Posts

Showing posts from January, 2023

उपायुक्त फरीदाबाद के दिशा निर्देशानुसार सीटीआर में आपदा मित्र के स्वयंसेवकों के दूसरे ग्रुप का प्रशिक्षण कार्य शुरू हुआ -डॉ एमपी सिंह

Image
30 जनवरी 2023 प्रोजेक्ट ऑफिसर गुरु करण सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के द्वारा हरियाणा राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के माध्यम से फरीदाबाद में 12 दिवसीय आपदा मित्र के दूसरे समूह का प्रशिक्षण कार्य शुरू कर दिया गया है जिसमें 50 स्वयंसेवक सिविल डिफेंस के तथा 25 स्वयंसेवक आईटीआई एन आई टी-5 के भाग ले रहे हैं  इस अवसर पर चीफ वार्डन सिविल डिफेंस व विषय विशेषज्ञ आपदा प्रबंधन डॉ एमपी सिंह ने स्वयं सेवा के फायदे बताते हुए कहा कि स्वयं सेवा आपको दूसरों से जोड़ती है इसके अनेक महत्वपूर्ण लाभ होते हैं यह बेहतर कर्मभूमि बनाने में मदद करती है इससे बेहतर दोस्त मिल जाते हैं और अपने नेटवर्क का भी विस्तार हो जाता है तथा सामाजिक कौशल में बढ़ोतरी हो जाती है इससे मानसिक अवसाद से निजात मिल जाती है और वास्तविक सेवा करके स्वयं इंसान खुश रहता है  इस अवसर पर डॉ एमपी सिंह ने कहा कि एनसीआर आपदा प्रभावित क्षेत्र है इसमें अधिकतर बाढ़ भूकंप आंधी तूफान शीत लहर और लू आती रहती हैं जिसके कारण जान माल का भारी नुकसान होता रहता है इस नुकसान से बचने के लिए ज्ञान और जागरूकता की जरूरत है जिसके लिए हरियाणा सर

झुग्गी में रहने वाले लोगों के लिए डॉ एमपी सिंह ने लगाई संस्कार की पाठशाला

Image
29 जनवरी 2023 अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष व देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफ़ेसर एमपी सिंह ने फरीदाबाद की बाईपास रोड पर स्थित झुग्गियों के निवासियों के लिए संस्कार की पाठशाला का आयोजन किया जिसमें सैकड़ों महिलाओं और बच्चों ने भाग लिया  इस अवसर पर डॉ एमपी सिंह ने कहां कि गरीबी कोई अभिशाप नहीं है इस गरीबी को शिक्षा के माध्यम से दूर किया जा सकता है यदि आप सभी लोग अपने रहन-सहन और खान-पान तथा बोली भाषा में परिवर्तन कर ले तो गरीबी से मुक्ति मिल सकती है  डॉ एमपी सिंह ने कहा कि आप सभी को प्रतिदिन सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठना चाहिए तथा प्रतिदिन स्नान करना चाहिए और साफ-सुथरे कपड़े पहनने चाहिए नशा आदि का सेवन नहीं करना चाहिए बच्चों के सामने अभद्र भाषा का प्रयोग नहीं करना चाहिए बच्चों से भीख नहीं मंगवानी चाहिए बच्चों को चोरी करने के लिए प्रेरित नहीं करना चाहिए सच बोलने की कोशिश करनी चाहिए गलत तरीके से पैसा नहीं कमाना चाहिए मेहनत मजदूरी पर विश्वास तथा भरोसा करना चाहिए और अपने बच्चों को पढ़ाई लिखाई के लिए स्कूल भेजने का हर संभव प्

खालसा पब्लिक स्कूल में सड़क सुरक्षा और आपदा प्रबंधन पर एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया - डॉ एमपी सिंह

Image
27 जनवरी 2023 चीफ वार्डन सिविल डिफेंस व विषय विशेषज्ञ आपदा प्रबंधन डॉ एमपी सिंह ने न्यू टाउन फरीदाबाद में स्थित खालसा पब्लिक स्कूल में सड़क सुरक्षा और आपदा प्रबंधन पर एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें 285 विद्यार्थी और 15 अध्यापकों ने भाग लिया  इस अवसर पर डॉ एमपी सिंह ने यातायात के नियमों की जानकारी दी तथा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु विद्यार्थियों से नियमों की पालना करने की अपील की  इस अवसर पर डॉ एमपी सिंह ने प्राकृतिक आपदा जैसे बाढ़ भूकंप आना बादलों का फटना ओलावृष्टि होना सूखा पड़ना आदि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी तथा बचाव के तरीके बताएं  इस अवसर पर डॉ एमपी सिंह ने फर्स्ट एड टीम, सर्च एंड रेस्क्यू टीम, फायर सेफ्टी टीम, लो एंड ऑर्डर टीम आदि का गठन किया और प्रशिक्षण देकर मॉक ड्रिल कराई ताकि अपने बचाव के साथ अन्य लोगों का बचाव भी आसानी से कर सके और समय रहते रोगी को प्राथमिक सहायता देकर प्राणों की रक्षा कर सकें  इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य मनमीत कौर ने डॉ एमपी सिंह का स्वागत करते हुए धन्यवाद किया उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में मीनाक्

डॉ भीमराव अंबेडकर मेमोरियल स्कूल में सड़क सुरक्षा और आपदा प्रबंधन पर कार्यक्रम किया गया -डॉ एमपी सिंह

Image
28 जनवरी 2023 चीफ वार्डन सिविल डिफेंस व विषय विशेषज्ञ आपदा प्रबंधन डॉ एमपी सिंह ने कृष्णा कॉलोनी स्थित डॉ भीमराव मेमोरियल स्कूल में सड़क सुरक्षा और आपदा प्रबंधन पर एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें 200 विद्यार्थियों और अध्यापकों ने भाग लिया  इस अवसर पर डॉ एमपी सिंह ने यातायात के नियमों की जानकारी दी तथा नशा के नुकसान बताएं यह स्कूल सलम बस्ती के अंदर झुग्गी झोपड़ियों में बना हुआ है इसलिए यहां गंदगी ज्यादा रहती है और नालियों का पानी भी गलियों में पड़ता है जिससे मक्खी मच्छर पैदा हो जाते हैं और जल जनित बीमारियां भी पनप जाते हैं  इसलिए उक्त बातों को ध्यान में रखते हुए डॉ एमपी सिंह ने साफ सफाई रखने के टिप्स दिए और बीमारियों से बचाव के तरीके बताएं  डॉ एमपी सिंह ने कहा कि यह मानवीय आपदा है जो आसानी से टाली जा सकती है जागरूकता के द्वारा मानवीय आपदा को आसानी से डाला जा सकता है इसलिए पढ़ाई लिखाई अत्यंत जरूरी है  इस अवसर पर डॉ एमपी सिंह ने प्राकृतिक आपदा जैसे बादलों का फटना बिजली का गिरना भारी बरसात का होना तूफान का आना भूकंप का आना सूखा पड़ना ओलावृष्टि होना के बारे में विस्तार

