Posts

Showing posts from October, 2022

दबाव और प्रभाव में पुलिस द्वारा दी जाने वाली प्रताड़ना उचित नहीं -डॉ एमपी से

Image
अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष व देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफेसर एमपी सिंह का कहना है कि दबाव और प्रभाव में अधिकतर पुलिस कर्मचारी और अधिकारी एक तरफा फैसला लेना और सुनाना शुरू कर देते हैं निर्दोष दूसरे पक्ष को प्रताड़ित करके कसूरवार घोषित कर देते हैं जिसकी वजह से वह अवसाद का शिकार बन जाता है और आजीवन उस दुख तकलीफ से बाहर नहीं निकल पाता है तथा उसके मन से बददुआ निकलती रहती हैं जिसका कुप्रभाव कहीं ना कहीं देखने को अवश्य मिल ही जाता है डॉ एमपी सिंह ने अनेकों बार देखा है कि पुलिस अधिकारी और कर्मचारी यह कहकर पीछा छुड़ा लेते हैं कि मिनिस्ट्री से फोन आया है और बड़े अधिकारियों का दबाव है इसलिए हम असमर्थ हैं इसमें सच्चाई क्या है यह तो पुलिस कर्मचारी और अधिकारी ही जानते हैं उनके नाम पर अपनी दुकान चला रहे हैं या यही वास्तविकता है  डॉ एमपी सिंह ने अनेकों केसों में देखा है कि महिला, पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों की मौजूदगी में दूसरे पक्ष को गाली गलौज करके जूते दिखा कर जलील करती हैं और पुलिस देखती रहती है यदि दूसरा पक्ष अपनी सफाई पेश करना चाहता है तो क

छठ पर्व आस्था, उपासना और पवित्रता का त्यौहार है- डॉ एमपी सिंह

Image
अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष व देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफ़ेसर एमपी सिंह ने छठ महापर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा की पूर्वांचल साथियों के लिए यह अनुपम और अनूठा लोकपर्व है जिसमें उगते और डूबते सूर्य की पूजा की जाती है यह चार दिवसीय उत्सव है जिसमें दैनिक जीवन की सभी मुश्किलों को भुलाकर सेवा भाव से सामूहिक पूजा अर्चना करते हैं  डॉ एमपी सिंह ने बताया कि यह सूर्य देव की आराधना का पर्व है इसमें किसी पुजारी की आवश्यकता नहीं पड़ती है इसमें  36 घंटे तक निर्जला व्रत किया जाता है यह पर्व तालाब या नदी के किनारे सामूहिक रूप से एकत्रित होकर मनाया जाता है  डॉ एमपी सिंह ने बताया कि सूर्योदय और सूर्यास्त के समय सौरऊर्जा से निकलने वाली हानिकारक पराबैंगनी किरणों का स्तर बहुत कम हो जाता है इसलिए मानव शरीर के लिए यह लाभदायक तथा सुरक्षित है इसके अनुष्ठान के दौरान जल में कई घंटों तक खड़े होने की परंपरा है जिससे  ऊर्जा का स्तर बढ़ जाता है और मन को शांति मिलती है प्रतिरक्षा शक्ति  बढ़ जाती है नकारात्मक भावनाएं खत्म हो जाती हैं क्रोध में भी गिरावट आ जाती है इसल

प्रदूषण का बढ़ता स्तर पर्यावरण के लिए है -डॉ एमपी सिंह

Image
अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष व देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफ़ेसर एमपी सिंह का कहना है कि दीपावली गोवर्धन पर समाज के अधिकतम लोग बम पटाखे चलाकर दीपावली मनाने का इजहार करते हैं जिससे अनेकों गरीबों की झोपड़ियां जलकर ध्वस्त हो जाती हैं अनेकों पेट्रोल और डीजल की गाड़ियां आग के हवाले हो जाती हैं अनेकों बच्चे और जवान बम- पटाखों की बलि चढ़ जाते हैं लेकिन फिर भी सही ज्ञान की अनुभूति नहीं होती है  डॉ एमपी सिंह का कहना है कि प्रदूषित वायु में सांस लेने से फेफड़े खराब करने के लिए तो हम तैयार हैं लेकिन शुद्ध ऑक्सीजन प्राप्त करने के लिए पेड़ पौधे लगाने के लिए तैयार नहीं है  डॉ एमपी सिंह का कहना है कि ऑक्सीजन प्राप्त करने के लिए अस्पतालों में लाखों रुपए तो खर्च कर सकते हैं लेकिन वायुमंडल को प्रदूषण से बचाने के लिए साफ सफाई और पानी का छिड़काव  नहीं कर सकते हैं यह बहुत ही चिंतन की बात है  डॉ एमपी सिंह ने अपना चिंतन व्यक्त करते हुए कहा कि आधुनिकता की दौड़ में दिन प्रतिदिन प्रदूषण बढ़ता ही जा रहा है पर्यावरण में अचानक प्रदूषण के बढ़ने से तापमान में तेजी देख

दुकानों पर खुलेआम बिक रहा विस्फोटक पदार्थ जानलेवा सिद्ध हो रहा है -डॉ एमपी सिंह

Image
सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन व विषय विशेषज्ञ आपदा प्रबंधन डॉ एमपी सिंह ने बताया कि आजकल दुकानों पर गंधक और पोटाश खुलेआम बिक रहा है जिसको अधिकतर युवा बच्चे यूट्यूब से देख कर विध्वंसक और विस्फोटक मिश्रण बनाने की कोशिश कर रहे होते हैं जिसकी वजह से कई जवान बच्चे इन विस्फोटकों की बलि चढ़ चुके हैं  डॉ एमपी सिंह ने बताया कि फरीदाबाद स्थित  भड़ाना  चौक पर दो युवक कुछ ऐसा ही कर रहे थे जिससे अचानक धमाका हो गया और उनके अंग जल गए जिनको आनन-फानन में सिविल अस्पताल फरीदाबाद में भर्ती कराया गया जहां पर उनका उपचार संभव नहीं था इसलिए उनको दिल्ली के ट्रामा सेंटर मैं रेफर कर दिया गया  डॉ एमपी सिंह ने बताया कि रेवाड़ी में गंधक और पोटाश के विस्फोट से किशोर की हालत गंभीर हो गई धारूहेड़ा में उक्त मिश्रण बनाते समय विस्फोट हुआ जिसमें 21 वर्षीय राजू की मौत हो गई  डॉ एमपी सिंह ने बताया कि दीपावली और गोवर्धन पर अनेकों जगहों पर पटाखा चलाने से अनेकों हादसे हुए हैं जिनके बारे में अधिकतर खबरें प्रकाशित नहीं हुई है पटाखे चलाने से ध्वनि प्रदूषण और वायु प्रदूषण के अलावा अनेकों लोगों की आंखों की रोशनी चली गई और

