Posts

Showing posts from September, 2022

citation for Subhash Chandra Bose apda prabandhan puruskar 2023

My name is Mauhar pal Singh s/o late Sh Prem Singh R. /o 731 Raja Garden old faridabad Haryana M. 9810566553. I'm chief warden civil defense and subject expert disaster management for last20 years.  Now I'm known as Dr MP Singh or professor MP Singh..  Experience -20 Years in the field of disaster management and civil defense. Scope of work - National     Designation -chief warden civil defense  Justification - I am authorise trainer so I have trained thousands people and saved the life of injured person.  I have saved the life of a person when a person fell down from the Rajdhani Express Train  and cut both legs .That time I gave first aid to victim and transporte to civil hospital Fbd.   I have saved many lives when Dps school building collapsed.  I have saved many lives when fire caught in car show room at Mathura road faridabad.  I saved the life of injured person when Ghee godam caught fire at Naharpar. I saved the life of home guards jawan when bus crush his lower legs. I

तारा नेत्रालय में विश्व हृदय दिवस मनाया गया -डॉ एमपी सिंह

Image
सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन व विषय विशेषज्ञ आपदा प्रबंधन डॉ एमपी सिंह के द्वारा तारा नेत्रालय में विश्व हृदय दिवस मनाया यह अस्पताल भाटिया सेवक समाज के द्वारा चलाया जा रहा है  इस अवसर पर डॉ एमपी सिंह ने कहा कि ह्रदय हर धड़कन के साथ शरीर में रक्त को धकेलता है तथा हृदय को पोषक और ऑक्सीजन रक्त से मिलता है हृदय धमनी में रक्त का थक्का जमने से हृदय को ऑक्सीजन नहीं मिल पाती है जिससे हृदय कमजोर हो जाता है और हृदय आघात होने का खतरा बढ़ जाता है  डॉ एमपी सिंह ने कहा कि यदि समय पर जांच नहीं हुई तो स्थिति हार्टअटैक की आ सकती है जिससे रोगी की जान भी खतरे में पड़ सकती है हार्टअटैक में छाती पर दबाव पड़ता है और दर्द के साथ खिंचाव होने लगता है सीने में जलन, पेट दर्द ,हाथ में दर्द ,बाएं कंधे में दर्द, सांस लेने में दिक्कत होने लगती है पसीना आ सकता है चक्कर और उल्टी हो सकते हैं सिर घूमने लगता है  डॉ एमपी सिंह ने कहा कि रोजाना यदि तीन-चार किलोमीटर तेज कदम के साथ चला जाए तो आपका दिल सेहत बंद रह सकता है और हृदय संबंधी बीमारियों से बचाव हो सकता है हृदय आघात के दौरान सीपीआर देकर रोगी को बचाया जा सकता

यमुना नदी के बढ़ते जलस्तर ने बढ़ाई चिंता - डॉ एमपी सिंह

Image
सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन व विषय विशेषज्ञ आपदा प्रबंधन डॉ एमपी सिंह ने बताया कि लगातार वर्षा होने के कारण हथिनी कुंड बैराज से यमुना नदी में पानी छोड़ दिया गया है जिससे यमुना नदी का जलस्तर बढ़ गया है यह चेतावनी बिंदु से ऊपर चल रहा है जिससे खादर के किसानों की चिंता बढ़ गई है लेकिन अभी तक क्षेत्र में नुकसान की कोई सूचना नहीं है  डॉ एमपी सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन ने बाढ़ चौकियों को अलर्ट रहने व निगरानी रखने के निर्देश दे दिए हैं इसी क्रम में सिविल डिफेंस की टीम ने यमुना नदी के किनारे रहने वाले लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि आपको घबराने की जरूरत नहीं है लेकिन पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन के द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों की पालना करने की जरूरत है  डॉ एमपी सिंह ने कहा कि समय रहते यदि आपने अपने सामान को पैक कर लिया और सुरक्षित स्थान पर चले गए तथा अपने पशुओं को भी संभावित खतरे से बचा लिया तो दुख की घड़ी चल सकती है और भविष्य में आपको पछताना भी नहीं पड़ेगा क्योंकि जिला प्रशासन आपके साथ रहेगा  डॉ एमपी सिंह ने सिविल डिफेंस के स्वयंसेवकों को लेकर यमुना का जायजा लिया और किसानों को समझाया क

अग्रवाल कॉलेज में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया गया - डॉ एमपी सिंह

Image
अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती अपराजिता आईएएस के दिशा निर्देशानुसार स्वीप के कोऑर्डिनेटर डॉ एमपी सिंह ने अग्रवाल कॉलेज बल्लभगढ़ में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया  इस अवसर पर डॉ एमपी सिंह ने कहा कि स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव लोकतंत्र के लिए महत्वपूर्ण है और लोकतांत्रिक सरकार को उत्तरदाई बनाने में सभी वर्ग श्रेणी समुदाय के मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए चुनाव को सरल सुगम व समावेशी बनाने के लिए चुनाव आयोग द्वारा सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं जिसके अंतर्गत सभी विद्यालय महाविद्यालय तथा विश्वविद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जा रहा है  महाविद्यालय की कोऑर्डिनेटर डॉ रितु ने बताया कि निबंध प्रतियोगिता में b.a. तृतीय वर्ष की छात्रा प्रिया प्रथम m.a. द्वितीय वर्ष की छात्रा आंचल द्वितीय बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा सुदेशना तृतीय रहे  पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में बीए तृतीय वर्ष की छात्रा शालू भाटी प्रथम बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा गीतिका शर्मा द्वितीय बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा अस्मिता तृतीय रहे  संभाषण प्रतियोगिता में ए