मॉडर्न पब्लिक हाई स्कूल में सड़क सुरक्षा माह मनाया गया - डॉ एमपी सिंह

Image
27Jan 23 अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट ने मॉडर्न पब्लिक हाई स्कूल में सड़क सुरक्षा माह के तहत सरकारी और गैर सरकारी अध्यापकों के लिए एक सेमिनार का आयोजन किया जिसमें देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफ़ेसर एमपी सिंह ने बतौर मुख्य वक्ता कहा कि सड़क का प्रयोग सभी करते हैं और सड़क पर जगह-जगह कुछ बोर्ड लगे रहते हैं कई बोर्डों पर लिखा होता है कि सड़क खराब है कृपया संभल कर चलें अन्यथा दुर्घटना हो सकती है कुछ लोग उस बोर्ड को पढ़कर सावधानीपूर्वक निकल जाते हैं और अपने गंतव्य स्थान पर पहुंच जाते हैं लेकिन कुछ लोग पढ़कर अमल नहीं करते हैं और अपनी ही धुन में चलते रहते हैं जिसकी वजह से सड़क दुर्घटना हो जाती है किसी का हाथ टूट जाता है तो किसी का पैर, कई घायल हो जाते हैं तो कई मर जाते हैं इसका तात्पर्य यह है कि जो पढ़कर नहीं संभलते हैं या उस पर मनन और चिंतन नहीं करते हैं तथा अपने जीवन में अमल नहीं लाते हैं उनका यही हाल होता है जो लोग बोर्ड पर लगे चिन्ह और प्रतीकों को पढ़कर और देखकर चलते हैं और संभल जाते हैं वह सुरक्षित अपने कर्मक्षेत्र ,धर्मक्षेत्र और घर पहुंच जाते हैं  इस अवसर पर ड

मॉडर्न इंडिया पब्लिक स्कूल मैं सड़क सुरक्षा तथा आपदा प्रबंधन पर सेमिनार किया गया -डॉ एमपी सिंह

Image
25 जनवरी 2023 को चीफ वार्डन सिविल डिफेंस व विषय विशेषज्ञ आपदा प्रबंधन डॉ एमपी सिंह ने बसेलवा  कालोनी स्थित मॉडर्न इंडिया पब्लिक स्कूल में सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा तथा आपदा प्रबंधन पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया जिसमें 175 विद्यार्थियों और 10 अध्यापकों ने भाग लिया  इस अवसर पर डॉ एमपी सिंह ने विद्यार्थियों को सड़क का प्रयोग करने के तरीके बताएं तथा सड़क दुर्घटना के मुख्य कारणों से अवगत कराया   डॉ एमपी सिंह ने सभी विद्यार्थियों से अपील की कि 18 साल से कम उम्र में  सड़क पर टू व्हीलर नहीं चलाना चाहिए तथा जो लोग हेलमेट का प्रयोग किए बिना वाहनों को चलाते हैं उन को जागरूक करना चाहिए सड़क पर किसी प्रकार का खेल नहीं खेलना चाहिए सड़क को कभी बाधित नहीं करना चाहिए मोबाइल पर बात करते हुए सड़क पर नहीं चलना चाहिए कानों में लीड लगाकर गाने सुनते हुए सड़क का प्रयोग नहीं करना चाहिए  इस अवसर पर डॉ सिंह ने मानवीय आपदाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी और कहा कि इंसान की जरा सी गलती से लड़ाई झगड़े हो जाते हैं गोलियां चल जाती हैं तलवारों से एक दूसरे को काट दिया जाता है चाकू से

अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट ने एकलव्य इंस्टिट्यूट में राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया - डॉ एमपी सिंह

Image
24 जनवरी 2023 अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट ने एकलव्य इंस्टिट्यूट में राष्ट्रीय बालिका दिवस पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जिसमें 165 महिलाओं तथा बालिकाओं ने भाग लिया  इस अवसर पर देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफेसर एमपी सिंह ने कहा कि 24 जनवरी 1966 को आयरन लेडी श्रीमती इंदिरा गांधी ने भारत के प्रधानमंत्री की शपथ ली थी इसलिए इस दिन को राष्ट्रीय बालिका दिवस के रूप में मनाया जाता है लेकिन महिला कल्याण एवं बाल विकास मंत्रालय के द्वारा यह भारतवर्ष में 2008 से नियमित मनाया जा रहा है ताकि लड़कियों को उनके अधिकार और कर्तव्य के बारे में जागरूक किया जा सके  डॉ एमपी सिंह ने कहा कि भारतीय समाज में लैंगिक असमानता एक बड़ी चुनौती है इसीलिए बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ अभियान चलाया जा रहा है तथा सुकन्या समृद्धि योजना भी चलाई जा रही है बालिकाओं को मुफ्त शिक्षा भी दी जा रही है तथा आरक्षण का भी प्रावधान है फिर भी बेटी को बहुत समझा जाता है और बेटी के साथ भेदभाव किया जाता है जो कि एक सामाजिक बुराई है  डॉ एमपी सिंह ने अधिकतर लोगों की मानसिकता के बारे में प्रकाश डालते हुए कहा कि कुछ

दून वैली पब्लिक स्कूल में सड़क प्रबंधन तथा आपदा प्रबंधन पर पूर्व अभ्यास कराया- डॉ एमपी सिंह

Image
24 जनवरी 2023 चीफ वार्डन सिविल डिफेंस व विषय विशेषज्ञ आपदा प्रबंधन डॉ एमपी सिंह ने दून वैली पब्लिक स्कूल में सड़क प्रबंधन तथा आपदा प्रबंधन पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया तथा बचाव के विभिन्न तरीकों से अवगत कराया इस कार्यक्रम में लगभग 220 विद्यार्थियों और 10 अध्यापकों ने भाग लिया  इस अवसर पर डॉ एमपी सिंह ने सड़क पर चलते समय यातायात के नियमों की पालना करने की हिदायत दी ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके और बाढ़ आने से पहले किट तैयार करने की हिदायत दी ताकि बाढ़ के दौरान उस को लेकर किसी सुरक्षित स्थान पर जा सके और कुछ समय उसके साथ निकाल सकें  इस अवसर पर डॉ एमपी सिंह ने स्वस्थ रहने के तथा साफ-सफाई के टिप्स दिए ताकि जल जनित बीमारियों से बचाव किया जा सके और प्लांटेशन करने के लिए विद्यार्थियों को मोटिवेट किया ताकि शुद्ध ऑक्सीजन मिल सके  इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य एसपी दुआ ने का डॉ एमपी सिंह का स्वागत करते हुए धन्यवाद किया तथा भूर भूर प्रशंसा की और कहा कि यह कार्यक्रम वास्तव में जनहित और राष्ट्रहित में है हम सभी को इस कार्यक्रम का हिस्सा बनन