मंगलसेन बस पोर्ट होगा नया नाम एनआईटी बस अड्डे का -मुख्यमंत्री हरियाणा

Image
4 एकड़ में मूलभूत सुविधाओं से सुसज्जित नया बस अड्डा 28 अक्टूबर 2022 को फरीदाबाद वासियों को समर्पित करते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को अपना पहला जीवन याद आ गया और उन्होंने कहा कि 1980 में यह बस अड्डा  टीन सेड में चलता था तब मैंने यहां से यात्रा की थी उस समय मेरे मन में अनेकों प्रश्न थे मैंने उन प्रश्नों का समाधान डॉ मंगलसेन से जाना आज वह उनका स्वप्न साकार हो रहा है इसलिए मेरी मंशा है कि इसका नाम बदलकर डॉ मंगलसेन बस पोर्ट रख दिया जाए जिस पर सभी जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों, समाजसेवियों, पत्रकारों ने अपनी मुहर लगा दी और आज से यह डॉ मंगलसेन बस पोर्ट के नाम से जाना जाएगा  माननीय मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार ने बताया कि यह कार्य पेसिफिक डेवलपमेंट लिमिटेड के सहयोग से किया गया है जिन्होंने 130 करोड़ रुपए इस बस अड्डे के नवीनीकरण पर लगाए हैं और 8 करोड रुपए सरकार को भी दिए हैं तथा साडे तीन करोड़ रुपए प्रति वर्ष सरकार को देने के लिए एमओयू साइन किया है यह इंटीग्रेटेड कंसोलिडेटेड कमांड सेंटर के जरिए चलेगा जिसमें ऑनलाइन टिकट बुक हो सकेगी और वातानुकूलित बस की वर्तमान स्थिति का भी पता चल

किशोर न्याय देखरेख एवं संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत आने वाली प्रमुख धाराएं तथा प्रमुख जानकारी -डॉ एमपी सिंह

Image
अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष व देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफ़ेसर एमपी सिंह ने अपना चिंतन जाहिर करते हुए किशोर न्याय देखरेख एवं संरक्षण अधिनियम पर यह आर्टिकल जनहित में प्रकाशित किया है ताकि अधिकतम लोग जागरूक हो सकें  किशोर की परिभाषा क्या है  ऐसा व्यक्ति जिसने 18 वर्ष की आयु प्राप्त नहीं की है चाहे बालक हो या बालिका किशोर कहलाता है  सड़क पर रहने वाले और कामकाजी बच्चे कौन होते हैं मां-बाप या अभिभावक द्वारा त्यागे हुए बच्चे  सड़क पर बच्चों के आने के मुख्य कारण क्या है पारिवारिक विघटन, बेरोजगारी, प्राकृतिक एवं मानव जनित आपदाएं,  अरुचिकर शिक्षा, अनाथ और अनाथो के साथ होने वाला अत्याचार  ऐसे बच्चे शहरों की तरफ क्यों भागते हैं  क्योंकि वहां पर रोजगार मिलने की संभावना होती है  ऐसे बच्चे अक्सर अपराधिक गतिविधियों में संलग्न क्यों हो जाते हैं  क्योंकि यह बच्चे विपरीत परिस्थितियों के शिकार हो जाते हैं ऐसी स्थिति में इनको बहलाना फुसलाना आसान होता है एक दो बार यह मजबूरी में गलत कार्य करते हैं फिर इनको आदत पड़ जाती है इसलिए इन्हें संवेदनात्मक दृष्टिकोण

निर्माण और सृजन के देवता, शिल्पी देव, जगतपिता, भगवान श्री विश्वकर्मा पूजनीय वंदनीय और प्रार्थनीय है- डॉ एमपी सिंह

Image
अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष व देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफ़ेसर एमपी सिंह ने विश्वकर्मा दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम जब रावण के अहंकार को खत्म करके अयोध्या वापस आए थे तब लोगों ने दीपोत्सव मनाया था और दीपावली के अगले दिन शिल्प देव यंत्रों के अधिष्ठाता भगवान श्री विश्वकर्मा जी का पूजन किया था तभी से आज तक गोवर्धन पूजा वाले दिन विश्वकर्मा भगवान की पूजा की जाती है  डॉ एमपी सिंह बताया कि वास्तु श्रजन के देवता, महान ऋषि ,ब्रह्म ज्ञानी, विश्वकर्मा भगवान ने सुई से लेकर हवाई जहाज तक सभी यंत्रों का निर्माण किया जैसे कृषियंत्र, वायुयान, जलयान, मूर्तियां, आभूषण ,भोजन के पात्र, रथ आदि  डॉ एमपी सिंह ने बताया कि इन्होंने लंकापुरी, पांडवपुरी, सुदामापुरी, यमपुरी, इंद्रपुरी, द्वारका, हस्तिनापुर आदि का निर्माण किया इन्होंने परशुराम का फरसा, राम लक्ष्मण के धनुष बाण ,कर्ण का कुंडल, कृष्ण का सुदर्शन, भगवान शंकर का डमरू कमंडल और त्रिशूल, यमराज का कालखंड तथा रावण के पुष्पक विमान का निर्माण किया  डॉ एमपी सि

