैसे इसका इस्तेमाल कर रहे हैं कितनी तेजी से जल स्तर गिरता जा रहा है जल संकट की चुनौती क्या है और कैसे इस जल संकट की चुनौती से निपटा जा सकता है इस समस्या का क्या समाधान है जानिए देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफेसर एमपी सिंह के विचार  डॉ एमपी सिंह का कहना है कि आज दुनिया की 13 फ़ीसद आबादी के सामने जल संकट मंडरा रहा है और रिसर्च के आधार पर कहा जा सकता है कि 1947 में 24 लाख तालाब थे और 36 करोड़ भारत की जनसंख्या थी लेकिन आज 5 लाख तलाब हैं जिनमें से 25 फ़ीसदी तालाब बदतर हालत में है और भारत की जनसंख्या 135 करोड़ के लगभग है  डॉ एमपी सिंह ने बताया कि स्टेट सेंटर ऑफ क्लाइमेट चेंज की रिपोर्ट के अनुसार 2019 -20 मे हिमाचल में वर्षा से ढका क्षेत्र 23.52 वर्ग किलोमीटर था लेकिन 2020-21 में यह 19.183 किलोमीटर रह गया  डॉ एमपी सिंह ने बताया कि चिनाब बेसन नदी के पानी में 8 .92 फीसदी की कमी आई है तथा व्यास घाटी में 19 फीसदी रांची और सतलुज में 23 फ़ीसदी की कमी आई है  उक्त आंकड़े आंख खोलने के लिए बहुत है पानी की एक-एक बूंद बहुत कीमती है इसलि

स्वास्थ्य जांच शिविर में 32 लोगों ने कराई निशुल्क स्वास्थ्य जांच -डॉ एमपी सिंह

Image
अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट ने आजादी के अमृत महोत्सव पर स्वर्णिम भारत की ओर अभियान के तहत अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड क्राफ्ट मेला में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जिसमें संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कोविड-19 के कोऑर्डिनेटर डॉ एमपी सिंह ने सिविल डिस्पेंसरी के मेडिकल ऑफिसर डॉ अभिषेक पाराशर एल एम ओ डॉ अंजली शर्मा डेंटल डॉ भारती स्टाफ नर्स कविता का स्वागत करते हुए धन्यवाद किया डॉ एमपी  सिंह ने कहा कि मौसम में परिवर्तन होने के कारण अनेकों प्रकार की बीमारियां पनप रही मच्छरों का प्रकोप भी बहुत ज्यादा चल रहा है ठंडा गरम पीने से गला खराब हो रहा है मेले में खानपान ठीक ना होने की वजह से पेट का संक्रमण हो रहा है इससे बचाव के लिए हमें अपना खान-पान ठीक रखना चाहिए और योगा तथा मेडिटेशन नियमित रूप से करते रहना चाहिए इससे रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और दैनिक दिनचर्या के लिए ऊर्जा बनी रहती है सिविल डिस्पेंसरी के चिकित्सकों का कहना है कि किसी भी प्रकार के संक्रमण से बचने के लिए हाइजीन बहुत जरूरी है समय-समय पर नाक कान दांत ह्रदय और गले की जांच भी कराते रहना चाहिए और दैनिक द