उत्तम नगर स्थित एबीपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सड़क प्रबंधन तथा आपदा प्रबंधन का पूर्वाभ्यास कराया गया - डॉ एमपी सिंह

Image
चीफ वार्डन सिविल डिफेंस व विषय विशेषज्ञ आपदा प्रबंधन डॉ एमपी सिंह ने उत्तम नगर स्थित एबीपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सड़क प्रबंधन तथा आपदा प्रबंधन पर सेमिनार का आयोजन किया जिसमें 300 विद्यार्थियों और 25 अध्यापकों ने भाग लिया  इस अवसर पर डॉ एमपी सिंह ने भूकंप आपदा, बाढ़ आपदा तथा सड़क सुरक्षा के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी और मानवीय आपदा तथा प्राकृतिक आपदा के अंतर को समझाया तथा सड़क सुरक्षा के नियमों की पालना करनी की अपील की और सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई  इस अवसर पर डॉ एमपी सिंह ने स्कूल आपदा प्रबंधन प्लान तैयार करने के टिप्स दिए तथा चिल्ड्रन सेफ्टी, स्कूल सेफ्टी और नागरिक सुरक्षा के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी तथा घायलों को प्राथमिक सहायता देकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के तरीकों से अवगत कराया  कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य अमर सिंह ने डॉ एमपी सिंह की भूर भूर प्रशंसा की और कहा कि यह सभी विद्यार्थियों और अध्यापकों के लिए काफी लाभदायक और शिक्षाप्रद रहा है यह कार्यक्रम जनहित और राष्ट्रहित में है इस प्रकार के कार्यक्रम समय-समय पर होते रह

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के द्वारा बनाई गई- डॉ एमपी सिंह

Image
23जनवरी 2023 अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 126 वी जयंती मनाई गई जिसमें अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र पाराशर उर्फ बबली बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे  इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सुभाष चंद्र बोस भारत के स्वतंत्रता सेनानियों और महान क्रांतिकारियों में अग्रणीय है उनका जन्म कटक में हुआ था और पूरा जीवन संघर्ष में गुजरा था उन्होंने अंग्रेजों की गुलामी से मुक्ति दिलाने के लिए कहा था कि तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा और इसी नारे के साथ बड़ी भारी संख्या में उनकी फौज तैयार हो गई  इस अवसर पर देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफ़ेसर एमपी सिंह ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने भारतीय प्रशासनिक अधिकारी की पढ़ाई इंग्लैंड में जाकर की ताकि आम जनता को न्याय दिला सके और आजाद हिंद फौज खड़ी की ताकि विदेशियों से मुक्ति दिला सकें बैंक की स्थापना की ताकि देश के नागरिक सशक्त बन सके  डॉ एमपी सिंह ने कहा कि हमें सुभाष चंद्र बोस के पद चिन्हों पर चलना चाहिए और उनकी सीख को अपने जीवन में अमल करना चाहिए उनका कहना था क

जीनियस स्कूल में सड़क प्रबंधन तथा आपदा प्रबंधन पर पूर्व अभ्यास कराया- डॉ एमपी सिंह

Image
23 जनवरी 2023 रिवाजपुर स्थित जीनीयस स्कूल सड़क प्रबंधन तथा आपदा प्रबंधन पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया तथा सभी विद्यार्थियों और अध्यापकों को साथ लेकर पूर्वाभ्यास चीफ वार्डन सिविल डिफेंस व विषय विशेषज्ञ आपदा प्रबंधन डॉ एमपी सिंह के द्वारा कराया गया जिसमें  लगभग 250 विद्यार्थियों ने भाग लिया इस अवसर पर यातायात के नियमों की जानकारी देते हुए मन से पालन ना करने की अपील की ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके और घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए मोटिवेट किया तथा यातायात के नियमों की शपथ दिलाई  इस अवसर पर डॉ एमपी सिंह ने भूकंप आने की पहचान, भूकंप के दौरान मलबे में फंसे लोगों को निकालने के तरीके तथा घायलों को प्राथमिक सहायता देने के तरीके और अस्पताल तक पहुंचाने के तरीकों से अवगत कराया इस अवसर पर प्राथमिक सहायता टीम, सर्च एंड रेस्क्यू टीम, लॉ एंड ऑर्डर टीम, ट्रांसपोर्टेशन टीम का गठन किया गया तथा भूकंप आने से पहले, भूकंप के दौरान और भूकंप के बाद क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए पर विस्तृत जानकारी दी तथा आपातकालीन संपर्क सूत्रों का बोध कराया  इस अवसर पर वि

अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट ने किडावली में संस्कार की पाठशाला लगाई - डॉ एमपी सिंह

Image
18 जनवरी 2023 अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट ने किडावली में संस्कार की पाठशाला का आयोजन किया जिसमें सैकड़ों ग्रामीण लोगों ने भाग लिया  इस अवसर पर  देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफ़ेसर एमपी सिंह ने कहा कि माता पिता पूजनीय वंदनीय और प्रार्थनीय होते हैं इनका बहिष्कार और तिरस्कार नहीं करना चाहिए तथा अपने बच्चों को सुबह जल्दी उठने के संस्कार देने चाहिए तथा माता-पिता दादा दादी के पैर छूने और पैर दबाने की आदत डालनी चाहिए  डॉ एमपी सिंह ने समाज में फैल रही कुरीतियों  का बखान करते हुए कहा कि सभी बुराइयों से मुक्त हो सकते हैं यदि हम अपने बच्चों में अच्छे और उत्तम संस्कार डाल दें उनको चरित्रवान बना दें उनको नशा आदि से दूर रखें सच बोलना सिखाए प्रकृति प्रेमी बनाएं सफाई करना पानी बचाना नियमों की पालना करना समय बर्बाद ना करना आदि के बारे में समझाएं अच्छी किताबें पढ़ने को दें प्रतिदिन अपने पास बिठाए अच्छी कहानी सुनाएं  डॉ एमपी सिंह ने कहा कि युग परिवर्तन के लिए हमें स्वयं को परिवर्तित होना पड़ता है हमें बच्चों के सामने अभद्र भाषा का प्रयोग नहीं करना चाहिए तेज आवाज में नहीं बोलना

पाप का बाप लालच होता है - एमपी सिंह

Image
17 जनवरी 2023 अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष व देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफेसर एमपी सिंह ने यह लेख जागरूकता के लिए जनहित में प्रकाशित किया है  डॉ एमपी सिंह का कहना है कि एक बार एक महान व्यक्ति यात्रा करने के लिए घर से निकला रास्ते में शाम हो गई उसके मन में अनेकों प्रश्न पैदा होने लगे तभी वहां पर एक घर दिखाई पड़ा हॉट सोचा कि यहां पर सभी प्रश्नों का जवाब शायद मिल जाएगा  इस सोच के साथ वह उस घर में प्रवेश करने लगा तभी बराबर बालों ने बताया कि यह वैश्या का मकान है  यह सुनकर वह वापस लौटने लगा और पश्चाताप करने लगा कि यदि मुझे किसी ने यहां पर देख लिया तो मैं मुंह दिखाने के काबिल नहीं रहूंगा क्योंकि मेरी तो समाज के लोग इज्जत करते हैं समाज के लोग मुझे आदर्श मानते हैं  लेकिन जैसे ही वह यह सोच रहा था तभी ऊपर कोठे से आवाज आई कि आप बिल्कुल परेशान ना हो बिल्कुल चिंता ना करें आप अंदर आ जाए आपको एक सोने का सिक्का दिया जाएगा  वह सोचने लगा कि आम के आम और गुठलियों के दाम कि मैं यहां पर कुछ समय गुजार भी लूंगा और उसके बदले मुझे अच्छी दक्षिणा भी मिल जाएगी लेकिन