Seminar on role of police officials towards the society and seniors at Mujeshar police station -Dr MP Singh

Image
पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा के दिशा निर्देशानुसार सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन व विषय विशेषज्ञ आपदा प्रबंधन डॉ एमपी सिंह ने फरीदाबाद स्थित मुजेसर थाना में पुलिस के  कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए एक सेमिनार का आयोजन किया जिसमें  डॉ एमपी सिंह ने बताया कि समाज के सम्मानित लोगों की पहचान करके उनका सम्मान करना चाहिए तथा नशे का कारोबार करने वाले अपराधी प्रवृत्ति के लोगों से दूरी बनाकर रखनी चाहिए दलालों से बचाव करते हुए अपने क्षेत्र की सच्चाई को जानने की कोशिश करनी चाहिए तथा अवैध रूप से उगाही करने वाले अवैध कारोबार करने वाले लोगों को सबक सिखाना चाहिए  डॉ एमपी सिंह ने बताया कि अपने सीनियर के सामने कम से कम बोलना चाहिए उनके मुखारविंद से निकले शब्दों को तवज्जो देनी चाहिए जब तक सीनियर अधिकारी आपसे राय नहीं मांगते हैं तब तक अपनी राय नहीं देनी चाहिए तथा अपने कार्य को पूरी जिम्मेदारी के साथ ईमानदारी से करना चाहिए अपनी वर्दी का सम्मान करते हुए मर्यादा में रहकर अपनी कलम के अधिकार को समझना चाहिए तथा किसी के दबाव व प्रभाव में आकर किसी निर्दोष को बलि का बकरा नहीं बनाना चाहिए  डॉ एमपी सिंह ने बताया कि प्रभ

केएल मेहता दयानंद महिला महाविद्यालय में समावेशी सुलभ एवं सहभागी निर्वाचन पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया गया -डॉ एमपी सिंह

Image
अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती अपराजिता आईएएस के दिशा निर्देशानुसार स्वीप के कोऑर्डिनेटर डॉ एमपी सिंह ने दयानंद महिला महाविद्यालय में समावेशी सुलभ एवं सहभागी निर्वाचन पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जिसमें लगभग 650 छात्राओं ने भाग लिया जिसमें भाषण प्रतियोगिता में रश्मि बीएससी नॉन मेडिकल सेकंड ईयर की छात्रा प्रथम रश्मि m.a. इकोनॉमिक्स सेकंड ईयर की छात्रा द्वितीय नैंसी b.a. थर्ड ईयर की छात्रा तृतीय रही रंगोली प्रतियोगिता में मनीषा रानी बीएससी मेडिकल थर्ड ईयर की छात्रा प्रथम सौम्या b.a. फर्स्ट ईयर की छात्रा द्वितीय आंचल b.a. फर्स्ट ईयर की छात्रा तृतीय रही पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में मुस्कान रावत बीए सेकंड ईयर की छात्रा प्रथम रितिका गौतम b.a. सेकंड ईयर की छात्रा द्वितीय आंचल b.a. फर्स्ट ईयर की छात्रा तृतीय रही निबंध प्रतियोगिता में परीक्षा नागर b.a. फर्स्ट ईयर की छात्रा प्रथम अंजलि b.a. फर्स्ट ईयर की छात्रा द्वितीय काजल सिंह बीकॉम ऑनर्स सेकंड ईयर की छात्रा तृतीय रही उक्त कार्य में डॉ मधुरानी  डॉ राजश्री वशिष्ठ  दीक्षा चावला व रितु शर्मा की अहम भूमिका रही इस अवसर पर महाविद्यालय की प्रा

सभी उच्च शिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्य जिला निर्वाचन कार्यालय के आदेशों की पालना करें -एडीसी फरीदाबाद

Image
स्वीप के कोऑर्डिनेटर व विषय विशेषज्ञ आपदा प्रबंधन डॉ एमपी सिंह ने बताया कि अतिरिक्त उपायुक्त अपराजिता आईएएस की अध्यक्षता में 8 सितंबर 2022 को जिला स्तरीय मीटिंग का आयोजन किया गया था जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी इलेक्शन तहसीलदार तथा अधिकतर स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय के प्रिंसिपल ने भाग लिया जिसमें सुनिश्चित हुआ था कि उच्च शिक्षण संस्थानों में एक लड़का एक लड़की कैंपस एंबेसडर की नियुक्ति करते हुए उनके विवरण नाम, कक्षा, रोल नंबर, मोबाइल नंबर, फोटो सहित भेज देना सुनिश्चित करें था लेकिन अभी तक प्राप्त नहीं हुए हैं  डॉ एमपी सिंह ने बताया कि सभी प्रधानाचार्य नोडल अधिकारी उच्च शिक्षण संस्थान व जिला शिक्षा अधिकारी सभी सरकारी गैर सरकारी कालेज स्कूलों में नियमानुसार इलेक्टरल लिटरेसी क्लब के तहत न्यू वोटर्स क्लब व फ्यूचर वोटर्स क्लब का गठन करते हुए सूचना निर्वाचन कार्यालय में भिजवा ना सुनिश्चित करें तथा थीम पर निबंध, पोस्टर, भाषण,  रंगोली व क्विज प्रतियोगिताओं का आयोजन कराएं  डॉ एमपी सिंह ने बताया कि सभी छात्र छात्राओं को नोडल अधिकारी आधार कार्ड को वोटर कार्ड से लिंक करने के कार्यक्रम बारे विस्तृत