कानून के रखवाले कानून के दायरे में रहकर कुछ नहीं कर सकते हैं -डॉ एमपी सिंह

Image
अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष व देश के प्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफ़ेसर एमपी सिंह का कहना है कि आए दिन स्कूल  कॉलेज की लड़कियां ओयो होटल में गलत काम में संलिप्त पाई जा रही है स्कूल कॉलेज के सामने सपा सेंटर और ब्यूटी पार्लर धड़ल्ले से चलाए जा रहे हैं जहां से गलत कामों को अंजाम दिया जा रहा है स्कूल कालेज तथा विश्वविद्यालय के सामने गुटखा पान तंबाकू बीड़ी सिगरेट धड़ल्ले से बेचा जा रहा है तथा उन्हीं के माध्यम से ड्रग्स का व्यापार भी किया जा रहा है जिससे आज का युवा तामसी प्रवृत्ति का तमोगुण युक्त हो गया है  डॉ एमपी सिंह का कहना है कि जब इन स्थानों पर किसी प्रकार का अपराध होता है तो पुलिस स्कूल कॉलेज और विश्वविद्यालय पर भी ताला जड़वा देती है लेकिन ओयो होटल सपा सेंटर और ब्यूटी पार्लर चलाने वालों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं करती क्योंकि यह राजनेताओं का संरक्षण प्राप्त गुंडा बदमाश बाहुबली धन बली के द्वारा संचालित किए जा रहे हैं जो राजनेताओं को इलेक्शन जिताने में सहयोग करते हैं इसलिए पुलिस का कहना है कि हमारे हाथ बंधे हुए हैं हमारे सीनियर हमें उचित कार्रवाई

डॉ एमपी सिंह ने प्रजापिता ब्रह्मा कुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय मे टीका करा कर मनाया भैया दूज का त्यौहार

Image
अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष व देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफ़ेसर एमपी सिंह ने सेक्टर 19 स्थित ओम शांति सेंटर में जाकर ब्रम्हाकुमारी हरीश दीदी से टीका करा कर आशीर्वाद प्राप्त किया  इस अवसर पर सभी को संबोधित करते हुए डॉक्टर एमपी सिंह ने कहा कि भौतिकवाद की दुनिया में पूरी साल अधिकतम लोग अपनी नौकरी पेशा और कारोबार में बहुत व्यस्त रहते हैं और अपनी बहनों से नहीं मिल पाते हैं इसीलिए इस दिन को बनाया गया ताकि अधिकतम लोग अपनी बड़ी बहनों से टीका करा कर आशीर्वाद प्राप्त कर सकें और बड़े भाई अपनी छोटी बहनों से टीका कराकर अपना आशीर्वाद दे सकें  डॉ एमपी सिंह ने कहा कि इस दिन सभी बहनें अपने भाई का बेचैनी से इंतजार करती हैं और स्वादिष्ट पकवान  बनाती हैं भाई के आगमन पर थाली सजा कर टीका करती हैं और मीठा मुंह  कराकर  उनके उज्जवल भविष्य की कामना करती हैं  डॉ एमपी सिंह ने बताया कि यह त्यौहार भी रक्षाबंधन की तरह ही धूमधाम से मनाया जाता है इस त्यौहार की गरमा को हमें बनाए रखना चाहिए और सभी बहनों का सम्मान करना चाहिए इस अवसर पर सभी भाई अपनी बहनों को यथा

जागरूकता से ही साइबर क्राइम से बचा जा सकता है- डॉ एमपी सिंह

Image
अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष व देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफ़ेसर एमपी सिंह के साथ बीती घटना को ध्यान मैं रखते हुए इस लेख को जनहित में प्रकाशित किया जा रहा है  डॉ एमपी सिंह ने बताया कि 23 तारीख की रात 11:00 बजे सुबोध फोगाट का फोन आता है कि सर आपकी इंस्टाग्राम आईडी से कोई पैसे की डिमांड कर रहा है मैंने उनसे कहा कि कृपया स्क्रीनशॉट लेकर मुझे भेज दो ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके उन्होंने मुझे स्क्रीनशॉट भेज दिया उसी समय सेक्रेटरी रेड क्रॉस ने अवगत कराया कि आपकी फेसबुक आईडी हैक कर ली गई है उसी समय मैंने अपने बेटे से उस आईडी पर लिखवाया कि कितने पैसे चाहिए किस फोन नंबर पर भेजे जाएं उसने कहा 15000 पे फोन या गूगल पर कर दो बेटे ने कहा ठीक है थोड़ी देर बाद उसने कहा कि आपने किया नहीं तब बेटे ने कहा कि ट्रांसफर नहीं हो रहे हैं बेटे ने कहा कि पापा इस पर जल्दी से कार्रवाई कराओ यह ऑनलाइन बैठा हुआ है अन्यथा यह किसी ना किसी से पैसे ले लेगा इसी सोच के साथ मैंने अति शीघ्र पुलिस से संपर्क किया इस दौरान मैंने अपने एरिया की चौकी के चौकी इंचार्ज सेक्टर 19 को इ

प्रकृति क्या है इसको समझो ,जानो और मानो - डॉ एमपी सिंह

Image
अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष व देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफ़ेसर एमपी सिंह का कहना है कि प्रकृति से हम सभी को सीख लेनी चाहिए कुछ इंसान जाने अनजाने में गलती कर जाते हैं और पेड़ों की अंधाधुंध कटाई कर देते हैं जिसके बारे में बाद में उन्हें पछताना पड़ता है  डॉ एमपी सिंह का कहना है कि पृथ्वी के आंचल में पलने वाले पेड़ पौधे भिन्न भिन्न प्रकार के होते हैं कोई छोटा होता है तो कोई वटवृक्ष की तरह फलता फूलता है किसी के पत्ते छोटे होते हैं किसी के पत्ते  चोड़े होते हैं किसी पर फूल खुशबूदार होता है तो किसी का फूल बदबूदार होता है किसी पर मीठा फल लगता है तो किसी पर खट्टा फल लगता है किसी का फल औषधि के काम आता है तो किसी का फल जहर कहलाता है  किसी की पत्तियों से दवाई बनाई जाती है तो किसी से घर की सजावट की जाती है कई पत्तियां शुभ मानी जाती है इसलिए दरवाजे पर लगाई जाती है हवन में काम लाई जाती हैं किसी की लकड़ी बहुमूल्य होती है तो किसी की लकड़ी अमूल्य होती है किसी पेड़ की लकड़ी जलाने के काम आती हैं तो किसी से बहुमंजिला इमारतें बनाई जाती है  डॉ एमपी सिंह का क