एकलव्य इंस्टिट्यूट मे मनाया गया सड़क सुरक्षा सप्ताह - डॉ एमपी सिंह

Image
17 जनवरी 2023 अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट ने एकलव्य इंस्टिट्यूट में सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया इस अवसर पर देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफ़ेसर एमपी सिंह ने बताया कि  11 जनवरी से 17 जनवरी तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है जिसमें यातायात के नियमों की जानकारी दी जा रही है और उनको पालना करने की अपील भी की जा रही है  इस अवसर पर डॉ एमपी सिंह ने कहा कि स्कूल और कॉलेज जाने वाले विद्यार्थी अधिकतर नियमों की अवहेलना करते हैं मोबाइल पर बात करते हुए कार में टीवी देखते हुए और अल्कोहल ड्रिंक करते हुए चलते हैं गलत तरीके से अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवा लेते हैं और बिना कागजात के गाड़ियों को सरपट दौड़ाते हैं लाल बत्ती की परवाह ही नहीं करते हैं  बिना हेलमेट पहने और बिना सीट बेल्ट लगाएं अपने वाहनों को चलाते हैं यातायात के नियमों की धज्जियां उड़ाने में अपना बड़प्पन समझते हैं जिसकी वजह से अधिकतर दुर्घटनाएं हो जाती हैं  इस अवसर पर डॉ एमपी सिंह ने सचेत करते हुए सभी विद्यार्थियों से शपथ ली की आज के बाद सड़क पर चलते समय यातायात के सभी नियमों की पालना करेंगे माद

सूखा सबसे विनाशकारी आपदा है - डॉ एमपी सिंह

Image
17 जनवरी 2023 जिला उपायुक्त फरीदाबाद के दिशा निर्देशानुसार सीटीआर में आपदा मित्र का 12 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर चल रहा है जिसमें चीफ वार्डन सिविल डिफेंस व विषय विशेषज्ञ आपदा प्रबंधन डॉ एमपी सिंह ने सूखा के कारण तथा सूखा से बचाव पर विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि जब वर्षा आवश्यकता से कम हो और भूमिगत जलस्तर कम हो जाए तब उस संकट को सूखा कहा जा सकता है यह जलवायु परिवर्तन और जल उपयोग में अनियमितता के कारण होती है उचित जल प्रबंधन तरीकों को अपनाकर इस आपदा से मुक्ति पाई जा सकती है  डॉ एमपी सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि सूखे से प्रभावित लोगों तथा पशुओं को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा कर उनके लिए पेयजल की व्यवस्था करनी चाहिए तथा पशुओं के लिए चारा आदि की व्यवस्था करनी चाहिए जल के दुरुपयोग को रोकना चाहिए सिंचाई पद्धति को बदलना चाहिए ड्रिप सिंचाई और स्प्रिंकल सिंचाई के बेहतर परिणाम हो सकते हैं अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने चाहिए जल संरक्षण के लिए छोटे-छोटे बांध तथा जलाशयों का निर्माण करना चाहिए वनों की कटाई रोकनी चाहिए कंक्रीट की इमारतों के निर्माण पर प्रतिबंध लगाना चाहिए बरसात के पानी का सदुपयोग करना चा

जागरूक इंसान एसिड अटैक वालों को पहुंचा सकता है जेल और दिला सकता है न्याय - डॉ एमपी सिंह

Image
16 जनवरी 2023 अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट ने एकलव्य इंस्टिट्यूट में एसिड अटैक की जागरूकता के लिए एक सेमिनार का आयोजन किया जिसमें सैकड़ों विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया  इस अवसर पर देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफ़ेसर एमपी सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि  हमारी अज्ञानता की वजह से एसिड अटैक हो जाते हैं यदि हमें थोड़ा सा भी अंदेशा हो जाए तो अपने बचाव पक्ष में कार्य करना चाहिए अचानक कभी एसिड अटैक नहीं होता है हमेशा बदले की भावना से एसिड अटैक किया जाता है जब हम किसी के काबू में नहीं आते हैं या कोई अपनी बात को मनवाने में असफल रहता है तब वह है एसिड अटैक करता है  डॉ एमपी सिंह का कहना है कि यदि कोई एसिड अटैक कर देता है तो 326a और 326b के तहत उस को 10 साल की सजा का प्रावधान है और आजीवन कारावास भी हो सकता है यदि पुलिस अपना कार्य ठीक करती है तो कोई भी क्रिमिनल को नहीं बचा सकता है लेकिन अधिकतर पुलिस के ढीले ढाले रवैया की वजह से एसिड अटैक करने वालों के हौसले बुलंद हो जाते हैं और वह बच जाते हैं   डॉ एमपी सिंह का कहना है कि अधिकतर छोटे कस्बों में यह घटनाएं ज्या

सही तकनीक और ज्ञान से आपातकालीन स्थितियों मैं रोगी की जान को बचाया जा सकता है - डॉ एमपी सिंह

Image
16 जनवरी 2023 उपायुक्त फरीदाबाद के दिशा निर्देशानुसार 12 दिवसीय आपदा मित्र का प्रशिक्षण शिविर सीटीआर में चल रहा है जिसमें चीफ वार्डन सिविल डिफेंस व विषय विशेषज्ञ आपदा प्रबंधन डॉ एमपी सिंह ने आपातकालीन स्थितियों से निपटने का प्रशिक्षण दिया तथा बताया कि सही ज्ञान और सही तकनीक से किसी भी घायल पीड़ित चोटिल आहत व्यक्ति की जान को बचाया जा सकता है  इस अवसर पर डॉ एमपी सिंह ने ग्रामीण आंचल में होने वाले दुर्घटना पर फोकस करते हुए कहा कि चारा काटते समय हाथ कट जाता है तथा थ्रेसर पर लाक निकालते समय पूरा हाथ थ्रेसर के अंदर चला जाता है जिसमें धमनी शिरा और कोशिकाएं  सभी कट जाती हैं और बहुत अधिक मात्रा में खून निकलने से आदमी की मौत भी हो जाती है इसलिए उसी समय उपलब्ध सामान से रोगी के खून को रोकना चाहिए और हौसला देते हुए अति शीघ्र अस्पताल ले जाना चाहिए  इस अवसर पर डॉ एमपी सिंह ने हार्ट अटैक अस्थमेटिक अटैक सर्वाइकल अटैक की विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बचाव पक्ष में प्रैककल करके दिखाया तथा सभी विद्यार्थियों से भी कराया इस अवसर पर नेहा सोनी मुख्य रूप से उपस्थित रही इस अवसर पर डॉ एमपी सिंह ने