सावधानी हटी दुर्घटना घटी -डॉ एमपी सिंह

Image
उपायुक्त फरीदाबाद जितेंद्र यादव आईएएस के दिशा  निर्देशानुसार कोविड-19 के कोऑर्डिनेटर डॉ एमपी सिंह ने अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड क्राफ्ट मेला में कोरोना से बचाव के लिए जागरुकता शिविर सूरजकुंड स्थित सिविल डिस्पेंसरी में लगाया जिसमें मेडिकल ऑफिसर डॉ अभिषेक पाराशर एल एम ओ डॉ अंजली शर्मा डेंटल विशेषज्ञ डॉ भारती एएनएम कविता व अन्य स्टाफ के सदस्य उपस्थित रहे  डॉ एमपी सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम में सिविल डिफेंस के अधीक्षक अनिल कुमार सीडीआई ईश्वर सिंह चीफ वार्डन  डिप्टी चीफ वार्डन पोस्ट वार्डन सेक्टर वार्डन व वार्डन भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे डॉ एमपी सिंह ने बताया कि अभी कोरोना पूर्ण रूप से गया नहीं है इसलिए हम सभी को सावधानी बरतनी चाहिए और कोरोना को मात देते हुए आगे बढ़ना चाहिए  डॉ एमपी सिंह ने सभी से अपील की कि हाथ मिलाने और गले मिलने की कोशिश ना करें संक्रमण कहीं से भी फैल सकता है क्योंकि अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड क्राफ्ट मेला में देश-विदेश के पर्यटक घूमने के लिए आते हैं कुछ संदिग्ध लोग भी गलत मानसिकता के साथ इस मेले में टिकट लेकर प्रवेश कर जाते हैं  डॉ एमपी सिंह ने आज मेले के अंदर अन्य देश तथा

परमात्मा की कृपा अजब और गजब तथा निराली है -डॉ एमपी सिंह

Image
अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष व देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफ़ेसर एमपी सिंह का कहना है कि परमात्मा की कृपा अजब और गजब है बड़ी ही निराली है किसी की समझ में नहीं आती है सभी समझने की बहुत कोशिश करते है लेकिन समझने में असमर्थ है  डॉ एमपी सिंह का कहना है कि मेल और फीमेल के स्पर्म से बच्चे का जन्म होता है लेकिन हड्डी उसमें कैसे बनती हैं कौन बनाता है अत्यंत सोचने का विषय है बताया जाता है कि पृथ्वी जल पर टिकी हुई है पृथ्वी का कितना वजन है पृथ्वी पर चलने वाले कितने भारी वाहन है पृथ्वी पर उगने वाली कितनी फसलें और पेड़ पौधे और कितनी बहुमंजिला इमारत बनी है इतना बजन पानी कैसे सहन करता है समझ से परे है  डॉ एमपी सिंह का कहना है कि किसी ना किसी बहाने से हर किसी को उठा लेते हैं जैसा प्रभु चाहते हैं वैसा ही होता है जीवन क्या है समझ नहीं आता है अच्छा हो जाता है तो लोग कहते हैं मैंने किया बुरा हो जाता है तो लोग कहते हैं उस को यही मंजूर था सच क्या है पता नहीं  डॉ एमपी सिंह का कहना है कि आज भौतिकवाद की दुनिया में खून के रिश्ते पतले हो गए हैं बहन भा

पलक झपकते ही काबू में होगा दुश्मन -डॉ एमपी सिंह

Image
चीफ वार्डन सिविल डिफेंस व विषय विशेषज्ञ आपदा प्रबंधन डॉ एमपी सिंह ने अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड क्राफ्ट मेला में स्पेशलाइज्ड वीपन  एंड टैक्टिक्स टीम को प्रशिक्षण देते हुए कहा कि हरियाणा पुलिस की टीम के स्पेशल कमांडो पलक झपकते ही दुश्मन को काबू में कर लेंगे इसलिए मेले में आने से पहले दुश्मन को सौ बार सोचना पड़ेगा  डॉ एमपी सिंह ने बताया कि इस टीम का गठन 1960 में अपराधियों के हिंसक टकराव को संभालने के लिए, आतंकवादियों पर काबू पाने के लिए, दंगा नियंत्रण करने के लिए, उच्च जोखिम गिरफ्तारी के लिए ,बंधक बचाव हेतु ,संदिग्धों के खिलाफ मोर्चाबंदी करने हेतु, भारी हथियारों से लैस अपराधियों को पकड़ने हेतु  किया गया था  डॉ एमपी सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि है यह टीम  सैन्य प्रकार के हार्डवेयर से लैस होती हैं इनके पास सब मशीनें, हमला राइफल ,दंगा शार्टगन ,स्पाइनल राइफल, दंगाबंदूक,  दंगानियंत्रक एजेंट धुआ,  अचेत हाथगोले, होते हैं इसके अलावा शरीर कवच, बैलिस्टिक ढाल, प्रवेश उपकरण, बख्तरबंद वाहन, थर्मल नाइट विजन डिवाइस, मोशन डिटेकटर आदि भी होते हैं इसलिए गलत मानसिकता के लोग सचेत हो जाएं और अंतर्राष्ट्रीय सू