Work For Congress by Dr MP Singh

Image
10-01-91. जिला कांग्रेस कमेटी फरीदाबाद के जिला अध्यक्ष माननीय बीआर ओझा साहब ने जिला कांग्रेस कमेटी का महासचिव बना कर कृतार्थ किया 10-04-95. जिला कांग्रेस कमेटी फरीदाबाद के जिला अध्यक्ष माननीय बीआर ओझा साहब ने जिला कांग्रेस कमेटी का उपाध्यक्ष बनाकर कृतार्थ किया 08-04-09. ऑल इंडिया सेवादल बिरादरी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय बीआर ओझा साहब ने डॉ एमपी सिंह को ऑल इंडिया सेवादल बिरादरी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाकर कृतार्थ किया 2008. Certificate of appreciation by Dr Surender Sharma, state coordinator, Rajiv Gandhi study circle, Haryana  27-06-11. Appreciation letter from Anand Kaushik M L A. Faridabad . He has been staunch supporter of the congress party for the last 26 Years and has extended tremendous support to the party candidates during elections.  2017. Congress Sewa Puruskar was  given by Sh Mahender Pratap Singh, ex cabinet Minister, Pt Shiv Charan Lal Sharma, Ex cabinet Minister, Ku Sharda Rathore, ex parliamentary secretary, sh Uday Bhan M. L A. Hodal , Sh Lalit Nagar M L A. Tigoan,

First Aid In Time Can Save The Life Of Injured Person - Dr MP Singh

Image
Chief warden civil defense and subject expert disaster management Dr MP Singh said that first aid in time can save the life of injured or burn casualty.  Special on the occasion of Diwali - What to do in case of fire cracker burn - 1.Remove tight items such as rings.  2.Remove clothes from burn area.  3.Cover the burn area with clean clothes.  4.Run over cold water on effected part.  5.Cool down the burn.  6.Cool wet compresses.  7.Evaluate the burn area above their heart.  8.Watch for breathing, pale complexion, fainting.  9.Watch for shock.  10.If shock then treat for shock.  What not to do - 1.Don't contaminate the burn.  2.Don't apply any medicine.  3.Don't give anything by mouth.  4.Avoid immersing the burn casualty in water. 

पटाखे चलाते समय यदि जल जाए तो तुरंत करें यह उपाय -डॉ एमपी सिंह

Image
सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन व विषय विशेषज्ञ आपदा प्रबंधन डॉ एमपी सिंह का कहना है कि बच्चे से लेकर बड़ों तक दिवाली के दिन पटाखे चलाने का शौक होता जा रहा है जिसके कारण अनेकों दुर्घटनाओं का जन्म हो रहा है कहीं आगजनी घटना हो रही है तो कहीं किसी के कपड़ों में आग लग रही है कहीं किसी के अंग भंग हो रहे हैं जो कि बेहद दर्दनाक और दुखदाई है  डॉ एमपी सिंह ने बताया कि पटाखों से निकलने वाली चिंगारी से ध्वनि ,धुआ और आग निकलती है जिससे ध्वनि प्रदूषण, वायु प्रदूषण और आगजनी घटना हो जाती है  डॉ एमपी सिंह का कहना है कि पटाखे चलाते समय बाल्टी में पानी या मेडिकल किट अपने पास रखें तथा 5 मीटर की दूरी पर पटाखे रखकर चलाएं ताकि अपनी सुरक्षा हो सके  अपनों का ध्यान रखते हुए पटाखे चलाने चाहिए  पटाखों की तेज आवाज से बचना चाहिए  पटाखे और अनार चलाने के चक्कर में कहीं आप अस्पताल न पहुंच जाएं इस बात का विशेष ध्यान रखें पटाखा चलाना आप पर भारी पड़ सकता है इसलिए नियमों की पालना करें  डॉ एमपी सिंह का कहना है कि प्राथमिक उपचार की सहायता से किसी के जीवन को बचाया जा सकता है और घरेलू देखभाल भी प्राथमिक चिकित्सा का एक भाग है न्यू

चलो गांव की तरफ अपने बचपन की झलक दिखाते हैं कैसे मनाते थे भारतीय संस्कृति के पांच पर्व यानी धनतेरस रूप चौदस दीपावली गोवर्धन पूजा और भैया दूज को- डॉ एमपी सिंह

Image
देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफ़ेसर एमपी सिंह आप सभी को 60 -70 के दशक में मनाए जाने वाली दीपावली के बारे में बताने जा रहे हैं  डॉ एमपी सिंह का कहना है कि महीनों पहले घर की साफ सफाई मैं अधिकतर लोग जुट जाते थे और चूने के कनस्तर में थोड़ा नील डालकर सफेदी करके घरों को चमकाते थे   सफाई के दौरान कुछ खोई हुई चीजें और दबी चीजें मिल जाया करती थी तब अति प्रसन्नता का बोध होता था जब माता-पिता को वह चीज देते थे तो माता-पिता दस्सी पंजी इनाम के तौर पर दे दिया करते थे  डॉ एमपी सिंह का कहना है कि  सफाई करते समय जो कबाड़ घर में से निकलता था उसे कबाडिया को बेचकर कुछ पैसे कमा लिया करते थे और उससे जो अठन्नी चवन्नी मिलती थी उसी से पटाखे आदि ले आया करते थे  डॉ एमपी सिंह का कहना है कि उस समय अपने पास पैसे तो होते नहीं थे लेकिन फिर भी बाजार जाकर बाजार की रौनक और सजावट को देखते थे बाजार के नारे सड़क पर रखी हुई चीजों को हाथ में उठाकर देखते थे और कीमत पूछते थे तथा ज्ञान प्राप्त करते थे और सीख लेते थे और उसी तर्ज पर घरों में कंडिया बनाकर छत से लटका देते थे या कुछ समय के लिए स्वयं ही इलेक्ट्