नेपाल में हवाई दुर्घटना होने पर डॉ एमपी सिंह ने अपनी संवेदनाएं प्रकट करते हुए कहा हवाई यात्रा बनी काल

Image
चीफ वार्डन सिविल डिफेंस व विषय विशेषज्ञ आपदा प्रबंधन डॉ एमपी सिंह ने नेपाल में हवाई विमान हादसे पर खेद प्रकट करते हुए कहा है कि यह किसी के हाथ में नहीं है यह तकनीकी खराबी के कारण दुर्घटना बताई जा रही है जबकि उड़ान से पहले भी इस विमान की जांच पड़ताल कर ली गई थी  डॉ एमपी सिंह ने बताया की 1 जनवरी 2023 को नेपाल में पोखर एयरपोर्ट का उद्घाटन किया गया था उस समय इसी विमान से डेमोंसट्रेशन दिया गया था इसमें सेवंती यात्री बैठने की क्षमता है और दो इंजन लगे हुए हैं लेकिन विधाता की रचना कि इसमें आज 3 बच्चे 3 नवजात शिशु  पांच भारतीय समेत 68 लोगों की मौत हवाई दुर्घटना की वजह से हो गई  डॉ एमपी सिंह ने बताया कि इस प्रकार के दर्दनाक हादसे मौसम खराबी व तकनीकी खराबी की वजह से पहले भी होते रहे हैं लेकिन इसका कोई हल दूर-दूर तक नजर नहीं आता है इससे बचाव के लिए मौसम खराब होने पर सरकार उड़ान बंद कर देती है तकनीकी खराबी से बचने के लिए उड़ान से पहले जांच पड़ताल की जाती है लेकिन फिर भी दोनों वजह से हादसे देखने को मिली जाते हैं जिसकी भरपाई किसी भी कीमत पर नहीं हो सकती है डॉ एमपी सिंह ने बताया कि तुर्की में 2018 में

गलत मानसिकता की वजह से अधिकतर बेटियों के जीवन से खिलवाड़ हो रही है - डॉ एमपी सिंह

Image
अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष व देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफ़ेसर एमपी सिंह ने राजकीय बालिका वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओल्ड फरीदाबाद में एनएसएस के कैंप में भाग लेने वाली बालिकाओं को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए कहा कि आपको सोलह -17 साल की उम्र में विवाह शादी की अनुमति अपने माता-पिता को नहीं देनी चाहिए पहले पढ़ाई लिखाई पर ध्यान देना चाहिए फिर प्रतियोगी परीक्षाएं देकर उचित नौकरी प्राप्त करनी चाहिए या निजी व्यवसाय करना चाहिए जब आप अपने पैरों पर खड़े हो जाते हो तब अपने आईक्यू और अपनी शिक्षा तथा अपने पद के अनुसार जीवनसाथी का चयन करना चाहिए भावनाओं में बह कर अपने जीवन को बर्बाद नहीं करना चाहिए  डॉ एमपी सिंह ने कहा कि कम उम्र में शादी होने के बाद कम उम्र में ही बच्चे पैदा हो जाते हैं जिससे कंधों पर जिम्मेदारियां ज्यादा आ जाती हैं और हम अपने जीवन में जो करना चाहते हैं वह नहीं कर पाते हैं और कई बार कम समझदारी की वजह से परिवार भी टूट जाते हैं और कोर्ट कचहरी भी हो जाती हैं इसलिए कम उम्र में कभी बच्चे पैदा नहीं करने चाहिए

ट्रैफिक पुलिस और आपदा मित्र के स्वयंसेवकों को मानवीयकृत आपदा का प्रशिक्षण देकर मॉकड्रिल कराई - डॉ एमपी सिंह

Image
14 जनवरी 2023 उपायुक्त फरीदाबाद के दिशा निर्देश अनुसार सीटीआर मैं आपदा मित्र का 12 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर चल रहा है जिसमें  चीफ वार्डन सिविल डिफेंस व विषय विशेषज्ञ आपदा प्रबंधन डॉ एमपी सिंह ने मानवीय कृत आपदाओं का विशेष प्रशिक्षण दिया और मॉकड्रिल कराई जिसमें 50 पुलिसकर्मी और 75 आपदा मित्र के स्वयंसेवक तथा फैकल्टी मेंबर शामिल रहे इस अवसर पर डॉ एमपी सिंह ने कहा कि  फरीदाबाद शहर में अधिकतर धरने प्रदर्शन चलते रहते हैं तथा एंक्रोचमेंट हटाने के लिए तोड़फोड़ चलती रहती है इसलिए घटनाएं और दुर्घटनाएं होने की संभावना रहती है उक्त सभी पर काबू पाने के लिए एक विशेष प्रशिक्षण की जरूरत होती है वार्तालाप के तरीके तथा रक्षा सुरक्षा के तरीके जानना और समझना बहुत जरूरी होता है अन्यथा बड़ी दुर्घटना का जन्म हो सकता है उक्त सभी पर काबू पाने के लिए डॉ एमपी सिंह ने सुरक्षा की बारीकियों से अवगत कराया तथा शांति व्यवस्था बनाए रखने के तरीके को बताया और पूर्व अभ्यास भी कराया ताकि अंदर का डर निकल जाए और मौके पर अपनी रक्षा सुरक्षा के साथ अन्य लोगों की रक्षा सुरक्षा भी कर सकें इस अवसर पर डॉ प्रिया चौधरी और

Introduction of cloud brust, Effects of cloud brust, Introduction of thundering or lighting, what to do or what not to do during thundering and lightning - Dr MP Singh

Image
Chief warden civil defense and subject expert disaster management Dr MP Singh is explaining the topic of cloud brust and thundering or lighting.  Introduction of cloud brust - It is major natural disaster  It brings flash flood and land slide.  Maximum amount of water in small duration or sudden heavy rain fall.  Effects of cloud brust - Loss of lives of human being and animals.  Loss of building and property.  Loss of forests.  Loss of crops and fruits.  Loss of Flyover and bridges.  Loss of cultivative lands.  बादल फटना  बारिश का एक चरम रूप है इसमें कभी-कभी गरज के साथ ओले भी पढ़ते हैं और मूसलाधार वर्षा भी होती है इस दौरान इतना पानी बरसता है कि बाढ़ की स्थिति पैदा हो जाती है  कारण  जलवायु परिवर्तन  पूर्वानुमान  रेडार के माध्यम से बादल फटने की संभावना का पता लगाया जा सकता है   आकाशीय बिजली  विशेषज्ञों का मानना है कि आकाश में मौजूद बादलों के घर्षण से बिजली उत्पन्न होती है इससे नकारात्मक चार्ज उत्पन्न होता है वही पृथ्वी में पहले से पॉजिटिव चार्ज होता है इसलिए धरती और आकाश नेगेटिव और पॉजि