आपदाओं में होने वाले संभावित नुकसान से बचने के लिए पूर्व अभ्यास जरूरी है -डॉ एमपी सिंह

Image
चीफ वार्डन सिविल डिफेंस व विषय विशेषज्ञ आपदा प्रबंधन डॉ एमपी सिंह ने बताया कि फरीदाबाद में 19 मार्च से अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेला सरकार द्वारा लगाया जा रहा है जिसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं इसमें लाखों दर्शक देश विदेश से देखने व घूमने फिरने आते हैं इसलिए घटना दुर्घटनाओं की संभावना भी बढ़ जाती है घटना दुर्घटनाओं में होने वाले संभावित नुकसान को कम करने के लिए पूर्वाभ्यास का होना बहुत जरूरी है जिसके तहत 16 मार्च 2022 को जितेंद्र यादव आईएएस उपायुक्त फरीदाबाद के मार्गदर्शन में सूरजकुंड परिसर में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण फरीदाबाद के द्वारा आपदा प्रबंधन पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है  डॉ एमपी सिंह ने बताया कि इस मॉक ड्रिल में पुलिस विभाग ,स्वास्थ्य विभाग, अग्निशमन विभाग ,रेडक्रॉस, होमगार्ड, सिविल डिफेंस अन्य विभाग भाग लेंगे तथा पूर्व निर्धारित कार्य करके दिखाएंगे  डॉ एमपी सिंह ने बताया की अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड क्राफ्ट मेला मैं देश विदेश के लोग आते हैं जिन की बोली और भाषा भी अधिकतर लोग समझने में असमर्थ होते हैं ऐसी स्थिति में अप्रिय घटना घटने के चांस ज्यादा होते हैं  धक्का-

आप बीती कहानी के माध्यम से दिया संदेश -डॉ एमपी सिंह

Image
अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष व देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफ़ेसर एमपी सिंह ने इस कहानी के माध्यम से सुंदर संदेश जनता को प्रेषित किया है कृपया बार बार पढ़कर अर्थ को समझने की कोशिश करें और अधिक से अधिक लाइक और शेयर करें  एक बार एक बच्चा ने अपनी मां से कहानी सुनाने की प्रार्थना की  मां ने कहा की- आप बीती सुनना चाहते हो या जग बीती   बच्चे ने कहा- मां मैं समझा नहीं   ठीक है- मैं आप बीती कहानी आपको सुनाती हूं  उसने कहा कि मेरे माता-पिता बचपन में ही मर गए थे और मेरे से छोटा एक भाई था मैंने उस भाई की पढ़ाई लिखाई कराने हेतु मैंने बहुत संघर्ष किया 24 घंटे में से 18 - 20 घंटे मेहनत  करके उसको पढ़ा लिखा कर अफसर बना दिया और विवाह शादी भी कर दी  एक दिन वह और उसकी पत्नी आपस में बात कर रहे थे कि यह कहीं जाती भी नहीं है मरती भी नहीं है हमारे लिए तो आफत ही बनी हुई है यह बात मैंने अपने कानों से सुन ली और मैंने घर छोड़ने का निश्चय कर लिया  मैं वहां से बहाना लगाकर निकल पड़ी और एक रेल गाड़ी में बैठ गई 8-10 घंटे के बाद रेलगाड़ी जहां रुकी  मैं वहां पर उतर गई मु