जॉन एफ कैनेडी स्कूल में अध्यापकों के साथ मनाई धनतेरस और दीपावली - डॉ एमपी सिंह

Image
न्यू जॉन एफ कैनेडी स्कूल में देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफेसर एमपी सिंह ने शिक्षक और शिक्षिकाओं के साथ मिलकर आज धनतेरस और पांच दिवसीय दीपोत्सव मनाया  उक्त कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत हवन यज्ञ से की गई तथा रंगोली प्रतियोगिता टेबल सजाओ प्रतियोगिता कलश सजावट प्रतियोगिता वाल हैंगिंग प्रतियोगिता झालर बनाओ प्रतियोगिता आदि का आयोजन कराया गया जिसमें लगभग 700 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया  इस अवसर पर डॉ एमपी सिंह ने विद्यार्थियों और अध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा कि पांच दिवसीय दीपोत्सव अधिकतर लोग हर्ष और उल्लास के साथ मनाते हैं लेकिन सांसारिक सुख दुख सभी के साथ होते हैं इसलिए हमें अपने आस-पड़ोस का ध्यान रखते हुए दीपोत्सव मनाना चाहिए यदि हमारे आस पड़ोस में किसी को कोई दुख तकलीफ या गम है तो हमें उनके गम में शामिल होना चाहिए  डॉ एमपी सिंह ने कहा कि अपनी सुरक्षा में ही सभी की सुरक्षा है इसलिए सरकार द्वारा जारी किए गए नियमों की पालना करते हुए दीपावली मनानी चाहिए तथा इस त्यौहार से सीख लेनी चाहिए क्योंकि अधर्मी लोगों का विनाश होता है असत्य ज्यादा दिन टिकता नहीं है

बम, पटाखे और आतिशबाजी की दुकान लगाने वालों के विशेष हिदायतें -डॉ एमपी सिंह

Image
सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन तथा विषय विशेषज्ञ आपदा प्रबंधन डॉ एमपी सिंह ने विशेष हिदायतें देते हुए अनुरोध किया है कि बम पटाखे की दुकान आबादी वाले क्षेत्र से दूर लगनी चाहिए तथा हर दुकान के बीच में 4 से 5 मीटर की दूरी होनी चाहिए  डॉ एमपी सिंह ने बताया कि गत वर्षो में बम पटाखे बेचते समय अनेकों बार दुकानों में आग लग चुकी है जिसमें जान और माल को नुकसान भी हो चुका है इसलिए सुरक्षा के मानकों को अपनाना चाहिए तथा मन से उन्हें लागू करना चाहिए क्योंकि अपनी सुरक्षा में ही सभी की सुरक्षा है  डॉ एमपी सिंह ने सुरक्षा मानकों को बताते हुए कहा कि 1.बालू या रेत से भरी बाल्टी दुकान के पास रखी होनी चाहिए  2.पानी से भरी बाल्टी होनी चाहिए  3.आग बुझाने वाला यंत्र यानी एबीसी फायर एक्सटिंग्विशर  लगा होना चाहिए  4.सरकार से प्राप्त किया हुआ लाइसेंस दुकान में दर्शाया जाना चाहिए  5.बिना लाइसेंस के किसी भी दुकान पर विस्फोटक सामान नहीं भेजना चाहिए  6.गली मोहल्ले की दुकानों पर विस्फोटक सामान बेचने पर पूर्ण प्रतिबंध होना चाहिए  7.रेडी या पटरी पर विस्फोटक सामान बेचने वालों पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए  8.सिर्फ ग्रीन पटा

न्यू जॉन एफ कैनेडी स्कूल में मतदान जागरूकता अभियान चलाया गया -डॉ एमपी सिंह

Image
अतिरिक्त उपायुक्त अपराजिता आईएएस के दिशा निर्देशानुसार स्वीप के कोऑर्डिनेटर डॉ एमपी सिंह ने न्यू जॉन एफ कैनडी स्कूल में जागरूकता अभियान चलाया चलाया जिसमें विद्यालय की 60 महिला अध्यापिका और 4 अध्यापकों ने भाग लिया  इस अवसर पर डॉ एमपी सिंह ने बताया कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए पढ़े-लिखे जागरूक इंसान को मतदान सोच समझ कर करना चाहिए तथा विद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को ब्रांड एंबेसडर बनाकर प्रचार और प्रसार करना चाहिए  डॉ एमपी सिंह ने कहा कि जिन विद्यार्थियों की उम्र 18 साल पूरी हो गई है उनको एनवीएसपी पोर्टल पर जाकर अपनी वोट बना लेनी चाहिए यदि किसी प्रकार की कोई परेशानी आती है तो टोल फ्री नंबर 1950 पर जानकारी हासिल कर लेनी चाहिए  डॉ एमपी सिंह ने बताया कि यदि किसी का पता गलत है या नाम की स्पेलिंग गलत है तो निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर जाकर सही करने के लिए अप्लाई करना चाहिए यदि अधिक जानकारी लेनी है तो लघु सचिवालय में पहली मंजिल पर इलेक्शन तहसीलदार और उनका स्टाफ बैठता है उनसे संपर्क कर अपनी समस्या का समाधान करना चाहिए  इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती राखी आर्य तथा उप प्रधानाच

धर्मचंद राठी को सफदरजंग हॉस्पिटल पहुंचा कर बचाई जान- डॉ एमपी सिंह

Image
अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष व देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफ़ेसर डॉ एमपी सिंह ने बताया कि बीती रात को धर्म चंद राठी सुपुत्र स्वर्गीय श्री नेमचंद राठी निवासी सेक्टर 10 की तबीयत ज्यादा खराब हो जाने पर आज सुबह बीके हॉस्पिटल लेकर गए उन्होंने हालत को देखते हुए सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया  डॉ एमपी सिंह ने बताया कि उक्त व्यक्ति की जांच पड़ताल और देखभाल करने के लिए कल सिविल अस्पताल के एसएमओ डॉ मानसिंह तथा सेक्टर 8 के थाना अध्यक्ष दलबीर सिंह भी मौके पर पहुंचे थे और उन्होंने आश्वस्त किया था की बीके अस्पताल में आप का इलाज कराया जाएगा लेकिन उनके बड़े भाई ओपी राठी चार्टर्ड अकाउंटेंट निवासी सेक्टर 7 का सुबह 8 बजे फोन आया कि भाई साहब की हालत खराब है मैं मौके पर पहुंचा और एंबुलेंस बुलाकर सिविल अस्पताल ले गए और प्राथमिक उपचार देकर सफदरजंग अस्पताल रेफर करा दिया ताकि जान बच सकते अभी तक रोगी ठीक है