Flood Introduction, Types of flood, Effect of flood, Flood preparedness, before, after or during - Dr MP Singh

Image
What is flood?  Flood is natural disaster and occur when over flow of water.  What are causes of flood  ? 1. Heavy rain fall  2. Rapid snow melt  3. Storm  What are effect of flood  ? 1. Loss of lives  2. Property damage  3. Plants roads and bridges damages  4. Communication towers damages  What are preparation before flood?  Prepare emergency kit in which dry ration, nessasary medicine, phone charger, rubber boots, gloves, torch, blanket etc  Humanity  Help and support to needy persons or suffering families.  बाढ़ क्या है  ? बाढ़ एक प्राकृतिक आपदा है जिसके परिणाम स्वरूप जान माल  का नुकसान हो सकता है  बाढ़ आने के कारण क्या है  ? 1. भारी बरसात और तूफान  2. बांध या  तटबंध का टूटना  3. बादलों का फटना  4. वनों की कटाई  5. मानव निर्मित अवरोध  6. वर्षों से नदियों की सफाई का ना होना बाढ़ आने से क्या नुकसान हो सकते हैं ? 1. बुनियादी ढांचे टूट सकते हैं  2. संपत्ति नष्ट हो सकती है  3. बच्चे बूढ़े जानवर बिछड़ सकते हैं  4. जो लोग रोगी होते हैं चलने फिरने में असमर्थ होते हैं  वह बाढ़ की

what to do or what not to do in case of cold wave -Dr MP Singh

Image
चीफ वार्डन सिविल डिफेंस व विषय विशेषज्ञ आपदा प्रबंधन डॉ एमपी सिंह का कहना है कि जब सामान्य तापमान से कई डिग्री सेल्सियस तापमान नीचे चला जाता है तब शीतलहर की स्थिति बनती है शीतलहर में रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है और सर्दियों में हर्ट अटैक का खतरा ज्यादा बढ़ जाता है ऐसे में हमें खुद का ध्यान स्वयं रखना चाहिए और लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए यह लापरवाही जानलेवा भी सिद्ध हो सकती है  क्या करना चाहिए  1. पर्याप्त मात्रा में कपड़े पहनने चाहिए  2. संभव हो सके तो घर के अंदर रहना चाहिए  3. संभव हो सके तो कम से कम यात्रा करनी चाहिए  4. अपने घर और आंगन को सूखा रखना चाहिए  5. शरीर के बदन को सूखा रखना चाहिए 6.  हाथों में दस्ताने पहने चाहिए 7.  मौसम की जानकारी के लिए समाचार सुनने चाहिए 8.  नियमित रूप से गर्म पानी पीना चाहिए  9. बुजुर्ग और बच्चों का विशेष ध्यान रखना चाहिए  10. अल्पताप के मामले में रूबी को गर्म स्थान पर ले जाना चाहिए  11. शरीर का तापमान बढ़ाने के लिए कंबल या रजाई का प्रयोग करना चाहिए  क्या ना करें  1. शराब का सेवन नहीं करना चाहिए  2. कब-कब पीके को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए  3. ठंडा पे

what to do or what not to do in case of heat wave /advisory for heat wave /protection for heat wave / लू से बचाव के लिए एडवाइजरी जाने क्या करें और क्या ना करें - डॉ एमपी सिंह

Image
चीफ वार्डन सिविल डिफेंस व विषय विशेषज्ञ आपदा प्रबंधन डॉ एमपी सिंह ने कहा कि जब गर्मी रौद्र रूप ले लेती है तब आम आदमी का जीना दूभर हो जाता है और गर्मी की वजह से तेज बुखार या रक्तचाप हो सकता है जिससे मृत्यु भी हो सकती है इससे बचाव के लिए निम्नलिखित ध्यान दे  क्या ना करें 1.  बिना जरूरत के कभी घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए  2. गर्मी से आकर तुरंत स्नान नहीं करना चाहिए  3. गर्मी से आकर तुरंत एसी और कूलर के नीचे नहीं जाना चाहिए  4. शराब चाय कॉफी का सेवन नहीं करना चाहिए  5. ज्यादा गर्मी में खाना नहीं पकाना चाहिए  6. सड़क के किनारे बिक रहा पानी नहीं पीना चाहिए  7. सड़क किनारे नंगे रखे हुए कटे हुए फल नहीं खानी चाहिए  8. सिंथेटिक कपड़े नहीं पहने चाहिए  9. तेज धूप में भारी-भरकम कार्य नहीं करना चाहिए  10. जंक फूड नहीं खाना चाहिए  क्या करना चाहिए 1.  सिर को ढक कर रखना चाहिए  2. गर्मी से बचाव के लिए छाते का प्रयोग करना चाहिए  3. आंखों की सुरक्षा के लिए सनग्लास लगाना चाहिए  4. बदन की सुरक्षा के लिए ढीले ढाले हल्के रंग के सूती कपड़े पहने चाहिए  5. अधिकतर घरों में आराम करना चाहिए  6. कम से कम 8 से 10 ली

आपदा मित्र की ट्रेनिंग में तीसरे दिन फायर सेफ्टी और फर्स्ट एड के गुर सिखाए गए- डॉ एमपी सिंह

Image
11 जनवरी 2023 एनडीएमए की योजना के तहत एसडीएमए के द्वारा जिला प्रशासन फरीदाबाद सीटीआर फरीदाबाद में आपदा मित्र की 12 दिवसीय ट्रेनिंग का संचालन कर रहा है  जिस के तीसरे दिन चीफ वार्डन सिविल डिफेंस व विषय विशेषज्ञ आपदा प्रबंधन डॉ एमपी सिंह ने कहा कि आए दिन किसी न किसी माध्यम से आग लगती रहती है कुछ पर समय रहते काबू पा लिया जाता है लेकिन कुछ बेकाबू हो जाती है जिससे जान माल  का भारी नुकसान हो जाता है इसलिए हमें पहले से ही तैयार रहना चाहिए पता नहीं कब किसको कहां किस आग का सामना करना पड़ जाए  रिटायर्ड फायर अफसर महेंद्र सिंह ने आग के वर्गीकरण ट्रायंगल ऑफ फायर, फायर इक्विपमेंट, और पानी के रिसोर्सेज के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी तथा रिटायर्ड फायर अफसर जगदीश गिल ने फायर सिलेंडर के प्रकार , चलाने के तरीके तथा जांच पर पड़ताल करने के तरीकों की विस्तार पूर्वक जानकारी दी  इस अवसर पर प्राथमिक सहायता के प्रशिक्षक दर्शन भाटिया ने प्राथमिक सहायता के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी उक्त ट्रेनिंग एडमिनिस्ट्रेटिव कार्यों  में नेहा सोनी की अहम भूमिका रही