Traffic Awareness Week Celebrated In Govt Model Sr Sec School Sec 28-Dr MP Singh

Image
By the Order of  police commissioner faridabad Dr MP singh observed traffic awareness week in govt model Sr Sec School Sec 28 Faridabad in the month of March 2022,various competitions viz painting, poem, quiz ,poster making, essay writing, speech competition respectively .this exercise will encourage students for road safety rules and regulations. The event culminated by the lecture of Dr MP Singh on the last day of the program. He sensitized the students and teachers regarding traffic rules , safety rules and morals.the event was attended by 352 students enthusiastically. The result is on this way -IN poster making competition Sandhya from x f first Kuldeep from ix D. Second Harshit from ix b third  IN essay writing competition Neha Jha from ix f first Raj chaurasia from x A. Second Muskan Keshri from x e third IN  poem competition Chanda from X f first Bhumika from ix D. Second Divya from ix f third IN speech competition Laxmi from X f first Chanda from X f second Shivani

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हर नारी पूजनीय वंदनीय प्रार्थनीय है -डॉ एमपी सिंह

Image
अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष व देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफ़ेसर एमपी सिंह ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि स्त्री जाति का इतिहास पहले से ही सर्वोपरि रहा है 1947 में कैप्टन प्रेमा  माथुर ने अपना वाणिज्यिक पायलट लाइसेंस प्राप्त किया था और 1949 में नेशनल एयर रेस जीतकर इतिहास बनाया था 1963 में पुनीत अरोड़ा लेफ्टिनेंट जनरल बन गई थी और भारत को 15 पदक जीत कर दिए थे 1979 में किरण बेदी ने आईपीएस ऑफिसर बन कर भारत का इतिहास बनाया 1989 में एम फातिमा बीबी सुप्रीम कोर्ट की जज बनी स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी भारत की सशक्त प्रधानमंत्री बनी और आयरन लेडी के नाम से विश्व विख्यात रही श्रीमती प्रतिभा पाटिल भारत कि राष्ट्रपति कर सर्वोच्च पद को सुशोभित किया भारत की आजादी से पहले और आजादी के दौरान भी अनेकों मात्र शक्तियों का योगदान रहा जैसे मां सावित्री बाई फूले अहिल्याबाई होलकर झांसी की रानी लक्ष्मीबाई कैप्टन लक्ष्मी सहगल सरोजिनी नायडू भीकाजी कामा सुचेत कृपलानी रानी दुर्गावती कस्तूरबा गांधी मदर टेरेसा कल्पना चावला पीटी उषा

अंजुमन इस्लामिया हाई स्कूल मैं मनाया गया सड़क सुरक्षा सप्ताह -डॉ एमपी सिंह

Image
पुलिस आयुक्त फरीदाबाद के आदेश अनुसार एसीपी हेड क्वार्टर संदीप मोर के दिशा निर्देशानुसार डॉ एमपी सिंह ने राजा गार्डन स्थित अंजुमन इस्लामिया हाई स्कूल में सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया  डॉ एमपी सिंह ने बताया कि यह सप्ताह 1 मार्च 2022 से 7 मार्च 2022 तक मनाया गया जिसमें पोस्टर मेकिंग  स्लोगन राइटिंग रंगोली प्रतियोगिता भाषण प्रतियोगिता और गीत प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिनके परिणाम इस प्रकार है पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में कक्षा 5 की अयान प्रथम आलिया बेबी द्वितीय अलीना तृतीय स्लोगन प्रतियोगिता में कक्षा 3 की इनाया प्रथम इरम द्वितीय जिकरा तृतीय रंगोली प्रतियोगिता में कक्षा दसवीं के छात्र गौरव इरशाद अंसारी प्रियंका अंजलि प्रथम कक्षा आठवीं से गुलनाज इकरा मंसूरी नवरा खुशनुमा द्वितीय भाषण प्रतियोगिता में दसवीं कक्षा की सुरैया खातून प्रथम आठवीं कक्षा से इकरा मंसूरी द्वितीय आठवीं कक्षा से गुलनाज तृतीय गीत प्रतियोगिता में नवी कक्षा से इलमनुस शहनाज सुहाना प्रथम तथा दसवीं कक्षा से सुरैया खातून आलिया  परवीन द्वितीय रहे सड़क सड़क सुरक्षा के अंतिम दिन सभी विद्यार्थियों और अध्यापकों के लिए