लोकतंत्र ही सबसे लोकप्रिय शासन पद्धति है और शासन की सर्वोत्तम व्यवस्था है- डॉ एमपी सिंह

Image
अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष व देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री  दार्शनिक प्रोफ़ेसर एमपी सिंह ने लोकतंत्र की परिभाषा को बताते हुए कहा कि इसमें जनप्रतिनिधि जनता के द्वारा चुना जाता है और सभी को समान अधिकार होते हैं तथा राजनीतिक सामाजिक और धार्मिक स्वतंत्रता होती है लेकिन हो इसके उलट रहा है  डॉ एमपी सिंह का कहना है कि आजकल बुद्धिहीन और अकुशल नेता उभर कर आ रहे हैं अधिकांश प्रत्याशी नैतिकता की अपेक्षा करके येन केन प्रकरेण प्रक्रिया से विजई होने का प्रयास कर रहे हैं इससे पता चलता है कि प्रजातंत्र अनैतिकता को जन्म दे रहा है सभी दल और राजनीतिक पार्टी अपनी शक्ति मजबूत करने के लिए गंदी राजनीति में पढ़े हुए हैं उनके पास नागरिकों के बौद्धिक व सांस्कृतिक विकास के लिए समय नहीं है  डॉ एमपी सिंह का कहना है कि लोकतंत्र में 18 साल से ऊपर की आयु के सभी व्यक्ति अपनी बोट बनवाते हैं और वह मतदान वाले दिन वोट डालते हैं और उनकी वोट की कीमत भी एक समान होती है उसमें कोई अमीर गरीब हिंदू मुसलमान सिख इसाई नहीं होता है 1 वोट से ही जनप्रतिनिधि राजा बन जाता है और 1 वोट से ही धराशाई हो ज

घोर कलयुग के कारण पृथ्वी का अंत होने वाला है - डॉ एमपी सिंह

Image
अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष व देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफ़ेसर एमपी सिंह का कहना है कि अब घोर कलयुग आ गया है जिसकी वजह से पुत्र अपने पुत्र धर्म को नहीं निभा रहा है अपने माता-पिता पर अत्याचार कर रहा है तथा उल्टे सीधे तरीके से प्रॉपर्टी को हड़प रहा है और अपने माता-पिता को वृद्ध आश्रम में भेज रहा है शिष्य अपने शिष्य धर्म को नहीं निभा रहा है वह गुरुओं पर आक्रमण कर रहा है और उल्टे सीधे आरोप लगाकर जलील कर रहा है और गुरुओं को अपने अधीन रख रहा है  डॉ एमपी सिंह का कहना है कि अब अधिकतर स्त्रियां अपने वैवाहिक धर्म को नहीं निभा रही हैं वह कार और बंगला तथा पैसे के पीछे भाग रही है तथा अनैतिक सेक्स व 376 जैसे संगीन आरोप लगाकर जेल भेज रही है दहेज के केस में पूरे परिवार को जेल की सलाखों के पीछे भेज कर अपना आनंदित जीवन गुजार रही है  डॉ एमपी सिंह का कहना है कि आज बाप और बेटी तथा मां और बेटा के संबंध दूषित हो चुके हैं आज 1112 साल की बच्ची बच्चे को जन्म दे रही है आज किसी में दया तथा क्षमा भाव नहीं रहा है आज अधिकतर लोग शॉर्टकट अपनाकर धन कमा रहे हैं अन्याय औ

अधिक पानी का बरसना अधिक पानी का नदी में आ जाना खतरनाक आपदा हो सकती है -डॉ एमपी सिंह

Image
आपदा प्रबंधन के विषय विशेषज्ञ व सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन डॉ एमपी सिंह का कहना है कि कई दिनों से दिन रात भारी बरसात हो रही है जिसकी वजह से शहर जलमग्न हो गया है और नदी में भी जल का स्तर बढ़ गया है इसलिए नदी किनारे बसे हुए ग्राम वासियों को  विशेष तौर पर सचेत रहना चाहिए तथा आपातकालीन किट बना लेनी चाहिए  डॉ एमपी सिंह का कहना है कि जल किसी का सगा नहीं होता है जल में प्रवेश करने से पहले हाथ में छड़ी होनी चाहिए ताकि गड्ढे खाई और जल की गहराई का पता चल सके अचानक जल में प्रवेश नहीं करना चाहिए ऐसा करने पर आपका जीवन खतरे में पड़ सकता है तथा जल जनित बीमारियां भी हो सकती हैं जल में अनेकों प्रकार का कबाड़खाना लक्कड़ पत्थर हड्डी सर्प बिच्छू मरे सड़े जीव जंतु हो सकते हैं जो आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं  डॉ एमपी सिंह का कहना है कि बरसात के दिनों में घरों की टोटीयो में भी बिजली का करंट आ जाता है इसलिए टोटियों का प्रयोग करते समय विशेष ध्यान रखें तथा नंगे पैर व गीले हाथों से किसी भी बिजली संचालित यंत्रों को नहीं छूना चाहिए पानी की पाइप के लीक होने की वजह से घरों में पानी भी दूषित आने लगता है शहर की गंद की