सेक्टर 10 के धर्म चंद राठी का हाल देख कर लगता है कलयुग सिर चढ़कर बोल रहा है - डॉ एमपी सिंह

Image
अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के संस्थापक हिरदेश कुमार की सूचना पर देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफ़ेसर एमपी सिंह सेक्टर 8 के थाना अध्यक्ष दलवीर सिंह, बीके हॉस्पिटल के एस एम ओ डॉ मानसिंह, धर्म चंद राठी पुत्र  स्वर्गीय श्री नेमचंद राठी के मकान पर उनका हालचाल लेने पहुंचे . धर्म चंद राठी ने बताया कि उनके दो पुत्र हैं एक पुत्र कोलकाता में रहते हैं और दूसरा पुत्र गुरुग्राम में चार्टर्ड अकाउंटेंट है उनका खाना पीना टिफिन सर्विस के माध्यम से आ रहा है लेकिन घर पर कोई देखरेख करने वाला नहीं है उनकी पत्नी भी बड़े बेटे के साथ कोलकाता में रहती है  डॉ एमपी सिंह ने उनका हाल देखकर अपनी चिंता जाहिर की कि ऐसा परमात्मा किसी के साथ ना करें कितने मन से इंसान अपने बच्चों को पढ़ाता लिखाता है उनकी परवरिश करता है अंत में जब वह अकेला रह जाता है खाने-पीने और दवाई गोली के लिए मोहताज हो जाता है तब आत्मबोध पैदा होता है जो की बहुत ही चिंतनीय और सोचनीय विषय है  डॉ मान सिंह ने उनकी बीमारी को देखकर बताया कि सेप्टीसीमिया से खतरा हो सकता है इसलिए इनको तुरंत ही किसी अस्पताल में भर्ती किय

दीपावली पर रेड क्रॉस ने की नई पहल -डॉ एमपी सिंह

Image
रेड क्रॉस के आजीवन सदस्य तथा प्राथमिक सहायता और ग्रह परिचर्या के प्रवक्ता डॉ एमपी सिंह ने बताया कि इस वर्ष रेडक्रॉस सोसायटी फरीदाबाद ने अलग तरीके से ही दीपावली को मनाया है  इस अवसर पर रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव विजेंद्र सौरोत ने ग्रीन प्लांट ,उपहार तथा मिठाई का डिब्बा देकर सभी रेड क्रॉस के कर्मचारियों तथा अधिकारियों के साथ  दीपावली बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाई और सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी  इस अवसर पर उपाधीक्षक पुरुषोत्तम सैनी ने सभी को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमें अपनी गलत आदतों को छोड़ देना चाहिए जुआ खेलकर या शराब पीकर दीपावली पर्व को खराब नहीं करना चाहिए इससे आर्थिक नुकसान होता है  इस अवसर पर देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफ़ेसर एमपी सिंह ने हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दीपावली खुशियों और रोशनी का त्योहार है सभी के जीवन में उमंग और उत्साह भरने के लिए रेड क्रॉस कार्य करती रहती है महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए सिलाई सेंटर खुल वाती है दिव्यांगों को सशक्त बनाने के लिए बनावटी हाथ और बनावटी पैर व अन्य उपकरण उपलब्ध कराती ह

एसआरएस इंटरनेशनल स्कूल में दीपावली पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया- तेज प्रकाश

Image
ग्रेटर फरीदाबाद स्थित एसआरएस इंटरनेशनल स्कूल में दीपावली के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफ़ेसर एमपी सिंह ने दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विद्यार्थियों को हाथ में पटाखे लेकर नहीं चलाने चाहिए या किसी बर्तन को पटाखों के ऊपर रखकर हादसे को आमंत्रित नहीं करना चाहिए और सरकार के द्वारा बनाए गए नियमों की पालना करनी चाहिए  डॉ एमपी सिंह ने विद्यार्थियों को आगाह करते हुए कहा कि यदि किसी कारण से आपके हाथ या पैर जल जाते है तो घबराए नहीं अति शीघ्र ठंडे पानी में जले भाग  को डाल दे और जब तक जलन ना खत्म हो जाए तब तक उसको उस ठंडे पानी में ही रखें बाद में नजदीकी अस्पताल जाकर डॉ से सलाह लें  डॉ एमपी सिंह ने कहा कि बच्चे नादान और नासमझ होते हैं इसलिए बड़े लोगों को अपने सुपरविजन में ही बम पटाखे चलवाने चाहिए और पूरी जानकारी बच्चों को देनी चाहिए ताकि सोच समझकर वह दीपावली हर्ष और उल्लास के साथ मना सकें इस अवसर पर विद्यार्थियों ने मिट्टी के दीपक  पर मनमोहक चित्रकारी  की तथा मटकी सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया ज

भूपानी स्कूल में नागरिक सुरक्षा ,सड़क तथा आपदा प्रबंधन पर कार्यशाला का आयोजन किया गया- डॉ एमपी सिंह

Image
सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन व विषय विशेषज्ञ आपदा प्रबंधन डॉ एमपी सिंह ने फरीदाबाद स्थित भूपानी  स्कूल में सिविल डिफेंस रोड मैनेजमेंट तथा डिजास्टर मैनेजमेंट पर कार्यशाला का आयोजन किया जिसमें 400 विद्यार्थियों और 40 अध्यापकों ने भाग लिया  इस अवसर पर डॉ एमपी सिंह ने आम नागरिकों के द्वारा आम नागरिकों की सुरक्षा करने के तरीकों की विस्तार पूर्वक जानकारी थी तथा आपातकालीन स्थितियों में सड़क का प्रयोग करने के तरीके बताएं और पूर्वअभ्यास भी कराया  डॉ एमपी सिंह ने भूकंप से पहले भूकंप के दौरान और भूकंप के बाद क्या करना चाहिए क्या नहीं करना चाहिए की विस्तृत जानकारी दी तथा विद्यार्थियों और अध्यापकों की कमेटियों का गठन किया ताकि आपातकालीन स्थिति में अपने आसपास के क्षेत्र में रहने वाले लोगों की मदद कर सकें और भविष्य में होने वाले नुकसान से बचाव कर सकें  इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अभिषेक आर्य ने डॉ एमपी सिंह का गुलदस्ता देकर स्वागत किया तथा उप प्रधानाचार्य श्रीमती दया भारती ने धन्यवाद किया