शिर्डी साईं बाबा स्कूल में मनाया गया सड़क सुरक्षा सप्ताह डॉ एमपी सिंह

Image
पुलिस आयुक्त फरीदाबाद के आदेशानुसार तथा एसीपी हेड क्वार्टर संदीप मोर के दिशा निर्देशानुसार शिर्डी साईं बाबा स्कूल में डॉ एमपी सिंह के द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया गया यह 28 फरवरी 2022 से 5 मार्च 2022 तक मनाया गया जिसमें निबंध प्रतियोगिता पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता स्लोगन प्रतियोगिता गीत प्रतियोगिता नाटक प्रतियोगिता क्विज प्रतियोगिता आदि संपन्न कराई गई जिसमें 545 विद्यार्थी लाभान्वित हुए उक्त कार्यक्रम के अंतिम दिन सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें एसीपी ट्रैफिक पृथ्वी सिंह तिगांव के थाना अध्यक्ष अशोक सैनी एडिशनल एसएचओ खेड़ी पुल जीत सिंह टीआई जीतराम ट्रैफिक ताऊ वीरेंद्र बल्हारा सोशल वर्कर सक्सेना सोशल वर्कर ओमबीर रावत आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे विद्यालय की प्रधानाचार्य बीनू शर्मा ने सभी अतिथियों को प्लांट तथा अंग वस्त्र देकर स्वागत किया कार्यक्रम के अंत में शिर्डी साईं बाबा टेंपल सोसाइटी के सदस्य के ए पिल्लई ने धन्यवाद पारित किया विद्यालय की प्रधानाचार्य बीनू शर्मा ने बताया कि निबंध प्रतियोगिता में नवी ए से काजल प्रथम नवी बी से प्रभा शर्मा द्वितीय नवीन

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मिर्जापुर में सड़क सुरक्षा सप्ताह पर कराई गई प्रतियोगिताएं डॉ एमपी सिंह

Image
पुलिस आयुक्त फरीदाबाद के आदेशानुसार सड़क सुरक्षा के नोडल अधिकारी एसीपी हेड क्वार्टर संदीप मोर के दिशा निर्देशानुसार डॉ एमपी सिंह ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मिर्जापुर में ऑनलाइन प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जिसमें ग्रुप फर्स्ट में छह से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमें आठवीं कक्षा से रवीना प्रथम छठी कक्षा से आनंद द्वितीय सातवीं कक्षा से देव तृतीय रहा दूसरा ग्रुप नवमी कक्षा से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए रखा गया जिसमें 12वीं कक्षा से मोक्ष प्रथम अरुण द्वितीय और योगेश तृतीय रहा अंत में ऑफलाइन एक सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें 372 विद्यार्थी लाभान्वित हुए कुछ विद्यार्थियों ने निबंध प्रतियोगिता और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में भाग लिया