भारी बरसात अधिकतर लोगों के लिए दुख का कारण है - डॉ एमपी सिंह

Image
सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन व विषय विशेषज्ञ आपदा प्रबंधन डॉ एमपी सिंह का कहना है कि पिछले 2 दिनों से पश्चिमी भारत में भारी बरसात हो रही है जिसकी वजह कुछ स्थानों पर बाढ़ आ चुकी है और कुछ स्थानों पर बाढ़ की स्थिति बनी हुई है शहरों में भी जलभराव की वजह से यातायात बाधित हो रहा है अधिकतर लोग अपने ऑफिस नहीं पहुंच पा रहे हैं अधिकतर विद्यार्थी भी कॉलेज तथा विश्वविद्यालय नहीं जा पा रहे हैं नर्सरी एलकेजी यूकेजी व प्राइमरी के विद्यार्थियों के लिए स्कूल जाना तो बिल्कुल ही संभव नहीं  है बिगड़ते हुए मौसम और भारी बरसात को देखते हुए शिक्षण संस्थानों को छुट्टी कर देनी चाहिए  इस बरसात को देखकर डॉ एमपी सिंह को अपना बचपन का जीवन याद आ रहा है और उसके आधार पर इस आर्टिकल के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है  डॉ एमपी सिंह का कहना है कि जो लोग घास फूस की झोपड़ी डालकर अपना जीवन यापन करते हैं वह बरसात के समय पूरे दिन रात एक कोने में बैठ कर गुजारते हैं उनके घर पर चूल्हा भी नहीं जलता है क्योंकि ऊपले और लकड़ी सब गीली हो जाते हैं स्टोप में डालने के लिए तेल भी नहीं होता है गैस सिलेंडर और गैस चूल्हे का तो मतलब ह

भारी बरसात का पानी किसी के लिए पैदा कर सकता है बड़ी परेशानी इसलिए पूर्ण जानकारी के साथ निकले घर से बाहर - डॉ एमपी सिंह

Image
चीफ वार्डन सिविल डिफेंस में व विषय विशेषज्ञ आपदा प्रबंधन डॉ एमपी सिंह का कहना है कि 2 दिन से लगातार भारी बरसात हो रही है जिसकी वजह से जगह-जगह पानी भर गया है और फरीदाबाद में विकास कार्यों की वजह से जगह-जगह सड़कें खुदी हुई है और पानी का निकास भी उचित मात्रा में नहीं हो पा रहा है जिसकी वजह से अंडर ब्रिज के नीचे भी भारी मात्रा में पानी भर गया है  डॉ एमपी सिंह ने सभी को जागरूक करते हुए कहा कि जलभराव के समय हमें पहले पूर्ण जानकारी ले लेनी चाहिए तभी घर से बाहर निकलना चाहिए और सतर्कता बरतनी चाहिए अनायास पानी में अपने वाहन को नहीं कुदाना चाहिए क्योंकि कहीं पर भी सीवर का ढक्कन खुला हो सकता है या गहरा गड्ढा हो सकता है नुकीली लकड़ी या लोहा हो सकता है जो आपके वाहन को और आप को क्षति पहुंचा सकता है  डॉ एमपी सिंह का कहना है कि दुर्घटना से देर भली इसलिए आप अपने वाहन को लाइन में ही चलाएं यदि किसी स्थान के बारे में आपको जानकारी नहीं है तो उस स्थान की जानकारी आसपास के लोगों से एकत्रित कर लें अन्यथा भारी नुकसान हो सकता है मेरा भी नुकसान हो चुका है मेरी गाड़ी भी टूट चुकी है  डॉ एमपी सिंह का कहना है कि जो लो

दो-तीन साल तक बच्चे को पालने वाले अलग नहीं रह सकते हैं- डॉ एमपी सिंह

Image
अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष व देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफ़ेसर एमपी सिंह का कहना है कि जिन घरों में बच्चे का जन्म होता है उस घर के सदस्य उस बच्चे को पालने में अपनी अहम भूमिका निभाते हैं चाहे वह दादा दादी का घर हो या नाना-नानी का  जब इन दोनों में से कोई घर नहीं होता है तो माता-पिता स्वयं भी पालते हैं यदि वह नौकरी पेशा वाले हैं तो वह आया या नौकर के सहयोग से पालते हैं  देखा गया है कि छोटा बच्चा जब हंसता मुस्कुराता चलता फिरता गिरता है तो अति सुंदर लगता है उसकी अदाएं मनमोहिनी व आकर्षक होती है उस पल इंसान सब कुछ भूल जाता है और बार-बार उसके साथ खेलनापसंद करता है चाहे भले ही वह उसके ऊपर टट्टी पेशाब कर जाए लेकिन फिर भी गुस्सा नहीं करता है यदि आपने गुस्सा किया या आंख दिखाई तो वह रोना शुरू कर देता है और आपको उसका रोना अच्छा नहीं लगता है इसलिए आप स्वयं सुधर जाते हैं ऊंची आवाज में बातें करना भी छोड़ देते हैं जो घर में बार-बार चिल्लाते थे या गुस्सा करते थे उसको भी छोड़ देते हैं  यदि वह सो रहा है और अन्य लोग ऊंची आवाज में बात करते हैं या गली में कोई

राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद मे स्वीप कार्यक्रम का आयोजन किया गया -डॉ एमपी सिंह

Image
अतिरिक्त उपायुक्त अपराजिता आईएएस के दिशा निर्देश अनुसार स्वीप के कोऑर्डिनेटर डॉ एमपी सिंह ने पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय महाविद्यालय में स्वीप पर अनेकों प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जिसमें लगभग 12100 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया  डॉ अंशु भट्ट ने बताया कि भाषण प्रतियोगिता में अनुराग मिश्रा सपुत्र हरिराम मिश्रा प्रथम बॉर्बी सपुत्र विजेंदर द्वितीय साक्षी शर्मा सुपुत्री देवदत्त शर्मा तृतीय रहे रंगोली प्रतियोगिता में काजल सपुत्री गजराज प्रथम देवानंद सुपुत्र संजय द्वितीय देवेंद्र सुपुत्री धीरज गुप्ता तृतीय रहे निबंध प्रतियोगिता में बबलू पुत्र विजेंद्र सिंह प्रथम संध्या सुपुत्री नरेश द्वितीय अनुराधा शर्मा पुत्री महेश शर्मा तृतीय रहे पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में नुसरत सुपुत्री मोहम्मद राजेश प्रथम दिव्या गुप्ता सुपुत्री धीरज गुप्ता द्वितीय अनुराधा शर्मा व पुत्री महेश शर्मा तृतीय रहे उक्त प्रतियोगिता में कुमारी पूजा गौर श्रीमती पूजा गिर्राज गीता डॉ अंशु नैयर डॉ जोरावर सिंह डॉ अंशु भट्ट डॉ पूनम ने निर्णायक मंडल में अपनी अहम भूमिका निभाई  इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि डॉ एमपी सिंह ने अपने संबोधन में

उम्मीद ही दुख का कारण होती है -डॉ एमपी सिंह

Image
अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष व देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफ़ेसर एमपी सिंह का कहना है कि उम्मीद करना व उम्मीद रखना ही सबसे बड़ा दुख का कारण होता है इस आर्टिकल को जनहित और राष्ट्रहित में प्रकाशित किया जा रहा है ताकि स्वार्थ बस लोग बीमारी के शिकार ना हो अधिक तनाव से बीपी और शुगर हो जाता है उतनी ही आशा और उम्मीद रखें जितनी से आपका काम चल सके  डॉ एमपी सिंह ने बताया कि सभी माता पिता अपने बच्चे से बहुत सारी उम्मीद है रखते हैं इसीलिए वह अच्छे विद्यालय में पढ़ाते हैं अच्छे ट्यूटर लगाते हैं अच्छी परवरिश करते हैं अच्छा विवाह शादी करते हैं अच्छी नौकरी लगाने के लिए भरसक प्रयत्न करते हैं लेकिन कई बार अपने मिशन में कामयाब नहीं हो पाते हैं जैसा वह सोचते हैं वैसा नहीं हो पाता है  डॉ एमपी सिंह का कहना है कि अच्छे स्कूल में पढ़ाने के बाद जब वह बच्चा फेल हो जाता है तो माता-पिता को गुस्सा आता है और वह उस बच्चे को डांट फटकार लगा देते हैं जिससे वह बच्चा पीड़ित होकर गलत फैसले ले लेता है और वह माता-पिता के लिए दुख का कारण बन जाता है  डॉ एमपी सिंह का कहना है कि

राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति ,लोकसभा, राज्यसभा, विधानसभा, विधान परिषद, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के चुनाव कौन कराता है जाने

Image
अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष व देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद, समाजशास्त्री ,दार्शनिक, प्रोफ़ेसर एमपी सिंह ने इस आर्टिकल में चुनाव प्रक्रिया का वर्णन करते हुए आम नागरिक को जागरूक किया है क्योंकि अधिकतर लोग अभी इन चुनावों के बारे में जानते नहीं हैं या भ्रमित हैं  डॉ एमपी सिंह ने बताया कि  आर्टिकल 324 में निर्वाचन प्रक्रिया का जिक्र किया गया है जिसके लिए निर्वाचन आयोग /चुनाव आयोग / इलेक्शन कमीशन होता है इसका मुख्य काम चुनाव करवाना होता है  डॉ एमपी सिंह ने बताया कि केंद्रीय चुनाव आयोग के द्वारा राष्ट्रपति /उपराष्ट्रपति/ लोकसभा/ राज्यसभा/ विधानसभा/  विधान परिषद के चुनाव कराए जाते हैं और प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री का चुनाव नहीं होता है यह नियुक्ति होती है  डॉ एमपी सिंह ने बताया कि नगर पालिका/ नगर परिषद/ पंचायत आदि के चुनाव राज्य निर्वाचन आयोग या स्थानीय शासन के द्वारा कराए जाते हैं  डॉ एमपी सिंह ने बताया कि चुनाव आयोग में मुख्य चुनाव आयुक्त एक होता है और दो चुनाव आयुक्त होते हैं जिसमें सभी की पावर, योग्यता, कार्यकाल और नियुक्ति एक जैसी ही होती है सभी का कार्यकाल 6 साल