सेक्टर 21 सी के ओम शांति सेंटर में दीपावली मिलन समारोह मनाया गया - डॉ एमपी सिंह

Image
फरीदाबाद स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेक्टर 21 सी मे दीपावली मिलन समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया  उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बीके हरीश दीदी ने कहा कि दीपावली आने से एक  माह पूर्व ही अधिकतर लोग अपने घरों की साफ-सफाई करना शुरू कर देते हैं ताकि लक्ष्मी जी का निवास हो सके लेकिन अपने मन की साफ सफाई नहीं करते हैं  उक्त कार्यक्रम में देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफ़ेसर एमपी सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि कहा कि दीपावली के अवसर पर अधिकतर लोग बम पटाखे चलाकर बड़े होने का नाटक करते हैं बम पटाखे चलाने से अत्यधिक प्रदूषण हो जाता है जिसकी वजह से अस्थमा के मरीज दम तोड़ जाते हैं और अधिकतर लोगों का दिवाला निकल जाता है इसलिए हमें अपने आस-पड़ोस का ध्यान रखना चाहिए तथा जनहित में फैसले लेने चाहिए  बम पटाखे चलाने से हम बहुत बड़े नहीं बन जाते हैं हम सभी को सरकार के नियमों की पालना करनी चाहिए तथा दीपावली के अवसर पर अपने घर की गंध को गली मोहल्ले मैं नहीं फेंकना चाहिए और साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए डॉ एमपी सिंह ने कहा कि यदि लक्ष्मी जी का आवाहन करन

फायर स्टेशन में सिविल डिफेंस के स्वयंसेवकों ने ली जानकारी - डॉ एमपी सिंह

Image
सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन व विषय विशेषज्ञ आपदा प्रबंधन डॉ एमपी सिंह ने बताया कि आज सिविल डिफेंस के अनेकों स्वयंसेवकों ने सेक्टर 15 के फायर स्टेशन में आग बुझाने वाले यंत्रों के बारे में विशेष जानकारी हासिल की इस अवसर पर स्टोर अधीक्षक व इंस्पेक्टर अनिल कुमार तथा सीटीआई ईश्वर सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे  डॉ एमपी सिंह ने बताया कि उक्त कार्यक्रम को ए डी एफओ सत्यवान साबरीवाल तथा फायर ऑफिसर भारद्वाज ने संबोधित करते हुए कहा कि आग पांच प्रकार की होती है जिसको विभिन्न तरीकों से बुझाया जा सकता है आग पर काबू पाने के लिए कुछ विशेष उपकरण होते हैं जिनकी जानकारी फायरमैन के लिए अत्यंत जरूरी है  डॉ एमपी सिंह ने बताया कि अधूरा ज्ञान किसी की जिंदगी को बर्बाद कर देता है इसलिए पूरा ज्ञान प्राप्त करने के लिए समय-समय पर प्रशिक्षण लेते रहना चाहिए उससे नए यंत्रों के बारे में पता चलता रहता है और पूर्वाभ्यास के माध्यम से अपनी कमियों का भी पता चल जाता है  इस अवसर पर स्टोर अधीक्षक अनिल कुमार ने चीफ फायर ऑफिसर व संबंधित अधिकारियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि फरीदाबाद उद्योग नगरी है इसमें आगजनी घटनाएं  अक्सर होती र

अपनी वास्तविक ताकत को पहचानना और सही रास्ता दिखाना ही करवा चौथ की पहचान है- डॉ एमपी सिंह

Image
लाइफ कोच व मोटिवेशनल स्पीकर डॉ एमपी सिंह ने करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अनेकों महिलाएं और उनके पति जल थल और वायु सेना तथा पुलिस में कार्यरत हैं जो देश की रक्षा सुरक्षा के लिए अपना जीवन दाव पर लगा देते हैं और उनके लिए कर्म ही प्रधान होता है  डॉ एमपी सिंह का कहना है कि अधिकतर त्योहारों पर बहन बेटियां ही व्रत रखती हैं और अपने पति तथा बच्चों की लंबी आयु की कामना करती  हैं व्रत करना कोई बुरी बात नहीं है स्वास्थ्य की दृष्टि से ठीक है लेकिन जो चाहते हैं वह व्रत रखने से पूरा नहीं होता है इसलिए भ्रम में नहीं रहना चाहिए और वास्तविकता को जानना चाहिए  डॉ एमपी सिंह का कहना है कि समाज के कुछ लोग भांग धतूरा अफीम चरस गांजा तथा शराब का सेवन करते हैं और अनायास अपने माता पिता और पत्नी तथा बच्चों को गाली गलौज देते हैं या मार पिटाई करते हैं क्या ऐसे लोग पूजा और व्रत करने से सुधर सकते हैं क्या वे शराब पीना छोड़ सकते हैं क्या उनकी आदतों में सुधार आ सकता है  डॉ एमपी सिंह का कहना है कि अधिकतर लोग सड़क पर चलते समय यातायात के नियमों की पालना नहीं करते हैं जिसकी वजह से सड़क दुर्घटनाएं हो जाते ह