बीसवीं सदी में एटमी बमबारी से होगा भयंकर विनाश -डॉ एमपी सिंह

Image
देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफ़ेसर एमपी सिंह ने आज के वर्तमान दृश्य को देखते हुए संभावना जताई है कि बीसवीं सदी के आखिर तक चारों तरफ जंग छिड़ सकती है है जिसके भीषण परिणाम हो सकते हैं  चीफ वार्डन सिविल डिफेंस व विषय विशेषज्ञ आपदा प्रबंधन डॉ एमपी सिंह का कहना है कि जब जंग के दौरान बम गिराए जाते हैं तो उससे भीषण आग लग जाती है जिससे घर मकान दुकान तथा उसमें रहने वाले सभी लोग जल जाते हैं बमबारी से पृथ्वी पर विचरण करने वाले जीव जंतु कुत्ता बिल्ली आदि सब नष्ट हो जाते हैं कोई उठाने वाला भी नहीं होता है चारों तरफ बदबू मारने लग जाती है प्रकृति तहस-नहस हो जाती है सांस लेने मात्र के लिए ऑक्सीजन भी नहीं मिल पाती है प्राण वायु के अभाव में बचे हुए लोग मरने लग जाते हैं रोजगार खत्म हो जाते हैं उद्योग धंधे खत्म हो जाते हैं कुछ चंद लोग ही बच पाते हैं जो धर्म कर्म में विश्वास रखते हैं या जो पुण्य आत्मा होती हैं  डॉ एमपी सिंह का मानना है जो आज अपने आप को शक्तिशाली शक्तियां मान रही है और जो अन्य देशों को कमजोर समझ कर अपने अधीन करने की साजिश रच रही है वह बीसवीं सदी में धरा शाही हो जाएं

राजकीय मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल बल्लभगढ़ में सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया- डॉ एमपी सिंह

Image
पुलिस आयुक्त फरीदाबाद के दिशा निर्देश अनुसार राजकीय मॉडल  सीनियर सेकेंडरी स्कूल बल्लभगढ़  में सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन डॉ एमपी सिंह के द्वारा किया गया जिसमें लगभग 672 बालिकाएं लाभान्वित हुई निबंध प्रतियोगिता में 11वीं जे से चंचल प्रथम 11वीं जे से  खुशबू द्वितीय  11वीं जे से  संजना तृतीय  पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में 11वीं आई से ज्योति प्रथम 11वीं आई से खुशबू द्वितीय 11वीं एच से मंत्रिका तृतीय भाषण प्रतियोगिता में दसवीं बी से कोमल प्रथम 12वीं  ए से नीतीश द्वितीय 12वीं ए से कोमल तृतीय कविता प्रतियोगिता में 11वीं एच से सुहानी प्रथम 11वीं बी से मधु द्वितीय 11वीं जे से खुशबू तृतीय स्लोगन प्रतियोगिता में 11वीं आई से खुशबू प्रथम 11वीं एच से दिव्या द्वितीय 11वीं एच से अमृत कौर तृतीय पेंटिंग प्रतियोगिता में 12वीं ऐसे कोमल प्रथम 11वीं आई से खुशबू द्वितीय 11वीं आई से चंचल तृतीय नाटक प्रतियोगिता में खुशबू ग्रुप प्रथम रहा

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 21 डी में सड़क सुरक्षा पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया -नोडल अधिकारी संदीप मोर एसीपी हेड क्वार्टर

Image
पुलिस आयुक्त फरीदाबाद के आदेशानुसार डॉ एमपी सिंह ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 21d मैं सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा पर विभिन्न प्रतियोगिताओं और सेमिनार का आयोजन किया जिसमें 550 विद्यार्थी लाभान्वित हुए यह कार्यक्रम विद्यालय में 22 फरवरी से 28 फरवरी 2022 तक चला 3 मार्च 2022 को सेमिनार और नुक्कड़ नाटक तथा भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें निबंध प्रतियोगिता में तानिया प्रथम यासमीन द्वितीय स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता में तानिया प्रथम नीतू द्वितीय शिवा तृतीय पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में लक्ष्मी प्रथम मुस्कान द्वितीय प्रियंका तृतीय रहे लक्ष्मी ममता नितेश रोहित राहुल मुस्कान सोफिया अंजलि काजल के द्वारा की गई नाटक की प्रस्तुति प्रथम रही सुखपाल यादव डॉ अनुराधा पांडे श्रीमती आशा तोमर निर्णायक मंडल में शामिल रहे विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ जितेंद्र शर्मा ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया तथा सुखपाल डीपी ने धन्यवाद किया