जल शक्ति अभियान के तहत डॉ एमपी सिंह ने एसओएस नर्सिंग स्कूल में जागरूकता रैली निकाली

Image
उपायुक्त फरीदाबाद विक्रम यादव के दिशा निर्देशानुसार जल शक्ति अभियान के तहत चीफ वार्डन सिविल डिफेंस व विषय विशेषज्ञ आपदा प्रबंधन डॉ एमपी सिंह ने एस ओ एस स्कूल अनंगपुर में एक सेमिनार का आयोजन किया तथा जागरूकता रैली निकाली इस कार्यक्रम मैं लगभग 156 एएनएम और जीएनएम की छात्राओं ने भाग लिया तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से अपना जौहर दिखाया  डॉ एमपी सिंह ने विद्यार्थियों और अध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा कि आज जल संकट के बादल मंडरा रहे हैं इस विषय पर हर भारतीय नागरिक को जागरूक करना बेहद जरूरी है जिसके लिए भारत सरकार और राज्य सरकार भरसक प्रयत्न कर रही है तथा उपायुक्त फरीदाबाद ने भी जल का सदुपयोग करने और जल की बर्बादी को रोकने का आवाहन किया है  डॉ एमपी सिंह ने बताया कि जल अमूल्य है बिना भोजन के कोई भी व्यक्ति कुछ समय के लिए जीवित रह सकता है लेकिन बिना जल के जीवन संभव नहीं है इसलिए गिलास में पानी उतना ही लेना चाहिए जितना आप पी सकते हैं तथा सार्वजनिक स्थानों पर पानी की टोटी को चलते हुए नहीं छोड़ना चाहिए घर में भी टॉयलेट बाथरूम जाते हुए बार-बार फ्लैश का प्रयोग नहीं करना चाहिए पानी का जहां

एसओएस नर्सिंग स्कूल में बोट बनवाना और वोट डालना पर जागरूकता अभियान चलाया गया -डॉ एमपी सिंह

Image
अतिरिक्त उपायुक्त फरीदाबाद अपराजिता आईएएस के दिशा निर्देशानुसार स्वीप के कोऑर्डिनेटर डॉ एमपी सिंह ने एस ओ एस नर्सिंग स्कूल अनंगपुर में वोट बनवाने और वोट डालने के लिए जागरूकता अभियान चलाया तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया  डॉ एमपी सिंह ने बताया कि प्रतिवर्ष अनेकों विद्यार्थी 18 वर्ष की उम्र प्राप्त कर लेते हैं इसलिए उन को जागरूक करने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन की पंजीकरण की विधि को बताने के लिए हर विद्यालय और महाविद्यालय में चुनाव आयोग के द्वारा यह कार्यक्रम किए जाते हैं ताकि अधिकतम विद्यार्थी अपनी वोट बनवा सकें और वोट डाल सकें  डॉ एमपी सिंह ने बताया कि नई वोट बनवाने के लिए फॉर्म  6 ए तथा मतदाता सूची से विलोपन या आपत्ति के लिए फोरम 7 भरा जाता है नाम फोटो आयु फता जन्म तिथि तथा लिंग में बदलाव के लिए फॉर्म 8 भरा जाता है एक विधानसभा से दूसरी विधानसभा में अपना पता बदलवाने हेतु फोरम 8 ए भरा जाता है  उक्त फोरम इलेक्शन तहसीलदार के ऑफिस में उपलब्ध होते हैं तथा eci.gov.in और electoralsearch.in पर जाकर ऑनलाइन भी फॉर्म भर सकते हैं  डॉ एमपी सिंह ने व्यवस्थित

सीएमओ और चीफ वार्डन सिविल डिफेंस ने बच्चों को दवाई पिलाकर किया पल्स पोलियो अभियान का शुरुआत - डॉ एमपी सिंह

Image
सिविल हॉस्पिटल फरीदाबाद के सीएमओ डॉ विनय गुप्ता ने बताया कि 18 से 20 सितंबर तक पल्स पोलियो अभियान चलाया जाएगा जिसमें स्वास्थ्य विभाग की टीमों के द्वारा दवाई पिलाई जाएगी इसमें 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा  इस अवसर पर सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन व विषय विशेषज्ञ आपदा प्रबंधन डॉ एमपी सिंह ने बताया कि इसकी शुरुआत 1995 से शुरू हुई थी इसमें प्रत्येक अभिभावक को अपना उत्तरदायित्व निभाना चाहिए और अवश्य दवाई पिलानी चाहिए क्योंकि पोलियो एक संक्रामक रोग है यह एक ऐसे वायरस से उत्पन्न होता है जो गले तथा आंत में रहता है यह आमतौर पर एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में मल के माध्यम से फैलता है यह नाक और मुंह के स्त्राव से भी फैलता है  इसलिए उक्त संक्रमण से बचने के लिए हम सभी को अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझनी चाहिए और बच्चों को ओरल पोलियो वैक्सीन देनी चाहिए  उक्त कार्य में सिविल डिफेंस के स्वयंसेवक अपनी अहम भूमिका अदा कर रहे हैं  इस अवसर पर डॉ ज्योति ,डॉ शैली, डॉ पंकजमोहन, कविता ,मानव, हंसराज, कुणाल तुली मुख्य रूप से उपस्थित रहे

