कार फ्री डे से प्रदूषण को कम किया जा सकता है -डॉ एमपी सिंह
चीफ वार्डन सिविल डिफेंस व विषय विशेषज्ञ आपदा प्रबंधन डॉ एमपी सिंह ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के द्वारा चलाई गई ऑड इवन की पॉलिसी पोलूशन को कम करने में सहायक रही यह पॉलिसी अनुकरणीय व अपनाने योग्य है फरीदाबाद के उपायुक्त जितेंद्र यादव ने हर बुधवार को कार फ्री डे करके प्रदूषण कम करने हेतु फरीदाबाद वासियों को एक सुंदर संदेश दिया है और सभी कर्मचारी और अधिकारी पैदल या साइकिल से अपने कार्यालय पहुंच रहे हैं और स्वास्थ्य लाभ उठा रहे हैं यदि इसी प्रकार की सोच हर जिलाधीश की हो जाए तो 1 दिन में कंज्यूम होने वाला 12 अरब लीटर पेट्रोल और 27 अरब लीटर डीजल बचाया जा सकता है डॉ एमपी सिंह ने बताया कि वाहनों से निकलने वाले धुएं में कैडमियम, क्रोमियम ,कॉपर, लेड ,मरकरी, नाइट्रोजन, सल्फर डाइऑक्साइड, हाइड्रोजन के मिश्रण का काला धुआं निकलता है जो वायु में मिल जाता है और वायु के माध्यम से मानव जाति के फेफड़ों में पहुंच जाता है जिससे दमा, ब्रोंकाइटिस, सिर दर्द ,खांसी ,आंखों में जलन ,गले का दर्द ,निमोनिया ,उल्टी, जुखाम फेफड़ों का कैंसर ,हृदय रोग आदि हो जाते हैं डॉ एमपी सिंह ने बताया कि 42 ल