Performa of school disaster management

Image
1. विद्यालय आपदा सुरक्षा कार्यक्रम विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को विभिन्न आपदाओं से निपटने एवं बचाव के तरीकों से अवगत एवं प्रशिक्षित कराना 2.  विद्यालय को बच्चे के लिए सुरक्षित बनाना है 3. पदाधिकारियों की क्षमता संवर्धन को बढ़ावा देना एवं संरचनात्मक तथा गैर संरचनात्मक विधि को लागू करना 4. विद्यालय के बच्चों के लिए सुरक्षित स्थान मुहैया कराना  योजना का उद्देश्य  1. सुरक्षित विद्यालय परिसर को सुनिश्चित करने के लिए नीति स्तर पर परिवर्तन करना  2. आपदा से निबटने के लिए तैयारी एवं सुरक्षा के उपायों पर विद्यालय अधिकारियों ,कर्मचारियों ,शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को जागरूक करना एवं क्षमता निर्माण करना  3. विद्यालय में सूचना शिक्षा एवं संचार आईईसी कार्यकलापों को बढ़ावा देना  4. संरचनात्मक एवं गैर संरचनात्मक न्यूनीकरण उपायों का क्रियान्वयन करना  5. स्टेकहोल्डर्स का कार्य कलाप में सीधी भागीदारी को बढ़ावा देना  लक्ष्य समूह  1. विद्यालय के छात्र छत्राएं विद्यालय के शिक्षक कर्मचारी स्टेकहोल्डर्स आपदा प्रबंधन से बचाव एवं न्यूनीकरण हेतु गतिविधियां  2. आपदा जोखिम एवं असुरक्षा का आकलन करना  3. आपदा से नि

एकलव्य इंस्टीट्यूट में गुड गवर्नेंस पर किया गया सेमिनार - डॉ एमपी सिंह

Image
9 जनवरी 2023 अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के द्वारा एकलव्य इंस्टिट्यूट में गुड गवर्नेंस पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया जिसका विधिवत उद्घाटन रिटायर्ड आईएएस डॉ एस पी शर्मा के द्वारा किया गया जिसमें देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफ़ेसर एमपी सिंह बतौर मुख्य वक्ता उपस्थित रहे  उक्त कार्यक्रम में डॉ एसपी शर्मा ने गुड गवर्नेंस की बारीकियों पर फोकस किया और कहा कि अधिकतर लोग उच्च अधिकारियों से मिलने में डरते और शर्माते हैं इसलिए उनके कार्य नहीं हो पाते हैं और वह अपने कार्य कराने के लिए एमपी एमएलए पार्षद पंच सरपंच नंबरदार तथा बड़े रसूख वाले लोगों  के चक्कर काटते रहते हैं ताकि कोई उनकी सिफारिश कर दें और उनका कार्य हो जाए लेकिन कार्य करवाने के लिए उन्हें बड़ी कीमत चुकानी पड़ती है  इस अवसर पर डॉ एमपी सिंह ने कहा कि गुड गवर्नेंस में ट्रांसपेरेंसी ,अकाउंटेबिलिटी, रिस्पांसिबिलिटी, रूल ऑफ लॉ होना चाहिए लेकिन उक्त सभी किसी भी ऑफिस में देखने को नहीं मिलते हैं किसी भी अधिकारी और कर्मचारी कि कोई जवाबदेही नहीं है कोई अपनी जिम्मेदारी के साथ अपने कार्य को ईमानदारी के साथ नहीं कर रहा

कोहरे में दुर्घटना से बचने के लिए लगाए रिफ्लेक्टर टेप - डॉ एमपी सिंह

Image
9 जनवरी 2023 अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष व देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफेसर एमपी सिंह ने अपने साथियों के साथ  कोहरे के मौसम को देखते हुए 200 मीटर हाई क्वालिटी की रिफ्लेक्टर टेप निजी व वाणिज्यिक वाहनों पर चिपकाई  इस अवसर पर डॉ एमपी सिंह ने कहा कि धुंध और कोहरे में एक्सीडेंट से बचने के लिए चमकीला टेप अपने वाहन पर लगा लेना चाहिए वाहनों के आगे और पीछे यह खास टेप लगी होने से दुर्घटना नहीं होती है इस समय सड़क पर कुछ भी नजर नहीं आ रहा है जिसकी वजह से अनेकों दुर्घटनाएं हो रही हैं  डॉ एमपी सिंह ने कहा कि नजर ना आने की वजह से एक्सीडेंट होने की संभावना ज्यादा बढ़ जाती है इसलिए नंबर प्लेट के साथ आगे और पीछे चमकीली टेप लगा लेनी चाहिए जो रात के समय हेडलाइट की रोशनी पड़ने पर चमक जाएगी और चालक सतर्क हो जाएगा  डॉ एमपी सिंह ने वाहन चालकों को जागरूक करते हुए कहा कि आगे सफेद रंग की परावर्तक टेप और पीछे लाल रंग की 20 मिलीमीटर चौड़ी तथा दो मीटर लंबी टेप लगाने से सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है पुलिस के चालन के डर की वजह से नहीं बल्कि अपनी सुरक्षा के ल

आपदा मित्र की ट्रेनिंग के परिणाम भविष्य में बेहतर होंगे - विजेंद्र राणा

Image
9 जनवरी 2023 उपायुक्त फरीदाबाद विक्रम सिंह आईएएस के दिशा निर्देशानुसार 300 प्रतिभागियों के लिए आपदा मित्र का प्रशिक्षण शिविर चार समूहों में लगाया जाना सुनिश्चित हुआ है जिसमें 12 दिवसीय पहले प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन जिला राजस्व अधिकारी विजेंद्र राणा के द्वारा फरीदाबाद स्थित एमएसएमई के ट्रेनिंग सेंटर में किया गया  जिसमें आईटीआई के 75 प्रतिभागी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं  इस अवसर पर चीफ वार्डन सिविल डिफेंस व विषय विशेषज्ञ आपदा प्रबंधन डॉ एमपी सिंह प्रोजेक्ट ऑफिसर गुरकरण सिंह एमएसएमई ट्रेनिंग सेंटर के इंचार्ज सुखवंत सिंह कोऑर्डिनेटर नेहा ए डीएफओ सत्यवान साबरीवाल डीटीओ ईशांत कौशिक मुख्य रूप से उपस्थित रहे   डी आर ओ राणा ने उद्घाटन सत्र में कहा कि छोटी-छोटी बातों को सही तरीके से लागू करने पर आपदा से बचा जा सकता है और सही प्रशिक्षण के बाद अन्य लोगों की भी मदद की जा सकती है    गुरु करण सिंह ने बताया कि यह प्रशिक्षण सुबह 10:00 बजे से शाम को 5:00 बजे तक नियमित चलेगा जिसमें विभिन्न रिसोर्स पर्सन आकर ट्रेनिंग प्रदान करेंगे यहीं पर सुबह 11:00 बजे चाय 1:00 बजे लंच 3:00 बजे चाय देने क