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के द्वारा मनाया गया -डॉ एमपी सिंह

Image
अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष व देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफ़ेसर एमपी सिंह की अध्यक्षता में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का 72 वां जन्मदिन बड़ी धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ सेक्टर 11 में मनाया गया इस अवसर पर मनोहर शर्मा  सेक्टर 48 ठाकुर वाली सैनिक कॉलोनी मनीराम भड़ाना सेक्टर 49  संस्था के संस्थापक हिरदेश कुमार तथा मेंबर रजनी सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे  डॉ एमपी सिंह ने बताया कि मोदी साहब के जन्मदिन पर बुजुर्गों और रोगियों की देखभाल कैसे करें नामक 72 पुस्तक निशुल्क बांटी गई तथा बेहतर विद्यार्थियों को पाठन सामग्री निशुल्क उपलब्ध कराई गई  उ क्त पुस्तक डॉ एमपी सिंह के द्वारा ही लिखित है जिस को घर-घर तक पहुंचाने का मुख्य उद्देश्य है  शिक्षा और स्वास्थ्य को मध्य नजर रखते हुए उक्त कार्य मोदी जी के जन्मदिन पर किए गए तथा मिठाई बांटकर और केक काटकर खुशी का इजहार किया  इस अवसर पर सभी ने मोदी साहब को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा  सुखी व स्वस्थ रहने का आशीर्वाद दिया

घर परिवार के झगड़ों के कारण तथा समाधान- डॉ एमपी सिंह

Image
अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष व देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफ़ेसर एमपी सिंह का कहना है कि अधिकतर परिवारों में झगड़े प्रेम ना होने की वजह से होते हैं प्रेम के नाम पर दिखावा व धोखा होता है यदि वास्तव में परिवार के सदस्य आपस में सच्चा प्रेम करते हैं तो कभी झगड़े की नौबत ही नहीं आ सकती है अविश्वास व शक झगड़ों का मुख्य कारण है डॉ एमपी सिंह का कहना है कि परिवार के सदस्य एक दूसरे पर कब्जा करना चाहते हैं  एक दूसरे को जीत लेना चाहते हैं  सामने वाले को खुला नहीं छोड़ना चाहते हैं  स्वतंत्र नहीं रहने देना चाहते हैं  हमेशा अपना उपदेश देते रहते हैं  छींटाकशी करते रहते हैं   टोका टाकी  करते रहते हैं  दूसरों के उदाहरण देते रहते हैं  दूसरों से तुलना करते रहते हैं  एक दूसरे को समझने की कोशिश नहीं करते हैं  एक दूसरे को हिम्मत नहीं देते हैं  एक दूसरे का सहारा नहीं बनते हैं  एक दूसरे के मददगार नहीं बनते हैं  एक दूसरे की सुनते नहीं है जिसकी वजह से परिवार के सदस्यों में तालमेल नहीं बैठ पाता है शामजस्स  नहीं बन पाता है और एक दूसरे का मान सम्मान और इज्जत भी नहीं

विश्वकर्मा दिवस की शुभकामनाएं देते हुए पैसा कमाने के टिप्स दिए तथा नौकरियों के प्रकार बताएं -डॉ एमपी सिंह

Image
लाइफ कोच व मोटिवेशनल स्पीकर डॉ एमपी सिंह ने विश्वकर्मा दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विश्वकर्मा भगवान ने लंका का निर्माण किया था जिसके लिए इतिहास के पन्नों में अमर हो गए यदि हम उनके पद चिन्ह तथा आदर्शों का अनुसरण करें तो आज भी किसी प्रकार का अभाव नहीं हो सकता है विश्वकर्मा वंशजों के लिए यह गर्व की बात है कि वह शिल्पकार, रूपकार, इंजीनियर, देश और दुनिया का निर्माण करने वाले सम्मानित है विश्वकर्मा भगवान के वंशज आत्मनिर्भर है और अपनी काबिलियत के आधार पर जैसा चाहे वैसा कर सकते हैं जितना धन कमाना चाहे उतना धन कमा सकते हैं  डॉ एमपी सिंह का कहना है कि पैसा अनेकों तरीकों से कमाया जा सकता है नौकरी करके पैसा सिर्फ जरूरत पूरी करता है क्योंकि प्रतिमाह जितना पैसा व वेतन  आता है उसी तरीके से धन प्रबंधन किया जाता है लेकिन उस में तनाव नहीं होता है निश्चित अवधि की नौकरी होती है अनुशासन पूर्ण जीवन होता है यदि किसी की तनख्वा 10,000 है तो वह खर्चे भी 10000 की तरह ही करता है यदि किसी की तनखा 50,000 है तो खर्चे भी 50000 के आधार पर होते हैं  डॉ एमपी सिंह का कहना है कि इंसान स्वयं की