करवा चौथ प्रेम और सुंदरता का प्रतीक है - डॉ एमपी सिंह

Image
अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष व देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफ़ेसर एमपी सिंह ने करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि करवा चौथ प्रेम और सुंदरता का प्रतीक है  डॉ एमपी सिंह ने बताया कि इस दिन अधिकतर सुहागिन महिलाएं हिंदू परंपरा के साथ निर्जला व्रत रखती हैं और सोलह सिंगार करके शाम के समय करवा माता की पूजा करती हैं तथा कथा सुनती है  डॉ एमपी सिंह ने बताया कि  करवा चौथ पर महिलाएं छलनी में दीपक रखकर चांद को देखती हैं फिर पति का चेहरा देखती हैं तथा पूजा अर्चना के बाद व्रत की थाली को अपनी मदर इन लॉ को देती हैं तथा सास और ससुर के पैर छूकर आशीर्वाद प्राप्त करती हैं सास और ससुर उनको सुहागिन रहने का आशीर्वाद भी देते हैं  डॉ एमपी सिंह ने बताया कि दीपक जलाने से नकारात्मकता दूर हो जाती है और ध्यान केंद्रित हो जाता है जिससे एकाग्रता बढ़ती है चांद की पूजा करना और अर्क  देने का मतलब है कि चांद की किरणों से शीतलता प्राप्त करना और चंद्रमा के गुणों को अपने अंदर समाहित करना क्योंकि चंद्रमा में शीतलता का गुण होता है और चांद को प्रेम और सुंदरत

शिर्डी साईं बाबा स्कूल मे भूकंप से बचाव के लिए पूर्व अभ्यास कराया गया- डॉ एमपी सिंह

Image
सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन व विषय विशेषज्ञ आपदा प्रबंधन डॉ एमपी सिंह ने नहरपार स्थित तिगांव रोड पर शिर्डी साईं बाबा स्कूल में लगभग 14 सो विद्यार्थियों और अध्यापकों को भूकंप से बचाव के लिए पूर्वअभ्यास कराया  उक्त कार्य के शुरुआती दौर में स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती बीनू शर्मा ने डॉ एमपी सिंह का स्वागत करते हुए जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया  इस अवसर पर डॉ एमपी सिंह ने कहा कि एनसीआर डिजास्टर प्रोन एरिया है इसमें अधिकतर भूकंप के झटके देखे जाते हैं और एनसीआर में हाई राइज बिल्डिंग बनी हुई है जो नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट 2005 के अनुसार नहीं है इसलिए स्कूल कॉलेज और अस्पतालों में अधिकतर खतरा है  डॉ एमपी सिंह ने कहा कि जागरूक बच्चे अपनी रक्षा के साथ-साथ अन्य बच्चों की रक्षा भी कर सकते हैं जागरूकता की वजह से भविष्य में घटित होने वाले नुकसान को कम किया जा सकता है और नुकसान से बचा भी जा सकता है इसलिए उक्त जागरूकता को जन जन तक फैलाना चाहिए तथा पूर्वाभ्यास करना चाहिए  इस अवसर पर डॉ एमपी सिंह ने डक कबर होल्ड  का प्रशिक्षण देते हुए विद्यार्थियों से प्रैक्टिकल कराया तथा बिल्डिंग धरा

एवरग्रीन स्कूल में आपदा प्रबंधन पर कार्यशाला का आयोजन किया गया - डॉ एमपी सिंह

Image
सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन व विषय विशेषज्ञ आपदा प्रबंधन डॉ एमपी सिंह ने एवरग्रीन स्कूल में आपदा प्रबंधन पर कार्यशाला का आयोजन किया जिसमें लगभग 1280 विद्यार्थियों तथा 40 अध्यापकों ने भाग लिया उक्त कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत संस्था के संस्थापक राकेश बंसल के द्वारा दीप प्रज्वलन से की गई तथा अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्य रितु गुप्ता के द्वारा धन्यवाद किया गया  इस अवसर पर डॉ एमपी सिंह ने चिल्ड्रन सेफ्टी ,स्कूल सेफ्टी, रोड सेफ्टी पर भी विस्तार पूर्वक जानकारी दी तथा वर्तमान में घटित होने वाली घटनाओं का उदाहरण देते हुए कहा कि हाल ही की बरसात में 7 बच्चे गुड़गांव में पानी में डूब गए एक सेक्टर 21c फरीदाबाद में डूबने पर मौत हो गई नगला रोड पर जलभराव के कारण एक बच्चे के दांत टूट गए तथा थाना पल्ला के अंतर्गत जलभराव में एक बच्चे की मौत हो गई  क्यूआरजी अस्पताल के मेन हॉल में चार लोग सीवर का काम करते समय मर गए  इसलिए कभी भी जलभराव की स्थिति में कदम नहीं रखना चाहिए जब तक कि आपको उस रास्ते का ज्ञान ना हो और दुर्घटना से देर भली कहावत को चरितार्थ करना चाहिए अपनी सुरक्षा में ही सब की सुरक्षा है इसलिए सर्

Covid -19 work of Dr MP Singh

Image
कोरोना काल में कोविड-19 के कोऑर्डिनेटर डॉ एमपी सिंह के द्वारा किए गए कार्य की  प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की कवरेज की कुछ झलकियां 21-06-21. जीवन को सार्थक बनाने के लिए बेसहारा लाचार तथा दिव्यांगों की सहायता करना बेहद जरूरी है- इंडिया न्यूज़. 09-06-21. जीवन को सार्थक बनाने के लिए भूखों को भोजन कराना, निर्वस्त्र को वस्त्र देना जरूरी है- फरीदाबाद न्यूज़ 24. 02-06-21. डर से बड़ा कोई वायरस नहीं और हिम्मत से बड़ा कोई वैक्सीन, तो करें योग रहें निरोग -दिल्ली और दिल्ली. 30-05-21. कोरोना काल में जान बचाने वालों को मिलनी चाहिए आर्थिक मदद- इंडिया न्यूज़, 29-05-21. कोरोना संक्रमित डॉ रूद्र दत्त शास्त्री की अंतिम विदाई गार्ड ऑफ ऑनर के साथ की गई- डेलीहंट, इंडिया न्यूज़. 28-05-21. कोरोना काल में सामाजिक संस्था आई मैदान में ,आओ मिलकर कोरोना को हराना है देश को बचाना है- ग्रामीण टीवी समाचार. 27-05-21. डॉ एमपी सिंह मानव नहीं महामानव है- डेलीहंट, इंडिया न्यूज़ . 27-05-21.संक्रमण खत्म करने के लिए प्रतिबद्धता जरूरी है -डेलीहंट, इंडिया न्यूज़, न्यूज़ 30 एक्सप्रेस . 26-05-21. सकारात्मक सोच से ही तकलीफ से मु