उत्तराखंड के जोशीमठ में भूस्खलन से 600 से ज्यादा घरों में दरारें - डॉ एमपी सिंह

Image
8 जनवरी 2023 अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष व देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री  दार्शनिक प्रोफेसर एमपी सिंह ने चिंता जाहिर करते हुए प्रभावित परिवारों को सांत्वना देते हुए कहा है कि उत्तराखंड के जोशीमठ में भूस्खलन की घटना अत्यंत दुखदाई और दर्दनाक है लेकिन विधाता की रचना के सामने किसी की नहीं चलती है  डॉ एमपी सिंह ने कहा कि उत्तराखंड डिजास्टर प्रोन एरिया है इसलिए यहां पर अधिकतर आपदाएं आती रहती हैं और प्रबंधन तथा बचाव के कार्य भी नियमित होते रहते हैं लेकिन इस समय भूस्खलन से 561 घरों में दरार का आ जाना बहुत ही जनता का विषय है  डॉ एमपी सिंह ने बताया कि एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के जवान किसी भी प्रकार की आपदा पर काबू पाने में सक्षम है और प्रभावित लोगों को निकालने उनको प्राथमिक सहायता देने और सुरक्षित स्थान तक पहुंचाने का विशेष प्रशिक्षण प्राप्त होता है इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है जिला प्रशासन भी अपना कार्य कर रहा है और नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के अधिकारी तथा भूवैज्ञानिक भी अपने अपने कार्यों में लगे हुए हैं  डॉ एमपी सिंह ने बताया आईआईटी रुड़की के संबंधित अधिक

मौसम के अनुसार अपने आप को बदलना बुद्धिमानी है - डॉ एमपी सिंह

Image
अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट ने एकलव्य इंस्टीट्यूट में शीत लहर से सावधानी व बचाव पर सेमिनार का आयोजन किया जिसमें 92 सुरक्षाकर्मियों  ने भाग लिया इस अवसर पर चीफ वार्डन सिविल डिफेंस व विषय विशेषज्ञ आपदा प्रबंधन डॉ एमपी सिंह का  मुख्य अतिथि बतौर भव्य स्वागत किया गया और मुख्य वक्ता बतौर उन्होंने कहा कि  समझदार लोग वह होते हैं जो अपने आप को मौसम के अनुसार बदल लेते हैं क्योंकि पिछले कई दिनों से कड़ाके की सर्दी पड़ रही है और शीतलहर की वजह से अधिकतर बच्चे और बूढ़े बीमार पड़ रहे हैं  डॉ एमपी सिंह ने बताया कि अधिक सर्दी के दौरान हमें ऊनी कपड़ों को पहनना चाहिए तथा सिर को टोपी कानों को मफलर हाथों को दस्ताने से गरम रखने की कोशिश करनी चाहिए पैरों में चप्पलों की जगह जूतों का इस्तेमाल करना चाहिए गर्म पानी से स्नान करना चाहिए लेकिन तोलिया से तुरंत साफ कर देना चाहिए और नंगा नहीं रहना चाहिए अति शीघ्र कपड़े पहन लेने चाहिए  डॉ एमपी सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि सर्दी से मुक्ति पाने के लिए गर्म चाय या गरम कॉफी पीनी चाहिए लेकिन अल्कोहल का सेवन नहीं करना चाहिए फ्रीज में रखी वस्तुओं का भी सेवन नहीं करना चाह

स्कूल डिजास्टर मैनेजमेंट प्लान से बचा जा सकता है संभावित नुकसान से - डॉ एमपी सिंह

Image
8 जनवरी 2023 चीफ वार्डन सिविल डिफेंस व विषय विशेषज्ञ आपदा प्रबंधन डॉ एमपी सिंह का कहना है कि आज इन आपदाओं से निबटने की जरूरत है क्योंकि जागरूकता की कमी से अनेकों हादसे हो रहे हैं विकासशील देशों में बहुमंजिला विद्यालय कागज व शीशे के महल की तरह बन रहे हैं जो सुरक्षा की दृष्टि से ठीक नहीं है इन विद्यालयों में अनेकों परिवारों के बच्चे पढ़ते हैं यदि कोई अनहोनी हो गई तो कौन जिम्मेदार होगा इसलिए मानकों को पूरा करना बेहद जरूरी है और आपातकालीन प्रबंधन योजना का बनाना अति अनिवार्य है इसमें हम सभी का भला है  डॉ एमपी सिंह का कहना है कि विद्यालय महत्वपूर्ण संस्था है जहां पर कोई भी आपदा विद्यालय के आसपास के क्षेत्र को प्रभावित कर सकती है जिसमें विद्यालय का नुकसान सुनिश्चित है इसलिए संभावित नुकसान से बचने के लिए स्कूल डिजास्टर मैनेजमेंट प्लान पर कार्य करना बेहद जरूरी है विद्यालय में देश का भविष्य पड़ता है और देश के निर्माता पढ़ाते हैं विद्यार्थी देश का भविष्य होता है और शिक्षक दिवस के निर्माता होते हैं इसलिए विद्यार्थी और शिक्षक में से किसी को भी किसी प्रकार का शारीरिक मानसिक और आर्थिक नुकसान नहीं होन

अति शीघ्र सूचना मिलने पर बचाई जा सकती है जान - डॉ एमपी सिंह

Image
8 जनवरी 2023 चीफ वार्डन सिविल डिफेंस व विषय विशेषज्ञ आपदा प्रबंधन डॉ एमपी सिंह ने बताया कि खेड़ी पुल के अंतर्गत आगरा नहर आती है जिसमें नहर पार का रहने वाला 17 वर्षीय विजय पुत्र महेंद्र घरेलू विवाद के कारण आगरा नहर में कूद गया उक्त सूचना प्रबंधक अफसर थाना खेड़ी पुल के द्वारा प्राप्त हुई  उक्त सूचना के आधार पर चीफ वार्डन सिविल डिफेंस अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और डूबे हुए बच्चे की तलाश की लेकिन वह बच्चा नहीं मिल पाया जिसमें अगले दिन एसडीआरएफ हरियाणा को बुलाने के लिए पत्र लिखा गया लेकिन एसडीआरएफ 5 तारीख को उपलब्ध नहीं हो पाई 6 और 7 जनवरी 2023 को एसडीआरएफ ने फरीदाबाद से 52 किलोमीटर आगे तक आगरा नहर में वोट डालकर तथा परिजनों को साथ लेकर बच्चे की तलाश की लेकिन सफलता नहीं मिल पाई  डॉ एमपी सिंह ने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया और परिवारी जनों की काउंसलिंग की डॉ एमपी सिंह ने कहा कि सर्दी का समय है इसलिए बॉडी को फू लकर ऊपर आने में समय लग सकता है जिस किसी को भी आगरा नहर में बॉडी तैरती हुई दिखाई पड़ जाए तो 98105 66553 या  टोल फ्री नंबर 112 पर सूचना दे दे ताकि पीड़ित परिव