देश आगे बढ़ाने और नंबर वन लाने के टिप्स -डॉ एमपी सिंह

Image
अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष व देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफ़ेसर एमपी सिंह ने अपने गहन चिंतन मंथन और अध्ययन के आधार पर देश को आगे बढ़ाने और देश को नंबर वन लाने के टिप्स इस आर्टिकल के माध्यम से प्रकाशित किए हैं  डॉ एमपी सिंह ने बताया है कि अधिकतर सभी विकसित और विकासशील देशों का यदि चिंतन और मंथन किया जाता है तो आप पाएंगे कि वहां की शिक्षा गुणवत्ता पूर्ण है और सभी के लिए समान तथा निशुल्क है इसलिए इस नीति को भारतवर्ष में अपनाना चाहिए  डॉ एमपी सिंह ने बताया कि अधिकतर मजबूत और समृद्धसाली देशों में सभी नागरिकों के लिए निशुल्क चिकित्सा मुहैया कराई जा रही है ताकि सभी देशवासी स्वस्थ रहें यह नीति बेहद अच्छी है इसलिए भारतवर्ष को भी इसे अपनाना चाहिए  डॉ एमपी सिंह ने बताया कि सामूहिक बलात्कार करने वाले, सुपारी लेकर मर्डर करने वाले तथा भ्रष्टाचारियों को अति शीघ्र दंड देना चाहिए ताकि समाज के अन्य लोगों की आंख खुल सके और भविष्य में उक्त कार्यों को करने की कोई हिम्मत  ना कर सके कानून में लचीलापन होने की वजह से और आकाओं के आशीर्वाद की वजह से दोषी बच जाते

बस कंडक्टर और ड्राइवरों के लिए डीएवी स्कूल में सड़क सुरक्षा पर सेमिनार का आयोजन किया गया- डॉ एमपी सिंह

Image
चीफ वार्डन सिविल डिफेंस व विषय विशेषज्ञ आपदा प्रबंधन डॉ एमपी सिंह ने सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा पर एक सेमिनार का आयोजन किया जिसमें ड्राइविंग लाइसेंस के प्रकार ,ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया, ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने की प्रक्रिया, ड्राइविंग लाइसेंस का नवीनीकरण, नकली ड्राइविंग लाइसेंस आदि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी  डॉ एमपी सिंह ने ट्रैफिक लाइट, यातायात पुलिस के द्वारा हाथ के संकेत, सड़क पर लगे चिन्ह तथा प्रतीक, दिशा सूचक, गति सीमा, मुड़ने के संकेत का पूर्वाभ्यास कराया  डॉ एमपी सिंह  सड़क पर आपात स्थिति, सड़क पर शिष्टाचार, मौसम की स्थिति, ड्राइविंग अपराध व दंड तथा वाहन चालक के दुर्घटना के समय कर्तव्य की भी विस्तार पूर्वक जानकारी दी  डॉ एमपी सिंह ने बताया कि सड़कों पर कार ,बस, ट्रक, कृषि वाहन, साइकिल, रिक्शा, मोटरसाइकिल आदि चलते हैं जिसमें कुछ वाहन चालक अप्रशिक्षित होते हैं कुछ बुजर्ग होते हैं कुछ परेशान महिलाएं होती हैं कुछ चालक बालक होते हैं कुछ चालकों की मानसिक स्थिति ठीक नहीं होती है इसीलिए दुर्घटना हो जाती है कुछ व्यापारियों तथा विक्रेताओं ने सड़क किनारे अतिक्रमण

outcome /impact of the work done by Dr MP Singh

मैंने रेडक्रॉस के साथ मिलकर जो प्राथमिक सहायता और ग्रह परिचर्या का प्रशिक्षण विद्यार्थियों अध्यापकों कर्मचारियों और अधिकारियों को दिया है उस से घर में होने वाले हादसे सड़क पर होने वाले हादसे मैं कमी आई है प्रशिक्षित लोगों ने अनेकों घायलों को प्राथमिक सहायता देकर उनकी जान बचाई है तथा ब्रिगेड बनाकर प्रतियोगिता में भाग लिया है  जिसमें 16 वी स्टेट एम्बुलेंस कंपटीशन नारनौल मैं आयोजित की गई  जिसमें हमने गोल्ड मेडल हासिल किया  17 वी स्टेट एंबुलेंस कंपटीशन पलवल में आयोजित की गई जिसमें हमने प्रथम स्थान हासिल किया   स्टेट एम्बुलेंस कंपटीशन हिसार में आयोजित किया गया जिसमें हम ने 5 मेडल जीते  स्टेट एम्बुलेंस कंपटीशन पंचकूला में आयोजित की गई जिसमें प्रथम और द्वितीय स्थान हमने प्राप्त किया  मैंने 2009 में सात दिवसीय ब्रिगेड ऑफिसर ट्रेनिंग कैंप तारा देवी शिमला में किया था   2010 में सात दिवसीय ब्रिगेड ऑफिसर कैंप ऋषिकेश हरिद्वार मैं किया था  2000 में आठ दिवसीय ब्रिगेड ऑफिसर कैंप तारा देवी शिमला में किया था   1998 में स्पेशल ट्रेनिंग ऑफ सीपीआर  तारा देवी शिमला में लिया था जिसकी वजह से मैंने डीपीएस स्कू